Online Ghar Baithe Job Naukri | घर बैठे करें ये ऑनलाइन जॉब और करियर बनाएँ

Online Ghar Baithe Job Naukri यदि आप इन्टरनेट पर ऑनलाइन रहते हैं और आपकों इन्टरनेट का बेसिक नॉलेज हैं. तो आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब स्टार्ट कर अच्छी इनकम कमा सकते हैं. इसके लिए आपकों कही जाने या परेशान होने की कोई आवश्यकता नही है. 

ghar baithe internet job में आज ऐसे कुछ पार्ट टाइम और फुल टाइम विकल्पों के बारे में आपकों बताने जा रहे हैं. जिसकी मार्किट में अच्छी वैल्यू हैं.

यदि आप घर बैठे है, जॉब नौकरी चाहिए ? थोड़े बहुत पढ़े लिखे हुए भी है तथा इंटरनेट की अच्छी खासी जानकारी हैं. तब आपको डिजिटल अर्निंग के किसी प्लेटफार्म को चुनकर करियर को सुनिश्चित करना चाहिए. घर बैठे जॉब का यह आर्टिकल आपको एक सही दिशा दे सकता है.

घर बैठे ऑनलाइन जॉब (Online Ghar Baithe Job Naukri )

Online Ghar Baithe Job Naukri | घर बैठे करें ये ऑनलाइन जॉब और करियर बनाएँ

इस प्रकार के Ghar Baithe Online Job में किसी तरह की डिग्री सर्टिफिकेट या कही भटकने की आवश्यकता नही होती हैं. बस आपके पास इन फील्ड में बेसिक जानकारी होनी चाहिए.

जिन्हें आप google अथवा युट्यूब पर भी सीखकर अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं. मौजूदा समय में घर बैठे विकल्पों की बात करे तो इसमे आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब विडियो बनाकर भी आप अपनी योग्यता के हिसाब से अर्न कर सकते हैं.

लीजिए अब बात करते हैं. कुछ बेहतरीन ghar bethe work की जो आप  without investment अथवा  थोड़े से investment से शुरुआत कर अच्छा करियर बिल्ड कर सकते हैं.

वर्चुअल असिस्टेंशिप (बेस्ट ऑनलाइन जॉब हिंदी)

यह एक इंटरप्रेन्योर्स टीम्स और विविध प्रशासनिक कार्यो में असिस्टेंशिप की आवश्यकता रहती हैं. इस जॉब में अधिकारियों के लिए नित्य मीटिंग का शैड्यूल तैयार करना, विभिन्न क्लाइंट्स और सहयोगी कारोबारियों के सम्पर्क में रहना, उनके निर्देशों का पालन करना.

विभिन्न प्रकार के हिसाब किताब के रिकार्ड्स की PPP (पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन) और एक्सेल सीट्स में विभिन्न लेनदेन कागजात तैयार करना. संस्था अथवा व्यक्तिगत ब्लॉग व् वेबसाइट को अपडेट और मैनेज करना इत्यादि कार्य शामिल रहते हैं. 

असिस्टेंशिप के तौर पर आप पार्ट टाइम अथवा फुल टाइम काम करते हुए 500 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक प्रति महिना तक कमा सकते हैं.

ब्लॉगिंग (Blogging Job In Hindi)

यदि आपकों कंटेंट (आर्टिकल) लिखने में रूचि हैं अथवा आप उपयोगी लेख लिख सकते हैं, तो आप ghar baithe income का ब्लॉगिंग को मुख्य स्त्रोत बना सकते हैं.

पिछले 5-7 वर्षो से युवाओं के लिए यह आय अर्जन का सबसे अच्छा तरीका हैं. आप google की ब्लॉग सर्विस से बिना पैसा खर्च किये ब्लॉग बना सकते हैं.

4000-5000 रूपये खर्च कर आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट भी डिजाइन करवा सकते हैं. अपने ब्लॉग पर google के विज्ञापन दिखाकर आप अच्छी इनकम कर सकते हैं.

इसके लिए आपकों google ऐडसेंस अकाउंट बनाना होगा. यह अकाउंट अप्रूव होने के साथ ही आपके ब्लॉग पर ऐड दिखने शुरू हो जाएगी और आपकी कमाई स्टार्ट हो जाएगी.

यूट्यूब वीडियो बनाना (Creating a YouTube Video)

घर बैठे पैसे कमाने में यूट्यूब बेहद चर्चित माध्यम बन चूका हैं. जों बिना किसी कोर्स या विशेष ट्रेनिग के भी आप शुरू कर सकते हैं. यदि आप कैमरे के सामने बोल सकते हैं या बैकग्राउंड में अपनी आवाज देने में नही शर्माते हैं तो Ghar Baithe Job में यह आपके लिए अच्छा विकल्प हैं.

अपना विडियो चैनल्स बनाते समय सबसे पहले आपकों इस बात ध्यान रखना बेहद जरुरी हैं कि आप किस बारे में विडियो बनाएगे, उससे सम्बन्धित किसी यूनिक नाम को अपने चैनल नाम में दे.

आप इन्टरनेट टिप्स ट्रिक्स, एजुकेशनल, रेसिपी, ब्लॉगिंग, seo, कंप्यूटर, न्यू ब्रांड रिव्यु, न्यूज़ और पोलिटिकल व्यू से जुड़े या अन्य किसी श्रेणी के विडियो भी बना सकते हैं. यूट्यूब विडियो से शुरुआत में आप 200-300 रूपये प्रतिदिन आराम से कमा सकते हैं.

कंप्यूटर डाटा एंट्री (computer data entry jobs)

इसके लिए आपकों कंप्यूटर की सामान्य जानकारी, इन्टरनेट कनेक्शन से जुड़ी जानकारी और टाइपिंग स्पीड के अतिरिक्त डिटेल्स फिल करने का कौशल होना चाहिए.

यदि इस प्रकार के कामों में आप विशेयज्ञ हैं तो आप कई ऑनलाइन वेबसाइटस पर Ghar Baithe फ्रीलान्स Job कर सकते हैं.

कंप्यूटर डाटा एंट्री ओपरेटर के रूप में आप किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं. जहाँ आपकों क्लाइंट्स द्वारा दी गई डोक्युमेन्ट्स की स्कैन कॉपी को डिजिटल डिटेल्स को एक्सेल शीट में फीड कर उन तक पहुचाना होता हैं. डाटा एंट्री के इस जॉब में आप 300 से 1500 रूपये प्रति घंटे कमा सकते हैं.

ट्रांसलेटिंग जॉब इन हिंदी (Translating Job)

यदि आप दो या दो से अधिक भाषाओं का ज्ञान रखते हैं तो ट्रांसलेटिंग (अनुवाद) के फिल्ड में आप रेगुलर जॉब प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप अग्रेजी भाषा के पूर्ण जानकार व् एक/दो अन्य भारतीय भाषाओ को जानते है. तो अनुवादक आपके लिए Ghar Baithe Job का विकल्प हो सकता हैं.

भाषा की पूर्ण जानकारी के अतिरिक्त यदि किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उस भाषा क्षेत्र में विशेयज्ञता का कोई कोर्स कर लेते हैं तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा हो सकता हैं इससे आपकी इनकम और वैल्यू में बढ़ोतरी सम्भव हैं.

ट्रांसलेटिंग के फिल्ड में आप इंटरनेशनल बिजनेस, स्कांलर अथवा किसी लेखक के अनुवादक बन सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप अनुवादक के रूप में स्वय: की कोई प्राइवेट कम्पनी खोल सकते हैं. किसी लेखक की बुक्स कों ट्रांसलेट करने का ऑर्डर्स ले सकते हैं.

एक अनुवादक के तौर पर आप फ्रीलांसिंग वेबसाइटस fiverr.com, upwork.com से जुड़ सकते हैं. अनुवादक जॉब को सबसे हाई पेड जॉब माना जाता हैं, इसमे आपकों एक एक शब्द के अनुवाद के 1 से 5 रूपये तथा कुछ भाषओं में यह कीमत 10रूपये तक हो सकती हैं.

वेब डेवलपमेंट और डिजाइन जॉब (Web development and design jobs)

यह जॉब पूर्णतया क्लाईट पर निर्भर करता हैं. किसी कम्पनी से मिले प्रोजेक्ट पर काम में आपकों कम से कम 20 हजार से एक लाख रूपये तक के आर्डर मिलते हैं. यदि आपकों कोडिंग और वेब डिजाइन के बारे में कोई अच्छी जानकारी हैं तो आप वेब डेवलपमेंट में Ghar Baithe Job कर सकते हैं.

यदि आप इस फील्ड में रूचि रखते हैं और आपकों इसके बारे में अधिक जानकारी नही हैं तो आप यूट्यूब पर जाकर इससे सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के ट्यूटोरियल देखकर भी कोडिग सीख सकते है.

कोई भी संस्था या कम्पनी अपने वेब डेवलपमेंट अथवा मैनेजमेंट के लिए अमूमन आर्डर प्लेस करती हैं. ऐसे में इस फिल्ड में रूचि रखने वाले लोगों को आसानी से काम मिल जाता हैं. इसके अतिरिक्त कई वेब डेवलपमेंट कम्पनी हैं जिनमे आपकों प्राइवेट जॉब भी मिल सकती हैं.

कंटेंट राइटिंग जॉब (Content writing jobs)

हमेशा से कंटेट राइटर की आवश्यकता रही हैं और आगे तक भी बनी रहेगी. आपकों हजारों ऑनलाइन hindi और अन्य भाषाओं की वेबसाइट मिल जाएगी. जिन्हें अच्छे कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती हैं. शुरूआती समय में आप लेख लेखन से 8 से 10 हजार रूपये प्रति माह बड़ी आसानी से कमा सकते हैं.

यदि आपके पास अच्छा अनुभव हैं और अच्छे रिसर्च के साथ कंटेंट लिख सकते हैं तो आप 25 से 30 हजार रूपये प्रति महिना भी कमा सकते हैं. रिसर्च कर बेहतरीन तरीके से अपनी शैली से लिखे जाने वाले वेब कंटेंट की आवश्यकता हमेशा से रहती है.

इस फील्ड में मुख्य रूप से आपका अनुभव, आपकी भाषा शैली और व्याकरण के साथ साथ विभिन्न विषयों पर रिसर्च को अधिक अहमियत दी जाती हैं.

यदि कंटेंट राइटिंग की फ्रीलांसर नजर डाले तो इसमे सबसे पहले fiverr.com, upwork.com,freelancer.com और workhire.com आपकों Ghar Baithe Job प्रोवाइड करवा सकती हैं.

Hihindi के साथ घर बैठे काम करें (Especially For Students & Women And Housewife)

फिलहाल हमारे ब्लॉग Hihindi पर नियमित रूप से चार से पांच कंटेट राइटर काम कर रहे हैं. हमें समय समय पर लेखन में रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स ग्रेजुएट हाउस वाइफ अथवा फ्रीलांसर की आवश्यकता रहती हैं.

आप दिन के कुछ घंटे पार्ट टाइम काम करके न केवल अच्छी इनकम कमा सकते हैं, बल्कि पढ़ना और लिखने की अच्छी आदत जीवन में आपकी राहे और आसान बना सकती हैं.

हमारी टीम में महिला सदस्य जो कम से कम ग्रेजुएट तक शिक्षित हो और इतिहास, जीवनी, शायरी, कोट्स, हेल्थ, बिजनेस, निबंध और समसामयिक विषयों पर अच्छी रिसर्च के साथ कंटेट लिख सके जरूरत हैं. हमसे सम्पर्क करें इस पेज से आप हमें अपने मेल कर इच्छुक हो तो बता सकते हैं.

Fiverr के साथ घर बैठे करियर बनाएं

आपने पहले कभी Fiverr वेबसाइट का नाम सुना है या नहीं. यह फ्रीलांसर को घर बैठे कमाने का अवसर देने वाली सबसे बड़ी ऑनलाइन जॉब वेबसाइट हैं. रोजाना लाखों लोग इस साईट के जरिये काम पाते हैं. रोजाना करोड़ो का लेन देन यहाँ होता हैं.

अगर आप एप्प रिव्यू, वेबसाइट या एप्प डिजायनिंग, लोगो डिजाइन, फोटोशॉप एडिटिंग, कंटेट राइटिंग, सोशल मिडिया एक्सपर्ट, मार्केटिंग, फनी विडियो, ग्राफिक डिजायन आदि फिल्ड में घर बैठे काम करना चाहते है तो Fiverr एक अच्छा प्लेटफोर्म हैं.

2010 में शुरू हुई Fiverr आज सबसे अधिक ऑनलाइन जॉब देने वाली सर्च हैं. यह साईट जिन लोगों को काम करवाना होता है उन्हें काम करने वाले उपलब्ध करवाती हैं.

5 डोलर के पहले काम के साथ आप इस वेब पर फ्रीलांसर के रूप में शुरुआत कर सकते हैं. आपकी प्रोफाइल और काम के अनुसार आप नयें प्रोजेक्ट यहाँ मिलते रहेगे. पेमेंट Fiverr की ओर से किया जाता हैं.

ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब्स (online teaching jobs )

ऑनलाइन टीचिंग जॉब का प्रचलन निरंतर बढ़रहा हैं. यहाँ आप एक स्वतंत्र टीचर अथवा किसी कम्पनी के साथ जुड़कर भी घर बैठे टीचिंग जॉब कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे जरुरी बात यह हैं कि आप किसी विषय के पूर्ण एक्सपर्ट हैं तो आप इस ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब को आजमा सकते हैं.

यहाँ भी अनुभव को विशेष वरीयता दी जाती हैं. यदि आपके पास ऑनलाइन पढ़ाने के विषय में अधिक अनुभव नही हैं तो आपकों शुरूआती कुछ समय तक प्रति घंटे 200 से 300 रूपये तक ही सैलरी दी जाती हैं.

लग्न और मेहनत के साथ यदि आप अपना कार्य जारी रखते हैं, तो आने वाले समय में आप 5000 हजार रूपये या इससे अधिक भी प्रति घंटा कमाने में समर्थ हो सकते हैं.

ये ऑनलाइन टीचिंग जॉब ज्वाइन करने के लिए आप इन ऑनलाइन ट्यूटर वेबसाइट myprivatetutor.com, bharattutors.com, tutorindia.net पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.

जब आप न्यू प्रोफाइल के लिए इन साइट्स पर साइनअप करेगे तो आपके पसंदीदा विषय, आपका अब तक ऑनलाइन पढाने का अनुभव और आपकी शैक्षिक योग्यता के साथ आपकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होती हैं.

जब आपका अकाउंट अप्रूव हो जाए तब आपके ज्ञान व् योग्यता परीक्षण के लिए ऑनलाइन टेस्ट अथवा साक्षातकार लिया जा सकता हैं.

वर्तमान दौर में कई ऐसे ऑनलाइन जॉब और मौके उपलब्ध हैं यदि आप ऑफिस के स्टेंडर्ड जॉब को करना पसंद नही करते हैं तो इन ऑनलाइन Ghar Baithe Job के बारे में विचार कर सकते हैं.

घर बैठे SMS जॉब 2024 रोजगार

मार्केट में बहुत सी कम्पनियां SMS sending job ऑफर करती हैं. जो ऐसे लोगों की तलाश करती है जो रोजाना कुछ घंटे का काम कर सके. इसमें आप अपने मोबाइल से घर बैठे एक या दो घंटे में कुछ sms भेज सकते हैं. इस काम के लिए आपको साप्ताहिक तीन से चार हजार का भुगतान किया जाता हैं.

इससे मिलता जुलता Email Sending Jobs भी हैं. आप थोड़े शिक्षित है और इमेल मार्केटिंग की समझ रखते है तो आप इस फील्ड में काम कर सकते हैं. इस सेक्टर में घर बैठे पैसा कमाने का अवसर देने की बात करने वाली साइट्स भी अनगिनत हैं. आप अच्छी रिसर्च करने के पश्चात ही किसी के साथ जुड़े.

जॉब कैसे find करें– sms सेंडिंग के काम की तलाश आप इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं. बहुत सी वेबसाइट पर इसकी सटीक जानकारी आपको मिल जाएगी.

रिसर्च करते समय एक बात हमेशा ध्यान में रखे, आजकल ऐसे फ्रोड लोग भी सक्रिय रहते हैं जो आपको घर बैठे जॉब देने के नाम पर आपके साथ ठगी कर सकते हैं.

Best Career Options इन फिल्ड में बना सकते है आप अपना करियर

Best Career Options: 12th पास होने के बाद या ग्रेजुअट होने के बाद सबसे बड़ी चिंता सताती है तो वह है करियर की. किस फिल्ड में अपना करियर बनाये, कौनसा कोर्स करे आदि टेंशन दिमाग में रहती है. अब हर कोई तो डॉक्टर और इंजिनियर में अपना करियर नहीं बना सकता और हर किसी के लिए यह आसान भी नहीं है.

करियर में खुद का इंटरेस्ट बहुत मायने रखता है. किसी भी फिल्ड में जाने से पहले खुद का इंटरेस्ट देखना बहुत जरुरी है. अब करियर ऑप्शंस में सिर्फ इंजीनियरिंग और मेडिकल या सिविल सर्विसेज शामिल नहीं है,

बल्कि आप ऑफबीट विकल्पों के रूप में भी अपना करियर बना सकते है. आज में आपको कुछ करियर के बेस्ट आप्शन बता रहा हु जो आपको एक अच्छा करियर चुनने में मदद करेंगे.

ज्वैलरी डिजाइनिंग Jewelry Design

यहाँ आप स्टोन कटिंग और सेटिंग, कास्टिंग, पोलिशिंग, फिनिशिंग की बेसिक स्किल सीखकर ज्वैलरी डिजाईन हाउस, एक्सपोर्ट हाउस, फैशन हाउस में बेहतर करियर बना सकते है.

फूट वेयर डिजाईन Footwear Design

बीटेक इन लेदर टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इन फूटवेयर टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स आपको अच्छे मौके दे सकते है. पढ़ाई के लिए Nift Footwear Design And Development Institute, नोएडा को चुन सकते है.

गार्मेंट डिजाईन Garment Design

गार्मेंट कन्स्ट्रक्शन, पैटर्न मेकिंग, टेक्सचर साइंस, प्रोडक्शन से जुड़े कोर्स कर सकते है. पढ़ाई के लिए निफ्ट, पर्ल अकेडमी, IM गुडगाँव जैसे संस्थान चुन सकते है.

फोटोग्राफी Photography

फोटोग्राफी के लिए आप निफ्ट, पर्ल अकेडमी, अपैक्स इंस्टिट्यूट जैसे संस्थानों से शोर्ट टर्म फोटोग्राफी कोर्स वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, फैशन फोटोग्राफी आदि क्षेत्रों में करियर बना सकते है.

एनिमेशन Animation

टीवी चैनल, वेब कम्पनियों और एड एजिंसियों में एनिमेशन प्रोफेशनल्स के लिए अच्छे अवसर है. पढ़ाई जामिया मिलिया इस्लामिया, डीयू स्कुल ऑफ़ ओपन लर्निंग जैसे संस्थानों से कर सकते है.

एथिकल हैकिंग Ethical Hacking

जैसे-जैसे साइबर खतरे बढ़ रहे है वैसे-वैसे साइबर एक्सपर्ट यानी एथिकल हैकर की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में आप एथिकल हैकिंग का कोर्स करके साइबर सिक्योरिटी में अपना बेहतर करियर बना सकते है.

प्रोग्रामर Programmer

आप C, C++, Java, HTML, PHP आदि Language को सीखकर अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल डवलप कर सकते है और प्रोग्रामर की जॉब पा सकते है. अगर आप माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कम्पनी में जाने का सोच रहे है तो आपकी C और C++ पर अच्छी कमांड होनी चाहिए.

वेब डेवलपर Web Developer

आप Client के लिए अच्छी खासी Website Design करके भी पैसे कमा सकते है. Website Design करने के लिए आपको HTML, PHP, ASP.NET जैसी Language को सीखना जरुरी है.

एंड्राइड डेवलपर Developer

आजकल ज़माना Android फ़ोन का है. आये दिन मार्केट में नए-नए App आते रहते है. ऐसे में आप भी एक Android Developer बनकर इस फिल्ड में अपना बेहतर करियर बना सकते है. इसमें Android Studio पर इसकी कोडिंग सिखाई जाती है.

ऑनलाइन जॉबऔसतन महीने की कमाईऑनलाइन आवेदन पोर्टल
डेटा एंट्री जॉब15KFreelancer.Com, Google Search
कंटेंट राइटिंग15K-40KFiverr.Com, Freelancer.Com, Guru.Com
वेबसाइट डिजाइनिंग30K-40KFiverr, Freelancer, Upwork
सोशल मीडिया मैनेजर50K- 80KFreelancing Website, Naukri.Com
फ्रीलांसिंगAS WORKFiverr, Toptal, Upwork, Guru
ऑनलाइन ट्युसन20K- 30KTutor.Com, Wyzant
वर्चुअल अस्सिस्टेंट30K- 50KElance.Com, Zirtual.Com
ऑनलाइन ट्रांसलेटर15K -25KFiverr, Upwork
ऑनलाइन माइक्रो जॉब10K -15KFiverr.Com
ऑनलाइन टाइपिंग जॉब8K-12KFreelancer.Com, Google

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Online Ghar Baithe Job Naukri घर बैठे करें ये ऑनलाइन जॉब और करियर बनाएँ का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.

यदि आपको घर बैठे जॉब नौकरी के अवसर पार्ट टाइम फुल टाइम जॉब के बारे में दी जानकारी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

1 thought on “Online Ghar Baithe Job Naukri | घर बैठे करें ये ऑनलाइन जॉब और करियर बनाएँ”

  1. Pingback: अब घर बैठे बनाये अपने पुराने या नए माकन का नक्शा इन दस सॉफ्टवेयर से | 10 Sabse Acche Floor Planner Software - Tech Talk Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *