भगवान पर शायरी 2024 God Shayari In Hindi

धार्मिक भगवान पर शायरी 2024 भरोसा प्रभु भक्ति ईश्वर प्रेम शेर  : नमस्कार दोस्तों यदि आप God Shayari In Hindi सर्च कर रहे है तो हम आपके लिए भगवान पर शायरी का बड़ा कलेक्शन लेकर आए हैं. God Shayari अर्थात ईश्वर के प्रति भक्तों की भावना को सर्जनात्मक रूप दिया गया हैं. किन्ही ने प्रभु को प्रार्थना में पुकारा तो किन्ही ने भजन गीत और भक्ति से. आज प्रभु के चरणों में समर्पित है कुछ बेहतरीन God Status Shayari SMS MSG हिंदी भाषा में यहाँ दिए गये हैं.

भगवान पर शायरी 2024 God Shayari In Hindi

भगवान पर शायरी 2024 God Shayari In Hindi

ईश्वर क्यू तू अलग है,,
ये लड़ रहे है क्युकी ,,,,,,,
इन्हें लगता है तू
सबका अलग अलग है ?


मां को देखा है मैंने
अपने लिए दुआ करते हुए
एक ईश्वर दूसरे इश्वर के
सामने बैठा हो….. मानो


मेरी आँखों में शायद इतनी सामर्थ्य नहीं,
कभी उसे प्रत्यक्ष देख सकूँ,
पर सदैव उसे ह्रदय में महसूस करता हूँ,
वह सब देख सकता है, सबकुछ सुन सकता है,
ईश्वर ही है वह जो अपने अनुसार सकल चराचर
संसार को नियंत्रित करता है।


हर वह स्थिति ईश्वर है जो मनुष्य की समझ से परे है


मुझे तलाश है अपने वजूद की
और मेरा वजूद मेरे शिव है
इसलिए मुझे तलाश है अपने शिव की ।।


शायद मैं रच पाती, कुछ और खूबसूरत कवितायें |
गर मेरे शब्दकोश मे होता, ईश्वर शब्द |


मेने ईश्वर को देखा हे..
में ईश्वर के कंधो पर भी बैठा हु…
में ईश्वर के साथ खेलता भी हु…
मेरे ईश्वर मेरे पापा हे..

मनुष्य देखने में कोई रूपवान्, कोई कुरूप, कोई साधु, कोई असाधु दिखते हैं,

परंतु उन सबके भीतर एक ही ईश्वर विराजते हैं..|

संच्चा शिष्य गुरू के किसी बाहरी काम पर लक्ष्य नहीं करता।.

वह तो केवल गुरू की आज्ञा को ही सिर नवाकर पालन करता है..|

Shayari On God In Hindi

देखो ईश्वर की लीला अनूठी, यहाँ लगे अब ज़िंदगी झूठी,
देख यहाँ मौत का तांडव भयंकर, डर रहा है मेरा भोला मन,
मेरे ईश्वर तुम हमें राह दिखाओ,बीमारियों से पार लगाओ,
दो हमें एक नयी सवेरा, जिसमें भरा हो इंसानियत बहुतेरा.


जब आप ईश्वर को भूलने की,
चरम सीमा में पहुंच जाते है।
और फिर अचानक, कोई मुश्किल,
आपके सामने आकर खड़ी हो जाती है।
तब उस परिस्थिति से निकलने के लिए,
जो प्रार्थना आप ईश्वर के सामने करते है।
दुनियां में उस प्रार्थना से ज्यादा पवित्र,
और कुछ नहीं होता है।


ईश्वर हमारे ह्रदय का विश्वास है,
ईश्वर को परिभाषित नही किया जा सकता।
केवल महसूस किया जा सकता है ।।


गीता भी पढ़ी ,
कुरान भी पढ़ी ईश्वर को पाने को बाईबल भी पढ़ी ,
पर सब ने यही कहा इस संसार के कण-कण में ईश्वर विराजमान है


लोग केह ते है हम ने उसे कभी देखा नहीं पर
जाने अनजाने वो हमे बचाने जरूर आता हे
कभी डॉक्टर तो कभी नर्स के रूप मे मुझे
तो दिखा हे इश्वर।


जब आओ तब जागेंगे ये, उठेंगे ,
करेंगे कोशिशें ,थक भी जाएंगे पर रुकेंगे नहीं,
ईश्वर की क्या बात करूं में ये खुद ही एक भगवान है,
वो सफ़ेद कोट वाला डॉक्टर भी मेरा महान है।

God Status In Hindi 2 Line

विश्वास रखे ईश्वर की योजनाएं आपकी सोच से कहीं ज्यादा वृहद हैं।।


हे ईश्वर सब तुझ से है, दिखता नहीँ पर मुझमें है।❤️


ईश्वर = इन्सनो में हो या मूर्तियो में हो ।।
तन में हो या मन में हो ।
हम मनुष्यो के कण कण में हो।
ना देखने से दिखते हो ना ढूंढने ने से मिलतें हो।।
फिर भी हर मनुष्यो के तन मन में हो।।।।।???


?Ishwar to hai hi ….
Jo hamare maa baap k rup me or hamare guru k rup me hai??????


इधर नहीं उधर नहीं अंदर हूं मैं तेरे अरे कहा
खोजता हैं तू मुझे देख ज़रा उन बच्चों के चेहरे।


अगर तुम उसे सिर्फ वर माँगने के लिए जानते हो,
तो न कहो तुम ईश्वर को मानते हो


“ईश्वर” आपके मन के पिंजरे में कैद,
जो आपसे कुछ अच्छा काम करवाने के लिए तड़फड़ाता हैं।


ईश्वर के चड़ावे में कोई कमी नहीं रखता,
मंदिर/दरगाह के बाहर उसी के रूप को देखकर सिक्के बजने लगे।


जो सब जगह और सब मैं है
जो किसी मैं और कहीं भी नहीं ??

Sufi Shayari On God in Hindi

“सदा खुश रहने के लिए ईश्वर
और मौत को सदा याद रखे”


ईश्वर। कहते है कन कन में ईश्वर यानी
हमें हर कण का सम्मान करना चाहिए
क्योंकि एक कण में असीमित ऊर्जा है
हम आंखो से हर चीज का भूगोल देखते है
जबकि उसकी ऊर्जा उसके रसायन से होती है


माता-पिता की सेवा ईश्वर
की सेवा के बराबर होता हैं.?


क्यू खोजते हो तुम
ईश्वर को सारे जहान में।
कभी खुदके अंदर जांखके देखो
वो मिलेगा तुमको वहाँ पें।


जो कर्म‌‌‌ को इश्वर मान लेता है,
वो जहां पा लेता है ।


भवरों के हिस्से बस विरह आया पुष्प नही ….
पुष्पों के हिस्से आये ईश्वर ।


किसी के लिए ईश्वर उसकी माँ ,
तो कभी उसका पिता बन जाता है।
एक रोज़ कोई उठता है और ख़ुदा बन जाता है,
तुम लाख कोशिशें कर लो उसे मन्दिरो मस्जिद में
ढूँढने की वो कण कण में समाया है जिससे जहां बन जाता है


ईश्वर को अपना काम बनाने की वस्तु समझ बैठी है
यह दुनिया अगर आपका काम करे तो ईश्वर है और
ना करे तो ईश्वर नही है। वाह रे दुनिया

Good Morning God Shayari

ईश्वर एक सास्वत सच है,मगर
भूखे इंसान की तो रोटी ही ईश्वर है।


किसके लिए बनाया है तूने स्वर्ग हैं ईश्वर!
कौन है यहा जो गुनहगार नहीं है ।!?


है हर क्षण में, हर कण में विद्यमान वो,
उसे नाम की ज़रुरत नहीं उसका तो ख़ुद
कोई नाम नहीं जिसने जो दिया रख लिया
और जिसे सबकी ख़बर है वही ईश्वर है।


आपकी नियत से ईश्वर प्रसन्न
होते हैं और दिखावे से इंसान


Ek ishwar hi hai jo hume mukammal rakhta hai…
varna yahan har koi hume girane me laga haj


ईश्वर-वह आस्था जो आस्तिक
को जीने का उमंग देती हैं।


सारी उम्र मुझे इश्वर नहीं मिला,
और शायद उसने भी मुझे नहीं ढूंढ़ा,
अगर वो मुझे खोज लेता तो शायद
आज हम साथ ना होते या शायद
तुम ही इश्वर हो इसलिए मैं सिर्फ़
तुम्हारे साथ होता हूँ।


ईश्र्वर को भी सुन लेनी चाहिए सच्ची प्रथनाये
अपने अस्तित्व की सुरक्षा के लिये l


Mujhe taqleef ishwar se nhi hai,
taqleef hai mujhe unn ishwar ke thekedaaron se.,
jinhone bhole bhaale logo ke vishwas ke saath khela hai.


कहते हैं ईश्वर तो मन के अंदर हैं तो,
ये मंदिरों में किस बात का शोर है।?


ईश्वर की माया , कहीं धूप कहीं छाया ! ??


महाभाग्यद्येवतायः एक नामः वहुदा स्तुते,,
आत्म जन्मः आत्म कर्मः आत्म वैषं रथो भवति।,
आत्मः स्वः आत्मः युधं आत्म वैषं सर्व देवस्य देवस्य??


God Sms In Hindi

अंदर मूरत पर चढ़े, घी,पूरी,मिष्ठान,
मंदिर के बाहर खड़ा ईश्वर मांगे दान।


ईश्वर अपने साथ है………………
डरने की क्या…..बात है । ??


કોના માટે બનાવ્યું છે સ્વર્ગ તે હે ઈશ્વર!!
કોણ છે અહીં એવું કે જે ગુનેગાર નથી!!??


मेरे बुरे दौर में जो मेरा सहारा बना
वहीं मेरा ईश्वर कहलाया।


हा देखा है मैंने ईश्वर को,
पहले वह सरहद पे तैनात रहता था,
अब सफेदपोशों का रूप लेके जाने बचाता हैं।


तुम्हारे नाम पर लड़ जाते हैं हम,
इंसान होकर इंसानियत भूल जाते हैं हम..
हालांकि ईश्वर तुम हो,
लेकिन तुमको हर बार बचा लेते हैं हम । ?


रक्त संबंध न होते हुए भी ईश्वर हमें कुछ लोगों
के साथ अद्भुत रिश्तों में बांध देता हैं हमें उन
रिश्तों को हमेशा संजोकर रखना चाहिए।


ईश्वर वो है जिन्हे अंधा देख सकता है
और बेहरा सुन सकता है ।


Ishwar woh paribhaasha hain jo khud
ho samajne se hi samaj aati hain! ♥️


ईश्वर नहीं मांगता तुमसे फल, फूल, मेवे व मिठाई
वो बस मांगता हैं एक सच्चा दिल जो किसी को तकलीफ ना दें ।
??शुभ रात्री Good night ??


एक है, और सिर्फ जोड़ता है।


Viswas ka pryay hi h ishwar….
Asha ka dusra naam h iswar….
Krm ka fal h ishwar


हर शाम को में अपनी चिंताएं ईश्वर को सोंप देती हूँ,
वेसे भी वो तो रात भर जगता ही रहता है।

God Prayer Shayari In Hindi

ईश्वर को बयां कर सकूं अल्फजो में,,,
इतनी मेरी औकात नहीं,,,?


एक विश्वास जो हमें हर बाधा को पार करने की हिम्मत देता है।
जो अदृश्य होते हुए भी हमारे साथ होता है।


ईश्वर का होना ठीक वैसा है जैसा
प्रेम से अप्रेम का सफ़र करता अन्तस्,
जो जितना अपेक्षित है उतना ही उपेक्षित भी ।


ईश्वर. . . . जो कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता हैं !


Jo tuj me or muj me jinda hai vo hai ishvar bas.


Agar aapne kisi ka Bura Kiya or usne kuch kaha nahi,
ya Kiya nahi iska mtlb h ki usne Javab Dene ka hk
khud k khuda ko de Rakha h


ईश्वर- गरीब के लिए रोटी ,
प्रेमी के लिए प्यार ,
किसान के लिए फसल,
स्टूडेंट के लिए मार्क्स,
फोजी के लिए घर
इन्हीं सबसे मिलकर ही
ईश्वर का बनाया ईश्वर बनता है???

ईश्वर पर अनमोल शायरी। God Status Shayari Hindi

ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,
जब आपको खुद पर विश्वास हो क्योकि
ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं!!


कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं…!!


मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
के ना रहू जुदा तुमसे और खुद से तुम हो जाऊ!


मैं “किसी से” बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है..!
मै “किसी का” बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है..!!


कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं!!


जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें!!


श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास,
और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास!


भगवान बोलते है…
तू करता वही है, जो तू चाहता है!
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही जो तू चाहता है…!


हे प्रभु! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो,
की जब-जब मेरा सिर झुके,
मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए!!


तेरा हाथ सिर पे होने से
मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन
मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं।


शायद मेरे पास सब कुछ नहीं
पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है,
जिसकी मुझे जरुरत है।
मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ।


उसके होते हुए तू क्यों परेशान है,
भगवान के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है।


हे मालिक! मेरी गुमराहियों,
मेरे दोष देखकर उन्हें अनदेखा कर देना,
क्यूंकि मैं जिस माहौल में रहता हूँ उसका नाम दुनिया है..!!


कर्म भूमि पर फल के लिए
श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है!!


सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं
लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं!!


वो तो सदा सबका है,
कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े काम
राम नाम तू जप कर देख।

भगवान शायरी – ईश्वर भक्ति शायरी – God Shayari in Hindi

राधा नाम कें रस मे तन मन भींग ज़ाता हैं​…
​सुनक़र राधा नाम तो सांवरिया भी रीझ़ जाता हैं​…
​चाहें भक्ति का मार्ग हों या दुख़ो का चक्रव्यूह…
राधा नाम लेनें वाला​ हर परिस्थि़ती मे ज़ीत जाता हैंं…
प्रेम सेंं बोलों राधे राधे


तुम हों तो मै हूं सांंवरे दिल मे मेरें तुम ब़सते हो…
अब और कही नही ज़ाना तुम्हे छोडकर…
इस जिन्दगी की हर सांस मे तुम हों सांवरे…
जय श्री श्याम


क़ट जाते है कर्मफ़ल मिटतेंं कष्ट अपार…
ज़िस पर कृपा श्याम् की उसक़ा बेडा पार…
जय श्री राधे रमन


मेरा भी ख़ाता ख़ोल दो भगवान्” अपने दरब़ार मे,
आता रहू निरन्तर लेन – देन के व्यापार मे,
मेरें कर्मो के मूल पर आपकें दर्शंन का ब्याज़ लगा देना,
जो ना चूका पाऊं उधार तों अपना सेवादार ब़ना देना…!


भग़़वान कहते हैं –
तू क़रता वही हैं, जो तू चाहता हैं
पर होता वही हैं जो मै चाहता हूं
तू वों क़र जो मै चाहता हूं,
फिर देख़, होगा वही जो तू चाहता हैं…


वो तों सदा सब़का हैं,
कभीं तू भी उसक़ा बन क़र देख़,
बनेगे तेरें बिगडे काम
राम नाम तू ज़प कर देख़।


हर ओर सत्यम्-शिवम-सुन्दरम्,
हर हृदय मे हर-हर है,
जड चेतन मे अभिव्यक्त सतत्
ककर-ककर मे शंकर है.

खुदा ही तू भगवान हूँ,

अपना ही तू मेहमान ही तू

मेरा संसार है, तू

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों भगवान पर शायरी 2024 God Shayari In Hindi का यह आर्टिकल आपकों पसंद आया होगा, यदि आपकों भगवान शायरी पर लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *