Ghar Me Sukh Shanti Ke Upay In Hindi : हमारी संस्कृति में घर को स्वर्ग और मंदिर के तुल्य माना जाता है. वह घर ही होता हैं जहाँ हम बालक बनकर जन्म लेते है पलते बढ़ते है तथा जीवन भर अपने घर के वातावरण हमारे चरित्र में झलकता हैं.
यदि घर का वातावरण अच्छा हो तो तो व्यक्ति का समाजीकरण बहुत अच्छे ढंग से होता है जबकि यदि घर में गृह क्लेश और शांति के अभाव में सुख शांति का सवाल तो होता ही नहीं इससे न केवल सभी सदस्यों को इनका नुकसान झेलना पड़ता बल्कि इसका सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता हैं.
Ghar Me Sukh Shanti Ke Upay In Hindi
vastu tips for home in hindi: हर व्यक्ति चाहता है कि उनके घर में शांति का वास हो, परिवार के सभी सदस्य प्रेम और भाईचारे के साथ रहे, वैवाहिक जीवन अच्छा हो मगर कई बार इनको बुरी नजर भी लग जाती हैं.
आए दिन पति पत्नी या भाई भाई में झगड़े होने लगते हैं. इससे दशकों से साथ रहने वाले अलग हो जाते है या एक दूजे के खून के प्यासे बन जाते हैं.
चाणक्य ने भी वास्तु दोष और गृह शान्ति के सम्बन्ध में कुछ उपाय बताये थे. हमारे यहाँ ज्योतिष शास्त्र में विश्वास करने वाले नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा से अवश्य परिचित होंगे.
हर घर में ऐसा माना जाता है टूटे फूटे बर्तन, दरवाजे, खिड़की, घड़ी तथा दर्पण कभी भी घर में नही रखना चाहिए, ये घर की शांति के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं.
इनके अलावा यहाँ हम आपकों घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर करने और सुख शांति प्राप्ति के उपाय बता रहे हैं.
ghar ki shanti ke upay in hindi
एक पेड़ तभी तक खड़ा रह सकता है जब उसके सभी भाग किसी कठोर भूमिका में बंधे हो. परिवार में हमेशा बडो की बात को तवज्जु देनी चाहिए.
आज की पीढ़ी वृद्ध माता पिता या दादा दादी की सलाह अपनी स्वतंत्रता या जिन्दगी में खलल मानकर उनसे दूर चले जाते हैं.
जिसके कारण वे उनके आशीर्वाद और उनके अनुभव को नही पा सकते हैं तथा छोटी मोटी बात पर अनबन हो जाने से कोई समझाने वाला नहीं होने से परिवार टूट जाते हैं.
घर का आशय यह नहीं कि कमाने वाले योग्य व्यक्ति के सभी गुलाम रहे या उनकी ही बात को माने. कई बार युवक अपने अहं में इतने अंधे हो जाते हैं कि छोटे से प्यार व बडो से आदर आदि समस्त नैतिक मूल्यों को ताक पर रख देते हैं. झुंझलाहट में लिए गये फैसले भी अशांति के कारण बनते हैं. अतः सभी के साथ मिलकर रहे, छोटे व बड़ो की बात का आदर करे.
यदि आपको लगता है कि परिवार का कोई सदस्य कुछ गलत करने जा रहा है तो उसे डांटने की बजाय प्रेम से समझाए तथा ऐसा न करने को कहे.
साथ ही यदि आप कोई वस्तु खरीद रहे है तो सभी के लिए लाए अन्यथा परिवार के सबसे छोटों के लिए लाए यदि आप पक्षपात करते है तो परिवार में इर्ष्या और जलन का जन्म होता है जो शांति की दुश्मन होती हैं.
अपने जीवन में बडो की इज्जत एवं पारिवारिक संस्कारों को जीवन मूल्य बनाए, क्योंकि आप और आपका परिवार तभी इज्जत पाएगा जब आप और की इज्जत करेगे,
अपने पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों के साथ अच्छे सम्बन्ध रखे.क्योकि पड़ोसी को परमेश्वर का रूप माना गया हैं जो हमारे सुख दुःख के सच्चे साथी होते हैं.
घर में सुख शांति के लिए क्या करना चाहिए?
कहा जाता है कि इंसान बाहर के लोगों से लड़ सकता है परंतु वह घर के लोगों से नहीं लड़ सकता है। इसलिए हर इंसान घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करता है और कई बार वह क्रोध के घूंट को भी पी जाता है ताकि उसके घर में सुख शांति बनी रहे।
हालांकि इसके बावजूद कभी-कभी घर में बेवजह ही झगड़ा होने लगते हैं। इसके लिए आपको घर परिवार में सुख शांति रखने के उपाय करना चाहिए जो नीचे हम आपको बता रहे हैं।
• कपूर
कपूर हर घर में मिल जाता है जिसका इस्तेमाल पूजा करने के लिए किया जाता है और इसका इस्तेमाल आप पूजा करने के अलावा घर परिवार में सुख शांति लाने के लिए भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको जब आप रात में सोने जाए तो उसके पहले आपको एक पीतल का भगोना लेना है और उसे भगोने के अंदर आपको गाय का शुद्ध देसी घी डाल देना है और आपको उसमें कपूर डालकर के कपूर को जला देना है।
ऐसा करने पर आपके घर के झगड़े धीरे धीरे शांत हो जाएंगे और आपके घर में शांति भी आ जाएगी। अगर आप इस उपाय को नहीं कर पाते हैं तो आप सप्ताह में शनिवार के दिन इस उपाय को एक दिन अवश्य करें।
ऐसा करने से भी घर में सुख शांति का निवास होगा और घर में जो झगड़े होते हैं, वह भी कम हो जाएंगे, साथ ही घर के लोगों का दिमाग भी शांत होगा।
• दीपक
मंगलवार का दिन हनुमान जी को बहुत ही ज्यादा प्रिय होता है और हनुमान जी सभी प्रकार के कष्टों का नाश करने वाले भी होते हैं। इसीलिए आप घर में सुख शांति के लिए हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं।
इसके लिए मंगलवार के दिन आपको पांच ज्योति वाला दीपक हनुमान जी के सामने जलाना है और 108 बार हनुमान जी के बीज मंत्र का जाप करना है।
उसके बाद आपको अष्टगंध जलानी है और उसकी सुगंध को आपको अपने पूरे घर में फैला देना है। ऐसा करने से आपके घर में जो नेगेटिव एनर्जी होगी,
वह बाहर चली जाएगी और आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा, जिससे आपके घर के अंदर सुख शांति आने लगेगी और घर के लोगों के बीच भक्ति भाव भी पैदा होगा।
• केसर
केसर भले ही महंगी आती है परंतु यह घर में सुख शांति लाने के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। इसका उपाय करने से आपके घर में सुख शांति होती है और घर के झगड़े भी कम होते हैं।
इसका उपाय करने के लिए आपको चुटकी भर कैसर लेना है और उसे गंगाजल में मिला लेना है और आपको उस पानी से नहाना है और नहाने के बाद आपको पीले कपड़े पहन कर के अपने घर के कुलदेवता या फिर कुलदेवी की पूजा करनी है.
उसके बाद आपको तांबे के लोटे में गंगाजल लेना है और उसमें थोड़ी सी केसर डालकर के आपको सूर्य भगवान को जल चढ़ाना है, साथ ही आपको केसर के तिलक को अपने माथे पर लगाना है। ऐसा करने से घर में सुख शांति आएगी और आपका मन भी शांत रहेगा।
• नमक
नमक का उपाय करके भी आप घर के झगड़े को दूर भगा सकते हैं और घर के क्लेश को भी खत्म कर सकते हैं। नमक का उपाय करने के लिए आपको थोड़ा सा नमक लेना है और इसे पानी में डालना है। इसके बाद आपको इसी नमक वाले पानी से अपने घर में पोंछा लगाना है।
ऐसा करने से घर के अंदर जो भी नेगेटिव एनर्जी मौजूद होती है, वह या तो चली जाती है या फिर खत्म हो जाती है और इसका उपाय करने से आपके घर में जो वास्तु दोष होता है वह भी खत्म होता है।
इस प्रकार वास्तु दोष खत्म होने से और नेगेटिव एनर्जी बाहर चले जाने की वजह से आपके घर में सुख शांति वापस चली आती है और घर में होने वाले झगड़े भी कम हो जाते हैं, साथ ही आर्थिक उन्नति भी होती है।
• सत्यनारायण की कथा
अगर किसी व्यक्ति के घर में लगातार झगड़े हो रहे हैं और घर के लोगों के बीच आपसी मनमुटाव हो रहा है, तो इन सब से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने घर में सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन करवाना चाहिए।
सत्यनारायण भगवान की कृपा से आपके घर में होने वाले झगड़े खत्म हो जाते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है, साथ ही आपके घर का वातावरण भी शांत होता है.
घर के सभी लोगों की आर्थिक उन्नति भी होती है। आप चाहे तो सत्यनारायण भगवान की कथा की जगह पर सुंदरकांड का आयोजन या फिर रामायण का आयोजन भी करवा सकते हैं।
घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें?
अगर आपके घर में खुशहाली नहीं है और आप अपने घर में खुशहाली लाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए उपाय कर सकते हैं।
• सुबह जब आप अपने घर से किसी काम को करने के लिए घर से बाहर जाने के लिए तैयार हो, तब आपको एक ताजी रोटी लेनी है और उसमें थोड़ा सा गुड लेना है और इसे आपको किसी सफेद कागज में लपेट कर के अपने पैंट की दाहिनी जेब में रख लेना है.
रास्ते में आपको जहां पर भी गाय माता दिखाई दे, आपको वो रोटी उसे खिला देनी है। ऐसा करने से गाय माता का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा।
• आपको तांबे का एक लोटा लेना है और उसके अंदर आपको थोड़ा सा पानी और थोड़ा सा गंगाजल डालना है और साथ ही आपको उसके अंदर कुमकुम भी डालनी है।
इसके बाद आपको इस पानी को बरगद के पेड़ की जड़ में रोजाना चढ़ाना है। ऐसा करने से आर्थिक उन्नति होगी और मन को शांति भी प्राप्त होगी।
• किसी काम के लिए जब आप घर के बाहर जाए तो उसके पहले आपको अपने घर के सभी लोगों के पांव छूने हैं और उनसे आशीर्वाद लेना है।
• पुण्य प्राप्ति के लिए आप आटे की गोली बनाकर के मछलियों को खिला सकते हैं। ऐसा करने से आप पर लक्ष्मी माता की कृपा होगी।
• चीटियों को नारियल का चूरा देने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है और आर्थिक उन्नति भी होती है।
• लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त करने के लिए आपको शुद्ध कस्तूरी लेनी है और उसे चमकीले पीले कपड़े में रखना है और उसके अंदर आपको दो सुपारी,दो लबांग, थोड़ी सी इलायची रखनी है और गंगाजल में भी इसके ऊपर छिड़क देना है.
साथ ही आपको इसके अंदर एक श्री यंत्र स्थापित करना है और इस कपड़े को लपेट कर के आपको अपनी तिजोरी में रख देना है। ऐसा करने से व्यापार में बरकत होगी।
• घर की शांति के लिए और परिवार में खुशहाली लाने के लिए आपको लक्ष्मी माता के मंदिर में पीले कपड़े नहा धोकर के पहन कर के जाना है और लक्ष्मी माता के चरणों में मीठा भोग अर्पित करना है उन्हें चंदन या फिर मोगरे का इत्र अर्पित करना है और हाथ जोड़कर के लक्ष्मी माता से घर में सुख शांति देने की अपील करनी है। ऐसा करने से निश्चित ही आपको लाभ होगा।
• अगर पॉसिबल हो सके तो आपको 3 महीने में कम से कम एक बार पूर्णिमा के दिन घर में सुंदरकांड अथवा सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन करवाना चाहिए। ऐसा करने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी और घर में खुशहाली आएगी।