भोजन पर सुविचार अनमोल वचन Food Quotes In Hindi

Food Quotes In Hindi (भोजन पर सुविचार) – भोजन मानव की प्राथमिक आवश्यकता हैं. संतुलित आहार की जरूरत के लिए ही कशमकश लगी रहती हैं.

रोटी कपड़ा मकान हर इन्सान कि पहली जरूरत होती हैं. भोजन का महत्व तो उस भूखे को बेहतर मालूम होता है जो दो जून की रोटी का जुगाड़ नही लगा पाता हैं.

आज हम आहार के सुविचार स्लोगन अनमोल वचन -Food Quotes में जानेगे.

भोजन पर सुविचार अनमोल वचन Food Quotes In Hindi

भोजन पर सुविचार अनमोल वचन Food Quotes In Hindi

food wastage quotes स्वस्थ आहार पर नारे Slogans on Healthy Food in Hindi food slogans

1#. In Hindi: एक व्यक्ति का खाना , अन्य लोगों के लिए एक जहर तुल्य होता हैं.

Quote: Which is a person’s food, which is a bitter venom for other people.


2#.In Hindi:  भूख के समान कोई दूसरा शत्रु नहीं है।

Quote: There is no other enemy like hunger.


3#. In Hindi: रात्रि का एक भोजन व्यापार में ओंकने का काम करता हैं.

Quote: A night meal serves as a dancer in the business.


4#. In Hindi: इंसान के हार्ट का मार्ग पेट में से होकर जाता हैं.

Quote: The path of the human heart passes through the stomach.


5#. In Hindi: यदि आप दीर्घायु चाहते है तो अपना भोजन कम कर दे.

Quote: If you want longevity, then reduce your diet.


6#. In Hindi: इंसान को जीवित रहने के लिए खाना खाना चाहिए, ना कि खाना खाने के लिए जीवित रहना चाहिए.

Quote: The person should eat food to survive, and not to eat to survive.


7#. In Hindi: मनुष्य वही होता है जो वह खाता हैं.

Quote: Man is what he eats.


Food Quotes In Hindi

8#. In Hindi: भारत का सबसे प्रसिद्ध खाना क्या हैं.- खाओं मेरी कसम.

Quote: What is the most famous food of India? – Khao my oath


9#. In Hindi: शाकाहार करने वालों से बीमारियाँ हमेशा डरती हैं.

Quote: Diseases from vegetarians are always frightening.


10#. In Hindi: रोटी से विचित्र कुछ भी नही हैं इन्सान पाने के लिए भी दौड़ता है और पचाने के लिए भी.

Quote: There is nothing strange from the bread, it also runs to get human and also to digest.


11#.In Hindi: मजदूरी तो छोटी बड़ी हो सकती है मगर रोटी का आकार तो सभी के घर में लगभग एक जैसा ही होता हैं,.

Quote: The wages can be small, but the size of the bread is almost the same in everyone’s home.


12#. In Hindi: यदि किसी भूखे को रोटी देंगे तो उसका एक वक्त पेट भरेगा, यदि उसे कोई काम दोगे तो वह जीवन भर पेट भरेगा.

Quote: If someone gives bread to the hungry, then he will fill his stomach once, if he gives some work, he will fill his stomach full of life.


13#. In Hindi: रोटियां उन लोगों की थाली से ही कूड़े में जाती है जिन्हें पता नही होता कि भूख क्या होती हैं.

Quote: Roti goes into the trash only from those people who do not know what is hungry.


14#. In Hindi: “भूख से ज्यादा अपमानजनक कोई और अपमान नहीं है।” – Pranab Mukherjee

Quote: There is no more insult to humiliation than hunger


15#. In Hindi: अन्न के सिवाय कोई दूसरा धन नहीं है।

Quote: There is no other money than food.

स्वस्थ आहार पर नारे – Quotes on Healthy Food in Hindi

“स्वस्थ संतुलित हो आहार,
एनर्जी दे शरीर को अपार।”


“सुबह सवेरे भागों – कूदो,
अपना स्वास्थ्य बनाओ,
जंक फ़ूड को दूर भगाओ।”


“हमेशा करें स्वस्थ आहार का सेवन,
श्रेष्ठ आरोग्य रहे हर क्षण।


शुभ कार्यों में भोजन उतना ही बनाएं,
कि फेकने की नौबत न आएं,
भोजन अधिक हो जाएं,
तो गरीबों में बाँट आएं.


नींद न जाने टूटी खाट,
भूख न जाने झूठी भात.


अन्न का कभी तुम अपमान न करना,
जरूरत मंद को जरूर दान करना.


भूख के समान कोई दूसरा शत्रु नहीं है।


शादियों में होती हैं भोजन की बर्बादी,
विचार करें कितनी होती हैं नुकसानी।


रोजी-रोटी कमाना बिल्कुल भी खेल नहीं होता है.


एक भी व्यक्ति का भूख से मर जाना, सारे मानवों की हार का सुबूत होता है.


स्वास्थ ही असली सोना हैं,
जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना हैं.


तन को तुम बलवान बनाओं,
जंक फ़ूड को दूर हटाओं.


घर का आहार अमृत समान,
यह स्वास्थ के लिए है वरदान.


प्यारे दोस्त, खाली वक़्त और अच्छा भोजन बहुत नसीब से मिलता है


भोजन है जीवन,
अन्न ही है परमब्रह्म।


भोजन को हमारी परम्परा के अनुसार बहुत ही पवित्र माना गया है यह सिर्फ ऊर्जा और पोषक तत्वों का भण्डार नहीं बल्कि हमारी आपस में एक दूसरे के साथ इसको बाटने की कला, ईमानदारी और स्वयं हमको दर्शाता है।

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ फ्रेड्स आपकों Food Quotes In Hindi भोजन पर सुविचार अनमोल वचन का यह लेख अच्छा लगा होगा,

यदि आपकों यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, फूड कोट्स हिंदी के विषय पर आपके पास भी कोट्स स्लोगन हो तो कमेंट कर हमारे साथ शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *