नमस्कार गुड मॉर्निंग सुप्रभात अनमोल वचन सुविचार 2024 | Good Morning Thought Quotes Shayari In Hindi में आपका स्वागत हैं.
आज के आर्टिकल में हम बेहतरीन गुड मोर्निंग मोटिवेशनल प्रेरणादायक थोट्स सुविचार आपके साथ शेयर करेगे जिन्हें आप अपने दोस्तों को सुबह के सुप्रभात मेसेज के रूप में भेज सकते हैं.
उम्मीद करते है व्हात्सप्प गुड मोर्निंग थोट्स का यह लेख आपको पसंद आएगा.
सुप्रभात अनमोल वचन सुविचार Good Morning Thought In Hindi
जिनको बसना है जन्नत में वो
बेशक जाकर बसे..
अपना तो आशियाना
दोस्तों के दिल में है..
??शुभ प्रभात??
स्कूलों में लिखा होता है
असूल तोड़ना मना है.
बागों में लिखा होता है,
फूल तोड़ना मना है.
खेलों में लिखा होता है,
रुल तोड़ना मना है.
काश ..
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में
भी यह लिखा होता कि,
साथ छोड़ना मना है.
??शुभ प्रभात??
तुलसी वृक्ष ना जानिए,
गाय ना जानिए ढौर.
माता-पिता मनुष्य ना जानिए,
ये तीनों नन्द किशोर.
यानि तुलसी को कभी वृक्ष ना समझे
गाय को कभी पशु नही समझना चाहिए.
माता पिता को मात्र मनुष्य ना समझो
क्युकि ये तीनों साक्षात् ब्रह्मा के रूप है.
??शुभ प्रभात??
जब एक बच्चे को हवा में उछाला जाता है तो वह हंसता है,
क्युकि उसे यकीन होता है कि आप उन्हें पकड़ लेगे अर्थात गिरने देगे.
यही होता है विशवास, बस जिदगी में कुछ हासिल करो तो विशवास वो भी इस तरह.
एक सुखद जीवन के लिए मस्तिषक में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और ह्रद्य में पवित्रता होनी जरुरी है.
जिनका मन मस्त,
उनके पास समस्त.
??शुभ प्रभात??
इंसान की अच्छाई पर,
सब खामौश रहते है.
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूंगे भी बोल पड़ते है..
….
जो आनन्द अपनी
छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की
परछाई बनने में नही है.
………..
संघर्ष पिता से सीखे..
संस्कार माँ से सीखे..
बाकी सब कुछ दुनिया सीखा देगी..
??शुभ प्रभात??
जिन्दगी कांटो का सफर है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाएं वही इंसान है..
??शुभ प्रभात??
good morning
दुनिया से बात करने के लिए
फोन की जरुरत होती है,
और,
प्रभु से बात करने के लिए.
मौन की जरुरत होती है,
फोन से बात करने पर
दिल देना पड़ता है,
और इश्वर से बात करने पर,
दिल देना पड़ता है.
माया को चाहने वाला
बिखर जाता है.
भगवान को चाहने वाला,
निखर जाता है.
??शुभ प्रभात??
मनुष्य का अमूल्य धन
उसका व्यवहार है, इस
धन से बढ़कर संसार में कोई
धन नही है.
पैसा आता है चला जाता है,
पैसा आपके हाथ में नही है
पर व्यवहार आपके हाथों में है.
व्यवहारकुशल बने रहिये,
??शुभ प्रभात??
मांगी हुई खुशियों से,
किसका भला होता है,
किस्मत में जो लिखा होता है,
उतना ही अदा होता है,
न डर रे मन दुनियाँ से,
यहाँ किसी के चाहने से,
नही किसी का बुरा होता है,
मिलता है वही,
जो हमने बोया है,
कर पुकार उस प्रभु के आगे,
क्युकि सब कुछ उसी के बस में होता है.
??शुभ प्रभात??
Morning Thoughts Hindi
Inspirational Good Morning Suvichar In Hindi
किसी ने सही कहा है किसी दूसरे को सुलझाने के चक्कर मे कहीं आप न उलझ जाए,
क्योंकि शायद वहाँ आपके लिए कोई न होगा
??शुभ प्रभात??
Morning Thought In Hindi
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है
??शुभ प्रभात??
Good Morning Motivation Hindi
अभी कुछ और करना है, इरादे रोज
करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ
इसी ख्वाहिश में मरता हूँ |
Gm Thought In Hindi
***आज का सुविचार***
खामोश रहने का अपना ही मजा है!
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते!
??शुभ प्रभात??
Good Morning Positive Thoughts In Hindi
फूल भले ही सुंदर हो
लेकिन कुछ लोगों के दिल
फूलों से भी सुंदर होते हैं
जैसे कि आप
??शुभ प्रभात??
Suprabhat Thought
हमेशा ऐसे व्यक्ति को
संभाल के रखिये….
जिसनें आपको ये तीन भेंट दी हो
साथ, समय और समर्पण
??शुभ प्रभात??
Good Morning Motivation In Hindi
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चांद के बिना रात नही होती
बादल के बिना बरसात नहीं होती
और आपनो को याद किये बिना दिन
की शुरुआत नहीं होती….. ॥
??शुभ प्रभात??
Good Morning Quotes Thoughts messages In Hindi With Beautiful Images (2024)
Hindi Good Morning Thoughts & Status
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है
Good Morning Good Thoughts In Hindi
अगर कोई तुम्हें नजरअंदाज करें तो यह बात याद रखना..
दुनिया हर उस चीज को नजर अंदाज कर देती है जो उसकी हैसियत से बाहर होती है
Good Morning Thoughts In Hindi With Images
किसी ने क्या खूब लिखा है
कल न हम होंगे न गिला होगा।
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा।
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें।
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
“खुश रहिये मुस्कुराते रहिये
??शुभ प्रभात??
Good Morning Motivational Message In Hindi
❣ पूरे ब्रह्माण्ड में
जबान ही एक ऐसी चीज़ है…..
जहाँ पर जहर और अमृत,
दोनों एक साथ रहतें है।?
Good Morning Thoughts In Hindi New
जब तक मन में लालच,
स्वार्थ, ईर्ष्या, नफरत पलते रहेंगे…
शांति कभी नहीं मिलेगी…
जब ये बात हम सभी जानते हैं…
तो फिर मानते क्यों नहीं… ?
??शुभ प्रभात??
Suprabhat Good Morning Beautiful Status Quotes in Hindi
Morning Motivation Thought In Hindi
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
??शुभ प्रभात??
Good Morning Motivational Thoughts In Hindi
“ पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “
??❤️
??शुभ प्रभात??
Good Morning Motivation Images In Hindi
अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात
??शुभ प्रभात??
Good Morning Thought Of The Day In Hindi
किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए हर समय शुभ होता है।
कार्य का फल हमें हमारी मेहनत से मिलेगा, समय देखकर नहीं।
Good Morning With Thought In Hindi
जब लड़ाई अपनों से हो तो हार जाना ही बेहतर होता है।
अपनों से आप यदि लड़ाई जीत भी गए तो रिश्तों को हमेशा के लिए खो देंगे।
गुलाब की तरह खिलते रहे जिन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
ख़ुशी की लहर मिले आपकों हर कदम में,
देता है दिल यही दुआ बार बार आपकों
गुड मोर्निंग आपका दिन मंगलमय हो.
जिनको बसना है जन्नत में वो
बेशक जाकर बसे..
अपना तो आशियाना
दोस्तों के दिल में है..
सुप्रभात.
(good morning shayari in hindi)
स्कूलों में लिखा होता है
असूल तोड़ना मना है.
बागों में लिखा होता है,
फूल तोड़ना मना है.
खेलों में लिखा होता है,
रुल तोड़ना मना है.
काश ..
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में
भी यह लिखा होता कि,
साथ छोड़ना मना है.
गुड मोर्निंग
(गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी)
आंसू इतने महंगे कर दे
कि किसी की आँखों में न आ सके
और हंसी
इतनी सस्ती कर दे
कि हर किसी के होठों पर हरदम रह सके
सुप्रभात
(गुड मॉर्निंग स्टेटस इन हिंदी)
धीरे धीरे उम्र कट जाती है
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है
किसी भी याद बहुत तडपाती है
और किसी की यादों के सहारें जिन्दगी कट जाती है
किनारों पे सागर के खजाने नहीं आते
फिर जीवन में पुराने दोस्त नही आते
जी लों इन पलों को दोस्तों
फिर लौट के दोस्ती के जमानें नही आते
(गुड मॉर्निंग लव शायरी)
माली की तारीफ तो सब करते है
क्योंकि मोती सबकों दिखाई देते है
मै तारीफ़ उस धागे की करता हु
जिसने सबकों जोड़ रखा है
सुप्रभात वंदेमातरम्
(सुबह की शायरी हिंदी)
अच्छा वक्त सिर्फ उसी का होता है
जो कभी किसी का बुरा नही सोचते है
सुख दुःख तो अतिथि है
बारी बारी से आयेगे चले जाएगे
यदि वो नही आएगे तो हम
अनुभव कहाँ से लाएगे
गुड मोर्निंग हेव यू नाइस डे
(गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी फनी)
भूरे नेत्रों वाला प्रातः सूर्य के प्रकाश की किरणों से प्राची के बादलों को अति रंजित करता हुआ त्यौरी चढ़ाई हुई निशा पर मुस्कराता हैं.
रात की मोमबत्तियां एक के बाद एक करते बुझती जा रही हैं और दूसरी ओर आह्लादित दिवस धूमिल पर्वत शिखर पर आगे बढने के लिए प्रस्तुत खड़ा हैं.
प्रभात अपनी स्वर्णिक आभा वायु में सर्वत्र बिखेर रहा हैं.
प्रभात समय मदिरा पान की भांति आमोद प्रमोद का विष हैं.
Good Morning Quotes in Hindi with Images for Whatsapp & Facebook
अच्छा लगा..!!
उनकी यादों में रात का यूं गुजर जाना…!!
फिर एक नई सुबह का दस्तक देना…!
शाम को अलविदा कह देखो …!!
स्वर्ण जड़ित सा आंचल लिए सुबह आ रही है..
वों नींद में मुझकों इनाम दे गयी
सुबह सुबह ही नशीली शाम दे गयी
वक्त तो था चाय पीने का
मगर वो होठों के जाम दे दे गयी
चलते रहे कदम दोस्तों
किनारा जरुर मिलेगा ।
अन्धकार से लड़ते रहे
सवेरा जरुर खिलेगा ।
जब ठान लिया मंजिल पर जाना
रास्ता जरुर मिलेगा ।
ए राही न थक, चल.
एक दिन समय जरुर फिरेगा…
Best Good Morning Quotes in Hindi for Whatsapp
जहाँ विनम्रता से काम निकल जाता हो वहां उग्रता से काम लेना मूर्खता हैं.
ऐ! शाम सुन जरा ..!!
सुबह का इंतजार करते हैं..!!
जीवन में सफलता अकेले ही आकर आपकों गले भर लेती है जबकि विफलता सरे आम आकर तमाचा मारती हैं. सुप्रभात
अपनी बातों की सफाई देने में कीमती समय बर्बाद ना करेगे, लोग वही सुनेगे जो उनकों सुनने में अच्छा लगता हैं.
दरिया बनकर किसी को डुबाने से अच्छा है तिनका बनकर किसी को बचाया जाए.
दुनियां में जेवर और तेवर का बड़ा मूल्य है बात बात पर इन्हें दिखाने से मूल्यहीन हो जाते हैं.
हर बात पर संदेह करने वाले न इस लोक में प्रसन्न रहेगे ना परलोक में
Good Morning Anmol Vachan in Hindi Image
किसी अच्छे कर्म के लिए अहंकार एवं स्वार्थ का त्याग करना पड़ता हैं.
अपने ह्रदय में लिखकर रखों हर दिन श्रेष्ठ है तथा हर सुबह एक नया जीवन हैं.
दिल से अधिक उपजाऊ कुछ नही होता है नफरत की बजाय प्यार की फसल बोएं.
जिन्दगी में दो वस्तुओं को कभी ना भूलना
प्यार और वक्त
प्यार हर किसी से नही होता
वक्त हर किसी का नही होता.
गुड मोर्निंग
छोटी छोटी बातों को दिल पर लेने से मजबूत रिश्ते भी फीके पड़ जाते हैं.
अपना दिल बड़ा करे और हर नई सुबह को एक खुशहाल जीवन बनाए,
Good Morning Whatsapp Messages in Hindi
हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
Good Morning!
देखों आई सुबह बड़ी सुहानी, चलों लिखे जीवन की एक नई कहानी
जो ठाना है कर दिखाना है कदम पीछे नही हठाना है
आपकों नई सुबह की शुभकामनाएं.
बीती तन्हाई की रात में हर किसी को याद आते दोस्त
जो सुबह होते ही याद आए उन्हें प्यार कहते हैं.
गुड मोर्निंग साथी Good Morning Images
सुबह जब अवसाद लेकर आती है
जीवन खुद बोल पड़ता हैं
ऐसी सुबह का ना होना ही जायज है
मौत भी मरने का दरख्वास्त करती हैं.
गुड मोर्निंग
Good Morning Status In Hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस
अगर खोजोगे तो राह भी मिल जायेगी
मंजिल कभी स्वयं चलकर नही आती दोस्त
गुड मोर्निंग सुप्रभात
तेरा दीदार, तेरा जिक्र, तुझ से प्यार भरी बातें
तकाजा दिल-ए-नादान का सुबह शाम यही होता है… गुड मॉर्निंग
…आहट जो तेरी सुबह ने सुनी चादर मे छुपा ली रोशनी
लो फिर एक सर्द सुबह हो गई
कुछ नटखट बातें, शरारती और
प्यारी सुनहरी यादों के साथचाय के कप में मेरी अंगुली डुबोना
ठंडी हवाओं में खिड़की खोल जाना
तो कभी
गीले गेसुओं की बौछार से जगाना
कितने जतन थे नीद से जगाने केसमय के साथ
ये तो बस अब बातें रह गई
और भूली बिसरी सुनहरी यादें रह गईं.
लक्ष्य के बिना जीवन,
बिना पता लिखे लिफाफे की तरह है,
जो किसी मंजिल पर नही पहुचता !!
“सुप्रभात”
माँ के चरण को स्पर्श करके
मैंने इस दिन को खूबसूरत बना दिया
गुड मोर्निंग
आपकी आखो को जगा दिया मैंने
सुबह का फर्ज अदा कर दिया मैंने
मत सोचिए की सोए हुए है हम
आज फिर आप से पहले तुम्हें याद किया मैंने
गुड मॉर्निंग!!
गुड मॉर्निंग उद्धरण – Good Morning Quotes And Thoughts in Hindi
जीवन में प्रगति करने के लिए मौसम नही दृढ़ निश्चय मन चाहिए, हर राह सुगम हो जायेगी बस उसे कर लेने का संकल्प होना चाहिए – सुप्रभात
आपकी प्रभात इतनी विशाल हो जाए, कष्टों की सारी बाते पुरानी हो जाते, मिल जाए ढेरों खुशियाँ की मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाएँ. सुप्रभात
हाथों में नई सुबह का स्पर्श
और आँखों से न छूटा कल का एहसास
आधी जगी नीद में
कुछ खोने का दुःख कुछ पाने का प्रयास
शायद यहीं है जीवन के असंख्य आभासों का लिबास
जिस तरह सवेरा होते ही अँधेरा छिप जाता हैं वैसे ही मन की खुशी से समस्त बाधाएं दूर हो जाती हैं.
सूर्य रोजाना नई आशाओं की किरने ले आता हैं नई उपलब्धियां आपका हर दिन आए आपके लिए ढेरों खुशिया लेकर.