बाज पर शायरी स्टेटस कोट्स Baaz Shayari In Hindi

Baaz Shayari Status Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत है आज बाज पक्षी की उड़ान पर कुछ बेहतरीन बाज पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता Baaz Shayari In Hindi में शेयर कर रहे हैं.

पक्षियों में सबसे बड़ा एवं पैनी नजर रखने वाला बाज एक मांसाहारी बर्ड है जो इसका जीवनकाल १७ वर्ष का होता है इसके उड़ने की गति ३०० किमी प्रति घटा होती हैं. आज के लेख में बाज पर लिखी हिंदी शायरियां प्रस्तुत कर रहे हैं.

बाज पर शायरी स्टेटस कोट्स Baaz Shayari In Hindi

बाज पर शायरी स्टेटस कोट्स Baaz Shayari In Hindi

पख तो हर परि’न्दे के होते है लेकि’न,
हर परि’न्दा ऊची उड़ान भर नही पाता,
पँ’ख तो मु’र्गे के भी होते है,
पर वो बाज बन नही पाता।


अरे बाज हू मै इस आस’मां का
थक के बैठूगा ज’रूर पर बाज ना आऊ’गा।


बाज से बाजी नही लगाते साहब,
हार जाओगे.


बाज की फिदरत में नही है
किसी को निचा दिखाने का
वो हौसला रखता है
ऊँची उड़ान भरने का

Eagle Shayari Status Quotes in Hindi

तेरे इलाके विच रौब मेरा ही होवेगा
जे तू सांप तो यार बाज होवेगा


बाज के बच्चे मुंडेर पर नहीं उड़ते.


ख़ूबसूरती तो हर जगह में रहती है
लेकिन आँखों में बाज होना चाहिए
अरमान तो हर दिल में बसते है
लेकिन दिल पर राज होना चाहिए


हम तो वो बाज है
जिसे देख ले
उसे अपने
नजरों से गिरा देते है


बाज की उड़ान शायरी

पलक झपकते बहुत कुछ बदल गया है,
ज़िन्दगी भी और सफ़र भी


हमेशा कौवे के पंख ही फड़फड़ाते हैं
बाज की ऊंची उड़ान नहीं।


इस जमाने की जरूरत हो चली
बाज आने की
कुछ बागी लोगों से


जब ताज अब रहा ही नही, तब मिटाऊ क्या
और बाज तो तुम हो ही नही तब फिर सुल्गाऊ क्या


गर आगाज करना हो नया तो सुन मुसाफिर
तेरी नजरे होनी चाहिए बाज की तरह

Baaz Status in Hindi

झूठे शान की परिन्दें ही ज्यादा फडफडाते है,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नही होती.


कागज़ की कश्तियाँ बहुत बना ली
चलो अब इक बड़ा जहाज बनाते है,
चिड़ियों की तरह डर कर नही जीना है
खुद को आज “बाज” बनाते है.


बाज को यूँ ही नही मिलती ऊँची उड़ान,
इरादें होते है मजबूत और पंखो में होती है जान.


बाज की तरह
उड़ना है ना तो
इन तितलियों का
साथ छोड़ दो


जो आये काम समाज का
कुछ वैसा ही कर जा बन बाज सा
देकर खुद की पैनी नजर
इन्तेकाम ले अपने कल के पाले
हर भयावह क्रुद्ध आवाज का


पानी तुम नाराज हो हमसे
हुई भूल कोई आज हो जैसे
बूंद से बाढ़ में तुम यूँ बदले
तोता हुआ कोई बाज हो जैसे


Baaz Status

अभी तो उस नन्हें बाज़ को
ऊँचाइयों से जरा सा डर है,
वरना इससे तो कायनात वाकिफ है
कि आसमान ही उसका घर है.


बारिश में पक्षी छिपने की जगह तराशते है
लेकिन बाज उड़ निकलता है बादलों के ऊपर
असल में समस्या एक ही होती है
फर्क Attitude का होता हैं.


उड़ते हुए बाज को बड़ी बड़ी
चट्टानों से फर्क नहीं पड़ता
मंजिल पाने के लिए हमें
राह के काँटों से फर्क नहीं पड़ता

Baaz Par Shayari

ऐ आसमान!!! बरस तुझे जितना बरसना है,
मैं बाज़ हूँ, बाज नही आऊंगा,
हर मुसीबत को हराकर
सबसे ऊपर उड़ कर दिखाऊंगा.


मैं बाज हूँ
तुम्हे पंखों से काटुगा
तू चीखता रहेगा
मैं तुझे चीखता निहारुगा


जीवन में सफ़लता पाने का एक राज है,
जो कुछ करना है वक्त उसका आज है,
‘आत्मविश्वास’ नही देखता कितने तूफ़ान है
तेज बारिश और तूफानों में उड़ने वाला बाज है.


बाज सदा सफल इसलिए होता है
क्योंकि
इसके प्रत्येक शिकार के पीछे एक
योजना होती हैं.

Leave a Comment