कंटेंट राइटर कैसे बनें पैसे कैसे कमाए | Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

Content Writing In Hindi : आज की डिजिटल दुनिया में घर बैठकर किए जाने वाले अनगिनत काम हैं. मगर कुछ फील्ड ऐसे है जो हाल ही में पनपे है तथा भारत में फ्यूचर में इनकी डिमांड कई गुना तक बढ़ने वाली है ऐसा ही एक फील्ड Content Writing का हैं.

बहुत कम लोगों ने Content Writing के विषय में सुना होगा. घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से इस टाइपिंग के जॉब से लाखों की कमाई की जा सकती हैं.

आज के आर्टिकल में हम Content Writing के फील्ड से जुड़ी समस्त जानकारी आपको देंगे. जैसे कि कंटेट राइटिंग क्या है, कंटेट राइटिंग जॉब कैसे मिलती है कितनी कमाई होती हैं.

एक अच्छा Content Writter बनने के लिए किन क्वालिटीज का होना जरुरी हैं. सर्च इंजन ऑप्टीमाईजेशन का कितना नौलेज कंटेट राइटर को होना चाहिए. इन सभी प्रश्नो के उत्तर को आपको इस लेख में मिलेगे.

कई सर्वे में यह बात सामने आई है कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत में हिंदी में SEO Friendly सही Content की डिमांड कई गुणा बढ़ने वाली हैं. इसकी वजह यह है कि सर्च इंजन पर हिंदी के कंटेट अन्य भाषाओं के मुकाबले बहुत कम हैं.

चलिए बगैर वक्त गवाएं हम जानते है कि Content Writing क्या है तथा Content Writing से Paise Kaise Kamaye.

कंटेंट राइटर कैसे बनें पैसे कैसे कमाए | Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

कंटेंट क्या होता है (Content Kya Hai In Hindi)

Contents show

कोई भी जानकारी का स्रोत जिन्हें हम कंटेट अथवा सामग्री कह सकते हैं. डिजिटल कंटेट के सन्दर्भ में बात करे तो हमें ऑडियो, विडियो, इमेज, ग्राफिक्स और टेक्स्ट के स्वरूप में Content को देखते हैं.

Telegram Group Join Now

जब हम किसी लिखे हुए ब्लॉग को पढ़ते है तो यह text Content कहलाता हैं. इसी प्रकार टीवी, यूट्यूब आदि पर दिखने वाले विजुअल विडियो कंटेट का हिस्सा हैं. इन सभी को समेकित रूप से कंटेट कहा जाता हैं.

कंटेंट लेखन क्या है (What Is Content Writing In Hindi)

आम बात है राइटिंग का अर्थ लेखन होता हैं. जब कंटेट राइटिंग की बात करे तो यह text के रूप में सामग्री लेखन अर्थात ब्लॉग पोस्ट / आर्टिकल लिखने से हैं. text कंटेट को लिखना Content Writing कहा जाता है तथा जो व्यक्ति Content Writing करता हैं उन्हें Content Writter कहा जाता हैं.

कंटेंट राइटर कैसे बनें (Content Writer Kaise Bane)

Content Writing बेहद प्रोफेशनल एवं मुश्किलों से भरा फील्ड है मगर उतना भी मुश्किल नहीं कि साधारण व्यक्ति उसे न कर सके. कुछ समय तक लिखते रहने भर से ही writting skills इम्प्रूव हो जाती हैं तथा Content Writing के क्षेत्र में महारथी बनते जाते हैं.

best Content Writing बनने के लिए सबसे अधिक जरुरी अभ्यास है. कंटेट राईटर बनने के लिए अपने भीतर कुछ क्वालिटी को जन्म देना पड़ेगा. जैसे पाठक के मस्तिष्क को पढ़ना, उनको ध्येय बनाकर कंटेट लिखना और अच्छा कनेक्ट बनाना.

Content Writing फील्ड में अच्छा पैसा कमाने के लिए लेखक के रूप में आपको कुछ बातों को सीखना चाहिए, जो इस प्रकार हैं.

अच्छा Content Writter बनने के लिए लेखन में रूचि जरूरी

हम सभी जानते है कि किसी काम को करने के लिए रूचि होना जरुरी हैं. बिना इंटरेस्ट के कंटेट राइटिंग के काम को अधिक समय तक नहीं किया जा सकता हैं. अगर आपको लिखने का शौक है तभी आप एक बेहतर कंटेट राईटर बन सकते हैं.

कई बार पैसे या अन्य चीजों की जरूरतों को लेकर लोग लिखना आरम्भ करते है. परिणाम यह होता है कि उनका लेखन तब तक ही होता है जब तक उनकी जरूरते है. अतः अपने भीतर लिखने के प्रति सुरुचि उत्पन्न की जाए.

भाषा कौशल में पारंगत हो

अच्छा Hindi Content Writer बनने के लिए भाषा पर पूरा नियंत्रण होना भी जरुरी हैं. हिंदी की व्याकरण, शब्द, वाक्य विन्यास, SEO को मध्यनजर रखते हुए अच्छे कीवर्ड्स का उपयोग भी भाषा कौशल का हिस्सा हैं.

विषय की जानकारी जरुरी है

जिस भी फील्ड में आप कंटेट लिखने की शुरुआत कर रहे है. आपको सर्वप्रथम उसी क्षेत्र को चुनना चाहिए जिनमें आपका सबसे अच्छा नॉलेज हैं. केवल रिसर्च के सहारे अच्छा कंटेट प्रोड्यूस नहीं किया जा सकता हैं. रीडर के साथ अच्छा कंटेट स्थापित करने के लिए अपने सब्जेक्ट के प्रति अच्छी समझ बनानी होगी.

अच्छा क्वालिटी कंटेंट कैसे बनाए (Content Kaise Banaye)

बिना गुणवत्ता के कंटेट का कोई मूल्य नहीं होता है. हर एक पब्लिशर चाहता है कि उनके ब्लॉग वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेट हो. मोटे मोटे रूप में हम जानेगे कि क्वालिटी कंटेट कैसे लिखा जा सकता हैं.

लिखने से पहले रिसर्च करें (Research Before Writing)

लिखना कोई बड़ी बात नहीं है मगर पढ़ने योग्य लिखने में परिश्रम लगाना पड़ता हैं. माना आप टेक्नोलॉजी फील्ड में बहुत अच्छे है और किसी क्म्पोनेट के बारे में आप कंटेट लिख रहे हैं.

जाहिर है आपको सारे फेक्ट्स और कंटेट याद नहीं होंगे. आप इन्टरनेट के अथाह सागर में डुबकी लगाकर अपने टॉपिक पर बड़ी गहरी रिसर्च करके बेहतर कंटेट क्रिएट कर सकते हैं.

अपना आर्टिकल पूरा करने में आप जितना अधिक समय रिसर्च में लगाएगे उतना ही रीडर्स के लिए उपयोगी कंटेट लिख पाएगे.

आसान भाषा में लिखें (Use Easy Language)

लिखने का सरल सा मतलब है पढ़ने वाले को उसी रूप में समझ आए जिस रूप में हम चाहते हैं. कंटेट राइटिंग में हमेशा आम पाठक को मध्यनजर रखते हुए सरल से सरल शब्दावली में छोटे छोटे वाक्यों में कंटेट लिखना चाहिए.

एसईओ फ्रेंडली लेखन करें (SEO Friendly Content Writing)

Content Writing Job में जितना महत्वपूर्ण पाठक को ध्यान में रखते हुए कंटेट लिखना चाहिए. उतना ही आवश्यक है सर्च इंजन को ध्यान में रखते हुए SEO फ्रेंडली कंटेट लिखने की कोशिश की जानी चाहिए.

रोचक तथ्य ऐड करें (Add Some Interesting Knowledge)

लम्बे लेख को पढ़ना बोरियत भरा हो सकता हैं. ऐसे में अपने लेख में रोचक और आकर्षक तथ्य, इमेजेज, विडियो क्लिप आदि एड करनी चाहिए. ऐसा करने से यूजर का आकर्षण बना रहता हैं.

चरणबद्ध तरीका अपनाएं (Write Step Wise)

चरणबद्ध और व्यवस्थित लिखी हुई सामग्री को समझना आसान होता हैं. अतः हर अनुच्छेद को उनके क्रम में ही लिखना चाहिए, न कि पहले की बाते बाद में जोड़ी जाए तथा बाद की पहले.

कंटेट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए (Content Writing Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आपको लगता है कि किसी विशेष फील्ड Internet ,Blogging, SEO, Make Money, Mobile App, Technology आदि में आपका अच्छा नॉलेज है तो आप हाई डिमांड वाले कंटेट राईटर बन सकते हैं.

Content Writing की Job पाने के लिए हम आपको तीन लोकप्रिय माध्यम बता रहे है जिनकी मदद से आप लिखकर पैसा कमा सकते हैं.

किसी Website/Blog के लिए लिखे

हिंदी के हजारों लोकप्रिय और बड़े ब्लॉग है जिन पर रेगुलर आर्टिकल पब्लिश होते रहते हैं. ब्लॉग मालिकों के पास इतना समय नहीं रहता कि वे स्वयं से Content Writing कर सके. इसके लिए वे कंटेट राईटर हायर करते है तथा उनसे काम करवाते हैं.

बताए गये कीवर्ड पर कंटेट राईटर को एक अच्छा आर्टिकल तैयार करके देना होता हैं. बदले में प्रति आर्टिकल अथवा पैसा प्रति वर्ड हिसाब से भुगतान मिलता हैं.

आप किसी ब्लॉग के contect us सेक्शन में जाकर उनसे Content Writing के बारे में बात कर सकते हैं. ऐसा करके आपको आसानी से काम मिल जाएगा.

फ्रीलांसिंग जॉब देने वाली Website से पैसे कमाए

अगर आप हिंदी के अलावा अंग्रेजी व अन्य वैश्विक भाषाओं को जानते है तथा कंटेट राइटिंग के जॉब की शुरुआत करना चाहते हैं. तो आपके पास एक अन्य मौका फ्रीलासिंग साइट्स पर जॉब सर्च करना हैं.

यहाँ आपको 19 बड़ी वेबसाइट की लिस्ट बता रहे है जो कंटेट राइटिंग के जॉब प्रोवाइड करती हैं. यहाँ से आप कम समय और कम मेहनत में अधिक कमाई वाले सिंगल और बल्क राइटिंग ऑर्डर हासिल कर सकते हैं.

  1. Blogging Pro
  2. Freelance Writing Job Board
  3. Contently
  4. iWriter
  5. Contena
  6. ProBlogger Job Board
  7. People Per Hour
  8. Upwork
  9. Fiverr
  10. Guru
  11. Craigslist
  12. FlexJobs
  13. LinkedIn
  14. MediaBistro
  15. Freelancer.com
  16. Writer Access
  17. Writers Work
  18. Glassdoor
  19. Indeed.com

सोशल मिडिया ग्रुप्स से जुड़कर कंटेट राइटिंग कम्युनिटी से जुड़े

फेसबुक और टेलीग्राम पर कई ब्लॉगर कम्युनिटी के ग्रुप्स होते है. जिनको Content Writer की आवश्यकता होती रहती हैं. यदि आप इन ग्रुप्स को ज्वाइन करते है तो कोई अच्छा ऑफर आपको मिल सकता हैं.

Content Writting में भले ही राइटर्स की भरमार हैं, मगर क्वालिटी राइटिंग की तरफ हमेशा सभी की नजरे रहती हैं. आपकी लेखन शैली अच्छी है तो काम की कोई कमी नहीं रहने वाली हैं.

हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब सैलरी (Hindi Content Writer Salary In Hindi)

अगर आप अंग्रेजी में कंटेट लिख सकते है तो बहुत ऊंची प्राइस अर्जित कर सकते हैं. बात करे Hindi Content Writer की जॉब सैलरी की तो शुरुआत में आप प्रति लेख 250 से 300 रु कमा सकते हैं. यानी रोजाना 2 से तीन घंटे काम करके 9000 की मासिक कमाई कर सकते हैं.

वहीँ आप रोजाना दो से तीन आर्टिकल लिखने के काबिल बन जाते है तो 20 हजार से अधिक मासिक कमाई कर सकते हैं. जैसे जैसे आपकी कंटेट राइटिंग की शैली में सुधार होगा आप लाखों रु महीने के कमा सकते हैं.

FAQ For Content Writing Job In Hindi

कंटेट राईटिंग जॉब से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?

आप फुल टाइम जॉब करके महीने के 20 से 25 हजार रु कमा सकते हैं.

Content Writing Job कैसे ढूंढे?

कंटेट राईटिंग के जॉब की खोज के तीन लोकप्रिय तरीके इस लेख में हमने जाने हैं.

Content Writing के जॉब की शुरुआत के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती हैं?

एक लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन की मदद से आप घर बैठे कंटेट राईटिंग जॉब की शुरुआत कर सकते हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है फ्रेड्स कंटेंट राइटर कैसे बनें पैसे कैसे कमाए | Content Writing Se Paise Kaise Kamaye का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट कर अवश्य बताएं.

इस लेख में हमने जाना कि कंटेट राइटर क्या होता है तथा कैसे बनते है, कितना पैसा मिलता है जॉब कहाँ मिलेगा? आदि जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment