हेलो दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत हैं. हम रोजाना की तरह आज एक नये अर्निंग आइडिया को आपके साथ शेयर कर रहे हैं. Dhani App Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में यहाँ जानने वाले हैं. Dhani App एक फेमस लोन एप्प हैं. जो स्वास्थ्य से लेकर फाइनेंस तक विभिन्न सेवाएं देती हैं.
अगर Dhani App के यूजर्स की बात करे तो यह करोड़ों में है. मगर बहुत कम नगण्य लोग ही इससे पैसे कमाने के तरीके जानते हैं. दोस्तों धनी एप्प की मदद से आप थोड़ा बहुत काम करके महीने के 20 हजार रु तक की कमाई कर सकते हैं.
अगर आप भी धनी एप के यूजर है अथवा इस एप्प के नाम से परिचित है तथा आपने इससे कमाई नहीं की है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं. यहाँ हम धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए इस बारे में जानेगे.
आर्टिकल में हम निम्न बिन्दुओं को कवर करने वाले हैं. Dhani App क्या है कैसे काम करता हैं. इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता हैं. Dhani App से पैसे कमाने के तरीके क्या है. कमाए गये पैसे कैसे निकाले जा सकते हैं. साथ ही धनी एप्प से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ जानेगे.
बगैर अधिक वक्त गंवाए चलिए धनी लोन एप्प के बारे में जानकारी के आर्टिकल को धनी लोन एप्प की बेसिक डिटेल्स के साथ जानना आरम्भ करते हैं.

धनी लोन ऐप के बारे में बेसिक जानकारी
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप का नाम | Dhani: Credit And Online Store |
श्रेणी | Online Banking, Shopping, Gaming, Trading |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 3.7 out of 5 |
कुल डाउनलोड | 5 करोड़ |
संचालक | Dhani Service Ltd |
हेल्पलाइन सेवा | 0124-655-655 |
धनी ऐप क्या है (What is Dhani App in Hindi)
Dhani एक मल्टी पर्पज app है जो कई सारे फील्ड्स में अपनी सेवाए देता हैं. हमारे दैनिक जीवन के उपयोगी कार्य को इस एप्प के द्वारा सम्पन्न कर सकते हैं. धनी एप्प पर विद्यमान सेवाओं की बात करे तो यह इन्टरनेट भुगतान बिल पेमेंट, मनी ट्रान्सफर, ऑनलाइन रिचार्ज के अलावा धनी एप्प से लोन भी ले सकते हैं.
शेयर मार्किट में निवेश के लिए Dhani App का उपयोग कर सकते हैं. आप कई सारे प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन खरीददारी का आर्डर कर सकते हैं. डोक्टर से कंसल्ट कर सकते है गेम खेल सकते हैं. लगभग 5 करोड़ से अधिक भारतीय इस एप्प का उपयोग भी करते हैं. काफी समय से यह अपनी सेवाए दे रहा है यानी आराम से Dhani App पर भरोसा किया जा सकता हैं.
Telegram Group Join Now
बात करे Dhani App के फाउंडर और इनकी शुरुआत की तो साल 1999 में लौन्च किया गया था. इसके मालिक समीर गहलोत जी है तथा कम्पनी का मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में हैं.
धनी ऐप डाउनलोड कैसे करें (Dhani App Download)
Dhani App का यूज करने के लिए सबसे पहले इसे अपने फोन में इंस्टाल करना पड़ेगा. गूगल प्ले स्टोर पर Dhani App उपलब्ध हैं. अतः प्ले स्टोर में जाकर Dhani App लिखकर खोजे तथा Dhani: Online Shopping App सबसे टॉप पर दिखेगी.
इस तरह एंड्राइड मोबाइल में बड़ी आसानी से धनी लोन एप्प को डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते हैं. अगर आप Iphone यूजर है तब एप्पल एप्प स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
धनी एप में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया
अन्य मोबाइल एप्लीकेशन की तरह Dhani App में खाता बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. अगर आपको इसमें कुछ कठिनाई आ रही है तो निम्न स्टेप का अनुसरण करके आप अपना नया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
1#. जब Dhani App एप्प डाउनलोड हो जाए, इसे इनस्टॉल करके ओपन करे तथा get started विकल्प पर क्लिक करें.
2#. दूसरे चरण में एप्प आपसे एक भाषा चुनने को कहेगा. अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी, अंग्रेजी या अन्य किसी क्षेत्रीय भाषा को चुन सकते हैं.
3#. अब अपने मोबाइल नम्बर दर्ज कर NEXT बटन दबाएँ.
4#. मोबाइल नम्बर पर आए OTP को डालकर NEXT दबाएँ.
5#. अब आपको छः अंक का एक सुरक्षित पासवर्ड बनाना हैं. इन 6 अंक में एक एल्फाबेट और एक नम्बर होना अनिवार्य है. कोई स्पेशल करेक्टर इन पासवर्ड में मान्य नहीं होगा.
पासवर्ड एंटर करने के उपरान्त Next पर क्लिक करें.
6#. अपने पासवर्ड को बनाने के बाद Dhani App आपसे एक बार पुनः otp दर्ज करने को कहेगा.
कंटीन्यू पर क्लिक करने के साथ ही Dhani App में आपका एक खाता बन जाएगा. अब आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके इससे पैसे कमा सकते हैं.
धनी एप्प का उपयोग कैसे करे, मुख्य फीचर्स (How to Use Dhani App)
Dhani App का उपयोग बहुत सरल हैं. एप्प के मुख्य पेज पर कई सारी सर्विसेज के विकल्प मिल जाएगे. इन सभी आप्शन का उपयोग किस लिए करना चाहिए, इस बारे में थोडा शोर्ट में जान लेते हैं.
Mobile Recharge – किसी भी ओपरेटर के लिए अपना ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज आप Dhani App की मदद से कर सकते हैं.
Loan – अगर आपको लोन की रिक्वायरमेंट्स है तो आप Dhani App की मदद से instant पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. आप जीरो कागजी कार्यवाही के भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Shopping & Offers – कई सारे प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीददारी आप Dhani App में शॉपिंग सेक्शन में जाकर कर सकते हैं.
Bill Payment – धनी ऐप में आप पानी, बिजली, टीवी, लेंडलाइन के बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं.
Transfer Money – मनी ट्रान्सफर के लिए आप Dhani App का उपयोग कर सकते हैं.
One Freedom Credit – यह धनी एप्प का क्रेडिट कार्ड है जिससे आप पांच लाख रु तक की क्रेडिट लिमिट हासिल कर सकते हैं. इस सेक्शन में जाकर आप वन फ्रीड्म क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Stock – अगर आप ट्रेडर है तथा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो Dhani App के stock सेक्शन में जाकर पैसा लगा सकते हैं.
Doctor On Call – अगर आप किसी बिमारी की स्थिति में डोक्टर से विमर्श करना चाहते है तो इस सेक्शन में जाकर सप्ताह के सातों दिन तथा 24 घंटे कंसल्ट कर सकते हैं.
Refer And Earn – अगर आप अपनी रेफर लिंक किसी दोस्त के साथ शेयर करके पैसे कमाना चाहते है तो Dhani App के रेफर एंड अर्न सेक्शन से अपनी रेफरल लिंक प्राप्त कर सकते हैं.
धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
कई सारे फील्ड्स में काम करने वाली Dhani App एक आल इन वन एप्प हैं. जिसकी मदद से अनेको कार्य किए जा सकते हैं. मगर यहाँ हम उन तीन तरीको के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे धनी एप्प से पैसे कमाए जा सकते हैं.
1 – Refer and Earn Program के द्वारा Dhani App से पैसे कमाए
Dhani App की मदद से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका रेफर एंड अर्न का हैं. आप अपने दोस्तों के फोन में धनी एप्प को डाउनलोड करवाकर पैसे कमा सकते हैं. जब कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक के जरिये धनी एप्प को इंस्टाल कर अकाउंट बनाकर कोई लेन देन करता हैं तो आपको 200 रु की कमाई होती हैं.
आप रोजाना 4-5 लोगों से इस तरफ रेफरल देकर आराम से 1000 रु तक की कमाई कर सकते हैं.
2 – गेम खेलकर Dhani App से पैसे कमाए
Dhani App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका गेम्सहैं. अपने Dhani App के प्रोफाइल सेक्शन में आप रिवार्ड्स & मोर के आप्शन में इसे प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ दिए गये गेम्स को खेलकर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.
3 – Dhani App से Cashback प्राप्त करें और पैसे कमाए
Dhani App में ऑनलाइन भुगतान पर केशबेक के रूप में भी कमाई की जा सकती हैं. जब भी आप कोई मोबाइल रिचार्ज या बिल भुगतान करेगे आपको कैशबेक मिलता हैं. ऑनलाइन खरीददारी में भी धनी एप्प आपको कैशबेक देता हैं.
Dhani App Se Paise Kaise Kamaye में हमने आपको धनी एप्प से पैसे कमाने के तीन सबसे लोकप्रिय तरीको के बारे में बताया हैं जिनकी मदद से आप पैसा अर्न कर सकते हैं.
अब हम बात करेगे जिन पैसों की आपने कमाई की है उसे कैसे निकालना हैं.
धनी ऐप से पैसे कैसे निकालें
Dhani App से अर्निंग के रूप में कमाए गये पैसे को निकालना बहुत आसान हैं. आप अपनी कमाई को एप्प को होम पेज पर दिए गये wallet आप्शन में देख सकते हैं. पैसे निकालने की प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं.
- सबसे पहले धनी एप्प को खोल लीजिए.
- एप्प के होमपेज पर दिए वॉलेट के आप्शन को चुने.
- अब उपलब्ध बैलेंस पर क्लिक करें.
- withdrawal के आप्शन पर क्लिक कर बैंक खाते अथवा paytm में अपनी कमाई को ट्रान्सफर कर लीजिए.
धनी ऐप के फायदे क्या है (Advantage of Dhani App in Hindi)
Dhani App के यूजर्स का इस एप्प के उपयोग के कई फायदे है जो निम्न प्रकार हैं.
- यह एक आल इन वन एप्प है जिससे कई सारी सर्विस एक ही एप्प के द्वारा उपयोग में ली जा सकती हैं.
- सभी प्रकार के रिचार्ज और बिल पेमेंट Dhani App से किए जा सकते हैं.
- धनी एप्प से सर्विसेज का लाभ लेने के साथ ही कमाई भी कर सकते हैं.
- यह एप्प स्टॉक मार्केट और डोक्टर से एडवाइस भी देता हैं.
- मनोरंजन के लिए गेम्स भी खेल सकते हैं.
- धन की जरूरत पड़ने पर लोन भी लिया जा सकता है तथा वन फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से लाखों रु की खरीददारी भी की जा सकती हैं.
- सैकड़ो प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीददारी के लिए धनी एप्प का उपयोग कर सकते हैं.
धनी एप्प कस्टमर केयर नंबर
Dhani App का उपयोग करते समय आपको किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो आप कॉल या ईमेल के जरिये कम्पनी की हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर सकते हैं.
यहाँ हम आपको Dhani App के विभिन्न श्रेणी के हेल्प लाइन नम्बर और ईमेल आईडी के बारे में बता रहे हैं. आप किसी समस्या के समाधान के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं.
Query Type | Email ID | Mobile Number |
---|---|---|
Finance Related Queries | [email protected] | 0124-655-655 |
Store Related Queries | [email protected] | 0124-655-655 |
Healthcare Related Queries | [email protected] | 0124-655-655 |
Stocks Related Queries | [email protected] | 022-6144-6300 |
Dhani App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
धनी ऐप किस देश का हैं.
यह एक गुडगाव बेस भारतीय कम्पनी हैं.
धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं
मुख्य रूप से तीन तरीको से धनी एप्प से पैसे कमाए जा सकते है जिनके बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी गई हैं.
धनी एप्प किस प्रकार की सेवाएं देता हैं.
ऑनलाइन पेमेंट, बिल भुगतान, लोन, स्टॉक, हेल्थ, ऑनलाइन खरीददारी के लिए धनी एप्प का उपयोग किया जा सकता हैं.
यह भी पढ़े
- Elyments App क्या है और इसे Download कैसे करें ?
- कंटेंट राइटर कैसे बनें पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल फोन से लोन कैसे लिया जाता है
- डेबिट कार्ड क्या होता है कैसे बनता है
- ब्लॉग से कितने पैसे मिलते है – Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं?
- पैसे की बचत कैसे करे आसान उपाय
उम्मीद करते है फ्रेड्स Dhani App क्या है पैसे कैसे कमाए | धनी लोन एप्प के बारे में जानकारी का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इस लेख में हमने धनी एप्प के बारे में जानकारी दी हैं.
अगर आपको धनी एप्प के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. ऑनलाइन अर्निंग के नये तरीको के बारे में आप जानने के इच्छुक है तो नियमित रूप से अपने इस ब्लॉग से जुड़े रहे.