भूमि पेडनेकर का जीवन परिचय Bhumi Pednekar Biography In Hindi-भूमि पेडनेकर भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं| इनकी आयु 32 वर्ष हैं, इनका जन्म 18 जुलाई 1989 कों मुंबईः महाराष्ट्र में हुआ था|
इन्होने 2015 में बनी फिल्म “दम लगा के हईशा” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका वजन 86 किलोग्राम तक था |
भूमि पेडनेकर डाइट काफी चर्चा का विषय रहीं हैं| जिनकी बदौलत इन्होने सारा वेट लूज किया था| भूमि पेडनेकर का जीवन परिचय में उनकें जीवन की अब तक की कहानी को सक्षिप्त में प्रस्तुत किया गया हैं |
भूमि पेडनेकर का जीवन परिचय Bhumi Pednekar Biography In Hindi

इनका निक नाम भूमि हैं, इनके पापा मराठी जबकि माँ हरियाणा से बिलोंग करती हैं, भूमि की शारीरिक बनावट में उनका वजन 62 किलो, उचाई 5’5 आँखों का रंग हल्का भूरा, वर्तमान में मुंबई में रहती हैं|
आदर्श विद्या मन्दिर मुंबई से इन्होने शिक्षा प्राप्त की हैं| हिन्दू परिवार में जन्मी भूमि सलमान को फेवरेट एक्टर और करिश्मा कपूर कों फेवरेट अभिनेत्री मानती हैं |
हाल ही में भूमि पड्नेकर ने लास्ट स्टोरीज फिल्म में काम करने के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी सोशल मिडिया टाइमलाइन पर लिखा- कि वे जोया अख्तर के निर्देशन में काम करके बहुत खुश हैं.
उन्होंने यह भी लिखा कि जोया उनकी पसंदीदा निर्देशक हैं, वह आगे भी उनके साथ काम करना चाहती हैं.
Telegram Group Join Now
film actress Bhumi Pednekar Biodata Persnal information
भूमि की आयु 32 वर्ष हैं जो किसी फिल्म स्टार के बैकग्राउंड अथवा स्टारकिड नहीं हैं| इन्होने अपनी खूबसूरती और हुनर के दम पर इस इंडस्ट्री में पहचान बनाई हैं| भूमि मानती हैं उनकें फिल्मों में आने की वजह मनीष शर्मा बने हैं|
दम लगा के हाइशा फिल्म उनकें करियर की पहली फिल्म हैं| इससे पूर्व यशराज फिल्म स्टूडियो में निर्देशक के पद पर काम किया करती थी|
शर्मा ने जब इन्हे एक बार परफॉर्म करतें देखा तो अपनीं आने वाली फिल्म के लिए ऑफर दिया जिन्हें भूमि ने स्वीकार कर लिया था|
अपनीं पहली ही फिल्म में इन्हे आयुष्मान खुराना जैसे रॉकस्टार फिल्मनेता के साथ काम करने का अवसर मिला था| इस फिल्म में इन्होने शानदार परफोर्मेंस दी जिनकीं बदौलत यह काफी कलेक्शन जुटाने में समर्थ रही थी|
भूमि पेडनेकर की फिल्में (Bhumi Pednekar Movies)
पेडनेकर अब तक दो फिल्मों में काम कर चुकीं हैं| इस वर्ष यशराज फिल्म्स की दो और फिल्मों में काम करने जा रही हैं| आदित्य चौपड़ा की फिल्म दम लगा के हईशा एक ड्रामा और लव स्टोरी थी| जो 27 फरवरी 2015 को टॉकीज में रिलीज़ हुई थी|
इस फिल्म में काम करने के लिए भूमि के लिए एक कठिन टास्क था| 50 किलों के वजन की लड़की को 90 किलों तक वजन बढ़ाना और फिल्म के बाद इसे फिर से हटाना जिसमे वो सफलतापूर्वक पास हुई| दम लगा के हईशा ने बॉक्स ऑफिस पर 305 करोड़ रूपयें की कमाई की थी |
इसके पश्तात अगले वर्ष आनंद एल॰ राय की मनमर्जीया 23 सितंबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी| भूमि ने इसमें लीड अभिनेत्री और आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे|
2 जून को रिलीज़ अक्षय कुमार की टॉइलेट – एक प्रेम कथा फिल्म में भी पेडेकर ने सना खान के साथ मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई हैं| इनके साथ अनुपम खेर भी इस मूवी का हिस्सा हैं|
1 सितंबर 2017 को खुराना की सुबह मंगल सावधान जो एक ड्रामा फिल्म हैं भूमि इसकी लीड रोल में हैं| उनकी अब तक चारों फिल्मे अच्छी हीट रही हैं| भूमि के आने वाली फिल्म ‘दुर्गमति’ थी.
सोनचिरिया
भूमि की अब तक चार सुपर हिट फिल्मे रिलीज हो चुकी थी. दर्शकों ने उन्हें बहुत सा प्यार दिया. वर्ष 2019 में उन्होंने अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित सोनचिरिया में काम किया. इस फिल्म में भूमि पडनेकर के साथ सुशांतसिंह और मनोज बाजपेयी थे.
फिल्म में भूमि ने एक गृहणी की भूमिका को निभाया, अपने किरदार में जान देने के लिए उन्होंने करीब दो महीने तक बंदूक चलाने का प्रशिक्षण भी लिया.
फिल्म को अच्छी रेटिंग भी मिली, मगर बोक्स ऑफिस पर यह कुछ ख़ास परफोर्म नहीं कर पाई थी. और इस तरह यह इनके जीवन की एक और फ्लॉप फिल्म साबित हुई.
सांड की आँख
हरियाणा की निशानेबाज दादी चन्द्रो तोमर पर यह फिल्म बनी थी, जिसमें चन्दरा तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन को फिल्माया गया था. भूमि ने 2019 की दूसरी फिल्म सांड की आँख में दादी चन्द्रो तोमर की भूमिका निभाई और तापसी ने प्रकाशी तोमर की. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा.
2019 और 2021 में भूमि पडनेकर ने डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, दुर्गामति, पति पत्नी और वो, शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप इन फिल्मों में काम किया. इनकी अपकमिंग (आने वाली फिल्मे) बधाई दो, सारे जहां से अच्छा और तख्त है जो 2021 में रिलीज होगी.
भूमि पेडनेकर की वेट लूज डाईट (Bhumi Pednekar Weight Loss)
इस अभिनेत्री के फिल्म की चर्चा की बजाय भूमि पेडनेकर के वजन पर लोगों का अधिक ध्यान आकर्षित हुआ| इनका वास्तविक वजन 50-52 KG के आस-पास रहता हैं मगर दम लगा के हईशा में ये 90 किलोग्राम की बम्फर अभिनेत्री बन चुकीं थी| उन्हें अपनें नियमित वजन से इतना वेट बढ़ाने के लिए कई गुना अधिक कैलोरी और भोजन लेना पड़ा|
आज भूमि वहीं अपनें पुराने लुक में हैं| काफी हॉट और सेक्सी इसके लिए बढ़ा हुआ 30 किलों अतिरिक्त वजन को घटाना पड़ा भूमि पेडनेकर ने वजन कैसे घटाया इसकी जानकारी आपकों यहाँ दी जा रही हैं यदि आप मोटे हैं और वजन घटाना चाहतें हैं तो ये नुस्खे आपके लिए मददगार साबित हो सकतें हैं|
ब्रेकफास्ट में फलों का ज्यूस पोहा और मिस्सी की रोटी. दोपहर के भोजन में चावल दाल के साथ सब्जी और रोटी भूमि की डाईट ये वजन बढानें के समय थी|
अब इन्होने पहले के मेन्यु में गेहू की जगह ग्रेन की रोटिया खाना शुरू किया| एलोवेरा का ज्यूस किसी के भी बढे हुए वजन को कम करने में मददगार होता हैं भूमि पेडनेकर की वेट लूज करने की डाईट में इन्हें शामिल किया|
बाहर खाना खाने की बजाय घर के खाने पर अपनी आदत डालीं ग्रीन टी पीने लगी अब मीठे व्यजनो की जगह इन्होने शुद्ध शहद और गुड खाना शुरू किया जो शरीर में बढ़ी कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करने में मददगार साबित हुआ |
इसके अतिरिक्त दिन में अधिक से अधिक निम्बू युक्त पानी खेल कूद में हिस्सा लेने के अलावा मोर्निंग वोक पर जाने लगी इन तरीको से 30 किलों बढ़ा वजन घटाकर आज सलेम और फिट हैं|
भूमि पेडनेकर पुरस्कार (Bhumi Pednekar Awards)
मात्र चार फिल्मों में काम करने के बावजूद इनके पुरस्कार सूची काफी लम्बी हैं| दम लगा के हईशा के लिए इन्हे फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू वुमेन अभिनेत्री का खिताब मिल चूका हैं|
इनके अतिरिक्त प्रोड्यूसर्स गिल्ड,ज़ी सिने,स्टारडस्ट,बिग स्टार एंटरटेनमेंट,इन्टरनेशनल इंडियन फिल्म अवार्ड भी जीत चुकीं हैं |
- 2016, ‘फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स’ में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का खिताब जीता.
- 2016, ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्स’ में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का खिताब जीता.
- 2016, ‘स्क्रीन अवार्ड’ में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का खिताब जीता.
- 2016, ‘ज़ी सिने अवार्ड्स’ में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का खिताब जीता.
- 2016, ‘स्टारडस्ट अवार्ड्स’ में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए ‘सुपरस्टार ऑफ़ टुमारो – फीमेल’ का खिताब जीता.
- 2016, ‘बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स’ में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए ‘मोस्ट एंटरटेनिंग एक्ट्रेस इन ए सोशल रोल’ का खिताब जीता.
- 2016, ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवार्ड्स’ में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का खिताब जीता.
यह भी पढ़े
भूमि पेडनेकर का जीवन परिचय Bhumi Pednekar Biography In Hindi पोस्ट आपकों कैसी लगीं ?
कमेंट कर जरुर बताये साथ ही हमारे पोस्ट्स आपकों अच्छी लगती हो तो प्लीज सोशल मिडिया पर अपनें मित्रोँ के साथ अवश्य शेयर करे|