Diwali Shayari 2024 in Hindi – दिवाली पर शायरी

Diwali Shayari 2024 in Hindi दिवाली पर शायरी: दिवाली पर शायरी के सभी पाठकों को दीपोत्सव दिवाली 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपकों बता दे 12 नवम्बर को दीपावली हैं.

जो कि हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार भी हैं. पांच दिनों तक मनाए जाने वाले इस उत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाती हैं. Diwali Hindi Shayari 2024 में मैं आपके साथ दीवाली पर बेस्ट विशेस देने के लिए हिंदी शायरी का पिटारा लेकर आया हूँ.

हैप्पी दिवाली एवं शुभ दीपावली के इन बधाई संदेश से आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों, फेसबुक एवं व्हात्सप्प के फ्रेड्स को wish कर सकते हैं. लीजिए पढिये और शेयर कीजिए Diwali Shayari-

Diwali Shayari in Hindi – दिवाली पर शायरी

Diwali Shayari in Hindi – दिवाली पर शायरी

Happy Diwali Shayari 2024 Hindi: दिवाली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता हैं. यह 12 नवम्बर को हैं. हर साल अंग्रेजी कलैंडर के मुताबिक़ ये अक्टूबर-नवम्बर माह में पड़ता हैं.

दीपावली को रौशनी एवं दीपों का पर्व भी कहा जाता हैं. इसे भारत के सभी राज्यों में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता हैं. इस दिन लोग लक्ष्मी जी का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं.

Diwali को मनाने के पीछे भगवान् राम व रावण की कहानी जुड़ी हुई हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान् राम ने नवरात्र में देवी दुर्गा की पूजा अर्चना कर रावण को मारने का वरदान प्राप्त किया था, जिसके पश्चात दशहरा के दिन हुए युद्ध में उन्होंने अन्यायी रावण को पराजित कर दिया था.

जब राम सीता व लक्ष्मण सहित 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या को आए थे. तो अयोध्यावासियों ने हर्ष के साथ घी के दिए जलाएं एवं उत्सव मनाया, जिसे बाद में दीपावली कहा गया था.

Diwali Shayari in Hindi

Ek prarthna Karte Hai Hum Bhagvan se
Chahte Hai Aapki Khushi Pure Iman Se
Sab Tamnnaaye Puri Ho Aapki
Aur Aap Muskraaye Dil O Jaan Se

deep jale to roshan
aapka jahan ho
pura aapka har ek
arman ho
maa lakshmi ki krapa
bni rahe aap par
is diwali aapke pas
khushiyon ka bhadar ho
happy diwali 2023

chalo aaj fir ek deep jalaya jaye
ruthe hue ko fir manaya jaye
pochh klar aankhon me chhipi udasi ko
jakhmon pe marham lagaya jaye
happy diwali 2023

दिवाली पर शायरी

दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आगन हो..
पटाखो की गूजो से आसमा रोशन हो..
ऐसी आए झूम के ये दीवाली..
हर तरफ खुशीयों का मौसम हो..
Happy Diwali 2024


हंसते मुस्कराते दिए आप जलाना
जिन्दगी में नई उमंग को लाना
गिले शिकवें भूलकर
सबकों गले गलाना, सबसे हाथ मिलाना
आपकों दिवाली की हार्दिक बधाई
Happy Diwali 2024


दीवाली के इस शुभ अवसर पर आप सभी की तमन्नाएं पूरी हो, खुशिया आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं.
Happy Diwali 2024

Happy Diwali 2024 Shayari in Hindi

दिवाली मे बड़े बड़े
बम, पटाखे चलाएं
पड़ोसियों की नीद उड़ाए
और लोगो को बहरा
बनाए आपको और आपके परिवार
को Happy Diwali 2024


रात थी पूरी काली
लाइफ थी एकदम खाली
फिर सब कुछ गया बदल
जब आप आए हमारे
घर दिवाली पर..
हैप्पी वाली दिवाली है!


दीपावली है दीपों का त्योहार
लाये हर मुखड़े पर मुस्कान,
सुख और सम्रद्धि की बहार ,
समेट लो सारी खुशिया,
अपनो का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीपावली का प्यार.
दीवाली की बहुत बहुत बधाई
Happy Diwali 2024

Diwali 2024 Hindi Status Lines, Deepavali Sms Shayari

on The Occasion Of Diwali 2024 We Wish You Very Very Happy Deepawali. Here Today I Going To Share With You Best Deepavali Sms Shayari, Deepawali Quotes, Best Wishes,

diwali 2 line wishes shayari quotes poems in hindi and english. keep reading and After That If You Like Our collection

Then Please Must Share Diwali shayari With Your Facebook And Whatsapp Friends To Gives Best wishes Greeting them.

Gul Ne Gulshan Se Gulfaam Bheja Hai,
Sitaroon Ne Aasman Se Salam Bheja Hai,
Mubarak Ho Aapko Ye Diwali Ka Tyohar,
Humne Apne Dil Se Ye Paigham Bheja Hai.
Happy Diwali 2024


Diwali Aayi,
Masti Chhaayi,
Rangi Rangoli,
Deep Jalaaye,
Dhoom Dhadaaka,
Chhoda Pataaka,
Jali Phuljadiyan,
Sabko Bhaye,
Happy Diwali 2024

Diwali 2024 Sms In Hindi | दिवाली और धनतेरस पर हार्ट टचिंग संदेश

Diwali Sms In Hindi पर्व हमे न सिर्फ हमारी मान्यताओं और रीति रिवाजो को याद दिलाते है. साथ ही अपनों को याद करने का भी अच्छा अवसर होता है. चारो ओर दिवाली की धूम है बाजार की रौनक देखने लायक है.

देर रात्रि तक फटाखों की गुज केवल इस अवसर पर ही सुनाई पडती है. हर त्यौहार की बधाई अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेजी जाती है. फिर दीपोत्सव पर क्यों नही.

हम आपके लिए happy diwali 2024 SMS deepawali sms in hindi & DHANTERAS BEST WISHES का संग्रह लेकर आए है.

जिन्हें फेसबुक वाटशॉप और इमेल के जरिये इन सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों को भेजकर दिवाली की सबसे पहले बधाई दे.

Diwali Sms In Hindi दिवाली और धनतेरस पर हार्ट टचिंग संदेश,शायरी, विशेज, कोट्स

Happy Diwali 2024 SMS 

JhIlamilate Deepon ki
Roshani se Prakashit
Ye Diwali
Apake Ghar mein
Sukh Samraddhi Ka Aashirwaad
lekar aaye.
Shubh Diwali !!


दीप जगमगाए
खुशियाँ झिलमिलाए
इस दिवाली के त्यौहार पे
लक्ष्मी जी आपके घर आए
दीवाली की बधाई हो !!
(Diwali Shayari)


दीपावली का यह त्यौहार
आपके लिए और आपके अपनों के लिए
मंगलमयी हो
दिवाली की शुभकामनाएँ
(Happy Diwali Shayari)


दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यू ही मुस्कराते रहे
शुभ दीपावली !!
(Happy Diwali In Hindi)


दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएँ
दीपावली की शुभ वेला पर
अपने मन का अंधकार मिटाएं
मिठाइयां खाए पटाखे चलाए
और इस पावन पर्व को मनाए
हैप्पी दीपावली शुभ दीपावली !!
(Happy Diwali Sms)


माता लक्ष्मी का हम करे वन्दन
दीपावली का हार्दिक अभिनंदन
हैप्पी दीपावली !!
(deepawali sms)

Diwali / Dhanteras Sms In English Hindi For Friend And Relatives

कुबेर के खजाने, लक्ष्मी माँ की कृपा और गणेश जी के आशीर्वाद से
मंगलमय हो आपका आने वाला साल
प्रसन्नता और उल्लास से
दिवाली और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ
(Shubh Diwali In Hindi) 


दीपावली की कोटि कोटि शुभकामनाएँ है
तुम फूलो फलो, सफलता की उचाइयां छुओ
इसी दिवाली और धनतेरस यही कामना है !!
(Happy Dhanteras SMS)


दिनों दिन बढ़ता जाए आपका व्यापार, घर बना रहे सदा खुशहाल, आप पर सदा बनी रहे कुबेर के खजाने की वर्षा इस बार ऐसा ही हो धनतेरस का त्यौहार (हैप्पी धनतेरस)


दीप जले तो रोशन
आपका जहान हो
आपका हर एक
अरमान पूरा हो
माँ लक्ष्मी की कृपा
बनी रहे आप पर
इस धनतेरस धन
का भंडार हो.
(deepawali in hindi)


दिवाली का त्यौहार है खुशियों का
प्रकाश का और माँ लक्ष्मी का
इस दीपावली आप पर खुशियों की
बरसात हो पूरी दुनिया प्रकाश से रोशन हो
धनतेरस पर ही लक्ष्मी का आगमन हो
इस दिवाली की हार्दिक बधाई !!
(happy diwali wishes in hindi)


दीपक के प्रकाश से झिलमिलाता आंगन हो
आसमान में पटाखों की गूंज हो
ऐसी खुशिया और उमंग लाए ये दिवाली
हर जगह ख़ुशी का माहौल हो.
(diwali sandesh in hindi)

Happy Diwali Sms In English Text

ho mubaarak ye tyauhaar aapako Diwali ka
zindagee ka har pal mile aapako khushahaalee ka
pyaar ke juganoo jale, pyaar kee ho phulajhadiya
yaar ke phool khile, pyaar kee ho pankhudiya
pyaar kee bansee baje, pyaar kee ho shahanaeeya…


har ghar mein ho ujaala, aaye na raat kaalee,
har ghar mein mane khushiya, har ghar mein ho divaalee
ar ghar mein ho sada hee, maan lakshmi ka dera,
har shaam ho sunaharee, aur mahake har savera
dil ho sabhee ke nirmal, na hee dvesh bhaav aaye,
man mein rahe na shanka, suro mein mithaas laaye
har ghar mein ho ujaala, aaye na raat kaalee,
har ghar mein mane khushiya, har ghar mein ho Diwali

Diwali Shayari in Hindi: दिवाली पर शायरी के सभी पाठकों को दीपोत्सव दिवाली 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपकों बता दे 12 नवम्बर को दीपावली हैं. जो कि हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार भी हैं.

पांच दिनों तक मनाए जाने वाले इस उत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाती हैं. Diwali Hindi Shayari 2024 में मैं आपके साथ दीवाली पर बेस्ट विशेस देने के लिए हिंदी शायरी का पिटारा लेकर आया हूँ

हैप्पी दिवाली एवं शुभ दीपावली के इन बधाई संदेश से आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों, फेसबुक एवं व्हात्सप्प के फ्रेड्स को wish कर सकते हैं. लीजिए पढिये और शेयर कीजिए Diwali Shayari-

Diwali Shayari in Hindi – दिवाली पर शायरी

Happy Diwali Shayari 2024 Hindi: दिवाली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता हैं. यह 12 नवम्बर को हैं. हर साल अंग्रेजी कलैंडर के मुताबिक़ ये अक्टूबर-नवम्बर माह में पड़ता हैं.

दीपावली को रौशनी एवं दीपों का पर्व भी कहा जाता हैं. इसे भारत के सभी राज्यों में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता हैं. इस दिन लोग लक्ष्मी जी का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं.

Diwali को मनाने के पीछे भगवान् राम व रावण की कहानी जुड़ी हुई हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान् राम ने नवरात्र में देवी दुर्गा की पूजा अर्चना कर रावण को मारने का वरदान प्राप्त किया था, जिसके पश्चात दशहरा के दिन हुए युद्ध में उन्होंने अन्यायी रावण को पराजित कर दिया था.

जब राम सीता व लक्ष्मण सहित 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या को आए थे. तो अयोध्यावासियों ने हर्ष के साथ घी के दिए जलाएं एवं उत्सव मनाया, जिसे बाद में दीपावली कहा गया था.

Diwali Shayari in Hindi

Ek prarthna Karte Hai Hum Bhagvan se
Chahte Hai Aapki Khushi Pure Iman Se
Sab Tamnnaaye Puri Ho Aapki
Aur Aap Muskraaye Dil O Jaan Se
Happy Diwali 2024


deep jale to roshan
aapka jahan ho
pura aapka har ek
arman ho
maa lakshmi ki krapa
bni rahe aap par
is diwali aapke pas
khushiyon ka bhadar ho
happy diwali 2024


chalo aaj fir ek deep jalaya jaye
ruthe hue ko fir manaya jaye
pochh klar aankhon me chhipi udasi ko
jakhmon pe marham lagaya jaye
happy diwali 2024

दिवाली पर शायरी

दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आगन हो..
पटाखो की गूजो से आसमा रोशन हो..
ऐसी आए झूम के ये दीवाली..
हर तरफ खुशीयों का मौसम हो..
Happy Diwali 2024


हंसते मुस्कराते दिए आप जलाना
जिन्दगी में नई उमंग को लाना
गिले शिकवें भूलकर
सबकों गले गलाना, सबसे हाथ मिलाना
आपकों दिवाली की हार्दिक बधाई
Happy Diwali 2024


दीवाली के इस शुभ अवसर पर आप सभी की तमन्नाएं पूरी हो, खुशिया आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं.
Happy Diwali 2024

Happy Diwali 2024 Shayari in Hindi

दिवाली मे बड़े बड़े
बम, पटाखे चलाएं
पड़ोसियों की नीद उड़ाए
और लोगो को बहरा
बनाए आपको और आपके परिवार
को Happy Diwali 2024


रात थी पूरी काली
लाइफ थी एकदम खाली
फिर सब कुछ गया बदल
जब आप आए हमारे
घर दिवाली पर..
हैप्पी वाली दिवाली है!


दीपावली है दीपों का त्योहार
लाये हर मुखड़े पर मुस्कान,
सुख और सम्रद्धि की बहार ,
समेट लो सारी खुशिया,
अपनो का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीपावली का प्यार.
दीवाली की बहुत बहुत बधाई
Happy Diwali 2024

Diwali 2024 Hindi Status Lines, Deepavali Sms Shayari

on The Occasion Of Diwali 2024 We Wish You Very Very Happy Deepawali. Here Today I Going To Share With You.

Best Deepavali Sms Shayari, Deepawali Quotes, Best Wishes, diwali 2 line wishes shayari quotes poems in hindi and english.

keep reading and After That If You Like Our collection Then Please Must Share Diwali shayari With Your Facebook And Whatsapp Friends To Gives Best wishes Greeting them.

Gul Ne Gulshan Se Gulfaam Bheja Hai,
Sitaroon Ne Aasman Se Salam Bheja Hai,
Mubarak Ho Aapko Ye Diwali Ka Tyohar,
Humne Apne Dil Se Ye Paigham Bheja Hai.
Happy Diwali 2023


Diwali Aayi,
Masti Chhaayi,
Rangi Rangoli,
Deep Jalaaye,
Dhoom Dhadaaka,
Chhoda Pataaka,
Jali Phuljadiyan,
Sabko Bhaye,
Happy Diwali 2023

Happy Deepavali 2024 Sms Wishes Quotes Greetings Video In Hindi

Happy Deepavali 2024 Sms Wishes Quotes Greetings Video: दीपावली या दीवाली हिंदुओ का मुख्य त्यौहार है. जो हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण अमावस्या के दिन मनाई जाती है.

इस साल Happy Deepavali 2024 का पर्व 12 नवम्बर को आ रहा है. दीपोत्सव कहे जाने वाले इस पर्व को भगवान् श्रीराम द्वारा रावण का वध कर लंका से अयोध्या पधारनें पर लोगों ने घी के दिए जलाकर इस पर्व की शुरुआत की थी.

अँधेरे पर उजियारे तथा अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक पर्व Deepavali की सभी हाय हिंदी डॉट कॉम के पाठकों को हार्दिक बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएँ.

इस लेख में हम आपके लिए इस उत्सव पर अपने दोस्तों व् रिश्तेदारों को प्रेषित करने के लिए प्यारे से Happy Deepavali 2024 Sms शायरी और कोट्स लेकर आए है. चलिए चलते है हमारे आज के विषय पर.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Deepavali 2024 Messages In Hindi)

खुशबु की शरुआत फूल व् कली से होती से होती है
जीवन की शुरुआत प्रेम से होती है.
प्रेम की शुरुआत अपनों से होती है
अपनों की शरुआत आपसे होती है
इसलिए आपकों Wish you a Happy Diwali 


Happy Deepavali 2024 best wishes quotes 

इस दीवाली आपकों
गौरी पुत्र गणेश से आशीष मिले,
माँ लक्ष्मी से अपार धन सम्पदा मिले,
सरस्वती माँ से आपकों विद्या व् ज्ञान मिले,
अपनों का निरंतर प्रेम बना रहे
ये दिल से दुआ है
हैप्पी दीवाली डिअर ..


Deepawali greetings 

Diwali or Deepavali has in recent times become a global celebration, not confined to people in India only. The festival not only celebrates Lord Rama’s triumphant homecoming after his victory over injustices, but it also signifies the power of enlightenment, awakening (illumination) against all sorts of darkness (negative forces). We want to share the spirit, and wholeheartedly wish all my friends and colleagues a very happy Diwali celebration.


Happy Deepavali 2024 Wishes In Hindi

आप दिये की तरह हमेशा जगमगाते रहे, अपने ज्ञान का प्रकाश चारो ओर फैलाते रहे आपकों और आपके परिवार को हमारी तरह से शुभ दीपावली.


लक्ष्मी और गणेश की कृपा से आपकों सफलता, सम्पन्नता और शन्ति प्रदान हो.


Shubh Deepawali 

ये दीपों का पर्व है दिया जलाना तुम
जो दिल चाहे वो गीत गुनगुनाना तुम
गला शिकवा सब कुछ भुलाके सबकों गले लगाना
ईद हो या फिर दीवाली
प्रेम से मिलकर मनाना
विश यू हैप्पी दीपावली


Happy Deepavali 2024 wishes

रौशनी का यह पावन त्यौहार
आपके परिवार में खुशिया लाए हजार
लक्ष्मीजी पधारें आपके द्वार
करो आज स्वीकार हमारी शुभकामनाएँ


Happy Diwali Deepawali 2024

दीपावली का दिया जगमगाए आपके आंगन में
सातों रंग सजे इस वर्ष आपके आंगन में
ढेरो खुशिया लेके आया है यह त्यौहार
हर ख़ुशी सजे आगन आपके इस बार
दिए की रौशनी से रोशन हो हर लम्हा आपका
हर रौशनी सजे आपके आंगन इस साल
इश्वर से दुआ करते है आप सलामत रहे
हर दुआ सजे इस वर्ष आपही के आंगन
शुभ दीपावली

Happy Deepavali 2024 Quotes In Hindi

दीवाली के इस शुभ अवसर पर
आपकी सभी मनोइच्छा पूर्ण हो
सफलता आपके कदम छुए
इसी मंगल कामना के साथ
आप सभी मित्रों को मेरी तरफ
से दीपावली की शुभकामना


कामना है कि दीवाली आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो. शुभ दीवाली


Happy Deepavali 2024 Diwali Shayari 

दीवाली के दीप से
रोशन आपका जहाँ हो
आपके सभी अरमान पुरे हो
माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहे
आपके पास खुशियों का भंडार बना रहे
इस दीवाली की शुभकामनाएँ


Happy Diwali In Hindi 

एक दुआ हम मांगते है अपने भगवान् से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब चाहते पूरी हो आपकी
और आप मुस्कराते रहे दिलों जान से
हैप्पी दीवाली!!


Deepawali In Hindi 

दीवाली पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का,
देहरी पर दीप जलता रहे
अन्धकार से युद्ध चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर कलिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण ललिमा
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वर्ना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छाँव इसे दे दीजिए
प्रार्थना शुभकामना हमारी ले लीजिए
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामनाएँ
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना


Happy Deepavali 2024/ Diwali Greetings

यह दियो का पर्व है
इसका भी विशेष अर्थ है
जब दिल से अँधेरा ना मिटे
तो दिया जलाना व्यर्थ है.


Best Diwali Messages 

bees baras se ik taare par man kee jot jagata hon
deepawali ki raat ko to bhe koe diya jalaya kar.


Deepawali/Diwali Greetings Messages 

देखो देखो दीपावली आई अपने संग ढेरो खुशिया लाइ
जहा तहा, जहाँ भी देखो, जगमगाते दीपक हैं देखो
पटाखों व् फुलझड़ियो का आसमा में तमाशा देखो
खुशियों का ये पर्व दीवाली आयी है दिवाली देखो।
सभी दोस्तों को दीपावली की हार्दिक बधाई.

Happy Deepavali 2024/Diwali Wishes Video

दिवाली शायरी – Diwali Shayari In Hindi – दीपावली की हार्दिक बधाई || हिंदी शायरी वीडियो, Deepavali Shero Shayari SMS In Hindi, Diwali SMS.

Diwali Fireworks Display

दीपावली की आतिशबाजी, दीपावली का वीडियो

मित्रों उम्मीद करते है Happy Deepavali 2024 Sms Wishes Quotes Greetings Video In Hindi का यह लेख आपकों अच्छा लगा होगा.

यह दीपावली बधाई संदेश शायरी का लेख आपकों कैसा लगा अपनी राय कमेंट कर जरुर बताए. इस दीवाली दोस्तों को शुभकामना भेजने के लिए अपनी सोशल मिडिया प्रोफाइल पर इस लेख को शेयर करना न भूले.

Happy Diwali Shayari दीपावली 2024 की आपकों और आपके परिवार को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएँ. 12 नवम्बर को यह पर्व आ रहा है.

वः Czzअपने दोस्तों और रिश्तेदारों को happy Diwali wishes करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए है कुछ बेहतरीन Diwali ki Shayari और Sms जिन्हें आप सोशल मिडिया के द्वारा उन्हें प्रेषित कर बधाई दे सकते है. लीजिए पढ़िए Diwali greetings और खूब शेयर भी किजिए.

Shayari-:(1)

पटाखों की आवाज से गूंज
रहा संसार, दीपक की
रोशनी और अपनों का प्यार
बधाई हो आपकों दीपावली
का त्योंहार |
Happy Diwali To You.


Shayari-:(2)

है रौशनी का त्यौहार,
लाए हर चेहरे पर मुस्कान
सुख सम्रद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों के साथ
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दिवाली का प्यार.


Shayari-:(3)

तमाम जहाँ जगमगाया
फिर से त्योंहार रोशनी का आया
कोई तुम्हे हम से पहले न दे बधाईयाँ
इसलिए पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया.
शुभ दीपावली


Shayari-:(4)

फूल की शुरुआत कली से होती है
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
अपनों की शुरुआत आप से होती है.
happy diwali


Shayari-:(5)

दिवाली की लाईट, करे सबकों दिलाईट
पकड़ो मस्ती की फ्लाईट
और धूम मचाओ आल नाईट
हैप्पी दिवाली


Shayari-:(6)

आई आई दिवाली आई
साथ में कितनी खुशिया लाई
मौज मचाओं धूम मचाओं
आप सबकों दिवाली की बधाई
happy diwali


Shayari-:(7)

दीपो का यह पावन त्योंहार
आपके लिए लाए खुशियाँ हजार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी बधाई करे स्वीकार
happy diwali


Shayari-:(8)

बाग़ की बात सिर्फ माली ही समझे
फूलों का दर्द झुकी डाली ही समझे
दुनिया वालों ने भी क्या रीत बनाई है
दिए का दिल जले
और लोग उसे दीवाली समझे
शुभ दीपावली 20
24


Shayari-:(9)

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वारा
सोने चांदी से भर जाए आपके घर बार
जीवन में आए खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार


Shayari-:(10)

दिवाली के शुभ अवसर पर
यह दुआ है कि
आपके घर लक्ष्मी का वास हो
धन की बेहताशा बरसात हो
संकटो का पूरा नाश हो.
हर दिल पर आपका राज हो
और कामयाबी का आपके सीर पर ताज हो.
हैप्पी दिपावली


SMS-:(1)

Diwali is the festival of light, bringing smiles, happiness, and prosperity on every face, reconcile all the happiness, with your friends and love. On this sacred occasion, you all love the Diwali.


SMS-:(2)

On this Diwali,
Get relief from grief, on this Diwali,
Blessed with Mother Lakshmi
And millions of happiness got this Diwali on this Diwali.


SMS-:(3)

Deep to burn if Deepawali
Deepa faces blooms, Deepawali
Out of the lot
Dil To Dil Dil Dil Ho Ho Deepawali

! happy Diwali!


SMS-:(4)

This Diwali gift is given to thousands
Euphoria
Kind of a Kindle in a corner
The Burning Age For Our Friendship

Happy Diwali Dosto


Happy Diwali 2024 इन संदेश शायरी से दोस्तों को शुभकामनाएँ

आप सभी को Happy Diwali दीपावली का त्यौहार आ रहा है. अवसर कोई भी हो, मगर बात जब दिवाली की आए तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित करना भला कौन भूल सकता है. इसे दीवाली का राम राम कह लीजिए या बधाई कह लीजिए इस मौके का सभी भरपूर फायदा उठाते ही है.

फिर आप पीछे क्यों रहे चलिए Happy Diwali 2024 दीपावली शायरी, sms, बधाई, ग्रीटिंग, फोटो विडियो, जोक्स, कोट्स जरिया कोई भी हो अपनों को इस ख़ुशी के माहौल में कदापि नही भूलना चाहिए.

दियों से जगमागते इस परिद्रश्य और गगनफोड़ पटाखों के बिच सोशल मिडिया पर ये बधाई संदेश जरुर अपने दोस्तों को भेजे.

Happy Diwali Wishes SMS Message Shayari 2024: Hello Each Our Friends From All Over The Word. Time To Wishing Happy Diwali In Advance.

Pray For God And Wish That This Diwali Very Special And Be Happy For U And Ur Family.

From Deeply Herat On This Occasion (Happy Diwali 2024) Here We Sharing Best Diwali Sms Shayri Jokes Quotes With All Online Friends.

Best Diwali Wishes Whatsapps Shayari Or Photo Rounding Each n Every Where Contribute In The Movement And Share Wishes Of This Lighting Festival Of Our Festivals Nation India, With Close Friend Family Members And Facebook, Whatsapp Friend.

(1)

हर द्वार, हर आंगन, हर चौखट, हर दिल और धडकन, हर किताब और पन्ने पर जले दिवाली की बाती, आप सभी को हर साल की भांति इस बार भी शुभ दीपावली.


(2)

होठों पे हंसी दिल में उल्लास,कभी नाम न हो खामौसी का
तुम्हे इस जहाँ की हर ख़ुशी मिले,
जिनकी शाम कभी न हो.
शुभ दीपावली…


(3)

जिन्दगी में ख़ुशियों के लिए सब मिलकर चलो,ले सनेह प्रण दिपो-त्सव को बना दो सार्थक दिल-दिल में कर दीप प्रज्वलित आपकों और आपके परिवार को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


(4)

महालक्ष्मी पधारे इतनी की हर जगह नाम हो
दिन गुनी रात चौगुनी कारोबार बढ़े इतना व्यापार हो
घर परिवार और समाज में सम्मान मिले
इस दीपावली यही दुआ है आपके लिए.
Happy Diwali 202
4


(5)

इस दीवाली हर जगह दीपों का दीदार हो
सबके घर खुशियों की बौछार हो
हैप्पी दिपावली


(6)

दीपावली 2023 के इस अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी सुख सम्रद्धि पूरे ईमान से
हमारी दुआ है कि सब इच्छाएँ पूरी हो आपकि
आप मुस्कुराएं दिल-ऐ-जान से !


(7)

जग-मग थाली सजाओ, मंगल दीपों को जलाओ,
अपने-अपने घर और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और सम्रद्धि से भरा हों पूरा जीवन,
इसी मंगल कामना के साथ हैप्पी दीपावली Happy Diwali 202
4


(8) दिवाली कविता

दिवाली आए
साथ अपने खुशिया लाये
बिछुड़े थे हम जिनकें
साथ बालपन में
फटाखो उनकी याद लाए
क्या हुआ अगर हम साथ
नही आज उनके
उनकी याद लिए यह
शुभ दीवाली


(9)

Deepawali is the festival of lights,
Happiness and joy,
Light and gleeful
happy Diwali!

Happy Diwali Messages Wishes Greetings Quotes SMS Shayari In Hindi

Happy Diwali Messages Wishes Greetings Quotes SMS Shayari In Hindi दिवाली जिन्हें दीपावली भी कहा जाता है. हिंदुओ का प्रमुख त्यौहार है इसे सनातन अनुयायियों के अतिरिक्त कई धर्मो के लोग भी मनाते है.

इस वर्ष 12 नवम्बर को दीपों का पर्व है. हमने अपने सभी पाठकों को एक बेहतर अंदाज में हैप्पी दीवाली विश करने के लिए यह आर्टिकल लिखा है.

यहाँ आपकों इस त्यौहार की बधाई संदेश व Quotes SMS Shayari के 50 से अधिक कोट्स, स्टेटस पढ़ने को मिलेगे. चलिए deepavali Messages Wishes Greetings पर .

Best Happy Diwali Messages Wishes Greetings Quotes SMS Shayari

jhilamilaate deepon ki
roshani se prakaashit
ye deepawali aapake
ghar mein
sukh samrddhi aur
aasheervaad le kar aae
shubh deepawali!

——————————————————

ye divali apake jeevan
mein khushiyon kee barasaat
lae,
dhan aur shauharat kee
bauchhaar kare,
divali ki haardik shubhakaamanaen!

———————————————————-

deepak ka prakaash har
pal aapake jeevan mein
naee roshanee lae,
bas yahee shubhakaamana
hai aapake lie is
deepaavalee mein.
shubh Diwali!

diwali wishes (दिवाली विशेज)

deepawali aae to
rangee rangolee,
deep jalae, dhoom
dhadaaka,
chhoda pataakha, jalee
phulajhadi yaan
sabako bhae..
aap sabako Diwali
kee shubhakaamanaen!


deepaavalee mein deepon
ka deedaar ho,
aur khushiyon kee
bauchhaar ho.
Happy Diwali!

—————————————————

es divaalee mein yahee
kaamana hai ki
saphalata aapake kadam choome
aur khushee aapake aasapaas ho.
maata lakshmee kee krpa aap par banee rahe.

diwali greetings (दिवाली ग्रीटिंग)

सुख सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मी जी आपके घर में समाए
भूल के भी आपके जीवन में
आगे कभी भी दुःख न आए
हैप्पी दीवाली 202
4

—————————————————–

राम जी आपके घर सुख की बरसात करे
दुखो का सर्वनाश करे
प्रेम की फुलझड़ियो से आपके घर को रोशन करे
ये दिवाली के दिए आपके घर में खुशिया लाए
Happy Deepawali


पल पल से बनता है एहसास
अहसास से बनता है विशवास
विशवास से बनते है रिश्ते
और रिश्तो से बनता है कोई ख़ास
विश यू वैरी हैप्पी दीपावली.

happy diwali wishes (हैप्पी दिवाली विशेज)

ho mubaarak ye tyauhaar aapako diwali ka
zindgi ka har pal mile aapako khushahaalee ka
प्यार ke juganoo jale, pyaar kee ho phulajhadiya
..pyaar ke phool khile, pyaar kee ho pankhudiya
pyaar kee bansee baje, pyaar kee ho shahanaeeya…
khushiyo ke deep jale, duhkh kabhee na le angadaeeyaan


ज्योति से ज्योति जलाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में मिले जो दीन दुखी
उनको गले लगाते हुए चलो
आपकों सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.


रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
साथ लिए मैया सीता को रामजी आए
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर दीपक जलाए.
हैप्पी दीवाली टू यू.


love shayari on diwali

दीपावली के दिन अजब बात हो गई
वो बात ऐसे ख़ास हो गई

एक हसीना से मुलाक़ात हो गई
उसकी मुस्कान मुझे भा गई.

जलता दीपक हाथ में लेके आई
दीवाली मुबारक कह के वो गई

उसकी मीठी आवाज लुभा सी गई
कानों में मिसरी घुल सी गई

खुशबु हवा में बिखेर सी गई
मुझ पे जादू सा चला सी गई

आँखों में सुरमा लगाए हुई
बालो में फूल सजाए हुई

आंचल हवा में लहराए हुई
सपने नए नए दिखाती गई

दिल में प्रेम की लौ जला के गई
दीवाली मेरी वो रोशन कर गई.
आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ.

diwali wishes quotes (दिवाली विशेज कोट्स)

बाजरे की रोटी, मेथी का अचार,
चाँद की चांदनी खुशियों की बौछार,
सूरज की किरनें अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपकों दिवाली का त्यौहार.

—————————————————–

raat ko jaldi se neend aa gaee subah uthe to divali aa gaee socha send karoon aapako divaalee ka SMS dekha to aapakee mis CALL ALREADY aa gyi. हैप्पी दीवाली.


ये मेरे दिल की दुआ है कि इस दिवाली हर जलते हुए दीपक के साथ आपकी कामयाबी दुगनी हो जाए। विश यू हैप्पी दिवाली।


आज के आपके यहाँ लक्ष्मी की बरसात हो,
संकटो का नाश हो माँ लक्ष्मी का वास हो,
हर दिल पे आपका राज हो, आप पर उन्नति का ताज हो,
आपके घर सुख संपदा का सदा वास हो,
दीपावली की हार्दिक बधाई.


Keep this Diwali with your family.
Fill your home with lots of fun and glee.
It’s one of the most special.
Happy Diwali!

diwali wishes in hindi (दीपावली विशेज हिंदी में)

lakshmee aae itanee ki
sab jagah aapaka naam ho,
din raat vyaapaar badhe
aapaka itana adhik kaam ho,
ghar aur samaaj mein
aap bane sarataaj,
yaheen kaamana hai hamaaree
aapake lie,
दीपावली की शुभकामना.


ज्ञान मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
आशीर्वाद मिले गणेश से,
प्रेम दुलार मिले सब से,
इस दिवाली यही दुआ है
दिल से हैप्पी दिवाली.


इस दिवाली खूब फटाखे बजाए,
सबकी नीद चैन तुम उड़ाए,
देर रात तक बहरा सबकों बनाए
आप सभी को दीपो के पर्व दीवाली
की हार्दिक बधाई.

किसी से दिल लगाने से अच्छा है, घर में झाड़ू पोंछा लगा लो अगले गुरूवार दिवाली है।
कम से कम घर वाले तो खुश हो जाएंगे।

दिवाली शायरी इन हिंदी 2024 | Happy Diwali Shayari Quotes Wishes SMS In Hindi

दिवाली शायरी इन हिंदी 2024 Happy Diwali Shayari Quotes Wishes SMS In Hindi: आप सभी को aap sabhi ko diwali ki hardik shubhkamnaye हम सभी जानते है दिवाली हिन्दुओं का सबसे बड़ा व पवित्र हैं.

भगवान् राम द्वारा 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटने के हर्ष में इस पर्व दीपावली को मनाने की शुरुआत हुई थी. Happy Diwali Shayari 2024 Best Wishes Quotes Hindi Hindi आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

पांच दिनों के इस पर्व दिवाली जिनकी शुरुआत धनतेरस से होकर भाई दूज तक चलती हैं. यह हर साल अक्टूबर नवम्बर माह में ही पड़ती हैं. हिन्दू कैलेण्डर के मुताबिक़ कार्तिक अमावस्या की अँधेरी रात को दिवाली द्वारा जग को रोशन किया जाता हैं.

Happy Diwali Shayari Hindi में हम आपके साथ दिवाली की शायरी हिंदी में बता रहे हैं, जिन्हें सीधे आप यहाँ से अपने मित्रों को फोरवर्ड कर सकते हैं. तथा उनके दीपावली 2024 की विशेस दे सकते हैं.

दिवाली शायरी इन हिंदी 2024

Happy Diwali Shayari In Hindi: दिवाली मनाने का एक और महत्व यह भी है, कि कार्तिक माह आते आते किसान अपनी खरीफ की फसल को काट लेते हैं.

वे नयें धान को ईश्वर को चढ़ाते हैं. रामायण के अनुसार नवरात्र के बाद दशहरा के दिन भगवान् राम ने रावण का वध कर लंका का सम्राज्य विभिषण को सौपकर दिवाली के दिन अयोध्या आये थे.

दीवाली 2024 शायरी हिंदी मेंDiwali Shayari में आपकों दिवाली के पाँचों त्योहार के बारे में बताते हैं. इस पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है यह आयुर्वेद के जनक धन्वन्तरी का जन्म दिन हैं. इस दिन खरीददारी की जाती है तथा कुबेर की पूजा की जाती हैं.

अगला दिन रूप चौदस (चतुर्दशी) का होता हैं. इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. इस दिन व्रत रखा जाता हैं. अगला दिन दिवाली यानी लक्ष्मी पूजन का होता है,

इस अवसर पर देवी लक्ष्मी की पूजा होती हैं. दिवाली के बाद गौवर्धन पूजा एवं भाई दूज का पर्व मनाया जाता हैं. दिवाली शायरी इन हिंदी 2024 पढिए और अपने फ्रेड्स के साथ शेयर भी करियें.

Happy Diwali Shayari Quotes Wishes SMS In Hindi

दिवाली शायरी इन हिंदी, दिवाली के लिए शुभकामना शायरी, दीपावली की शायरी, दिवाली पर शायरी इन हिंदी, दीपावली विशेस, हैप्पी दिवाली के संदेश, दिवाली की फोटो.

Happy Diwali Shayari in Hindi, Diwali Shayari, Shayari On Happy Diwali Diwali Ki Shayari, Diwali Par Shayari, Deepawali Sms In Hindi, Hindi Wishes For Diwali, Diwali Quotes In Hindi, Happy Diwali Shayari Sms Wishes In Hindi.

दिवाली शायरी हिंदी में 2024

Wish You Very Happy Diwali Shayari In Hindi:

क्यों ना इस बार, रूह की दिवाली मनालें,
दिल के अँधेरे में, इक नयी उम्मीद जगालें.
#दिवाली मुबारक


#दिवाली आती हैं और चली जाती हैं …
रह जाती हैं तो बस
“सोनपापड़ी”


गुजर चली है दबे पाँव…
#दिवाली की छुट्टियाँ.
ख़याल ए नौकरी आया…
तो आँख भर आई !!


वो #ईद पर भी खुश होता है!
वो #नानक_जयंती पर भी खुश होता है!
वो #दीवाली पर भी खुश होता है!
वो #क्रिसमस पर भी खुश होता है!
#ऑफिस जाने वालों का?
कोई #मज़हब नहीं होता!
वो तो हर #छुट्टी पर खुश होता है ?


#दिवाली आने दो
इस बाल रॉकेट से लेकर
अनार, फुलझड़ी, सुतलीबम…
सबके डिब्बों पे आँख मारती छोरी
#प्रिया_प्रकाश की फोटो मिलेगी दोस्तों !


#दिये अपनेपन के जलाँयेंगे हम
#दिवाली यूँ अबकी मनायेंगे हम
#नफरत को माचिस का रोगन बना के
#मुहब्बत की लौ झिलमिलायेंगे हम


आप सभी को
#दिवाली की
शुभ कामना ?
#ईश्वर आप सभी को #स्वस्थ रखे
#खुश रखे ऐसी #अभ्यर्थना ?
?? शुभ दिवाली ??


शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते !

आप सभी ट्विटर वासियों को #दीवाली की हार्दिक सुभकामना??


रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता राम जी हैं आए
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार पे हम दीप जलाए?

#दिवाली की शुभकामनाएं


चलो मिलकर #दिवाली ऐसे मनाएं,
#दीये तो जलाएं मगर #दिल ना जलाएं
#HappyDiwali
#शुभदीपावली


#दियो_की_रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाको की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसी आयी झूम के यह #दिवाली
हर तरफ खुशियों का मोसम हो
शुभ दीपावली??


तुम दीवाली बनकर जग का तम दूर करो,
मैं होली बनकर बिछड़े हृदय मिलाऊंगा!
#दीवाली


हे लक्ष्मी मैया हम आपसे विनती करते है इस पर्व के अवसर पर सभी दोस्तों को धन्य धान्य सम्पन्न बनाएं, उन्हें खुशियों से भरा जीवन दे.

दिवाली क्या है?

यह हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। इसे दीपावली अथवा दीपोत्सव भी कहते हैं। दिवाली के मौके पर लोग अपने अपने घरों पर और प्रतिष्ठानों पर तेल के दीपक जलाते हैं अथवा मोमबत्ती जलाते हैं।

यह त्यौहार हर साल आने वाला एक प्राचीन सनातन त्योहार है जो कार्तिक महीने की अमावस के दिन मनाया जाता है और देश के सबसे बड़े त्यौहार में दिवाली के त्यौहार की गिनती होती है।

आध्यात्मिक नजरिए से देखा जाए तो यह अंधेरे पर उजाले की विजय को दर्शाता है। हिंदू समुदाय के अलावा सिख, जैन और बौद्ध मजहब के लोग भी दिवाली का त्यौहार मनाते हैं।

इस त्यौहार का उद्देश्य धार्मिक निष्ठा होता है। त्यौहार के मौके पर दिए जलाए जाते हैं। घर की सजावट की जाती है। खरीदारी की जाती है। आतिशबाजी की जाती है। लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है और उपहार, दावत इत्यादि भी होते हैं।

FAQ: 

Q: दिवाली कब है?

ANS: 2024 में दिवाली 1 नवम्बर को आ रही है।

Q: दिवाली पर किसकी पूजा की जाती है?

ANS: लक्ष्मी और गणेश भगवान की 

Q: दिवाली क्यों मनाई जाती है?

ANS: भगवान राम के वापस अयोध्या आगमन पर उनके स्वागत के लिए।

Q: दिवाली पर क्या करते हैं?

ANS: घर की साफ सफाई, घर को सजाते हैं, भगवान की पूजा पाठ करते हैं तथा आतिशबाजी करते हैं।

Q: दीपावली कब मनाई जाती है?

ANS: हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ मित्रों दिवाली शायरी इन हिंदी 2024 का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. इसमें हमने आपकों दिवाली की विशेस के लिए भेजे जाने वाले कुछ संदेश के साथ साथ इस पर्व का इतिहास मनाने का कारण भी हैप्पी दिवाली शायरी के साथ दिया हैं.

आप सभी से अनुरोध है प्यार एवं सत्य के प्रतीक इस दिवाली उत्सव को हम सभी भारतीय मिलकर मनाएं. भारतीय संस्कृति के प्रतीक इस पर्व का इतिहास हमारे देश से जुड़ा हैं. इसे हम राष्ट्रीय त्योहार की भांति सभी मिलकर मनाएं.

Happy Diwali Shayari In Hindi के इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर देवे. साथ ही दिवाली से जुड़ी कोई विशेस शायरी शुभकामना संदेश आपके पास हो तो कमेंट कर हमारे साथ शेयर करे.

1 thought on “Diwali Shayari 2024 in Hindi – दिवाली पर शायरी”

  1. आपने दिवाली पर लाजवाब शायरी की लिस्ट बनायी है। बहुत ही बढ़िया पोस्ट किया आपने आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *