बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय पर निबंध | Bura jo Dekhan me chala Bura na Milya koye Essay In Hindi

बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय पर निबंध | Bura jo Dekhan me chala Bura na Milya koye Essay In Hindi: हिंदी की कई कहावतें व सूक्तियाँ आज के समय में भी बड़ी प्रासंगिक प्रतीत होती हैं.

आप भले तो जग भला, कर भला तो हो भला जैसी एक प्रसिद्ध उक्ति है बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय यह संत कबीर का एक लोकप्रिय दोहा हैं जिस पर यहाँ लघु निबंध व व्याख्या दी गई हैं.

बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय हिंदी निबंध

बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय पर निबंध | Bura jo Dekhan me chala Bura na Milya koye Essay In Hindi

संत कबीर दास एक कवि ही नहीं वरन एक समाज सुधारक तथा कटु सत्य को बया करने वाले विद्वान् थे, उनके दोहों में दार्शनिक भाव के लोक दिखावे की बजाय जीवन सच्चाई के दर्शन होते हैं.

उन्होंने जीवन मे जो कुछ देखा अथवा अनुभव किया उसे ही अपनी लेखनी में उतारा. उन्होंने देखा देखी कथित बातों को सत्य स्वीकार कर लेने की बजाय अनुभव जन्य यथार्थ को स्वीकार करने पर बल दिया, यही बात उन्होंने एक दोहे के माध्यम से कही.

बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय।
जो दिल ढूंढा आपना मुझसे बुरा न कोई।।

इसका अर्थ यह हैं कि जब मैंने संसार में बुरे अर्थात दुष्ट आत्माओं की खोज की तो अंत में मुझे कोई बुरा नहीं मिला, जब मैंने अपनी अंतरात्मा को अंदर से झिंझोड़ा तो पाया कि इस संसार में मुझसे अधिक बुरा कोई नहीं हैं.

इसका आशय यह हैं कि जब व्यक्ति स्वयं को भीतर से साक्षात्कार करवाता है तो उसे यह ज्ञान होता है कि अच्छाई व बुराई अंदर ही निहित होती हैं उसे बाहर खोजने की कोई आवश्यकता नहीं हैं.

मानव स्वभाव से अन्तर्मुखी कम तथा बहिर्मुखी अधिक होता हैं. वह अंदर झाँकने समझने और सुधार करने की बजाय बाहरी दिखावे पर अधिक ध्यान देता हैं.

वह लोगों की कमियां निकालने उन्हें बिना मांगे सलाह देने तथा छोटी छोटी कमियों पर उन्हें हीन दिखाने की मानसिकता से ग्रस्त रहता हैं. इसी अहम भाव के चलते वह स्वयं को संसार का सबसे गुणी तथा अन्य लोगों को दीन हीन समझने लगता हैं.

अपने इस स्वभाव के कारण मानव न सिर्फ अपनी चंद खूबियों का बखान करता हैं बल्कि दूसरों की कमियों को ढूंढता रहता हैं ऐसा करके उसे अपार संतुष्टि एवं आत्म सुख मिलता है. कबीर दास ने मानव के इस दोगलेपन को एक दोहे के जरिये प्रस्तुत किया हैं.

दुर्जन दोष पराए लखि चलत हसंत हसंत
अपने दोष ना देखहिं जाको आदि ना अंत

हमेशा औरों में बुराई के दुर्गुणों को ढूढने के कारण मानव कभी किसी को अपना स्वीकार नहीं कर सकता, इस बुरी प्रवृत्ति के चलते अपना मानने वाले उनके सच्चे मित्र भी दूरी बना लेते हैं.

स्वभाव से मानव में अच्छाई तथा बुराई दोनों के भाव विद्यमान रहते हैं. यह देखने वाले पर निर्भर करता हैं कि वह किसे देखना पसंद करता हैं.

पूर्व चयनित सोच और बुराई ही देखने की प्रवृति के कारण लोगों के प्रति उनके मनभेद उत्पन्न हो जाते हैं. जो द्वेष वैमनस्य तथा घ्रणा को जन्म देता हैं.

इस तरह के भावों से न व्यक्ति न ही समाज का भला होता हैं बल्कि दिलों में कटुता के बीज बोने का कार्य करता हैं और यही भाव एक दिन उनके विनाश का कारण बनता हैं.

हमारी भारतीय संस्कृति दिलों में अच्छाई को ढूढने का संदेश देती हैं तभी तो हम भारतवासी विभिन्न धर्म, जाति, मत मजहब क्षेत्र भाषा में बंटे होने के उपरान्त भी सभी को अपना भाई व बहिन मानते हैं.

वही यदि एक क्षेत्र, धर्म, जाति के लोगों में अन्य जाति धर्म या क्षेत्र के लोगों में केवल दोष देखने की प्रवृति हैं तो यह उन्माद को जन्म देती हैं जिससे एक जाति या क्षेत्र का व्यक्ति दूसरे जाति क्षेत्र के व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता तथा मन ही मन वह उसे अपना दुश्मन मानने लग जाता हैं.

ज्ञानी लोग कभी दूसरों में केवल बुराई का दर्शन नहीं करते हैं ऐसा केवल अज्ञानी ही करते हैं. जिनमें थोडा बहुत विवेक और ज्ञान होता हैं वह दूसरे लोगों की अच्छाई व सद्गुणों के दर्शन भी करते हैं.

लोगों के बीच उनकी प्रशंसा करते हैं तथा जीवन में उन गुणों को अपनाने का प्रयास करते हैं. मानव में अच्छे बुरे दोनों गुण होते हैं, एक सज्जन व्यक्ति दूसरे में बुरे गुण अर्थात अवगुण देख कर मित्र भाव से उनमें सुधार कर सही राह पर लौट आने की प्रेरणा देता हैं.

मानव को दूसरों के गुणों अवगुणों की व्यर्थ चर्चा करने अथवा उपदेश देने की बजाय अपने अंदर देखना चाहिए तथा अपने मन को टटोलकर बुराइयों अथवा कमजोरियों की पहचान करनी चाहिए.

यदि वह स्वयं के अवगुणों के दर्शन कर उन्हें दूर करने के प्रयास करता हैं निश्चय ही वह एक महान व्यक्तित्व का धनी बन सकता हैं. लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमें चाहिए कि हम अंतर दृष्टि अपनाए तथा ऐसा करके हम अपने अवगुणों के प्रति सचेत हो सकते सकते हैं.

इस तरह के भाव रखने से मानव में दूसरो की कमियां निकालने की प्रवृत्ति हम होती जाती हैं तथा अपने अवगुणों का त्याग कर सद्गुणों की ओर प्रवृत्त होने लगता हैं.

अपने जीवन में सद्गुणों को संग्रह करने की यह प्रवृत्ति आत्मा को पावन बना देती हैं. ऐसा करके मनुष्य सर्व सिद्धि की कामना करने के साथ ही उन्हें प्राप्त भी कर लेता हैं. बड़े संत महात्माओं मे ये गुण ही देखने को मिलते हैं.

इस प्रकार निष्कर्ष के रूप में यह कहा जा सकता हैं कि हम दूसरो में अवगुण खोजने की बजाय स्वयं की बुराइयों तथा कमजोरियों की पहचान कर उन्हें दूर करने के प्रयास करें इस तरह आत्म चिंतन के बल से हम जीवन में ऊँचा स्थान प्राप्त कर सकते हैं.

बुरा जो देखन मैं चला

भारत के महान संत कबीर दास के द्वारा “बुरा जो देखन में चला बुरा ना मिल्या कोई” का दोहा लिखा गया था। इसका मतलब यह होता है कि इस धरती पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो हमेशा दूसरे लोगों में ही बुराइयां खोजते रहते हैं परंतु वह कभी भी अपने अंदर झांक कर के नहीं देखते हैं।

कहने का तात्पर्य है कि इंसान हमेशा दूसरे की बुराई ढूंढता रहता है परंतु कभी वह अपने अंदर की बुराइयों को पहचानने की कोशिश नहीं करता है कि वह खुद कितना बुरा है क्योंकि जब कोई इंसान खुद पाक साफ होता है.

तभी उसे यह अधिकार है कि वह दूसरे के ऊपर इल्जाम लगाए और जब तक कोई इंसान खुद दागदार होता है तब तक उसे यह बिल्कुल भी अधिकार नहीं है कि वह किसी के ऊपर इल्जाम लगाए।

जो इंसान अपनी बुराइयों को देख करके उसे ठीक करता है वह आगे बढ़ जाता है और जो हमेशा दूसरे की बुराइयों को ही करता रहता है उसकी जिंदगी दूसरे की बुराई करने में ही निकल जाती है।

महात्मा कबीर दास के द्वारा बुराई को खत्म करने के उद्देश्य के लिए ही इस दोहे को तैयार किया गया था और इस दोहे के अंतर्गत लोगों से यह कहने का प्रयास किया था कि अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य की बुराई करता है, तो उसे सबसे पहले यह देखना चाहिए कि क्या वह खुद ईमानदार है अथवा पाक साफ है या नहीं, क्योंकि व्यक्ति को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए। अगर उसके अंदर कुछ कमी है तो उसे दूर हटाने का प्रयास करना चाहिए ना कि दूसरे लोगों की बुराई करनी चाहिए। 

कई बार कोई व्यक्ति हमें गाली दे करके बात करता है परंतु अगर सामने वाला हमें गाली दे करके बात कर रहा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम भी उसके साथ गाली देकर के ही बात करें क्योंकि गाली देने की बुराई उस व्यक्ति के अंदर है ना कि हमारे अंदर है। इस प्रकार हमें उस व्यक्ति की बुराई अपने अंदर नहीं लानी है।

अगर हम भी सामने वाले व्यक्ति की तरह गाली देने लगेंगे तो उस व्यक्ति के चरित्र में और हमारे चरित्र में कोई भी फर्क नहीं रह पाएगा और आप दोनों की गिनती एक ही कैटेगरी के लोगों में होगी।

इसलिए दूसरे व्यक्ति के अंदर बुराई को पहचानने से पहले हमें अपने अंदर की बुराई को देखना चाहिए और उसे दूर हटाने का प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों Bura jo Dekhan me chala Bura na Milya koye Essay In Hindi सूक्ति कहावत आधारित यह निबंध आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों यह एस्से स्पीच पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *