Dailyhunt क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (डेलीहंट न्यूज इन हिंदी)

Dailyhunt News In Hindi: आजकल फटाफट खबरों का जमाना है हर कोई लेटेस्ट करंट न्यूज से अपडेट रहना चाहता हैं. देश दुनियां की खबरों से अपडेट रहने के लिए न्यूज वेबसाइटस या न्यूज एप्स उपयोग में ली जाती हैं. आज हम ऐसी ही एक न्यूज मोबाइल एप्प एजेंसी के बारे में बात करेगे जिसका नाम है Dailyhunt,

घर बैठे अपने काम की न्यूज अपडेट्स प्राप्त करने के साथ ही Dailyhunt से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. करंट अफेयर की घटनाएं, खेल, शिक्षा, रोजगार, टेक्नोलॉजी तथा बैंक व वित्त से जुड़े समाचारों की श्रेणियों की अपडेट Dailyhunt app से प्राप्त की जा सकती हैं.

Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye में हम जानेगे कि डेलीहंट एप्प की मदद से किस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं. DH Creator क्या है तथा आर्टिकल लिखकर डेलीहंट से रोजाना पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हम विस्तार से यहाँ जानने वाले हैं.

Dailyhunt क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (डेलीहंट न्यूज इन हिंदी)

Dailyhunt क्या है (What Is Dailyhunt News In Hindi)

Dailyhunt एक न्यूज आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें लगभग सभी भारतीय भाषाओं में प्रत्येक केटेगरी के समाचार और आर्टिकल उपलब्ध हो जाया करते हैं. एप्प ने अपने नये फीचर्स में वीडियोस को भी शामिल कर दिया हैं.

क्रिएटर के रूप में सभी बड़ी न्यूज एजेंसी अपना चैनल Dailyhunt app पर चलाती हैं. एक आम आदमी भी क्रिएटर अकाउंट बनाकर डेलीहंट पर आर्टिकल लिख सकता है तथा उससे पैसे कमा सकता हैं. 100 मिलियन यूजर्स बेस वाले डेलीहंट एप्प पर पब्लिशर खाता बनाने तथा आर्टिकल बनाने की प्रक्रिया भी हम यहाँ जानने वाले हैं.

अगर Dailyhunt एप्प के निर्माता की बात करे तो वर्ष 2007 में वीरेन्द्र गुप्ता ने जी लौंच किया था. यह एक भारतीय मोबाइल एप्लीकेशन है जो 14 अलग अलग भाषाओं को सपोर्ट करती हैं.

डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए (Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye)

DailyHunt News app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको DH (डेलीहंट) Creator Publisher Account बनाना पड़ेगा. DH टीम जब आपके अकाउंट अप्रूवल की रिक्वेस्ट को अप्रूवल दे देगी तब आप अपने आर्टिकल, इमेज या विडियो को पब्लिश करके डेलीहंट से पैसे कमा सकते हैं.

Telegram Group Join Now

डेलीहंट से पैसे कमाने में आपके आर्टिकल को मिले कुल व्यूज, लाइक्स भी मायने रखते हैं. Dailyhunt पर न्यूज आथर के रूप में रोजाना एक लेख से आप शुरुआत कर सकते हैं. धीरे धीरे आर्टिकल्स की संख्या बढ़ाकर तथा उसे सोशल मिडिया पर अधिक से अधिक शेयर करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Dailyhunt पर Creator Account कैसे बनायें

अब तक हमने जाना कि Dailyhunt News App क्या है इसके पीछे कौन लोग है. अब हम जानेगे कि Dailyhunt News पर एक आर्टिकल पब्लिशर बनने की शुरुआत कैसे की जाए.

Dailyhunt पर आर्टिकल पब्लिश करने के लिए आपको एक पब्लिशर अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी. जब आपका पब्लिशर अकाउंट डेलीहंट टीम द्वारा वेरीफाई कर लिया जाएगा तभी आप न्यूज को इमेज, आर्टिकल या विडियो फोर्मेट में पब्लिश कर पाएगे तथा Dailyhunt News से पैसे कमा सकेगे.

यहाँ हम स्टेप वार जानेगे कि Dailyhunt News पर पब्लिशर अकाउंट कैसे बनाए तथा आर्टिकल कैसे लिखे.

  • Step 1 – Dailyhunt News पर पब्लिशर खाता बनाने के लिए सर्वप्रथम सर्च इंजन में जाकर DH Creator खोजे. सबसे ऊपर डेलीहंट की वेबसाइट ओपन होगी उस पर क्लिक कर लीजिए.
  • Step 2– अब आपको sign up पर जाना है आप गूगल अकाउंट, फेसबुक अथवा Sign In With Mobile Number के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • Step 3 – अगर आपने मोबाइल नम्बर के साथ रजिस्ट्रेशन किया है तो आपके दिए गये नम्बर पर एक otp आएगा जिसे डालकर वेरीफाई कर लेवे.
  • Step 4 – लॉग इन हो जाने के पश्चात आपको Dailyhunt के प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर प्रोफाइल सेक्शन में जाना है तथा अपनी डिटेल्स को भरना है.

प्रोफाइल सेक्शन में आपको निम्न डिटेल्स फिल करनी हैं.

  1. Upload DP – अपनी एक छवि अपलोड करें.
  2. Display Name – प्रदर्शित किया जाने वाला एक नाम देवे.
  3. Handle – यूजरनेम की तरह काम करने वाला एक नाम देवे.
  4. Your Bio – अपने बारे में संक्षिप्त विवरण देवे.
  5. Mobile – अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डाले.
  6. Email – जीमेल डाले.
  7. DOB – जन्म दिनांक भरें.
  8. Gender – अपने जेंडर का चुनाव करें.
  9. Location – अपनी लोकेशन की जानकारी डाले.
  10. Language – अपनी प्रमुख भाषा चुने
  11. Social Link – अपने सोशल मिडिया के खातों की प्रोफाइल लिंक डाले.
  • Step 5 – इतना डालने के बाद टर्म्स और कंडिशन को पढकर स्वीकार कर लेवे तथा Approval Process पूर्ण होने तक इन्तजार करें.

Dailyhunt Publisher Account Approval मिलने में एक दिन से सात दिन तक का समय लग सकता हैं. जैसे ही आपके अकाउंट को अप्रूवल मिलती है इसकी जानकारी को ईमेल के जरिये मिल जाएगी.

Dailyhunt पर आर्टिकल कैसे लिखें (Dailyhunt News Article Kaise Likhe)

जैसे ही Dailyhunt की टीम द्वारा आपका Publisher Account अप्रूव कर लिया जाता है आप आर्टिकल लिखने की शुरुआत कर सकते हैं.

डेलीहंट पर अपनी पहली न्यूज पोस्ट अपलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं.

  • आपके पब्लिशर अकाउंट के होम पेज पर Create Post का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • क्रिएट पोस्ट में आपसे पोस्ट फोर्मेट के बारे में पूछा जाएगा जैसे कि Text, Image, Video आदि.
  • अपने पोस्ट प्रकार का चयन करने के उपरान्त पोस्ट अपलोड कर लीजिए.
  • अगर आप आर्टिकल पोस्ट करना चाहते है तो पोस्ट फोर्मेट में आर्टिकल चुने, आर्टिकल लिखने के सारे आप्शन मिल जाएगे.

Dailyhunt पर आर्टिकल (पोस्ट) लिखने समय ध्यान देने वाली बातें

अगर आप डेलीहंट पर आर्टिकल पब्लिश करने जा रहे है तो कुछ जरूरी टिप्स सुझाव और काम की बाते आपको बता रहे है जिनका पालन अवश्य ही करना चाहिए.

  • Dailyhunt पर कम से कम 700 शब्द सीमा में आर्टिकल लिखना चाहिए.
  • कंटेट पूरी तरह यूनिक रखे अर्थात आपके स्वयं का लिखा लेख हो.
  • आर्टिकल के शीर्षक को अधिकतम आकर्षक बनाने की कोशिश करे जिससे यूजर पढ़ने के लिए ललायित हो.
  • आर्टिकल को आकर्षक बनाने के लिए फोटो या विडियोस को भी शामिल जरुर करें.
  • ट्रेडिंग टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना अधिक फायदेमंद हो सकता हैं.

Dailyhunt News से Payment कैसे लें

जब आपके DH Publisher Account Dailyhunt द्वारा अप्रूवल मिल जाता है तो कम्पनी द्वारा आपको एक मेल मिलेगी. मेल में गूगल फॉर्म में आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी आधार, पेन, बैंक विवरण आदि माँगा जाएगा.

यह जानकारी सबमिट करने के उपरान्त Dailyhunt द्वारा न्यूनतम 50 रु कमाई होते ही आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती हैं.

Dailyhunt News में कौन – कौन सी भाषाएँ शामिल हैं

जैसा कि हमने ऊपर जाना था कि Dailyhunt App 14 भाषाओं को सपोर्ट करता हैं. चलिए अब उन भाषाओं के बारे में जानते है जिनमें लिखकर आप पैसे भी कमा सकते हैं.

  • हिंदी
  • इंग्लिश
  • तेलगु
  • तमिल
  • मलयालम
  • कन्नड़
  • मराठी
  • गुजरती
  • पंजाबी
  • बंगला
  • ओरिया
  • भोजपुरी
  • उर्दू
  • नेपाली

FAQ For Dailyhunt News in Hindi

Dh Creator कौन होते हैं?

वे लोग डेलीहंट क्रिएटर कहलाते है जो डेलीहंट न्यूज एजेंसी के लिए न्यूज आर्टिकल, इमेज या विडियो बनाने का काम करते हैं. कम्पनी क्रिएटर को काम के बदले पैसे भी देती हैं.

Dailyhunt से कितने पैसे कमा सकते हैं?

इसका कोई सटीक जवाब नहीं हो सकता, मगर यदि आप रेगुलर रूप से Dailyhunt पर काम करते है. आपकी लेखनी यूजर को अंगेज करने वाली है तो आप मासिक रूप से 4000 से 6000 रु तक की कमाई आराम से कर सकते हैं.

Dh Creator के लिए रजिस्ट्रेशन कहाँ करें?

डेलीहंट क्रिएटर बनने के लिए आप https://dhcreator.dailyhunt.in/ लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है फ्रेड्स Dailyhunt क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (डेलीहंट न्यूज इन हिंदी) का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. लेख में जाना कि डेलीहंट क्या है कैसे काम करता है तथा Daliyhunt Se Paise Kaise Kamaye. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. रेगुलर इस तरह के लेख पढ़ने के लिए अपने इस ब्लॉग को नियमित रूप से विजिट भी करते रहे.

Leave a Comment