घोड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता Horse Shayari In Hindi

घोड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता Horse Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं आज के आर्टिकल में हम Horse Shayari Status Quotes Images in Hindi घोड़ी घोड़े की सवारी राइडिंग पर अच्छे कोट्स शायरी स्लोगन कविता आदि शेयर कर रहे हैं.

उम्मीद करते हैं आपकों ये घोड़े की शायरी का कलेक्शन पसंद भी आएगा चलिए हॉर्स शायरी इन हिंदी को पढ़ते हैं.

Horse Images for Whatsapp DP Profile with Quotes घोडा पर स्टेटस Horse status in Hindi: मानव का पशुओं के साथ सदैव गहरा रिश्ता रहा हैं. वे हमारे कार्यों में मददगार रहे है खासकर घोड़े सवारी व माल ढ़ोने के  प्रमुख साधन के रूप में उपयोगी रहे हैं.

पुराने जमाने में इनका उपयोग युद्ध में भी किया जाता था. आधुनिक समय  शादी विवाह मनोरजन आदि के लिए घोड़े काम में लिए जाते हैं. पेश है घोड़े की सवारी उसकी चाल पर आधारित कुछ शायरी.

घोड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता Horse Shayari In Hindi

घोड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता Horse Shayari In Hindi

घोड़े के पी’छे और पैसे वाले के आगे क’भी मत चलो,
क्योकि वह क’भी भी ला’त मार देते है।


हवा के घोड़े पे रह’ता है वो सवार मुदा’म
किसी का उस के बराबर फ़र’स नही चलता

Horse Shayari

रेस के घोड़े अपनी जीत तक ही जाते है
पर साहस के घोड़े अपने गोल तक जाते है.

Beautiful White Horse with Girl

“कोई खेले लेकर हाथी
और किसी का बंदर साथी
मेरा साथी घोड़ा
कभी न खाये कोड़ा.”


रस्ते कहाँ खत्म होते है
जिन्दगी के सफर में
जिन्दगी तो नाम है
घोड़े की तरह चलते जाने का


“अगर कहीं मैं घोड़ा होता,
वह भी लंबा-चौड़ा होता।
तुम्हें पीठ पर बैठा करके,
बहुत तेज मैं दोड़ा होता।।”


Horse Shayari in Hindi

Attitude Horse Dp in Hindi

साथ चलता है मेरे साथियो का काफिला
किस्मत से जरा कह दो
मैं रेस का घोडा हूँ तन्हा नहीं हूँ,.


“चढ़ चेतक पर तलवार उठा,
रखता था भूतल पानी को।
राणा प्रताप सिर काट काट,
करता था सफल जवानी को॥”


HD Horse Images for Whatsapp DP Profile Status with Quotes

HD Horse Images for Whatsapp DP Profile Status with Quotes

दौड़ में जीतने वाले घोड़े को पता नहीं होता कि विजय आखिर है क्या ? वह तो अपने स्वामी द्वारा दी गई पीड़ा के कारण दौड़ता है , इसीलिए यदि आपके जीवन में कोई कठिनाई आये तो समझ लेना आपका स्वामी आपको जीतते हुए देखना चाहता है।

English Quotes: The horse who wins the race does not know what victory is? He runs because of the pain given by his master, so if there is any difficulty in your life, then understand that your master wants to see you winning.


“घोडों ने हर युद्ध में वीरों की जान बचाई है,
पर इन पर सिर्फ एक ही कहानी बन पाई है.”

Horse Status

घर के दरवाजे पर घोड़े की नाल
लगाने से सफलता नहीं मिलती
सफलता के लिए खुद के पैरों में
घोड़े की नाल लगानी पड़ती है.


“मर्द और घोड़े बूढ़े नहीं होते है,
पर प्रदूषण इतना अधिक है
कि दोनों की हालत खराब है.”


तुझे पाने के लिए हम दिन रात दौड़े
समझ नहीं आता
कि हम तुझे प्यार करने वाले है
या फिर रेस में
कभी न थकने वाले घोड़े हैं.


“अपने अरमानो के घोड़े का लगाम हमेशा
अपने हाथ में रखना, वरना यह तुम्हें बार-गिरायेगा।”

Horse Status in Hindi

लोहे का स्वाद
लोहार से मत पूछो
उस घोड़े से पूछो
जिसके मुहं में लगाम है


रण बीच चौकड़ी भर भरकर
चेतक बन गया निराला था
राणा प्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा का पाला था


जिसमें आत्मविश्वास की कमी होती है,
उसे घोड़ा अपनी पीठ पर बैठने नहीं देता है.


लंगड़े घोड़े को जो पालता है,
वही इंसानियत को मानता है.

Ghode Par Shayari In Hindi

उठा कर तलवार जब घोड़े पर सवार होते
बाँध के साफा जब तैयार होते
देखती है दुनियां छत पर चढ़के
कहते है कि काश हम भी ऐसे होशियार होते


है अस्तबल का वो घोडा
बाते करता जैसे कोई अनाड़ी छोरा
न ही पवन न ही अग्नि
ना ही अपनो के जख्म ने उसे तोडा


Ghode Par Shayari In Hindi

कभी कभी लंगड़े घोड़े पर भी दाव
लगाना ज्यादा सही होता है
क्योंकि दर्द जब जूनून बन जाए तो
मंजिल बहुत नजदीक लगने लगती है


Shayari On Horse Riding In Hindi

अभी तो सुहानी सी भोर है कोई लम्बी रात थोड़ी है
फक्त पहली नजरे मिली है दोनों में जज्बात थोड़ी है
वक्त की आग में धीरे धीरे खुद को तपाना पड़ता है
इश्क घोड़े पर चढ़ कर करने वाली बात थोड़ी हैं.


असल में वही घोड़ा जीवन की चाल समझता है
जो सफर में धुल को गुलाल समझता हैं.


दश्त तो दश्त है दरिया भी ना छोड़े हमने
बहर ए जुल्मात में दौड़ाए है घोड़े हमने


कुदरत ने क्या खूब करिश्मा दिखाया है
एक राजकुमार घोड़े पर सवार आया है


घोड़ा जीत नही सकता किसी हाल में जब तक उसका पैर न हो नाल में
पेड़ में जितना भी फूल खिले वसंत काल में, पेड़ खुश नहीं रह सकता किसी हाल में
जब तक पछि न बैठे उसकी डाल में


मेरी खुशियों का घर आसमा के पार होता है
पापा मेरे घोड़ा और बेटा घुड़सवार होता है

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों घोड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता Horse Shayari In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा, यदि आपकों घोड़े की शायरी घोड़ा पोएट्री पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *