मेरा कमरा पर निबंध | Essay On My Room In Hindi

मेरा कमरा पर निबंध Essay On My Room In Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है यहाँ हम मेरे कमरे के बारे में अनुच्छेद निबंध भाषण उपलब्ध करवा रहे हैं.

छोटे बच्चे इस निबंध को मेरा प्रिय कमरा, मेरे घर का कमरा आदि पर छोटा और शानदार एस्से लिख सकते हैं.

Essay On My Room In Hindi

Essay On My Room In Hindi

We all love our room very much. Often children in small classes are asked to write essays on my room in Hindi. With the help of this essay, speech, article, you can submit a simple short essay on my room in simple language.

मेरा कमरा निबंध एस्से इन हिंदी। My Room Essay in hindi

हम सभी अपने घर से बेहद लगाव रखते हैं तथा स्वर्ग से अधिक सुंदर बनाने के लिए प्रयत्न करते हैं. घर में हमारे लिए अलग अलग कमरे होते है माता, पिता, भाई, बहिन के लिए होते है. जहाँ हम पढ़ने लिखने, टीवी देखने तथा अन्य व्यक्तिगत कार्य करते हैं.

मुझे भगवा रंग बेहद प्रिय है जो मेने अपने कमरे में करवाया हैं. बेहद सुंदर एवं बड़ा मेरा कमरा मुझे अति प्रिय हैं. मैं अपने चाहत के सारे कार्य यही करता हूँ. रात को बड़े से बिस्तर पर अपने प्रिय खिलौने टेडी बियर के साथ सो जाता हूँ. कमरे में दो छत पंखे एवं एक टेबल पंखा है.

मेरे पढ़ने के लिए एक मेज एक कुर्सी एवं छोटे पुस्तकालय के रूप में एक अलमारी रखी हुई हैं. मेरे बिस्तर के सामने वाली दीवार पर एक घड़ी, महापुरुषों की तस्वीरे एवं एक कपड़ों की अलमारी हैं, जिसमें मेरे सभी कपड़े रखे हैं. अलमारी के ऊपर प्रकृति की सुंदर तस्वीरें भी लगाई हुई हैं.

मेरा कमरा एक आदर्श रूम है जहाँ नित्य जरूरत की सभी चीजे उपलब्ध है. एक बड़ा दर्पण, मेरे जूते व स्कूल के बस्तें को रखने का स्टेंड, क्रिकेट की किट और बड़ा सा रंगीन बेड. रात को बेड पर सोकर भरपूर नींद लेने के बाद सवेरे स्कूल चला जाता हूँ.

मैं रोजाना बाजार से अपने कमरे को सजाने के लिए कोई न कोई तस्वीर, स्टीकर या माला अवश्य लाता हूँ. दिवाली, होली और जन्मदिन इन तीन अवसरों पर मेरा कमरा पूरी तरह दुल्हन की तरह सज धज जाता हैं. प्रवेश द्वार पर रंगोली सुंदर लाइट से यह स्वर्ग की तरह प्रतीत होता हैं.

इस तरह मेरा कमरा मेरे दिल के बेहद करीब हैं. जब स्कूल से थककर घर आता हूँ, तो यही बैठकर खाना खाता हूँ. कुछ मिनट बिताने के बाद जो सुकून एवं शान्ति मिलती है अन्यत्र दुर्लभ हैं. एक मन्दिर की भांति पावन एवं पवित्र वातावरण और मेरी भावनाओं से जुड़ा कमरा मैं कभी खोना नहीं चाहूँगा.

सवेरे उठने के बाद मेरा पहला काम बिस्तर ठीक करने के बाद कमरे में झाड़ू लगाने का होता हैं. मुझे अपने हाथ से सफाई करने के बाद ही संतुष्टि मिलती है इसी कारण यह कार्य किसी के भरोसे छोड़ने या टालने की बजाय दिल से करता हैं. हर रविवार के दिन की छुट्टी को मैं पुरे कमरे को अच्छी तरह साफ़ रखता हूँ.

पहले पहले मैं बहुत लापरवाह था. मम्मी पापा पर हरेक काम के लिए निर्भर रहा करता था. मगर धीरे धीरे मैंने स्वावलम्बी बनने के लिए इसकी शुरुआत अपनी जीवन शैली में बदलाव लाकर की.

साफ़ सफाई के विषय में मेरी जागरूकता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर उनके विचारों को सुनकर जगी. तभी से मैं पूरे मन से सफाई करता हूँ. मेरे कमरें में लगी तस्वीरों में एक सुंदर तस्वीर मोदीजी की भी हैं.

800 शब्द मेरा कमरा निबंध | Essay on my room

Essay on My Room in Hindi:- मेरा कमरा हमारे घर का सबसे बेहतरीन कमरा है और हो भी क्यूं न। मेरा कमरा मेरे मुताबिक ही सजा हुआ है। जैसा मैं चाहता था। वैसे तो पूरे घर का सबसे छोटा कमरा मेरा ही है लेकिन मेरे जरूरतों का हर सामान उसी में रखा हुआ है। 

मित्र आपकी तरह मैं भी अपने कमरे में सबसे ज्यादा समय बिताता हूं। मेरे कमरे को मेरे बारे में हर राज पता है जो मैं अपनों से भी सही से नहीं कह पाता हूं।

कौन कहता है की कमरा निर्जीव है मेरे लिए तो मेरा कमरा स्वीट रूम है और आपके लिए भी होगा। आज का यह निबंध मैं अपने रूम पर लिखने जा रहा हूं। 

कैसा है मेरा कमरा

मेरा कमरा आलीशान नहीं और न ही वह काफी बड़ा है, बल्कि इसमें थोड़ी बहुत दीवारों पर सीलन रहती है और बाकी दीवार मेरे पैरों के निशानों से भरे रहते हैं।

लेकिन इसकी सबसे बड़ी और खास बात यह है की मेरा कमरा मेरे मुताबिक है जैसा मुझे पसंद है और मेरी कई बातें इसने अपने चार दीवारों में छुपाकर रखी हैं। 

मेरा कमरा घर के कुछ ऐसे खास कोने में हैं जहां से होकर गुजरने पर ही सभी को भगवान के दर्शन होते हैं। दरअसल मेरा कमरा घर में बनें मंदिर के पास है, उधर से होकर गुजरने पर ही मंदिर में पहुंचा जा सकता है। 

कमरे में एक सिंगल बेड है, बगल में साइड टेबल है जिसपर पानी पीने के लिए जग रखा जाता है और साथ में रखी जाती है मेरी मम्मी और पापा के लिए बनवाई गई हैंड मेड तस्वीर जो की वुडन फ्रेम पर बनवाई थी। 

बेड के ठीक साथ वाली दीवार पर 3D painting करवाई गई है जिससे ऐसे लगता है की दीवार पिघल रही है। उसी बेड के ऊपर की ओर एक स्प्लिट एयर कंडीशनर लगा हुआ है। बेड के दाएं ओर एक गोदरेज है जिसमे मेरे सभी तरह के कपड़े रखे होते हैं। 

रूम में एक संदूक भी है जिसमें मम्मी घर के है मेंबर्स के सर्दी में पहनने वाले कपड़े रखती हैं और ठीक इसके ऊपर 32 इंच का एलईडी टीवी लगा हुआ है। सिर्फ इतना ही है मेरा कमरे में ज्यादा ताम झाम नहीं है सिर्फ एकांत और शांत इलाका है मेरा कमरा। 

मैं और मेरा कमरा, अक्सर यह बात करते हैं

हर शाम को जब भी अपने ऑफिस से थक थकाकर मैं घर पहुंचता हूं तो मुझे आराम मेरा कमरा ही दिलाता है। लैपटॉप बैग उतार कर सीधा बेड पर रखता हूं और फिर खुद के वजन को भी उसी बेड पर डाल देता हूं। कमरे को एक टक निहारता हूं। मानो जैसे उस तन्हाई में दो मुसाफिर एक दूसरे से बातें कर रहें हों अपनी दिनचर्या बता रहे हों। 

दोनो एक दूसरे के इतने पक्के दोस्त हो चुके हैं की बिना कहे एक दूसरे की बात समझ जाते हैं। मैं अपने खुद के लिए कपड़े कम और अपने रूम को सजाने के लिए काफी चीजें लेता रहता हूं और रूम भी मुझे वे जरूरी चीज मुझे बिन मांगे दे देता है वे है एकांत और शांत जगह जहां मैं अपने पसंद का हर कार्य कर सकूं। 

मेरा कमरा कैसे होता है साफ

अपनी प्रिय जगह का साफ रखना आपकी ही जिम्मेदारी है और इसी तरह मेरा कमरा साफ़ रखना यह जिम्मेदारी मुझे मेरे माता पिता ने सौंपी है। अपनी जगह का साफ रखना इसीलिए जरूरी रहता है ताकि आप स्वस्थ रहें। अब बात करते हैं कैसे मैं अपने रूम को रखता हूं साफ। 

मैं हर दिन सुबह 9 बजे कंपनी के लिए जाता हूं लेकिन उससे पहले मेरा नियम बना हुआ है की रूम को साफ करना है उसके लिए सबसे पहले मैं अपना बिस्तर झाड़ कर उसको सही से तय मारकर बेड पर रखता हूं।

जो छिलके नीचे गिरे हुए दिख रहे हैं उसको उठा देता हूं और थोड़ा झाड़ू मार देता हूं। सभी निकले हुए समान अपनी जगह पर रख कर और थोड़ा सा रूम फ्रेशनर छिड़कता हूं। 

अंत में निकलने से पहले जो भी बिजली के स्विच ऑन हैं उसको तुरंत बंद करता हूं क्योंकि यह बातें सुननी में छोटी लगे लेकिन यही बातों का ध्यान रखने से आप कमरा को मेरा कमरा कह पाएंगे। 

मेरा कमरा और मेरी यादें

हर शख्स की अपने कमरे में बिताई हुई कई यादें शामिल होंगी मेरी भी काफी यादें इसी कमरे में बुनी गई है। जैसे की मेरी बहन और मेरे छोटी छोटी बातों में झगड़े, पापा और मेरा एक साथ फिल्म देखना, मम्मी का मेरा रूम और ज्यादा सही से साफ करना और मुझे समझाना।

यह सब यादें शामिल होती है एक कमरे में। कभी रोते हैं तो सिर्फ कमरे तक ही सिमट जाते हैं क्योंकि यह कमरा ही है जो दूसरों तक बात नहीं पहुंचने देता क्योंकि एक कमरा जानता बहुत है लेकिन कुछ कह नहीं पाता। 

अंतिम शब्द

दोस्तों उम्मीद है आप सब ने भी मेरा कमरा निबंध (Essay on My Room in Hindi) से अपने कमरे को याद किया होगा और समझा होगा की अगर आप और हम अलग नजर से देखें तो एक कमरा क्या करता है और एक शख्स के लिए क्या मायने रखता है।

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है दुनिया में कई लोगों के लिए मात्र एक कमरा ही उनका पूरा घर है। इसीलिए अपने कमरे का महत्व होना बेहद जरूरी है। 

धन्यवाद।

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों Essay On My Room In Hindi का यह निबंध आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *