देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना | devnarayan yojana पूरा नाम और योजना का विवरण- Devnarayan School Scholarship Distribution and Incentive Scheme राजस्थान. राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग की नियमित छात्राओं हेतु 2011-12 से 500 स्कूटी तथा 2012-13 से 1000 स्कूटी तथा द्वितीय व तृतीय वर्ष स्नातक के लिए दस हजार रूपये व स्नातकोतर छात्राओं हेतु बीस हजार रूपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि.
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना | devnarayan yojana
लाभान्वित वर्ग
राज्य के अंत्यंत पिछड़ा वर्ग की नियमित छात्राएं.
पात्रता-
- राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राएं आय सीमा 2 लाख रूपये वार्षिक.
- स्कूटी हेतु- बाहरवी की परीक्षा में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक
- प्रोत्साहन राशि हेतु- द्वितीय व तृतीय वर्ष स्नातकोतर पूर्वार्द्ध की छात्राओं द्वारा पूर्व परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक तथा स्नातकोतर उतरार्ध की छात्राओं द्वारा पूर्व परीक्षाओं में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक.
देय सुविधाएं-
प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु स्कूटी वाहन मय एक वर्ष का बीमा. द्वितय व तृतीय वर्ष की छात्राओं हेतु दस हजार रूपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि.
आवेदन का तरीका-
निर्धारित आवेदन प्रपत्र वह विद्यार्थी अपने महाविद्यालय में जमा करवाएं जहाँ वे अध्ययनरत है.
आवेदन कहाँ किया जाए-
विद्यार्थी अपने महाविद्यालय के प्राचार्य के समझ आवेदन पत्र प्रस्तुत करे.
आवेदन के साथ औपचारिकताएं
आवेदन प्रपत्र के अनुसार
संपर्क सूत्र-
सम्बन्धित महाविद्यालय के प्राचार्य