Chand Shayari 2 Line – चाँद पर दो लाइन हिंदी शायरी: चाँद सितारों पर कई हिंदी उर्दू शेरो शायरियां प्रसिद्ध हैं.
प्रेमिका को चाँद का मुखड़ा कहने वाली 2 लाइन मून शायरी Chand Shayari In Hindi में आपके बॉयफ्रेंड अथवा गर्लफ्रेंड को शेयर करने के लिए कुछ शायरियों का संग्रह किया गया हैं.
आशा करता हूँ आपकों यह लेख पसंद आएगा. चन्द्रमा यानि चाँद पवित्र प्यार मोहब्बत का प्रतीक माना जाता है जिन्हें मुसलमान ईद का चाँद तथा हिन्दू धर्म में करवा चौथ के चाँद का विशेष महत्व होता हैं.
Chand Shayari 2 Line In Hindi

खूबसूरत गज़ल जैसा हैं तेरा चाँद सा चेहरा,
नजरें शायरी पढ़ती है तों होठ इरशाद करते है…
प्रभात हुई कि जगानें लगता है हमकों सूरज
कहता है बडा घमंड था अपने चाँद पर अब कहो.
chand shayari in hindi font
इजाजत हो तो मै भी आपके निकट आ जाउ
देखो ना चाँद के पास भी तो एक सितारे है..
chand shayari 2 line in hindi
दिन मे चैन नही ना सुकून हैं रात मे,
गायब है चाँद भी देखो बादल के आगोश मे…..
chand sad shayari
ओं चाँद आप किस मजहब के हों
तुम ईद की खुशियों में भी दीदार देते हों
और
करवा चतुर्थी पर भी पूजे जाते हों
chand shayari for gf
व्याकुल इस तरह था कि सो ना सका रात भर
नयनों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
chand sher o shayari
Best Chand Shayari 2 Line In Hindi Urdu For Gf
चाँद भी दीदार के काबिल ना रहे
कोई प्यार के काबिल ना रहे
इस दिल में बस गई है प्यार के लिए नफरत
अब तो कोई इंतजार के काबिल ना रहे
moon shayari in hindi
पटाखो के सग रॉकेट की मार,
सूरज की किरने खुशियो की बहार.
चाँद की चाँदनी ओर अपनो का प्यार,
मुबारक…
chand shayari urdu
चाँद के काली घटा छाती तो होगी
सितारों को मुस्कराहट आती तो होगी
तुम लाख छिपाओं दुनियां से
मगर अकेले में तुम्हें अपनी शक्ल पे हंसी तो आती ही होगी
shayari on chand sitare
बिन तमन्ना भी मेरे होठों पर
ये फरियाद आ जाती है,
ऐ चाँद सामने न आ
किसी की याद आ जाती है।
चाँद सितारे शायरी
न तो चाँद चाहिए ना फलक चाहियें
हमे तो बस आपकी एक झलक चाहियें
chand poetry
ये चाँद चमकना छोड़ भी दे, चादनी मुझे सताती है,
तेरे जैसा ही था उसका चेहरा, तुझें देख के वों याद आती है.
चांदनी पर शायरी
चांदनी रातों में सारा जहाँ सोता होगा,
लेकिन किसी की यादों में कोई बदनसीब रोता है
खुदा किसी को हसीना पर फ़िदा ना करे
अगर करे तो फिर उनसे जुदा ना करें.
चाँद शायरी २ लाइन
एक आदत आपकी दील चुराने की
एक तमन्ना आपके दिल मे बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक…
इच्छा हमारी उस चाँद को पाने की।
चाँद पर दोहे
अपनें ही होतें है दिल पर वार करते है ग़ालिब
गैरों को क्या खबर कि दिल किस बात पर दुखता है.
चाँदनी पर शायरी
चाँद तारो मे नज़र आये चेहरा तेरा
जब से मेरे दिल का हुआ है पहरा तुम्हारा
चाँद सा चेहरा शायरी
मैने जब भी देखा चाँद को चाद मे दाग देखा हैं
जब जब देखा आपकों तुम कों बेदाग देखा हैं ..
चाँद शायरी २ लाइन इन हिंदी
जैसे पूनम की रात में चाँद बदल जाता है
वैसे वक्त के साथ इंसान बदल जाता है
हम सोचते है कि आपकों तंग न करे
मगर सोचते सोचते ख्याल बदल जाता हैं.
ईद का चाँद शायरी
chand shayari 2 line in hindi
चाँद मत माग मेरे चाँद जमी पर रहकर,
खुद को पहचान मेरी जान खुदी मे रहकर
जब जब देखा चाँद को . तू उसमे नज़र आई
किस्मत मे नही , पर मेरी रातो मे जरूर शामिल है
वों चाँद है मगर आपसे प्यारा नही
परवाने का शमा के बिन गुजारा नही
मेरे दिल ने सुनी है मोटी सी आवाज
कही आपने मुझे पुकारा तो नही
Chand Pe Shayari In Hindi
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका
चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकर, खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर.
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद कोई साजिश छुपा रहा है चाँद
हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी , तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी.....
ऐ चाँद बड़े उदास लगते हो, कुछ खो गया है, या किसी का इंतजार कर रहे हो।
ना चाँद का ख्वाब है, ना सितारों की चाहत है, जिंदगी की उडान के लिये तो, खूला आसमान ही काफी है।
हमारे आशियाने में कोई फूल खिला है, देखो हँस कर मुझे चाँद मिला है।
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है, उस पर शबाब का रंग गहरा है, खुदा को यकीन न था वफापर, तभी चाँद पर तारों का पहरा है।
यह भी पढ़े
आशा करता हूँ फ्रेड्स आपकों Chand Shayari 2 Line का यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपकों चाँद पर शायरी इन हिंदी का हमारा यह कलेक्शन पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करे.