शेयर बाजार में फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू | Face Value and Market Value in Hindi

शेयर बाजार में फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू | Face Value and Market Value in Hindi हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में पुराने निवेश विकल्पों जैसे कि Fixed Deposit, Gold और Real Estate में बेहतरीन रिटर्न न मिल पाने के कारण काफी सारे लोग शेयर मार्केट में निवेश करने लगे हैं और इससे काफी अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं।

लेकिन एक समस्या यह है कि कई लोगों को आप भी शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। ऐसी कई चीज है जो लोग शेयर मार्केट के बारे में अभी नहीं जानते और उन्हीं में से एक ‘शेयर बाजार में फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू’ (Face Value and Market Value in Hindi) भी है, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।

Share Market में Face Value और Market Value को समझना क्यों जरूरी है?

शेयर बाजार में फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू | Face Value and Market Value in Hindi

आज के समय में हमारे देश में Share Market में निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण पुराने और अत्यधिक प्रचलित निवेश विकल्पों जैसे के फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड और रियल एस्टेट में बेहतरीन रिटर्न न मिल पाना है।

लेकिन एक बड़ी समस्या यह है कि लोगों को शेयर मार्केट से जुड़ी पूरी जानकारी अब भी नहीं है जिसके चलते कई बार वह फायदे में जाने की जगह नुकसान में भी चले जाते हैं।

ऐसी कई चीजें हैं शेयर मार्केट के बारे में, जो लोगों को अभी सटीक रूप से पता नहीं है और उन्हें समझ नहीं चाहिए और उन्हीं में से एक चीज है शेयर मार्केट में किसी भी कम्पनी के शेयर की फेस वैल्यू ओर मार्केट वैल्यू।

अगर कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में निवेश करता है या फिर आईपीओ आदि सब्सक्राइब करता है तो उसके लिए Share Market में Face Value और Market Value समझना अत्यधिक जरूरी है जिससे कि वह गलत शेयर में खरीदे।

Telegram Group Join Now

कई बार ऐसा होता है जब कई चीजों की जानकारी ना होने के कारण लोग गलत शेयरों में निवेश कर देते है और अच्छा खासा अमाउंट गवा बैठते है।

वर्तमान समय में आईपीओ में लोग काफी ज्यादा निवेश कर रहे है और पिछले कुछ मामलो को देखते हुए कहा जा सकता है की आईपीओ में निवेश करना फायदे से ज्यादा नुकसान का सौदा बन चूका है, तो ऐसे नुकसान से बचने के लिए ही Face Value और Market Value को समझना जरूरी है।

शेयर बाजार में फेस वैल्यू क्या होती है ( What is Face Value in Hindi)

पिछले कुछ सालो में देश में शेयर बाजार में निवेश करने वालो की संख्या काफी बढ़ चुकी है। लोग ना केवल प्रत्यक्ष तौर पर बाजार में निवेश कर रहे है बल्कि साथ ही IPO अर्थात इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आदि मे भी पैसा निवेश कर रहे है।

अगर आप भी IPO में पैसा निवेश करते हो तो आपको Share Market में Face Value के बारे में पता होना चाहिए अर्थात आपको पता होना चाहिए की शेयर मार्केट में फेस वैल्यू क्या होती है?

तो अगर आप Face Value के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और नहीं जानते की आखिर शेयर मार्केट में फेस वैल्यू क्या होती है (Share Market Face Value in Hindi) तो जानकारी के लिए बता दे.

कि जब भी कोई कम्पनी IPO के द्वारा अपने Share जारी करती है, तो वह उस शेयर की कीमत अर्थात वैल्यू भी तय करती है, जिसे Share की Face Value कहा जाता है। इसे अन्य शब्दों में अंकित मूल्य या एमआरपी भी कहा जाता है।

जिस तरह से हम सामान्य तौर पर कोई प्रोडक्ट खरीदते वक्त उसकी एमआरपी को देखते है, उसी तरह से शेयर मार्किट में शेयर खरीदने से पहले या फिर आईपीओ में निवेश करने से पहले शेयर की फेस वैल्यू को देखा जाता है।

SEBI के द्वारा कोई नियम निर्धारित ना होने के कारण कम्पनिया अपनी मर्जी के अनुसार अपनी फेस वैल्यू रख सकती है। सामान्य तौर पर IPO में भी फेस वैल्यू से अधिक कीमत पर ही कम्पनिया शेयर जारी करती है।

शेयर बाजार में मार्केट वैल्यू क्या होती है (What is Market Value in Hindi)

Share Market में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोग शेयर मार्केट में बढ़ चढ़ कर निवेश कर रहे है। लेकिन एक बड़ी समस्या यह है की लोगो को शेयर मार्केट से जुडी हुई कई मुख्य चीजो के बारे में जानकारी ही नहीं होती।

Share Market में रूचि रखने वाले लोगो को जिन चीजों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए, उन्ही में से एक Market Value भी है, जिसके बारे में कई लोगो को आज भी पर्याप्त जानकारी नहीं है।

अगर आप नहीं जानते की शेयर बाजार में मार्केट वैल्यू क्या होती है और जानना चाहते है की What is Market Value in Hindi तो जानकारी के लिए बता दे.

जिस तरह से Share Market में कम्पनी के द्वारा तय की गयी शेयर की कीमत या फिर वैल्यू को Face Value कहा जाता है, उसी तरह से शेयर के मार्केट में लिस्ट होने के बाद उसकी परफॉर्मेंस, अर्थात डिमांड और सप्लाई के आधार पर मिलने वाली कीमत को Market Value कहा जाता है।

Share Market में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए Market Value का ही इस्तेमाल किया जाता है, अर्थात शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद शेयर की कीमत को मार्केट वैल्यू (Market Value in Hindi) ही कहा जाता है।

किसी भी शेयर की असली कीमत उसकी मार्केट वैल्यू ही होती है जो शेयर की सप्लाई और डिमांड पर आधारित होती है जो कंपनी के प्रॉफिट, ग्रोथ और परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।

फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू में अंतर – Difference between Face Value and Market Value in Hindi

इस लेख में हम आपको अब तक यह तो बता चुके है की आखिर Share Market में Face Value और Market Value क्या होता है (What is Face Value and Market Value in Hindi) लेकिन इनके बिच में होने वाली कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए इनके बिच के अंतर को समझना भी जरूरी है। अर्थात आपको ‘फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू में अंतर’ पता होना चाहिए, जिससे की आपको इन दोनों के बिच में कोई कन्फ्यूजन ना हो।

इस बात में कोई दो राय नहीं है की Share Market में लोग करोड़ो का मुनाफा कमाते है लेकिन यह बात भी किसी से छिपी नहीं है की Share Market काफी उलझी हुई चीज है तो ऐसे में यह जरूरी है की आपको Share Market से जुडी किसी भी चीज में अधिक कन्फ्यूजन ना हो।

अगर आप कन्फ्यूजन से बचना चाहते हो तो यह जानना जरूरी है की फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू में अंतर में अंतर क्या है, जो कुछ इस प्रकार है:

Face Value आईपीओ या फिर कहा जाये तो शेयर को जारी करते समय शेयर की नाम मात्र की कीमत होती है जबकि Market Value शेयर की असली कीमत होती है, जो बाजार में शेयर की डिमांड, सप्लाई और परफॉर्मेंस को देखते हुए तय होती है अर्थात यह शेयर की वर्तमान कीमत होती है।

Face Value एक निर्धारित कीमत होती है शेयर की शेयर जारी करने वाली कम्पनी के द्वारा तो ऐसे में इस पर मार्केट का कोई फर्क नहीं पड़ता अर्थात फेस वैल्यू हमेशा स्थिर रहती है वही दूसरी तरफ मार्केट वैल्यू शेयर की मार्केट में परफॉर्मेंस पर निर्धारित होती है अर्थात यह कम या ज्यादा होती रहती है।

Share के फेस वैल्यू की कीमत कम्पनी के द्वारा निर्धारित की जाती है जो कितनी भी हो सकती है लेकिन मार्केट वैल्यू की कीमत कम्पनी निर्धारित नहीं कर सकती है, क्युकी यह शेयर की असली कीमत होती है जो शेयर की डिमांड, सप्लाई और परफॉर्मेंस के आधार पर कम या ज्यादा होती रहती है।

Share के फेस वैल्यू की कोई गणना नहीं की जा सकती क्युकी इसे वह कम्पनी ही निर्धारित करती है जो शेयर जारी कर रही होती है लेकिन मार्केट वैल्यू की गणना की जा सकती है कम्पनी की वैल्यूएशन को जारी किये गए शेयरों की कुल संख्या के साथ। अर्थात फेस वैल्यू की गणना असम्भव है लेकिन मार्केट वैल्यू की गणना हो सकती है।

शेयर की फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू कैसे चेक करे? (How to check Face Value and Market Value in Hindi)

आज के समय में शेयर मार्केट में किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले यह जरूरी होता है की आप उस शेयर से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर लो जिससे कि आपको आगे जाकर कोई समस्या ना आए।

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले जो बातें पता करनी चाहिए उनमें शेयर की फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू भी शामिल है। अर्थात आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर Share की Face Value और Market Value कैसे चेक करे?

अगर आप नहीं जानते की शेयर की फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू कैसे चेक करे तो जानकारी के लिए बता दे की किसी भी लिस्टेड कम्पनी की फेस वैल्यू NSE और BSE की आधिकारिक वेबसाइट से चेक की जा सकती है।

वही दूसरी तरफ किसी भी कम्पनी के शेयर की मार्केट वैल्यू कम्पनी की वैल्युएशन को जारी किये गए शेयर की संख्या से विभाजित करके पता की जा सकती है। आप इंटरनेट पर भी किसी भी शेयर की मार्केट वैल्यू चेक कर सकते हो।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष!

पिछले कुछ सालों में हमारे देश में Share Market में निवेश करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है और वर्तमान समय में लोग शेयर्स में काफी तेजी से निवेश कर रहे हैं।

लेकिन एक समस्या की बात यह है कि लोगों को शेयर बाजार से जुडी हुई काफी कम जानकारी है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कुछ से जुड़ भी कई बातों के बारे में पता करना जरूरी होता है जिनमें से एक किसी भी खेल की फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू भी है।

यही कारण है की हमने यह ले तैयार किया है जिसमें हमने शेयर वैल्यू कार मार्केट वैल्यू की पूरी जानकारी (Face Value and Market Value in Hindi) आसान भाषा में दी है।

Leave a Comment