होली पर शायरी 2024 Happy Holi Shayari In Hindi

होली पर शायरी 2024 Happy Holi Shayari In Hindi सभी दोस्तों को हैप्पी होली 2024. best Holi wishes in Hindi में आपके लिए लेकर आए है शानदार विशेज शायरी sms और ब्यूटीफुल हिंदी hd वॉलपेपर सिर्फ आपके और आपके दोस्तों के लिए.

Happy Holi best wishes के इन संदेशो को आप भी पढ़कर आनन्द लीजिए तथा अपने दोस्तों के साथ भी साझा करिए.

happy होली पर शायरी 2024 Holi Shayari In Hindi

लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग है बालो के लिए
नीला रंग है आँखों के लिए
पीला रंग है हाथों के लिए
गुलाबी रंग है आपके सपनों के लिए
सफेद रंग है आपके मन के लिए
हरा रंग है आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगो के साथ
आपकों और आपकी सम्पूर्ण फॅमिली को हैप्पी होली

happy holi best wishes message

ये त्यौहार है रंग और भाग का
हमारे अपने यारों का
घर पधारे सभी मेहमानों का
गाँवों की गलियों का
मोहल्ले में मोहल्ले वालों का
देश में देशवासियों का
बुरा न मानो होली है भाई होली है.

best holi wish in hindi

होली के खुश अवसर पर, आइए शांति और खुशी की अद्भुत मालिश फैल गई। हर कोई एक अद्भुत होली बधाई

मस्ती हो ओवरफ्लों
मस्ती कभी न हो लो
तुम्हारी होली हो एकदम नम्बर 1
और तुम करो सारे फन

best holi sms for girlfriend in hindi

होली आई सतरंगी
रंगो की ये बौछार लाइ
ढेर सारी मिठाई और
मीठा मीठा प्यार लाई
आपकी जिन्दगी में हो मीठे प्यार
और खुशियों से भरी
जिसमे समाएं ये सातों रंग
यही शुभकामना है हमारी

होली मैसेज

चढ़ेगे जब प्यारे रंग
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना
लगने लगेगे तुम्हे सुहाने सारे रंग
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हर दम तुम्हारे संग
बोलो सरररर
हैप्पी होली

HAPPY HOLI BEST WISHES 2024

रंगो तुम रंगु में
रंग दे ये सारा जहाँ
बस हंसे और गले लगे
और भूले दुश्मनों के निशान
होली मुबारक हो..

 Holi is the main festival of Hindus. Holika Dahan festival is celebrated on the full moon day (Purnima) of Phalgun month.

This festival of clours is being held on March 25, 2021. next day on March 25, this Holi tomorrow, also called Dhulandi, will be celebrated.

होली पूजा का महत्व Importants of Holi Puja 2024

जब भी होली का नाम आता है, तो दिलों में ढेरों खुशिया और बड़े बूढ़े व सारे मुहल्ले वालों से शरारत की सूझती है. यही तो होली Holi के त्योहार का ख़ास महत्व है,

जो सभी को रास आता है. इस दिन कोई छोटा बड़ा नही, सालों पुरानी दुश्मनी भी होलिका दहन और धुलंडी के दिन भूल जाते है.

होली मनाने का कारण reason for celebrating holi festival

holi background में जाए तो होली फेस्टिवल मनाने के कारण और कथा शिव पार्वती, श्रीकृष्ण और कंस तथा प्रहलाद और हिरण्यकश्यप के प्रसंग से जोड़कर देखा जाता है. कहा जाता है कि शिव पार्वती आपस में विवाह का बंधन करना चाहते थे. अतः दोनों ने कठोर तपस्या की मगर इंद्र को यह बात रास नही आ रही थी.

उन्होंने तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को भेजा, मगर शिवजी को उस पर गुस्सा आया और कामदेव को जलाकर भस्म कर दिया. इस सम्बन्ध में माना जाता है, कि होली मनाने की कहानी के अनुसार इस दिन होलिकादहन में उन सभी बुराइयों तथा काम की भावना को होली की लपेट में जलाकर उज्जवल प्रेम का प्रतीक मानते है.

होलिका दहन की इस पौराणिक कथा से आप भी परिचित होंगे. जब हिरण्यकश्यप नामक एक राजा हुआ था. जिन्होंने कई वर्षो तक विष्णु की कठोर तपस्या की और उनसे अमर रहने का वर प्राप्त कर लिया था. विष्णु ने उन्हें वर देते हुए कहा था कि तुम्हे न कोई दिन में मार सकेगा, न रात को न घर में न बाहर, न नर न दानव.

इस तरह मृत्यु के भय से मुक्त हिरण्यकश्यप स्वयं भगवान बन बैठा तथा राज्य की जनता को उनकी पूजा करने का हुक्म दे दिया, तथा वह तरह तरह के अत्याचार भी करने लगा. इससे आहत होकर विष्णु ने प्रहलाद के रूप में हिरण्यकश्यप के घर जन्म लिया.

पिता की बात न मानने के कारण प्रहलाद को कई मृत्यु दंड दिए गये, किन्तु वह उसका बाल भी बांका नही कर सका था. अतः हिरण्यकश्यप ने अपनी बहिन होलिका की मदद से प्रहलाद को मारने की योजना बनाई, होलिका को अग्नि से न जलने का वरदान था मगर नर के स्पर्श की शर्त भी थी.

इस यत्न में भी हिरण्यकश्यप को निराशा हाथ लगी, उसकी बहिन होलिका जलकर राख हो गई तथा प्रहलाद बच गये. इसी प्रसंग के अनुसार आज भी होली के त्योहार पर होलिका दहन कर विष्णु की पूजा की जाती है.

इस कथा के अनुसार जब हिरण्यकश्यप को मारने का एक और प्रयत्न करने लगा तभी विष्णु नरसिंह अवतार में आए और गौधुली वेला में घर की चौखट पर हिरण्यकश्यप का वध कर इस पापी का अंत किया.

दो दिवसीय होली का यह उत्सव साल भर की थकावट को दूर कर जाता है. पूर्णिमा की रात को होलिका दहन और इसके दूसरे दिन रंगोत्सव जिन्हें धुलण्डी भी कहा जाता है.

भारत के सभी भौगोलिक प्रदेशों तथा विश्व के कई अन्य देशों में भी यह रंगो का त्योंहार मनाया जाता है. सभी की अपनी अपनी अलग परम्पराएं तथा विश्वास है.

मगर पूर्णिमा की तिथि को होलिका दहन के मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. कहा जाता है, कि गलत समय मुहूर्त और विधि के साथ होलिकादहन करने से इसका नुक्सान सालभर उठाना पड़ता है.

आपकों बता दे कि होली 2024 फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि और ग्रेगोरियन केलेंडर के अनुसार 25 मार्च को और 26 मार्च (धुलण्डी) का विशेष मुहूर्त है.

Holi Quotes With Images In Hindi होली शायरी 2024

Holi Wishes Quotes Slogans Geet Whatsapp Status In Hindi: सभी पाठकों को रंगो के त्योहार (holi in hindi) की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. वक्त कभी इन्तजार नही करता न ही करवाता मगर आज वक्त ने भी अपना दायरा तोड़ दिया है. क्योकि आज भारत के लोग holi festival को मनाने में लगे है.

वक्त बंधा है मगर आपके Friends और FAMILY MEMBERS तो आपकी HOLI WISHES का इन्तजार कर रहे है.

HOLI WISHES QUOTES SLOGANS GEET WHATSAPP STATUS IN HINDI” में आपके लिए इस अवसर पर एक से बढ़कर एक बेस्ट विशेज QUOTES SLOGANS GEET WHATSAPP STATUS ON HOLI लेकर आये है.

जिसे अपने दोस्तों के साथ facebook और whatsapp पर holi sms in hindi के द्वारा mubarak जरुर देवे.

KHA KE GUJIYA
PEE KE BHANG
LAGA KE THODA THODA RANG
BAJA KE DHOLAK AUR MARDNAG
KHELE HUM HOLI TERE SANG
HOLI MUBARAK..

भगवान् करे हर बार चाँद बन के आए
दिन का उजाला यू शान बन के आए
कभी दूर न हो आपके चेहरे की हंसी
ये होली ऐसा त्योहार बन के आए
होली की बधाई

happy holi sms in hindi

NIKLE गलि से बना कर टोली,
भिगा दो आज सबकी झोली,
जब कोई मुस्कुराऐ तो उसे लगा लो,
नही तो निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।

इस साल होली ऐसी खेलुगा
स्वयं को कर काला पीला,
गली तुम्हारी आ जाऊँगा
सोचती रह जाएगी तुम
और तेरे भाई के सामने
तुझे रंग लगा आउगा.

Holi Geet in Hindi

ये रगों का त्योहार आया है,
अपने सग खुशिया लाया है,
दे न कोई पहिले हमसे कोई
तभी हमने रंगो का ये पैगाम,
सबसे पहले भिजवाया है…
हैप्पी होली 2021

Holi Wishes Slogans In Hindi

मनाओ ऐसे ये रंगो का तिवार
पिचकारी बरसाए बस प्यार ही प्यार
ये अवसर गले सबकों लगाने का
लो रंग गुलाल और हो जाओ तैयार

कुदरत के सारे रंग आप पे बरसे
सब जन आपके संग होली खेलने को तरसे
नहला दे तो रंग से इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे
हैप्पी होली

होली शायरी हिंदी

होली के इन सतरंगे रंगो की तरह
आपके और आपके सारे परिवार को
हमारी तरफ से इस त्योहार पर
रंगो और उमंगो से भरी
बहुत बहुत शुभकामनाएँ
Happy Colorful & Joyfull Holi

पूनम का चाँद ये रंगो की झोली

चंदा से उसकी चादनी बोली ,

इस मौके खुशियाँ से भरे आपकी,
ये झोली

, आपकों और आपके,
परिवार को मुबारक हो यह रंग बिरंगी होली.

Happy Holi Quotes Sms For 2024

रग वरसे भीगे चुनर वाली, रग वरसे ओ रग वरसे,
भीगे चुनर वाली…रग वरसे,
अरे रग वरसे भिगे चुनर वाली. ओ अब घर जावो नहीं तो जुकाम लग जाऐगा…

Happy Holi Hindi Sms

वह रंगो की ठंडक,
वह रातों की रोनक,
वह फाग का गाना,
वह चेहरों का चमकना,
वह हर दिन की मस्ती,
वह रंगों की धूम,
लो यह होली आ गई है… होली है...!

जब तूने दिल की बात बतानी छोड़ दी
हमने भी उतनी दिलचस्पी छोड़ दी
रंगो के इस पर्व से पहले ही आपने
सुबह नहाना छोड़ दिया?

जल को आज हम बचायेगे,
सूखे रंग की होली हम मनायेंगे

तेरे लब को अपने लबों से लगा दू
तो तेरे पे रंग है अपने पे भी चढ़ा दू
इन रंगो की तरह रंगीन कर दो महफ़िल
ले फिर बाहों में तुजे अपना बना दू
हैप्पी होली sms फॉर गर्लफ्रेंड

Holi Wishes Quotes Slogans Geet Whatsapp Status In Hindi

होली की ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगो की ये बौछार याद रहेगी
मिले आपकों ऐसी रंगीन दुनिया
इस दिल की ईश्वर से यही फ़रियाद रहेगी.

गुलजार खिले हो परियो के
और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ो पे रंग के छिटो से
खुशरंग अजब गुलकारी हो.

Happy Holi Quotes in Hindi

के कान्ह डाल दे हम पर रंग की पिचकारी
कर दे हम पर तुम प्यार के रंग की बरसात
भिगो दे हमारा पूरा तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन जैसे सावन की बरखा पे जमीन

पीला नारंगी लाल, पिला हाथों में लिया समेट,
रंगो के तिवाह्र पे रगेगे सजनी कर के मीठी भेंट..

Happy Holi Greetings in Hindi

आई होली रे.
तुम झोली भर लो भक्तों…
रंग और गुलाल से
होली खेलेंगे अपने
गिरधर गोपाल से

कोरा-कोरा कलश मंगाकर…
उसमें रंग घुलवाया,
लाल गुलाबी नीला पिला…
केशर रंग मिलवाया,
बच-बच के रहना उसकी…
टेढ़ी-मेढ़ी चाल से,
होली खेलेंगे अपने गिरधर
गोपाल से

लायेगा वो संग में अपनी…
ग्वाल बाल की टोली,
अरे मैं भी रंग अबीर मलूंगा…
और माथे पे रोली,
गायेंगे फाग मिलके…
ताली खड़ताल से,
होली खेलेंगे अपने
गिरधर गोपाल से

श्याम पिया की
बजे बांसुरिया…
ग्वालो की मंजीरे
शंख बजावे ललिता नाचे…
राधे धीरे-धीरे,,,
गायेंगे भजन शुहाने…
हम भी सुरताल से
होली खेलेंगे अपने
गिरधर गोपाल से

तुम झोली भर लो भक्तों…
रंग और गुलाल से
होली खेलेंगे अपने
गिरधर गोपाल से

होली गीत लिखित holi kavita

आगे फागुन तिहार संगी,छा गे रंग बहार।
कोयली कूहू कूहू कुहकत ,बइठे आमा डार।।
जंगल झाड़ी चहकत हावे,जस जीव परे कस।
परसा लाली फूल मा दिखे,नवा दुलहिन खड़े अस।।
बिरहिन के मया हर तरसे,चकवा अउ चकवी जस।
पिहू पिहू चातक मन तरसे,”नोहर”बूँद सुंवाती कस।।

होली रंग लगे हे जम्मो,संग संगत संगवारी मन।
फगुवा के धुन मा झूमे हे,मति माते मतवारी तन।।
मउहा रस मे भींगे जंउरिहा,बिसरे हे संगवारी ल।
मया पिरीत के रंग रंगा के,मारे हे पिचकारी ल।।
हमर छत्तीसगढ़”के संग मा,फगुवा थाप सुनावत हे।
जय जोहार अउ बधई हे,काली बर होली आवत हे।।
काली बर होली आवत हे….

Happy Holi Message In Hindi

नीले हरे गुलाबी रंगो से झूम उठे ये संसार
लाए सूरज की पहली किरण खुशियों की बौछार
चाद की चादनी अपनों का प्यार
उमंगो से भरा हो यह होली का त्योहार
happy holi

होली के गीत हिंदी, भोजपुरी, हरियाणवी, राजस्थानी, मारवाड़ी गीत (holi geet)

जा सवरियां के संग, रंग में कैसे होली खेलूं री,
कोरे कोरे कलश भराये, जामै घोरो है ये रंग,
भर पिचकारी सन्मुख मारी, चोली हो गई तंग,
ढोलक बाजे, मजीरा बाजैं और बाजे मृदंग,
कान्हाजी की बंशी बाजैं, राधाजी के संग
लहंगा त्यारों, दूम घुमारो, चोली है पंचरंग
खसम तुम्हारे बड़े निखट्टू चलौ हमारे संग
सालऊ भीज, दुसालऊ भीजै और भीजै पंचरंग
सांवरिया कौ का बिग्डैगे, कारी कमर संग
रंग में कैसे होली खेलूरी, जा सांवरिया के संग

होली शायरी (Holi Shayari)

रगों से भरी इस दुनियां मे, रग रगीला त्यौहार है होली,
गिले शिक्वे भुलाकर खुशिया मनाने का त्यौहार है होली,


ज़माने के लिए तो कुछ दिन बाद होली है
लेकिन मुझे तो रोज़ रग देती हैं यादें  उसकी
होली शायरी हिंदी Font में

जैसा कि हम ऊपर जान चुके के प्रदोष व्रत के समय होली दहन HOLIKA DAHAN करना शुभ रहता है. होलिका पूजन के समय हमेशा उत्तर या उत्तर पूर्व (घर से) दिशा की ओर लकड़ी कन्डो से होली सजानी चाहिए तथा इसी दिशा में उसका पूजन कर दहन किये जाने का विधान हमारे शास्त्रों में है.

होलिका पूजन सामग्री : पूजन करने के लिए माला, रोली, गंध, पुष्प, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल, नारियल, हरी फसल गेहू या चने की बालिया तथा स्वच्छ जल का लोटा या कलश लेकर होली के वृताकार चक्कर लगाना चाहिए.

‘ॐ होलिकायै नम:’ से होली का पूजन कर ‘ॐ प्रहलादाय नम:’ के मन्त्र के साथ पूजा को आरम्भ किया जाना चाहिए. परिक्रमा करते वक्त अपने गोत्र तथा परिवार जनों के नाम इत्यादि लेना चाहिए.

भगवान विष्णु की पूजा अराधना की समाप्ति पर जब जल के कलश को चढाया जाए उस समय ‘ॐ ब्रह्मार्पणमस्तु।’ ‘ॐ ब्रह्मार्पणमस्तु।’ का जाप अवश्य करे.

यह भी पढ़े

उम्मीद करते हैं फ्रेड्स होली पर शायरी 2024 Happy Holi Shayari In Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. होली के त्यौहार पर दी गई शेरो शायरी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *