सज्जन व्यक्ति सुविचार | Gentleman Quotes In Hindi

Gentleman Quotes In Hindi ( सज्जन व्यक्ति पर सुविचार) : सज्जन शब्द का अर्थ अच्छे या भले व्यक्ति से होता हैं. सत+जन यानि अच्छा इन्सान. समाज में बहुत बड़ा समुदाय इस श्रेणी के लोगों का होता हैं.

सज्जन लोग ईश्वर द्वारा अवतरित अमूल्य रत्न होते है सज्जन व्यक्ति जहाँ भी जाता है सम्मान का पात्र होता है  तथा सारे वातावरण में अपनी सुगंध बिखेर आता हैं.

आज हम सज्जन व्यक्ति के सुविचार (Gentleman Quotes) में दार्शनिकों के थोट्स जानेगे.

Gentleman Quotes In Hindi | सज्जन व्यक्ति सुविचार हिंदी में

सज्जन व्यक्ति सुविचार | Gentleman Quotes In Hindi

1#. एक सज्जन वह है जो अप्रिय हुए बिना असहमति प्रकट करता हैं.


2#. अन्य के प्रति व्यवहार की उपयुक्तता तथा अन्य व्यक्तियों का ध्यान रखना सज्जन के दो मुख्य लक्षण हैं.


3#. यह कहना कि जो कभी किसी को कष्ट न पहुचाएं, प्रायः सज्जन की परिभाषा हैं.


4#. सज्जन की करीब करीब यह परिभाषा है कि वह कभी किसी को कष्ट न पहुचाएं.


5#. सज्जन की अंतिम कसौटी यह है कि ऐसे व्यक्ति के प्रति आदर भाव जिसके द्वारा उसको किसी प्रकार के लाभ की सम्भावना न हो.


6#. पावन मन के सज्जन पुरुष की बुद्धि कभी कुंठित नही हो सकती.


7#. हर कोई व्यक्ति अपने सम्बन्ध में यह विचार रखता है कि वह एक सज्जन एवं भला व्यक्ति हैं.


8#. जिस प्रकार चन्दन के वृक्ष पर सांप लिपटे रहने पर भी वह अपनी शीतलता का त्याग नही करता है उसी तरह सज्जन व्यक्ति दुष्टों के मध्य रहकर भी अपने स्वभाव को नही बदलता हैं.


9#. एक जेंटलमैन की प्रथम विशेषता यह होती है कि वह अनजाने में भी किसी को नुकसान नही पहुचाता हैं.


10#. एक सज्जन पुरुष संसार से कम ही लेता है मगर उन्हें कई गुणा लौटा देता हैं.


11#. सज्जन व्यक्ति को तभी अपने से नफरत होगी जब वह अपनी कही गयी बात को पूरा नही कर पाया हो.


12#. जीवन में सज्जनता की राह पर चलना एक शौर्य से भरा कार्य है अक्सर जीवन में कामयाबी पाने वाले सज्जन ही होते हैं.


13#. सज्जनों को बुद्धि कभी कुंठित ( कुंद ) नही होती


14#. यह संसार सज्जन व्यक्तियों के बिना नही चल सकता है मगर सज्जनों के लिए यह संसार बहुत कष्टदायी होता हैं.


15#. संसार ही सज्जनों को ढूढ़ता है न कि सज्जन संसार को.


16#. एक व्यक्ति जब तक परहित को अपना धर्म समझता है तब तक ही वह सज्जन कहलायेगा.


17#. उदार बने, वफादार बने, साहसी बने और एक सज्जन पुरुष बने तब सच्चे अर्थों में एक सिपाही बन सकेगे.

Gentleman Quotes in Hindi | सज्जन व्यक्ति पर अनमोल विचार

18#. दुर्जन की विद्या विषाद के लिए, धन घमंड के लिए और ताकत औरों को पीड़ा देने के लिए होती हैं. इसके उल्ट समझदार व्यक्ति की विद्या ज्ञान के लिए, दौलत दान पुण्य के लिए और ताकत औरों की हिफाजत के लिए होती हैं.


19#. प्योर हार्ट वाले जेंटलमैन व्यक्ति को बुद्धि कभी भी कुंठित नही होती.


20#. कई सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि मै एक जेंटलमैन और अच्छा व्यक्ति हूँ.


21#. सज्जन को चाहे करोड़ो दुष्ट व्यक्ति मिले फिर भी वह सज्जनता के स्वभाव को नहीं छोड़ता. जिस तरह चन्दन के वृक्ष से सांप लिपटे रहते हैं, पर वह अपनी शीतलता नही छोड़ता.


22#. एक जेंटलमैन व्यक्ति वह होता है जो कभी भी अनभिज्ञता में भी किसी और की फीलिंग्स को हर्ट नहीं करता हैं.


22#. सज्जन मनुष्य का हृदय बहुत बड़ा होता हैं इसलिए वह दूसरो के हृदय पर जल्दी व आसानी से विजय पा लेता हैं.


23#. सज्जन इंसान वो होता है जो लोगों से कम लेता है और अधिक देता हैं.


24#. जहाँ एक ओर स्वर्ण, सज्जन और साधू सौ बार बिखर कर अर्थात हारकर भी साहस नही हारते है और फिर से प्रयत्न करते रहते हैं, वही दूसरी तरफ दुष्ट और कुम्हार के बनाये हुए मिटटी के घड़े बस एक चोट में ही कण कण हो जाते हैं.


25#. जेंटलमैन व्यक्ति अवश्य शर्मिंदा होगा यदि उसने कुछ कहा और किया नही.


26#. जेंटलमैन होना पूरी तरह से एक बहादुरी का कार्य है, जो सज्जन होते हैं वो ही अमूमन जिन्दगी में कामयाब होते हैं.


27#. किसी इंसान में सज्जनता बाय बर्थ नही होती है, इसे मनुष्य को अपनी मेहनत से अर्जित करना पड़ता है. खुद के ऊपर काबू बनाये रखना पड़ता है.


28#. हर एक जेंटलमैन के हृदय में एक बुरा इन्सान बसता है. जब मन बेकाबू होता है और अवसर मिलता है तो ऐसे मनुष्य बुराई या गलत काम करने से नहीं भयभीत होते है. जब तक पडके नही जाते है तब तक सोसायटी इन्हे सज्जन कहता है.


29#. एक छोटा बालक जिस तरह बड़ा होता है, धीरे धीरे अपनी ओनेस्टी और सज्जनता को गंवाता है. इस संसार में बहुत थोड़े लोग सज्जन हैं.


30#. किसी इंसान की सज्जनता का अनुमान उनकी ड्रेस को देखकर नही लगाया जा सकता है.


31#. जब आप खुद को निहारे और स्वयं में कोई कमी नजर ना आएं. इसके साथ-साथ आपकी जिन्दगी में सादगी हो तो मान लीजिये कि आप सज्जनता के मार्ग पर आगे बढ़ रहे है.


32#. जब व्यक्ति के भीतर इगो, लालच, लोभ, काम, क्रोध हो तो उसे जेंटलमैन बनने में बड़ी ही परेशानी होती है.


33#. जेंटलमैन अपने जीवन में सबसे अधिक सुखी होता है. सज्जन बनने के लिए हमें सच की राह पर चलते हुए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। तब जाकर आप जेंटलमैन बनेंगे।


34#. जेंटलमैन होना बहुत अच्छी बात है मगर इतना भी जेंटलमैन मत बनिए कि दुष्ट आपका शोषण कर ले. आवश्यकता से ज्यादा सज्जनता आधुनिक युग में कई बार नुकसानदायक सिद्ध होती है.


35#. सजाना संवरना स्त्रियों को शोभा देता है, परन्तु सज्जनता और सभ्यता हर इंसान को शोभित करती है,


36#. “यदि आप किसी भी तरह से गेम विन कर जाते है तो आप प्राइज के हकदार होते है! परन्तु यदि आप ओनेस्टी से खलेते है तो सम्मान के हकदार होते है,

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ फ्रेड्स आपकों Gentleman Quotes In Hindi का यह लेख अच्छा लगा होगा, यदि आपकों जेंटलमैन कोट्स का लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. आपके पास भी सज्जन व्यक्ति पर कोट्स सुविचार हो तो कमेंट कर हमारे साथ भी शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *