Babasaheb Ambedkar Jayanti Messages Quotes Slogan SMS Shayari Msg अम्बेडकर जयंती 2022 मेसेज : आप सभी को बाबासाहेब ambedkar jayanti 2022 date 14 अप्रैल को हार्दिक शुभकामनाएं. वे महान पुरुष थे, इन्हें हमारे संविधान का निर्माता, दलितों के मसीहा भी कहा जाता हैं. 14 अप्रैल के दिन अम्बेडकर ला जन्म महू मध्यप्रदेश में हुआ था, निम्न जाति के परिवार में जन्म लेने वाले बाबा साहेब ने अपनी प्रतिभा के बल पर तथाकथित उच्च वर्ग को अपनी महानता का परिचय कराया. वे कहा करते थे शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो. आज हम Babasaheb Ambedkar Jayanti 2022 Messages Hindi में आपके साथ साझा कर रहे हैं.
Babasaheb Ambedkar Jayanti Messages Quotes Slogan SMS
ambedkar jayanti sms wishes:श्रमिकों तथा दलितों के हकों हुकुम के लिए आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब महान नेताकानून के जानकारसमाज सुधारक एवं अर्थशास्त्री भी थे.उन्होंने भारत में अस्पर्श्य समझे जाने वाले दलित समाज के उद्धार के लिए आजीवन कार्य किआ.
वे भारत के पहले कानून मंत्री भी रहे अपनी मृत्यु से कुछ महीने पूर्व उन्होंने बौद्ध धर्म में दीक्षा ली थी वर्ष 1990 में भारत सरकार द्वारा इन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
basaheb Ambedkar SMS Jayanti Messages आपको बता रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ अम्बेडकर जयंती 2022 पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Babasaheb Ambedkar Jayanti Messages 2022 In Hindi
एक महान आदमी, एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है” – डॉ॰ भीमराव आंबेडकर
“क़ानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए” – डॉ॰ भीमराव आंबेडकर
कर गुजर गए वो भीम थे
भारत को जगाने वाले भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
ambedkar birthday 2022
एक सफल क्राति के लिए सिर्फ असतोष का होना पर्याप्त नही है। जिसकी आवश्यकता है वो है न्याय एवं राजनीतिक और सामाजिक अधिकारो मे गहरी आस्था।
ambedkar jayanti marathi sms
br ambedkar jayanti sms
ambedkar jayanti in hindi language:आंबेडकर जयंती या भीम जयंती डॉ॰ भीमराव आंबेडकर जिन्हें बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर भी कहा जाता हैं उनके जन्म दिवस 14 अप्रैल को समानता दिवस तथा ज्ञान दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता हैं.
Telegram Group Join Now
वे समानता, न्याय एवं ज्ञान के स्वरूप थे उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन दलित समाज के लिए इन आदर्शों की प्राप्ति में लगा दिया था.
इस अवसर पर भीम जन्मभूमि महू (मध्य प्रदेश)बौद्ध धम्म दीक्षास्थल दीक्षाभूमि, नागपुर और उनका समाधी स्थल चैत्य भूमि मुंबई में लोग जमा होकर अम्बेडकर जी को अभिवादन करते हैं.विश्व के ६० से अधिक देशों में अंबेडकर जयंती को राजकीय मान्यता प्राप्त हैं. हम भीमसेना को wishes for ambedkar jayanti 2022 की शुभकामनाएं देते हैं.
अम्बेडकर कहा करते थे कि उदासीनता लोगो को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी है। ऐसा कहकर डॉ. आंबेडकर लोगो को हीन भावना से बाहर निकालना चाहते थे.
कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
नीद अपनी खोकर जगाया हमको
आँसू अपने गिराकर हसाया हमको
कभी मत भूलना उस महान इसान को
जमाना कहता है “बाबासाहेब आंबेडकर” जिनको
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
dr ambedkar jayanti sms Marathi Language
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर – आम्ही करू इच्छित असल्यास, एक संयुक्त एकात्मिक आधुनिक भारताच्या सर्व धर्म शास्त्राच्या “सार्वभौमत्व समाप्त करणे आवश्यक आहे
“जो माणूस नेहमी त्याच्या मृत्यूची आठवण ठेवतो तो नेहमी चांगल्या कामात गुंतलेला असतो” – डॉ भीमराव अंबेडकर
“मी अशा धर्मावर विश्वास ठेवतो जी स्वातंत्र्य, समानता आणि भाऊ-खाणे शिकते” – डॉ भीमराव अंबेडकर
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर – “औषध आजारी घेतले आहे, कायदा व सुव्यवस्था राजकीय शरीर औषध आणि राजकीय संस्था याची खात्री असावी”
ambedkar jayanti marathi greetings
सारा जहा है जिसकी शरण मे,
नमन है उस बाबा के चरण मे,
बने उस बाबा के चरणो की धुल,
आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल…
कर गुजर गए वो भीम थे !
दुनिया को जगाने वाले भीम थे !
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो !
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे !
।।। Happy Ambedkar Jayanti ।।।
bhim shayri in hindi
हमारे हौसलो को ताज़गी, थोड़ी हवा देना
जिएं हम सरज़मी के वास्ते, इतनी वफ़ा देना
ऐ मेरे भीम तुम हम पर, महज़ इतनी कृपा करना
मरे हम देश की ख़ातिर, हमे इतनी दुआ देना।
कतरा थे कभी हमको, समदर बना दिया
अधिकार दिलाया है, मुक़द्दर बना दिया
पैरो की धूल मानती थी, सभ्यता हमे
अंबेडकर ने सबके, बराबर बना दिया।
लहरे तो उठी ढेर, समदर नही हुआ
नेता हुये हैं ढेर, कलदर नही हुआ
अंबेडकर के बाद मे, इतिहास गवाह है
दुनिया मे कोई फिर से ना, अंबेडकर हुआ।
babasaheb ambedkar jayanti in marathi
दुनिया मे इस तरह कोई, विद्वान ना हुआ
ईमानदार तो हुये, ईमान ना हुआ
वैसे तो मसीहा हुये है, हिन्द मे बहुत
अंबेडकर सा कोई भी, महान ना हुआ।
poems on ambedkar jayanti
Ambedkar jayanti wishes shayari quotes messages 2022
है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में, हमारा है नमन उन बाबा के चरण में, है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में, आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.
गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना की नारा हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
आज का दिन है बड़ा महान, बनकर सूरज चमका इक इंसान, कर गये सबके भले का ऐसा काम, बना गये हमारे देश का संविधान,
नीले अर्श पर नीली घटा छायी है, तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है, कोई नही पराया सारे भाई भाई है… मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है, छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो… दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है
यह भी पढ़े-
प्रिय दोस्तों हमने Babasaheb Ambedkar Jayanti Messages में अम्बेडकर जयंती 2022 मेसेज शायरी सुविचार अनमोल वचन, कोट्स, स्टेट्स आदि साझा किये हैं. आप सभी को एक बार पुनः बाबा साहेब जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं भीम जयंती मनाने का महत्व उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब हम दुनिया से अपेक्षा न रखे कि वो उनकी राह पर चले बल्कि हम स्वयं उनके बताएं कर्तव्य पथ पर चले, वे भी तो अकेले चले थे मगर आज उनके नाम से युग चलता हैं.