जीवन पर गोल्डन थोट्स | Golden Thoughts Of Life In Hindi

जीवन पर गोल्डन थोट्स | Golden Thoughts Of Life In Hindi- हेल्लों फ्रेड्स आज के गोल्डन थोट्स स्लोगन कोट्स नारों के लेख में आपका स्वागत हैं.

जीवन पर यहाँ आपके लिए महापुरुषों के उम्दा थोट्स को हमने संगृहीत किया हैं. प्रेरणादायक मोटिवेशनल इन थोट्स को स्टूडेंट्स अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा के रूप में उपयोग कर सकते हैं.

शीर्ष वाक्यों की सीख जीवन में सत्य एवं मेहनत के द्वारा सफलता प्राप्त करने की राह को उजागर करेगी. चलिए पढ़ते है कुछ बेहतरीन हिंदी के गोल्डन थोट्स जो हमने आपके लिए विशेष तौर पर तैयार किये हैं.

जीवन पर गोल्डन थोट्स | Golden Thoughts Of Life In Hindi

Best Motivational Quotes & Thoughts on Life in Hindi

बच्चा माता-पिता के व्यक्तित्व और स्वभाव का संगम हैं.


दोष और पाप हमारी प्रगति में सबसे बड़े बाधक हैं.


आत्म पक्षपात मनुष्य का सबसे बड़ा दुर्गुण हैं.


विचार बल संचार का सर्वश्रेष्ट बल हैं.


नवनिर्माण का अर्थ हैं- मानव के जीवन के उद्देश्य, आदर्श एवं स्तर में उत्कृष्टता का समावेश.


युग परिवर्तन का अर्थ हैं- मानवविय दृष्टिकोण का परिष्कार


अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से बड़ा कोई धर्म नही हैं.


शालीनता बिना मोल मिलती हैं, पर इससे सब कुछ खरीदा जा सकता हैं.


अपने मूल्य समझों और विशवास करों कि तुम संसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो.


उत्कृष्ट जीवन का स्वरूप हैं- दूसरों के प्रति नम्र और अपने अपने प्रति कठोर होना.

Thought In Hindi On Life

जो बच्चों को सिखाते हैं, उन पर बड़े खुद अमल करे तो संसार स्वर्ग बन जाएगा.


ज्ञान को कर्म का सहयोग न मिलें तो कितना ही उपयोगी होने पर भी वह ज्ञान निरर्थक हैं.


दूसरों के साथ वह व्यवहार मत करों, जो तुम्हे अपने लिए पसंद नही.


वही जीवित हैं, जिसका मस्तिष्क ठंडा, रक्त गर्म ह्रदय कोमल और पुरुषार्थ प्रखर हैं.


स्वार्थ, अहंकार और लापरवाही की मात्र बढ़ जाना ही व्यक्ति के पतन का कारण होता हैं.


प्रमादपूर्ण जीवन संसार की सारी बुराइयों और व्यसनों का जन्मदाता हैं.


अपने विशवास की रक्षा करना प्राण रक्षा से भी बहुत अधिक मूल्यवान हैं.


अपने दोषों की ओर से अनभिज्ञ रहने से बड़ा प्रमाद और कोई नही हो सकता.

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

दुनियां में आलस्य को पोषण देने जैसा दूसरा भयंकर पाप नही हैं.


अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करना प्रत्येक धर्मशील व्यक्ति का मानवोचित कर्तव्य हैं.


किसी सदुद्देश्य के लिए जीवन भर कठिनाइयों से जूझते रहना ही महापुरूष होना हैं.


जीवन का अर्थ हैं- समय, जो जीवन से प्यार करते हो, वे आलस्य में समय न गवाएं.


अपने गुण, धर्म, कर्म और स्वभाव का परिष्कार ही अपनी सच्ची सेवा हैं.


धर्म का मार्ग फूलों का सेज नहीं हैं, इसमें बड़े बड़े कष्ट सहने पड़ते हैं.


हम क्या करते हैं, इसका महत्व कम हैं, किन्तु उसे किस भाव से करते हैं, इसका महत्व अधिक हैं.

Golden Thoughts Of Life In Hindi Download

संसार में उत्तम व्यवहार और शुभ कर्म करना ही भगवान की सच्ची पूजा हैं.


मनुष्य स्वयं ही अपना शत्रु और स्वयं ही अपना मित्र हैं, इसलिए अपने को उठाओं गिराओं मत.


कायर केवल नीति की बाते करते हैं, बहादुर उसकी रक्षा के लिए मर मिटते हैं.


अपनी प्रसन्नता दुसरे की प्रसन्नता में लीन कर देने का नाम ही प्रेम हैं.


सद्गुणों के विकास में किया हुआ कोई भी त्याग कभी व्यर्थ नही जाता.


जीवन अवसर हैं, जिसे गंवा देने पर सब कुछ हाथ से गुम हो जाता हैं.


सुअवसरों की प्रतीक्षा में न बैठों उद्यम के लिए हर हर घड़ी शुभ मुहूर्त और हर पल सुअवसर हैं.

Golden Thoughts Of Life In Hindi English

उत्तर ज्ञान और सद्विचार कभी नष्ट नही होते.


सुंदर चेहरा आकर्षक भर होता हैं, परन्तु सुंदर चरित्र की प्रमाणिकता अकाट्य हैं.


बुद्धिमान वह हैं जो किसी को गलतियों से हानि होते देखकर अपनी गलतियाँ सुधार लेता हैं.


लोग क्या कहते हैं, इस पर ध्यान मत दो, सिर्फ यह देखो कि जो करने योग्य था, वह बन पड़ा या नहीं.


शांति से क्रोध को, भलाई से बुराई को, शौर्य से दुष्टता को और सत्य से असत्य को जीतें.


दूसरों की निंदा करके किसी को कुछ नही मिला, जिसने अपने को सुधारा उसने बहुत कुछ पाया.

Golden Thoughts Of Life In Hindi Status

चरित्र का अर्थ हैं- अपने महान मानवीय उत्तरदायित्वों का महत्व समझना और उसका हर कीमत पर निर्वाह करना.


साधना का शास्त्र वरदान या शाप का शास्त्र नहीं हैं यह तो कर और देख का शास्त्र हैं.


सलाह सबकी सुनों, पर करो वह, जिसके लिए तुम्हारा साहस और विवेक समर्थन करे.


आपत्ति धर्म का तात्पर्य हैं- सामान्य सुख सुविधाओं की बात ताक पर रखकर वह करने में जुट जाना, जिसके लिए मनुष्य की गरिमा भरी अंतरात्मा पुकारती हैं.


कलियुग का बुरा समय केवल उन्हें प्रभावित करता हैं, जो अपनी सुरक्षा में सतर्क नही रहते.


मनुष्य कर्म करने में स्वतंत्र हैं, परन्तु इनके परिणाम में चुनाव करने की सुविधा नहीं.

Golden Thoughts Of Life In Hindi Sms

धीर और वीर के हैं जो निडर रहते हैं, अधीर नहीं होते और हर कठिनाई का हंसते मुस्कराते स्वागत करते हैं.


जो बनावट, धोखेबाजी और चालाकी को तिलांजलि देकर ईमानदारी को अपनी जीवन नीति बनाए हुए हैं, वे सबसे अधिक बुद्धिमान हैं.


जो आज कर सकते हो, उसे कल पर मत छोड़ो, कौन जाने कल कब आए?


हमें दम्भ और कपट का नही, सत्य का आचरण करना चाहिए, इसी में हमारा गौरव हैं.


सत्कार्य के आरम्भ का नाश नहीं होता, वह गिरता पड़ता आगे बढ़ता चलता हैं, उल्टा फल कभी नही निकलता.

गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी स्टेटस [Best & Latest ] 2024

अग़र आप क़िसी का अपमान क़र रहे है
तो वास्तव मे आप अपना सम्माऩ ख़ो रहे है


असफ़ल होना बुरा हैं
लेक़िन प्रयास हीं ना करना महाब़ुरा हैं


जो गिरनें से डरतें है,
वो कभीं उडान नही भर सक़ते


जब कोईं काम नही कर रहें हो तो घड़ी की तरफ़ देख़ो
और ज़ब कोई क़ाम कर रहे हों तो घड़ी की तरफ़ मत देख़ो


ज़ीवन हमे हमेशा दूसरा मौंका ज़रूर देता हैं , ज़िसे “कल” क़हते है


बीतें समय के लिये मत रोइये , वो चला ग़या , और भविष्य की चिन्ता करना छोडो क्योकि वो अभी आया ही नही हैं , वर्तंमान मे जिओ , इसें सुन्दर ब़नाओ


जिन्दगी मे सबसे ज्यादा दुःख़ देता हैं – “बीता हुआ सुख़”


याद हैं वो संवेरा ज़ब हम मुस्क़रा कर उठतें थे
आज़ बिना मुस्कराए ही शाम बित ज़ाती हैं

गोल्डन कोट्स इन हिंदी | Golden Thought Quotes In Hindi

HIHINDI के पाठकों के लिए इस लेख में कुछ बेहतरीन Golden Thought Quotes In Hindi लेकर आए हैं.

जो आपके भावी जीवन में कुछ अच्छा करने और सकारात्मक कदम उठाने में ये गोल्डन कोट्स मदद कर सकते हैं. लीजिए पढ़ते हैं आज के संग्रह के कुछ inspirational quotes और Thought Quotes .

Golden Words In Hindi : दोस्तों हमारा जीवन एक मिट्टी के घड़े की तरह होता है जिसके डिजायनर हम स्वयं होते हैं. हम अपनी इच्छा के मुताबिक़ स्वरूप में उसे ढाल सकते हैं.

जिस तरह घड़े को बनाने में मिट्टी और जल व चाक की जरूरत होती हैं ठीक उसी तरह हमारा वातावरण, शिक्षा और परिस्थितियाँ भी कुछ हद तक जीवन की दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाती हैं.

फिर भी इस बात में दोराय नहीं हैं कि हम अपने संकल्पों और सत्कर्मों के दम पर किसी असाध्य लगने वाले लक्ष्य को भी सिद्ध कर सकते हैं.

वैसे आज के सुविचार / अनमोल वचन के आर्टिकल को किसी विषय विशेष में बाँध तो नहीं सकते, मगर यहाँ दिए गये कोट्स निश्चय ही जीवन के बारे में दिए हैं जिन्हें पढ़कर निश्चय ही आप सकारात्मक प्रेरणा हासिल कर सकेगे.

शुरुआत करने का तरीका है कि मुंह बंद करे और काम में लगे./ #वांल्ट डिज्नी

मुझे यह पसंद हैं कि व्यक्ति जिस जगह रहे वहां रहने का उसे अभिमान हो. मुझे यह पसंद हैं कि व्यक्ति ऐसे रहे कि रहने की जगह में उसका अभिमान हो.  #अब्राहम लिंकन

या तो आप अपने दिन को चलाते हैं, या फिर दिन आपकों चलाता हैं. # जिम रोह्ह

लोग यह नही याद करते कि आप कितनी बार गिरे , बल्कि यह याद रखते हैं  कि आप कितनी बार उठकर खड़े हुए हैं. #जो मेलोनि

जो तुच्छ मामलों में सत्य के साथ लापरवाह हो, उस पर महत्वपूर्ण मामलों में ऐसा नही करने का भरोसा नही किया जा सकता. # अल्बर्ट आइन्स्टीन

विश्व की सर्वोत्तम और सुन्दरतम चीजे ना देखा जा सकती हैं और न ही छुई जा सकती हैं, वह तो केवल दिल से महसूस की जा सकती हैं. # हेलेन कैलर

आत्मानुशासन और आत्मसंयम के माध्यम से आप चरित्र की महानता को हासिल कर सकते हैं. # ग्रेनविल क्लाइजर

अपने आप को आराम दे, जिस खेत को खाली छोड़ा जाता हैं, उसमे अच्छी पैदावार होती हैं. # ओविड

जब प्रेम और कौशल एक साथ काम तो एक उत्कृष्ट कृति की उम्मीद रखे. # सी. रीड

आपकी चाल के धीमा होने का फर्क तब तक नही पड़ता, तब तक कि आप रुक ना जाएं. # कन्फ्यूशियस 

आपका जीवन यथार्थ हो रहा होता हैं., जब आप अन्य योजनाएँ बना रहे होते हैं. # जॉन लेनन

जब आप वही करते रहेंगे, जो आपने हमेशा किया हैं तो, आपकों हमेशा वही वही मिलेगा जो हमेशा मिला हैं. # टॉनी राबिन्स 

एक सफल व्यक्ति वह हैं, जो दूसरों द्वारा अपने ऊपर फेकी गई ईंटो से एक मजबूत नीव बना सके. # डेविड ब्रिंकले

मुझे सफलता का मन्त्र नही पता, लेकिन सभी को खुश करने का प्रयास करना ही विफलता का मन्त्र हैं. # बिल काँसबी

बार-बार विफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता हैं. # विंस्टन चर्चिल 

धैर्य के माध्यम से कई लोग उन परिस्थतियों में सफल हो जाते हैं. जो कि एक निश्चित विफलता जान पड़ती हैं. बेंजामिन डीज्रेली

सफल आदमी बनने के बजाय हमेशा एक महत्वपूर्ण आदमी बनने की सोचिए. # अल्बर्ट आइंस्टीन

दृढ़ रहने की इच्छाशक्ति अकसर सफलता और विफलता के बीच का अंतर होती हैं. #डेविड सर्नोफ्फ

अगर हार की कोई सम्भावना न हो तो जीत का कोई अर्थ नही हैं. # रोबर्ट एच. स्कूलर

साथ आना शुरुआत होती हैं, साथ रहने से प्रगति होती हैं और साथ काम करने से सफलता मिलती हैं. #हेनरी फोर्ड

विफलता का मतलब यह नही कि आप विफल हैं, इसका मतलब सिर्फ इतना हैं कि आप अब तक सफल नही हो पाए हैं. # रॉबर्ट शुलर

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास हैं, वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुचते हैं. # अज्ञात

Golden Motivational Quotes In Hindi

# सत्कर्म ही एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से भिन्न और मूल्यवान बनाते हैं.

# अगर अच्छी बाते सुनने और पढ़ने की आदत हो तो अच्छी बात करने की आदत स्वयं पड़ जाती हैं.

# यदि किसी व्यक्ति को परखना हो तो उसे टोको मत बोलने दो, क्योंकि हरेक व्यक्ति की असलियत उसकी जीभ के पीछे छिपी होती हैं.

# बातें हमेशा छोटी तथा कर्म बड़े करने चाहिए क्योंकि लोग सुनते नहीं मगर देख सब लेते हैं.

# भगवान ने हर एक इंसान को यूनिक बनाया हैं दूसरे की तरह बनने के लिए नकल में अपना समय जाया मत करो.

# जीवन असली आनन्द तो नादानी में हैं अधिक समझदारी केवल उलझन बढ़ाती हैं.

# बात करने में आनन्द उन लोगों में आता हैं जिनसे बात करते समय पहले कुछ सोचना न पड़े.

# सहेजकर रखी वस्तु और ध्यानपूर्वक सुनी बात कभी न कभी काम अवश्य आती हैं.

# जिस वक्त हम यह समझ जाएगे कि हमारे सामने वाले का कहना गलत नहीं हैं बस हमारी सोच में फर्क हैं उसी समय से हमारे अधिकतर दुःख समाप्त हो जाएगे.

# व्यक्ति अत्यधिक धन खर्च गरीब हो सकता हैं परन्तु समय खर्च करने से सब कुछ खो देता हैं.

Best Golden Thoughts of Life in Hindi With Images

  1. सब कुछ भाग्य पर टिका नहीं होता हैं बहुत चीजे हुनर भी दिला सकता हैं.
  2. अच्छी नियति से किये हरेक कर्म का अच्छा फल प्राप्त होता हैं.
  3. जो इंसान सुनहरा भविष्य बनाने की सोच रहा हैं उन्हें अपना वर्तमान बर्बाद नहीं करना चाहिए.
  4. अगर आप सुनहरा भविष्य चाहते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हो जाईयें.
  5. अपनी गलतियों को छुपाने की बजाय उन्हें स्वीकार करके कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए.
  6. जो गिरने से डरते हैं वे कभी ऊंची उड़ान नहीं भर सकते हैं.
  7. अमीर बनने के लिए कामयाब होना जरुरी हैं, मगर कामयाब बनने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं हैं.
  8. आपकी जिंदगी का फैसला आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता हैं.
  9. अगर आप उस इंसान की तलाश में हैं जो आपका जीवन बदल दे तो अभी उठिए और आईने के सामने खड़े हो जाइए.
  10. कभी भी इन्तजार में मत रहों, क्योंकि हम जितना सोचते हैं जिन्दगी उससे तेज चलती हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है फ्रेड्स जीवन पर गोल्डन थोट्स Golden Thoughts Of Life In Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *