सर्कस पर निबंध Essay on Circus in Hindi And English Language

Circus Essay in Hindi & English सर्कस पर निबंध: this way of modern entertainment. at any fair in our city Circus show attract the child, ladies, and all people.

last month a goes to the Delhi fair to see the Circus show with my family and friends. many unbelievable actions and Feat saw in this circus show.

in this Essay on Circus, I describe my experince on the Circus show with you. this Hindi and English language essay will help to write the short paragraph on the Circus show for students and children.

class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 can use this essay to remember exam point of view.

सर्कस पर निबंध Essay on Circus in Hindi And English

सर्कस पर निबंध Essay on Circus in Hindi And English

आपने कभी न कभी टेलिविज़न में या फिर अपने शहर में सर्कस जरुर देखा होगा. सर्कस का आयोजन एक बड़े मैदान में तम्बू लगाकर किया जाता हैं.

सर्कस की रोशनी की जगमगाहट और संगीत की भी व्यवस्था होती हैं. कितना अद्भुत और रोमांचक लगता हैं न सर्कस के कलाकारों को देखकर.

वे बड़ी सरलता से एक पैर पर खड़े होकर साइकिल चला देते हैं. पतली सी रस्सी या धागे के सहारे उछल कूद कर लेते हैं. और तो और बाइक को गहरी खाई तक ले जाते हैं.

इसके साथ ही जोकर अपने रंग बिरंगे कपड़ो और हाव भाव से आपकों हंसाने के लिए तैयार नजर आते हैं. सब कुछ चकाचौंध से भरपूर नजर आता हैं.

लेकिन इसके पीछे सच यह है कि सर्कस के लोगों का जीवन बेहद अनुशासित, संयमित और अभ्यास से भरा होता हैं. जिस सर्कस में तुम यहाँ के लोगों को हेरतअंगेज कारनामे करते हुए देखते हो.

वह सब वर्षों की मेहनत और लग्न का परिणाम होता हैं. जरा सी भी चूक उनकी जान को खतरे में डाल सकती हैं. वर्तमान समय में तो अनेक नयें नयें साधन आने से सर्कस बहुत कम देखने को मिलता हैं. लेकिन अभी भी इसका अस्तित्व हैं.

और शहरों में यदा कदा सर्कस के शो देखने को ही मिल जाते हैं. सर्कस के शो का टिकट होता हैं. इस टिकट के माध्यम से ही सर्कस में काम करने वाले लोगों का जीवनयापन होता हैं.

सर्कस ने लोगों को मार्शल आर्ट, नृत्य, जिम्नास्टिक, संवाद आदि अनेक कलाओं में निपुण होना पड़ता हैं. सर्कस की दुनिया निराली, रंग बिरंगी एवं जोखिम भरी होती हैं.

सर्कस पर निबंध अंग्रेजी में

for a long time i had desired to see a circus. I got a chance in January last. kamla circus came to Delhi. it was in a huge tant in the lal quila ground. one day I and my parents and I want to see it.

first class tickets were bought. we got comfortable seats. many people were already there.

the show began at 6:30 p.m. the jokers mad at a lot of fun. then there was a rope dance. two young girls were holding umbrellas. they danced on a rope.

now a few men came and showed their feats. the cycle tricks were amusing. the wall of death was very dangerous. a man drove a motorcycle in it.

the animals were well trained. a lion jumped through a burning ring. an elephant stood on a table. a bear drove a motorcycle.

we enjoyed the show very much. it comes to a close at 9 p.m. I returned home with a new experience.

सर्कस पर निबंध हिंदी में

काफी समय से मै सर्कस देखना चाहता था. आखिर विगत जनवरी माह में यह अवसर आ ही गया. इस बार कमला सर्कस दिल्ली में था.

दिल्ली के लाल किला मैदान के एक बड़े तम्बू में यह सर्कस होने जा रहा था. मै अपने माता-पिता सहित इसे देखना चाहता था.

सर्कस देखने के लिए हमने प्रथम श्रेणी का टिकट लिया, और अपने निर्धारित स्थान पर पहुचें. तब तक बड़ी संख्या में लोग आकर वहां बैठे हुए थे.

इस सर्कस का शो शुरू होने का समय साढे छः बजे था. प्रारम्भ में जोकर द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया. इसके बाद रस्सी पर शानदार करतब प्रस्तुत किये. दो यंग गर्ल ने छतरियां पकड़े इस रस्सी पर अविस्मरणीय नृत्य किया.

इसके बाद कुछ कलाकार और आए जिन्होंने अपनी चालबाजी दिखाई, उनके राउंड बेहद भयानक व रोचक थे. मौत का कुआ इस सर्कस का मेरे लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र था. जिनमें एक व्यक्ति अपनी कलाबाजी से मोटर साइकिल चला रहा था.

अब बारी थी. शेर, भालू एवं हाथी के करतब की. ये जानवर इस प्रकार के प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित किये गये थे. शेर जलती हुई रिंग से निकल गया. हाथी एक लकड़ी की टेबल पर खड़ा हो गया, भालू ने मोटरसाइकिल चलाई.

इस तरह हमने इस सर्कस का पूरा मजा लिया, रात ९ बजे शो खत्म होने के साथ ही मै एक नए अनुभव के साथ अपने माता-पिता को लेकर घर आ गया.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हु, दोस्तों Essay on Circus in Hindi And English Language सर्कस पर निबंध यह निबंध आपकों अच्छा लगा होगा.

इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *