शिक्षा का उद्देश्य पर निबंध | Essay On The Purpose Of Education In Hindi

नमस्कार दोस्तों शिक्षा का उद्देश्य पर निबंध Essay On The Purpose Of Education In Hindi में आपका स्वागत हैं. आज का निबंध जीवन में शिक्षा के महत्व और उद्देश्य को लेकर दिया गया हैं. सरल भाषा में एजुकेशन के इम्पोर्टेंस पर दिया एस्से पढ़ते हैं.

शिक्षा का उद्देश्य निबंध Essay On The Purpose Of Education In Hindi

शिक्षा का उद्देश्य निबंध Essay On The Purpose Of Education In Hindi

किसी भी व्यक्ति की उन्नति और विकास के लिए शिक्षा का बड़ा महत्व हैं. शिक्षा के बिना प्रगति संभव नही हैं, यदि आप जिन्दगी में बहुत आगे बढना चाहते हैं. अथवा सफल होना चाहते हैं.

शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसके बिना किसी व्यक्ति के आगे बढ़ने की कल्पना करना व्यर्थ हैं. भारत में शिक्षा के उद्देश्य और महत्व पर में इसके कुछ पहलुओ पर चर्चा करेगे. आखिर शिक्षा  क्या सही अर्थ क्या हैं. व समग्र शिक्षा के उद्देश्य क्या होने चाहिए जिनकी प्राप्ति में आगे कदम बढ़ाएं जाने चाहिए.

‘सा विद्या या विमुक्तये’ अर्थात विद्या अथवा शिक्षा वही हैं जो हमे मुक्ति दिलाती हैं.

यह मुक्ति अन्धकार से, अज्ञान से तथा अकर्मण्यता से हैं. बालक जन्म से लेकर जीवन पर्यन्त कुछ न कुछ सीखता रहता हैं किन्तु औपचारिक शिक्षा प्राप्ति के उद्देश्य उसके सामने स्पष्ट होने जरुरी हैं. आज हमारी शिक्षा निति केवल जीवन निर्वाह की शिक्षा व्यवस्था ही दे रही हैं.

जबकि होना यह चाहिए. कि शिक्षा जीवन निर्वाह की अपेक्षा जीवन निर्माण का उद्देश्य पूरा करे. शिक्षा किसी भी राष्ट्र की मेरुदंड कही जा सकती हैं.

शिक्षा का महत्व (importance of education)

जो संस्कारवान, स्वस्थ, श्रमनिष्ट, संस्कृतंनिष्ट, साहसी एवं कुशल नागरिकों का निर्माण कर सके, इसलिए शिक्षा एक तरफ व्यक्ति निर्माण का कार्य करती हैं तो दूसरी ओर राष्ट्र निर्माण का भी अप्रत्यक्ष रूप से कार्य करती हैं.

यदि किसी राष्ट्र का समुचित विकास तथा उसके नागरिकों का सही व्यक्तित्व का निर्माण करना हैं तो उसकी शिक्षा के उद्देश्य का होना आवश्यक हैं. शिक्षा वस्तुतः कोई पाठ्यक्रम या डिग्री प्राप्त करना भर नही हैं.

बल्कि जीवन में चलने वाली सतत प्रक्रिया हैं. जो कुछ न कुछ सिखाती रहती हैं. शिक्षा से ही व्यक्ति और राष्ट्र के चरित्र का निर्माण होता हैं. यदि किसी देश की शिक्षा व्यवस्था उद्देश्यपूर्ण और अच्छी होगी तो उसके नागरिको का चरित्र भी अच्छा होगा.

भारत में शिक्षा के उद्देश्य (The purpose of education in India)

गांधीजी भी शिक्षा को चरित्र निर्माण के लिए अनिवार्य मानते थे. वे कहते थे शिक्षा के सही उद्देश्य चरित्र निर्माण होना चाहिए.

आज के शिक्षा स्वरूप व शिक्षा प्रणाली में आई गिरावट के कारण ही अपने संचित ज्ञान तथा देश की महान परम्पराओं के प्रति उपेक्षा के भाव, माता-पिता व गुरुजनों के प्रति आदर भाव में कमी, विलासिता व सुविधाओं की ओर बढ़ता आकर्षण, प्रदर्शन प्रियता व उपभोक्तावाद आदि का प्रभाव जीवन में बढ़ रहता हैं.

सत्य, अहिंसा, करुणा, अपरिग्रह, सहिष्णुता, ईमानदारी तथा उदारता जैसे महान मानवीय मूल्य जीवन से लुप्त हो रहे हैं. मूलत: शिक्षा वह नही हैं जो हमने सीखी हैं बल्कि शिक्षा तो वह हैं जो हमे योग्य बनाती हैं

‘ नास्ति विद्या सम चक्षु’ अर्थात विद्या के समान कोई दूसरा नेत्र नही हैं. शिक्षा ही वह नेत्र हैं जो जीवन सघर्ष को जीतना सिखाता हैं.

विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के उद्देश्य (Objectives of education in student life)

आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में शिक्षा का बड़ा महत्व हैं, आज के समय में शिक्षा अच्छी नौकरी और पद हासिल करने का एक माध्यम बन चूका हैं. मगर शिक्षा का सही उद्देश्य व्यक्ति के आगे बढ़ने के लिए रास्तों का निर्माण करना हैं.

हमारी शिक्षा का स्तर ही हमे बौद्धिक और मानसिक स्तर से मजबूत बनाने का कार्य करता हैं. आज के समय में प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन में कुछ सबसे अच्छा करने का सपना पालता हैं, जिनके माता पिता भी अपने बेटे को डोक्टर या इंजिनियर बनाना चाहते हैं, उनका एक ही जरिया होता हैं. उद्देश्य पूर्ण व गुणवता युक्त शिक्षा.

ऐसा नही हैं डोक्टर या इंजिनियर या अध्यापक बनने वाले ही विद्यार्थी शिक्षा अर्जित करते हैं, बल्कि अन्य क्षेत्र जैसे खेल, संगीत, फिल्म किसी भी क्षेत्र में जाने वाला विद्यार्थी निरंतर शिक्षा अर्जित करने की कोशिश करती हैं.

यही शिक्षा उन्हें अपने प्रोफेशन को बेहतर ढंग से करने का आत्मविश्वास पैदा करती हैं. देश भर में लगभग सभी राज्यों के अपने शिक्षा बोर्ड हैं, जो विशेष लक्ष्य के साथ राज्य के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं. अंत में इतना ही कहना उचित होगा, सब पढ़े सब बढे.

शिक्षा का उद्देश्य और महत्व पर निबंध Essay On Purpose And Importance of Education In Hindi

भाषा और साहित्य, काव्य और कला हर एक विषय में हमे मनुष्य को उनके विचार और कार्य की भूले नही बतानी चाहिए, वरन उन्हें वह मार्ग दिखा देना चाहिए, जिनमे वह इन सब बातों को और भी सुचारू रूप से कर सके.

विद्यार्थी की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा में परिवर्तन होना चाहिए. अतीत जीवन की हमारी प्रवृतियों को गढ़ा है इसलिए विद्यार्थी को उनकी प्रवृतियों के अनुसार मार्ग दिखाना चाहिए. जो जहाँ पर है उसे वही से आगे बढाओं. हमने देखा है कि जिनकों हम निकम्मा समझते थे उनको भी श्रीराम कृष्णदेव ने किस प्रकार उत्साहित किया और उनके जीवन का प्रवाह एकदम बदल दिया.

उन्होंने कभी भी किसी मनुष्य की विशेष प्रवृतियों को नष्ट नही किया. उन्होंने अत्यंत पतित मनुष्यों के प्रति भी आशा और उत्साहपूर्ण वचन कहे और उन्हें उपर तक उठा दिया.

शिक्षा का महत्व (importance of education essay)

स्वाधीनता ही विकास की पहली शर्त है. यदि कोई यह कहने का दुसाहस करे कि ” मै इस नारी या बालक के उद्धार का उपाय करुगा” तो वह गलत है, हजार बार गलत है. दूर हट जाओं. वे अपनी समस्याओं को स्वयं हल कर लेगे. तुम सर्वज्ञता का दम्भ भरने वाले कौन होते हो?

तुम्हारे ऐसे दुस्साहस का विचार कैसे आया कि ईश्वर पर भी तुम्हारा अधिकार है. क्या तुम नही जानते कि प्रत्येक आत्मा ईश्वर का ही स्वरूप है. हर एक को भगवत स्वरूप समझों. तुम केवल सेवा कर सकते हो.

प्रभु की इच्छा से तुम किसी इन्सान की सेवा कर सको तो सचमुच तुम धन्य हो. तो धन्य हो कि तुम्हे यह सौभाग्य मिला है और दूसरे उससे वचित रहे है. उस कार्य को पूजा की भावना से करो.

 शिक्षा क्या है (What is education)

शिक्षा विविध जानकारियों का ढेर नही है जो तुम्हारे मस्तिष्क में ढूस दिया गया है और वहां आजन्म पड़ा रहकर गड़बड़ मचाया करता है. हमे उन विचारों की अनुभूति कर लेने की आवश्यकता है.

जो जीवन निर्माण में मनुष्य निर्माण में तथा चरित्र निर्माण में सहायक हो वास्तव में उसे ही शिक्षा की संज्ञा दी जा सकती है.

यदि तुम केवल पांच ही परखे हुए विचार आत्मसात कर उनके अनुसार अपने जीवन और चरित्र का निर्माण कर लेते हो, तो तुम एक पुरे ग्रन्थालय को कठ्स्थ करने वाले की अपेक्षा अधिक शिक्षित हो.

यदि शिक्षा का अर्थ जानकारी ही होता, तब तो पुस्तकालय संसार में सबसे बड़े संत हो जाते और विश्वकोष महर्षि बन जाते.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों शिक्षा का उद्देश्य पर निबंध Essay On The Purpose Of Education In Hindi का यह निबंध आपको पसंद आया होगा. यदि शिक्षा के उद्देश्यों पर दिया गया निबंध पसंद आया हो तो अपने फ्रेड्स के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *