Hindi Shayari 2019 Beautiful Love Hindi Me Shayari Love Shayari 2019: Hello Guys Are You Finding Hindi Shayari 2019 Then That’s Place Where You Get love Shayari, Hindi me Shayari, Hindi Love Shayari 2018 In Hindi Font. Here Is Virtual Way To Read This Hindi Poetry like Website, Play Store App, Social Media Facebook & Whatsapp Is The Top 2019 Hindi Shayari There People Share Her Own Or Anyone Status Sms Shayari Daily. You Can Use These Beautiful Love Hindi Shayari For Friends, Boyfriend, Girlfriend Lover Etc. Read And Enjoy Our Best 1000 New Hindi Shayari Of 2018.
Hindi Shayari 2019 Hindi Me
इश्क की बिजली गिरी, दिल और कलेजा जल गया
सामान जो इस घर में था, सारे का सारा जल गया
रोमांस की शायरी
भौरा व्याकुल मद बिना कोयल बिना बसंत
मैं हूँ व्याकुल तुम्हारे बिना जानत है भगवंत
romantic shayari with wallpaper
आँखों से ही पिलाना था तो प्यार दिया होता
शराब कम थी तो पानी मिला दिया होता
very sad shayari
सजाले यार से कब, आशिकों की जान प्यारी है
जिगर तो जल चूका प्यारे मगर अब तन की बारी है
hindi me shayari
मेहँदी रंग लाती हैं पत्थर पर घिस जाने के बाद
दोस्ती रंग लाती हैं दूर चले जाने के बाद
love shayari with image in hindi
पानी नही देना था तो बीज क्यों बोया
ऐसे ही तड़पाना था तो प्यार क्यों किया
hindi shayari 2019
जिन्दगी सेज बने साज ना बनने पाए
दिल तो टूट जाए मगर आवाज न होने पाए
hindi shayari
ये महबूब शराब हो जाये
कतरा कतरा गुलाब हो जाये
2019 ki shayari
तुम अगर मुस्करा करके जाम भर दो
तो सादा पानी भी शराब हो जाये
new shayari 2019
Shayari 2019. hindi shayari 2019 | 2019 हिंदी शायरी | Shayari 2019 | 2019 Shayari | 2019 Ki Shayari | 2019 shayari | 2019 शायरी:
हजारों मंजिले होगी हजारों कारवाँ होंगे
निगाहें हमकों ढूढेगी, पता नही हम कहा होंगे
तारीफ़ शायरी इन हिंदी 2019
जालिम को मैंने दिया, नजराना समझ कर
जालिम ने जलाया उसे परबाना समझ कर
romantic sms in hindi for girlfriend
तड़पाना जो था ऐसे पहले ही बता देते
अरमान भरे दिल को, हम आग लगा देते
romantic shayari urdu
मरीजे इश्क हूँ ना मुझे दुआ चाहिए न दवा चाहिए
मुझे सिर्फ तुम्हारे आंचल की हवा चाहिए
2018 shayari
दिल एक मन्दिर हैं उसमें आपकी मूरत है
खुदा की कसम आप बड़ी खुबसूरत है
romantic sms hindi
हर बसर जालिम, सब्र करना चाहिए
जब मुहब्बत हो जाय तो प्यार करना चाहिए
इश्क मोहब्बत की शायरी
तेरे लबों के मुक़ाबिल गुलाब क्या होगा
मेरी जान तू बड़ी खूबसूरत हो, तेरा जवाब क्या होगा.
इश्क शायरी हिन्दी
मुहब्बत दर्द होती है शरीर को गम नही होता
किसी के दूर रहने से मुहब्बत कम नहि होती
मोहब्बत की रोमांटिक शायरी
इश्क का गोला बनाकर, बाम पर फेका करू
खीचकर तस्वीर तेरी दिन रात देखा करू
दीवानगी पर शायरी
Hindi Shayari 2019 Ki New Sms Quotes In Hindi 2019 shayari
खुद को भी अपनों से मिला डाला हूँ
अपनी मौत से अपनों से निकाल डाला हूँ
दिल बेताब हो रहा है सिर्फ तुम्हारे ही वास्ते
दिल घायल भी होगा सिर्फ तुम्हारे ही वास्ते
हम आप कयामत से गुजर क्यों नही जाते
जीने की शिकायत हैं तो मर क्यों नही जाते
वो बेवफाई है अब भी ये दिल मानता नही
कमबख्त नासमझ है उन्हें जानता नही
यु तो मतलब हमारा सीधा सादा है
पर बताएं तो कैसे बताए क्या इरादा है
सिर्फ चाहा ही नही तुझको पाना चाहता हूँ
दुःख द्रर्द जिन्दगी का बांटना चाहता हूँ
कई ऐसे भी मजनू है जो आहें भरते हैं
चाहे कोई या न चाहे आप यूँ ही मरते रहते है
तुम बुलाते हो तो मना नही होता
चाहते है मिलन पर सामना नही होता
आते है जब याद बेईमान तेरे वादे
सोये सोये लगते थे दिल में इरादे
Hindi Me Shayari 2019 (शायरी हिंदी में)
प्यार की डगर पर चलाया क्यों न था
मीठी मीठी बातों में फसाया क्यों न था
funny shayari 2019
चूमा तो हवाओं ने और मुझ पर गिड बैठे
मैंने तो तुम्हे चाहा मुझसे ही अकड़ बैठे
love shayari 2019
यह इन्तजार का दुःख अब सहा नही जाता
तड़प रही है मुहब्बत अब रहा नही जाता
2019 shayari
न समझे न समझेगे वो दासता मेरी
कि न उनके सामने खुलते नही जुबा मेरी
hindi me shayari
बातों ही बातों में आप बन बैठे दिलदार क्यों
अपना बना के पास बुलाके फिर हमसे तकरार क्यों
beautiful hindi love shayari
कुछ तो ख्याल करो अपना कोई गम ना करो
तुम शोख जवानी पर कुछ तो रहम करो
very sad shayari
न इखित्यार हैं न दिल पर ऐतबार हैं
फिर भी न जाने क्यों मुझे तेरा इन्तजार हैं
shayari photo
बार बार मिलते हैं, लेकिन नई अदा से
ये नैन दोनों के फिर भी रहे रोज प्यासे
love shayari
Hindi Shayari 2019 In Hindi
हमकों दुआएं दो तुम्हे दिलवर बनाया हैं
सारी दुनियां ठुकराकर तुम्हे दिल में बसाया हैं
गजब शायरी
प्यार में जब जवां हुआ तो मौत मेहरबा हुई
दिल का जब चमन खिला तो खत्म दास्तां हुई
हिंदी शायरी 2019
हर शब्द तेरे चुभते हैं दिल में तीरों की तरह
करते हो एक्टिंग बिलकुल हीरो की तरह
शायरी की दुनिया
दिल तो यह चाहे कि मेरा कोई हो
मैं कहा जाऊ जो हासिल ये ख़ुशी हो
शायरी dow
कर न सके तो बातें कभी जी भरके
फिर गये वो इकरारे मोहब्बत करके
हिंदी शायरी दो लाइन
हम दिन रात तेरी याद में खोये रहते हैं
सब समझते है कि हम खोये रहते हैं
gajab shayari
बर्बाद किया जिसने हमकों उनकों दुआ देते हैं
दर्द से भर आता हैं दिल उसी का नाम लेते हैं
hindi love shayari 2019
खुली थी आँख की दिल में समा गये वो
गये जब सीने में आग लगा बैठे वो
new hindi shayari 2019
तरसते है हम ऐसे दिलवर को
जो दिल में बसा दे मेरे प्यार को
hindi shayari 2019
हिंदी शायरी २०१९ फॉर फेसबुक & व्हात्सप्प लव रोमांटिक
मिले जो भी गम सीने से लगाना सीखों
दिल की आग को अश्कों से बुझाना सीखो
प्यार शायरी 2018
इश्क के मरीज तन्हाई में रोया करते हैं
नीद ही नही आती जब सोया करते हैं
हिंदी शायरी लव
मेरे अरमा भी ले जाते मेरे बसंत भी ले जाते
नजर छिनकर अपनी हंसी सूरत भी ले जाते
रंग जाए तेरे रंग में यही जी चाहता है
चले साथ तेरे यही जी चाहता हैं
शायरी लव
चाहे करार जिससे वाही दर्द देता है
प्यार में दगा हर मर्द देता हैं
रोमांटिक शायरी 2018
हम एक नही हजारो में प्रेम करते है
दुश्मनी का नही प्यार का वार करते है
2018 लव शायरी
दिल न जाने क्यों झूठो का एतबार किया करता है
वो आयेगे नही फिर भी इन्तजार किया करता हैं
शायरी मोहब्बत 2018
दिल पर जो गुजरती है दिल भी नही लगता
दिल पर चोट लगती है वह बतला नही सकता
शायरी हिन्दी
नाम तेरा जुबा पर याद तेरी दिल में हैं
जाने वाले अब तो आजा दिल बड़ी मुशिकल में हैं.
शायरी हिंदी में
Top 10- 2 Line Hindi Shayari Urdu हिंदी की मजेदार शायरी
आपकी नजरा में तो हम बेगाने हो गये
पर कसम आपकों हम तो दीवाने हो गये
mohabbat shayari sms
जख्मे दिल जुल्मे जिगर तेरी नजर कर गई
तेरी एक हर खता इस दिल में घर कर गई
mohabbat shayari in english
बिगड़ना है तुमसे मिल के क्या करे हम
गम जमाने से मिला शिकवा क्यों करे हम
जो भी गम मिलता हमे सीने से लगा देते है
दिल की आग को हम अश्को में छिपा लेते है
mohabbat shayari with picture
दिल ही ऐसा मिला है हमको नसीब से
पहले न देखे बिना तुझको करीब है
izhar e mohabbat shayari
तेरे लिए मेरे दिल तेरी याद है जहाँ
तड़पाकर मुझको जालिम तू छिप गया कहा
mohabbat bhari shayari hindi
तुम दिल का राज कहाँ तक छुपाओगे
छुपके मेरी निगाहों से जाने न पाओगे
mohabbat shayari in urdu
यह मानते है कि हम बड़े बदनसीब है
फिर भी ख़ुशी है कि उनके हम करीब है
ishq mohabbat shayari
मेरी खामोशियों में खोया हुआ तूफ़ान है
दिल आह का धुआ पर होठों पर मुस्कान है
pyar mohabbat shayari 2 lines
Beautiful Love pyar mohabbat shayari In Hindi
दुनिया में तेरे लिए अब कोई ख़ुशी नही
जीने को जी रहे है मगर यह जिन्दगी नही
प्रेम की हमने अब खुदाई देख ली
एक वफा की बेवफाई देख ली
सागर में पानी है गागर भरा न जाए
दिल में जो बात है वो खत में लिखी न जाय
जो दिल को तसल्ली दे वो साज उठा लाओ
दम घुटने से पहले ही आवाज उठा लाओ
रात कितनी बार पी मुझको याद नही
बस इतनी याद है कि प्यास बुझी नही
न चाहे अपने तो गैरों से दिल बहला लेगे
न मिले फूल तो कांटो को गले लगा देगे
गैरों का साया अपने उपर पड़ने न देगे
कुछ न कर सके तो अपनी ही जान दे देगे
जी में क्या समझते है वे आसान लगाना दिल का
जान ले लेता हैं मेरी जान लगाना दिल का
ले लिया दिल हमारा प्यार की बाते करके
अब क्यों तड़पाती हो हमकों अपने से कोसो दूर करके
प्यार मोहब्बत की शायरी
दुनिया को मंजूर नही कोई मंजिल मुझे मिले
किस्मत को मंजूर नही कि तू ही मुझे मिले
तड़प शायरी हिंदी / एक तरफा प्यार शायरी
किस्मत ने क्या चाल चली दिल ही मलकर रह गये
सपने सच होते होते मिट्टी में मिलकर रह गये
इश्क वाली शायरी
क्या क्या ख़्वाब देखे थे इस दिल में
मुफ्त हुआ बदनाम मेरी जान महफिल में
देखे थे इन निगाहों ने सपने बहार के
किस्मत ने दर्द भर दिया बदले में प्यार के
प्रेमी प्रेमिका की शायरी
बताऊ क्या क्या इस दिल पर गुजरती है
दिल भर ये निगाहें तेरे मिलने को तरसती है
एकतरफा प्यार शायरी इन हिंदी
ना आने का बहाना है न मिलने का ठिकाना है
चाहते है कहना पर चुप रहे क्या जमाना है
दो लाइन शेर शायरी
आपने जब से मेरे दिल पर इनायत की हैं
तभी से ऐ जाने वफा तुमसे मुहब्बत की हैं
मोहब्बत शायरी इन हिंदी २ लाइन्स
जितने बेताब थे हम मिलने को उम्रः भर के लिए
उतने ही किस्मत ने जुदा कर दिया हमेशा के लिए
राखी बंधन पर शायरी
दिल की तमन्ना थी कोई हो तो सहारा
किस्मत को मंजूर यही रहूँ मै बेसहारा
बेइंतेहा मोहब्बत शायरी
New Shayari Hindi 2019
खा खाकर ठोकरे भी चल रहे है हम
न ही मंजिल की तमन्ना बताए कोई क्या करे हम
होश शायरी
मुकाबला हमसे करे और किसी से नही
दिल भी हम ही को दो और किसी को नही
इज़ाज़त शायरी
मुकाबला कर लिया है प्यार भी करेगे
दिल की दुनियाँ में हम नाम भी करेगे
मोहब्बत में रोना शायरी
आँखों में प्यार है दिल में बरसात है
तेरे लिए सजनी मुझकों तेरा इन्तजार है
खामोश मोहब्बत शायरी
हम ऐसा खेल दिखलाएगे दुनिया की भी नजर भाएगे
तुम् कहो तो हम प्यार तुम पे ही लाएगे
इजहार ए मोहब्बत
लहरे बहुत तेज है गोते लगा दो
प्यार की दरिया में कूदकर तुम मुझको समा लो
मोहब्बत भरी शायरी डाउनलोड
तुम साथ रही तो आँखों में अरमानों की बरात सजे
फूलों की तरह हर दिन महके ख्वाबो की तरह रात सजे
मोहब्बत की गजल
सम्भालों होश कि दरिया का गहरा पानी है
अभी तो प्यार की दुनिया तुम्हे बसानी है
इज़हार शायरी
तैरना है तो तालाब में आ नदी में क्या रक्खा है
इश्क करना है तो नीचे आ कोठे पे क्या रक्खा है
सच्ची शायरी
beautiful hindi love shayari 2019
चेहरे से ये पर्दा हटा नही सकता
दिल की बेताबी सुना सकता नही
अपने गम को मैं कभी सक सकता नही
तेरी आँखों में शराब ही तो है
ये दिल की बेकरारी ही तो है
वे होठों का जाम टकरा ही जाएगा
दिल की बातों को बतला ही जाएगा
शम्मा जल ही जायेगे परवाने आ ही जायेगे
देखना सनम हम क्या से क्या हो ही जायेगे
डर लग रहा है मुझको आपसे
क्योंकि आप हैं बहुत उदास
कर दूंगा मैं गम आपका दूर
जरा आ जाइए मेरे पास
वक्त दे नही सकता है इजाजत
जितना करना है तुझको कर लो प्यार
ये जिन्दगी तो एक मौत ही हैं
इसमें गम का इजहार कर लो तुम
निवेदन : आशा करता हूँ फ्रेड्स Hindi Shayari 2019 का यह लेख आपकों अच्छा लगा होगा. हिंदी शायरी २०१८ में दी गई शायरियां आपकों अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अधिक से अधिक मित्रों के साथ शेयर करे.