Children Shayari | Chote Bache Ke Liye Shayari | बच्चों पर शायरी

Children Shayari, Chote Bache Ke Liye Shayari: बच्चों की भावनाओं का कोई मोल नहि होता सच में बच्चों में ईश्वर का निवास होता है.

आज सब बच्चों ने अपनी अपनी भावना को व्यक्त किया पत्र के ज़रिए , मंच पर आकर ,कविता सुनाकर , शायरी के ज़रिए ओर कई बच्चों ने कम बोल कर भी बहुत कुछ बोल दिया.

कई तो अपनी आँखो के ज़रिए अपनी मन की बात बोल गये सही कहा की बच्चों का मन बहुत साफ़ , सुंदर ओर कोमल होता है ईश्वर इनको हमेशा ख़ुश ओर दीर्घायु रखे.

यहाँ पढ़े Kids Shayari Sms, Bachpan Shayari, Shayari For Children.

बच्चों पर शायरी| Children Shayari | Chote Bache Ke Liye Shayari

Children Shayari | Chote Bache Ke Liye Shayari | बच्चों पर शायरी

ख्वाहिशें कम हों तो आ जाती है नींद पत्थरों पर भी,,,
वरना बहुत चुभता है मखमल का बिस्तर भी..


कुँवारे भाइयों का तो ठीक है

पर ये 3-4 बच्चों के पापा दर्द भरी शायरी कैसे करते है।


तुम भले ही मुस्कुराओ सांथ बच्चों के मगर
बच्चों जैसा मुस्कुराना दोस्तों, आंसा नही..!!


कभी तो देख लिया करों
बुजुर्ग माँ बाप की आँखों में
वो ऐसा दर्पण है, जिनमें
बच्चें कभीं बुढ़ें नहीं होतें !!
(chote bacho ki shayari)


उस आंसू से बसों जो
किसी का दिल दुखाकर
निकले हो और..
उस आसू की कदर करो
जो किसी बच्चें की आँख से
टपके हो !!
(बच्चों पर शायरी)


इसीलिए तो बच्चों पर नूर बरसता है,
शरारतें तो करते है… साजिशें नहीं करते !
Happy Children’s Day !


बच्चे मन के सच्चे
सारे जग के चाँद िसतारे
ये जो ननहे ननहे फुल है भगवान को लगते प्यारे
(baby shayari


बच्चों में बड़ी ताकत होती है
आपकी सारी उलझनों व दुखों
को समाप्त करने का सामर्थ्य
होता है !!


छोटे बच्चों पर इन्वेस्ट करने की
सबसे अच्छी चीज है, समय व
अच्छे संस्कार. याद रहे एक गुणवान
बालक का निर्माण सौ विधालयों के
निर्माण से बेहतर है !!

बच्चे की मुस्कान शायरी

बचपन की दोस्ती सभी निभाते हैं,
जरूरत पड़े तो पर बिन बुलाये आते हैं.
नटखट शायरी
बचपन की दोस्ती कभी न टूटे,
इसलिए ये रस्म निभाई जाती हैं,
इक-दूसरे को इक-दूसरे की
जूठी मिठाई खिलाई जाती हैं.

नन्हे बच्चे के लिए शायरी

महफ़िल तो जमी बचपन के दोस्तों के साथ,
पर अफ़सोस अब बचपन नहीं है किसी के पास.

मासूमियत पर शायरी

शौक जिन्दगी के अब जरूरतों में ढल गये हैं,
शायद बचपन से निकलकर हम बड़े हो गये हैं.

छोटे बच्चे के लिए स्टेटस

हँसते खेलते गुजर जाए वैसी शाम नहीं आती हैं,
होठों पर अब बचपन वाली मुस्कान नहीं आती हैं.

नटखट बच्चे शायरी

दिल भी इक ज़िद पे अड़ा है किसी बच्चे की तरह
या तो सब कुछ ही इसे चाहिए या कुछ भी नहीं

Baby Shayari 2 Line

शाम को जिस वक़्त ख़ाली हाथ घर जाता हूँ मैं
मुस्कुरा देते हैं बच्चे और मर जाता हूँ मैं
Kids Childhood Shayari In Hindi
बच्चे ने तितली पकड़ कर छोड़ दी
आज मुझ को भी ख़ुदा अच्छा लगा

Shayari In Hindi For Kids

पुरानी अलमारी से देख मुझे वो खूब मुस्कुराता है,
ये बचपन वाला खिलौना मुझे बहुत सताता हैं.

Shayari Kids

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो,
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे.

Shayari On Poor Child In Hindi

कल यही बच्चे समुंदर को मुक़ाबिल पाएंगे
आज तैराते हैं जो काग़ज़ की नन्ही कश्तियां

Child Ke Liye Shayari

बच्चे खुली फ़ज़ा में कहां तक निकल गए
हम लोग अब भी क़ैद इसी बाम-ओ-दर में हैं

Children’s Day Shayari In Urdu

किसी ने रख दिए ममता भरे दो हाथ क्या सर पर
मिरे अंदर कोई बच्चा बिलक कर रोने लगता है

Child Shayari In Hindi

मेरे दिल के किसी कोने में, एक मासूम सा बच्चा
बड़ों की देख कर दुनिया, बड़ा होने से डरता है
Funny Shayari For Kids
दिल भी इक ज़िद पे अड़ा है किसी बच्चे की तरह
या तो सब कुछ ही इसे चाहिए या कुछ भी नहीं

Shayari Child

बचपन साथ रखियेगा जिंदगी की शाम में,
उम्र महसूस नहीं होगी सफ़र के मुकाम में.

Child Love Shayari

भूक चेहरों पे लिए चांद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे

Shayari On Children

दुनिया जिसे कहते हैं बच्चे का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Children Shayari Chote Bache Ke Liye Shayari बच्चों पर शायरी का यह लेख आपकों पसंद आया होगा.

यदि आपकों यहाँ दिए गये शायरी स्टेटस पसंद आए हो तो इसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *