जोकर पर निबंध | Essay On Joker In Hindi

Essay On Joker In Hindi: दोस्तों आपका स्वागत है आज हम जोकर पर निबंध Short Hindi Essay लेकर आए हैं. इस निबंध को स्टूडेंट्स स्पीच, आर्टिकल, आत्मकथा और जोकर क्या होता है इसके बारे में जानकारी पैराग्राफ आदि के रूप में यूज कर सकते हैं. प्रस्तुत है सरल भाषा में लिखित जोकर निबंध.

जोकर पर निबंध | Essay On Joker In Hindi

Essay On Joker In Hindi

जोकर पर निबंध (300 शब्द)

जोकर के कपड़े बहुत ही रंग बिरंगी होते हैं और उनके चेहरे पर हमेशा हंसी विराजमान होती है। जोकर का मुख्य काम सर्कस में लोगों को हंसाना होता है।

ऐसे बहुत सारे जोकर है जो बाहर से तो काफी हंसमुख नजर आते हैं परंतु अंदर से वह उतने ही दुखी होते हैं परंतु कभी भी वह अपने दुख को अपने चेहरे पर जाहिर नहीं होने देते हैं।

अंग्रेजी भाषा में जोकर को क्लाउन कहा जाता है। जब सर्कस में जोकर का कार्यक्रम आता है तो जोकर हमें सुंदर-सुंदर रंग बिरंगी कपड़ों में दिखाई देते हैं और इनके चेहरे पर बहुत सारा मेकअप भी होता है। सर्कस में आने के बाद जोकर अपनी कला से सर्कस देखने के लिए आए हुए लोगों का मनोरंजन करते हैं।

जोकर अगर किसी को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं तो वह छोटे बच्चे ही होते हैं। छोटे बच्चे जोकर के द्वारा दिखाई जा रही कलाकारी पर काफी खुश होते हैं और जोर-जोर से तालियां भी बचाते हैं। जोकर अपने कार्यक्रम में लोगों को हंसाने का काम करते हैं।

जब जोकर जोकरिंग करता है तो उसके द्वारा बोले गए शब्द लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि जोकर का काम काफी आसान होता है परंतु ऐसा नहीं है।

किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना हर किसी व्यक्ति के बस की बात नहीं है। यह काम कुछ स्पेशल लोग ही कर सकते हैं या तो जोकर ही कर सकता है।

अगर किसी व्यक्ति को किसी बात का दुख है तो उसे अवश्य ही जोकर के कार्यक्रम को देखना चाहिए क्योंकि जोकर दुखी आदमी को हंसाने की कला रखता है और यह बात तो आप जानते ही हैं कि हमारे जीवन में हंसना कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है। हंसने से हमारे शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है साथ ही हंसने से कुछ देर के लिए हम अपने सारे गम भूल जाते हैं।

जोकर जब लोगों को हसाता है तो वह इस बात की बिल्कुल भी नहीं परवाह करता है कि लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे। उसका मुख्य लक्ष्य होता है अपने सामने बैठे हुए दर्शकों को हंसाना और उन्हें खुशी देना। सच में जोकर लोगों को हसाकर के महान काम करता है।

Essay On Joker In Hindi In 700 words

जीवन के विविध रंग है कभी पल ख़ुशी के होते है तो कभी गम के. अक्सर लोग गम के पलों में रोने लगते है तथा सुकुन के पलों को अधिक से अधिक जीने का यत्न करते हैं.

जोकर का जीवन ऐसा है वह विभिन्न परिस्थतियों चाहे वह जीवन में संकट के दौर से ही क्यों न गुजर रहा हो, हमेशा लोगों को हंसाने का काम करता हैं.

जोकर होना एक कला है, आप भी लोगों को हंसाते है गुदगुदाते है तो आप एक कलाकार है एक जोकर है. आपकों लोगों के दिल खुश करने की कला में महारत हैं.

अपने दुखों को भूलकर जहाँ को हंसाना एक जोकर की अदा हैं, जिसे वह बखूबी निभाता हैं. हर किसी के स्वभाव में जोकर की क्वालिटी नहीं होती हैं. उसका अंदाज मजाकिया ही होता हैं, जो अमूमन लोगों को पसंद आता हैं.

एक जोकर ही सभी के चेहरे पर ख़ुशी लाने वाला होता है उनके बात करने का ढंग तथा उसकी वेशभूषा लोगों को हंसने के लिए वविवश कर देती हैं. सर्कस जैसे स्थानों पर जोकर अपनी विभिन्न रोल में लोगों को हंसाता तथा उनके मन को लुभाता हैं,

जीवन में हंसी ख़ुशी चाह्ने वाले लोगों के लिए जोकर पसंदीदा कलाकार होता है यदि आप भी लोगों को हंसाने का सामर्थ्य रखते है तो आप भी एक अच्छे जोकर बन सकते है तथा लोगों के जीवन में खुशियाँ ला सकते हैं.

जोकर बनना उतना आसान नहीं है जितना लोग इसे निम्न स्तरीय समझते हैं. यह एक कला है तथा प्रत्येक कलाप्रेमी को इनका सम्मान करना चाहिए.

उसे अपने काम के दौरान यह फर्क नहीं पड़ता है कि वह कहाँ परफोर्म कर रहा है तथा किन लोगों के सामने खड़ा है. जोकर का एक ही उद्देश्य होता है दर्शकों को हंसाना.

हम ऐसे दौर में जी रहे है जहाँ सब अपनी प्रगति के लिए दिन रात भाग दौड़ में लगे हैं. किसी को भी दूसरे की परवाह नहीं है हर कोई इंजीनियर, डोक्टर या उद्योगपति बनना चाहता हैं क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिले है जिन्होंने कहा हो मैं बड़ा होकर जोकर बनूंगा, तथा दुनियां मुझ पर हंसेगी.

सोचिये इस बात को कहने में इतनी सहनशक्ति होनी चाहिए तो फिर जोकर कितना सहनशील होता है जो अपनें लिए नहीं बल्कि दुनियां को हंसाने के लिए खुद को मजाक का पात्र बना लेता हैं. लोग तो किसी से मजाक में कुछ कह देने भर से झगड़े पर उतारे हो जाते हैं.

आज कोई जोकर नहीं बनना चाहता है, कोई नहीं चाहता कि आपकों देखकर लोग हंसे. क्योंकि ऐसा करने के लिए शक्ति धैर्य तथा सहनशीलता का होना जरुरी है जो आज के इंसानों में अल्पमात्रा में पाई जाती हैं.

पश्चिम के देशों में आज जोकर बनने के प्रशिक्षण दिए जाते है इससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि जोकर लोगों के जीवन में कितनी बड़ी भूमिका निभाते हैं. हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है यह बीमारियों के इलाज में भी कारगर है.

यदि आप किसी को हंसाने योग्य है तो आपकों इस कला में आगे बढ़ना चाहिए. इस क्षेत्र में आज कलाकर अल्प मात्रा में ही रह गये है लोगों को हंसाने से जो आनन्द एवं संतुष्टि मिलती है वह स्वर्ग से कल्पित सुख से भी ऊपर हैं.

फिर आज मनोरंजन सर्वाधिक आवश्यकता वाला क्षेत्र भी बन चूका है, इस क्षेत्र में काम करने वाले कलाकार बड़ी रकम भी कमा पाते हैं.

आदिकाल से जोकर और मानव समुदाय का अनूठा सम्बन्ध रहा है. उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानों ईश्वर ने लोगों को हंसाने के लिए हमारे बीच जोकर पैदा किये हो.

उसके कपड़े, मेकअप और उसके शब्द सभी को भाते हैं. खासकर बच्चों को जोकर बहुत पसंद होते हैं मेले जैसे अवसरों पर सर्कस में जोकर की कला को आसानी से देखा जा सकता हैं.

दुनिया के प्रसिद्ध जोकर अभिनेताओं की बात करे तो रोनाल्ड मैकडोनाल्ड, मिस्टर बीन, क्रिकी का नाम प्रमुखता से लिया जाता हैं. इन्हें पूरी दुनियां हंसी के पात्र के रूप में याद करती हैं.

एक अनुमान के मुताबिक़ संसार में जोकरों की संख्या निरंतर कम हो रही है तथा वर्तमान में इनकी संख्या घटकर मात्र दो हजार रह गई हैं. जो चिंता का विषय हैं.

हर कोई चाहकर जोकर नहीं बन सकता है क्यूंकि लोगों में यह कला या तो जन्मजात होती है अथवा वातावरण से मिलती है. इस कारण हमें इनकी कला का सम्मान करना चाहिए.

3 comments

  1. Actually Iwant this essay for my project in school but I think it will not work but my teacher likes that so much she appreciate me and indirectly 8also like this essay THANK YOU! THANK YOU SOOOO MUCH!!!!!!!!!!!
    [thanks]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *