फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? how can i delete my facebook account– नमस्कार दोस्तों आपके हमारे आज के आर्टिकल में स्वागत है, आज के आर्टिकल में हम फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट करें. के बारे में आपको चरणबद्ध रूप से जानकारी ;प्राप्त कराएँगे जिससे आप अपना अकाउंट आसानी से डिलीट कर पायेंगे. तो चलिए शुरू करते है.
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें 2023 | How To Delete Facebook Account In Hindi

फेसबुक एक सोशल मिडिया एप है, जो हमारे जीवन का एक अभिन्न भाग बन चुकी है. इसका यूज हर वो व्यक्ति करता है, जो मोबाइल चलाता है. इससे हमारा समय बर्बाद होता है. जिससे छुटकारा पाने के लिए आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते है. जिसकी विधि आज हम आपको बताएँगे.
आज के समय में साइबर अपराध से बचने के लिए कई लोग अकाउंट डिलीट करना चाहते है, पर ऐसा आसानी से नही कर पाते है, क्योकि ये एप अपने यूजर को अकाउंट डिलीट करने का आप्शन उनसे छुपाकर रखती है. जिस कारण लोग डिलीट नही कर पाते है.
फेसबुक अकाउंट दो प्रकार से डिलीट होता है. जिसमे एक स्थायी डिलीट और दूसरा अस्थायी डिलीट. यदि आप अस्थायी रूप से अपना अकाउंट डिलीट करते है. तो आप उसे वापस रिकवर कर सकते है. पर स्थायी डिलीट में ऐसा नही होता है.
पहले आप अपने अनुसार सुनिश्चित कर लें कि अकाउंट को हमेशा के लिए हटाना है, या कुछ समय के लिए उसके अनुसार ही आप कदम उठाए तथा स्थायी रूप से अस्थायी रूप से डिलीट करने का फैसला करें.
आपको पहले से ही में अवगत करवा दूँ यदि आप अकाउंट को डिलीट करने जा रहे है, तो आपका फेसबुक का देता जिसमे पोस्ट्स, तस्वीरें और जो भी कॉन्टेन्ट डेटा है, वो हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा. या आप इसे बैकअप के तौरपर रख सकते है.
Telegram Group Join Now
फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें
यह वो तरीका है, जिसके द्वारा आप अपने अकाउंट को कुछ अवधि के लिए निष्क्रिय कर सकते है. तथा जरुरत पड़ने पर वापस लॉग इन कर सकते है. यानी सक्रीय भी कर सकते है. इसमे भी कुछ समय के लिए सारा डेटा डिलीट होगा, पर वापस लिया जा सकता है.
अकाउंट की प्राइवेसी के लिए यह भी एक सही चुनाव है, इसमे आपका अकाउंट डिलीट की तरह ही रहता है. पर आप उसे वापस ला सकते है. अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का सबसे सरल तरीका हम आपको बताने जा रहे है. जिसे आप फॉलो कर अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते है.
इसमे आपको INSTAGRAM अकाउंट डिलीट की तरह वेब में जाने की जरुरत नही है. आप इसमे फेसबुक से ही अपना अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट करने में सक्षम होंगे. आपको बता दें, यदि आप INSTAGRAM अकाउंट डिलीट करना चाहते है, तो भी हमने लेख लिख रखा है. आप अपने अकाउंट को वहा भी डिलीट कर सकते है.
चलिए अब अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का तरीका जानते है. आप हमारे द्वारा बताए जा रहे स्टेप के अनुसार क्लिक करते चले जाए.
STEP 1
सबसे पहले आपको फेसबुक में एक बार लॉग इन करना पड़ेगा. जिसके बाद आपको FACEBOOK एप में दाई ओर सबसे ऊपर कार्नर में दिख रहे प्रोफाइल फोटो ( CLICK ON PROFILE IMAGE) पर क्लिक करें. यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने नया [पेज खुलेगा.
STEP 2
प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आप सेटिंग और प्राइवेसी ( CLICK ON OPTION SETTING AND PRIVACE) पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा.
STEP 3
प्राइवेसी पर क्लिक करें. तथा उसके बाद दिख रहे अपनी जानकारी आप्शन पर क्लिक करें. जिसमे आपके अकाउंट से जुडी जानकारी दी गई होगी जहा आप अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते है.
STEP 4
इसके बाद आपको दिए गए आप्शन डीएक्टिवेट करना और डिलीट करना पर क्लिक करना है. इन आप्शन में आप अपने अकाउंट को निष्क्रिय करने के लिए दिए गए आप्शन में से अकाउंट निष्क्रिय करें पर क्लिक करें.
STEP 5
इसके बाद अकाउंट निष्क्रिय के लिए कन्फर्म करना होगा, जारी रखे तथा कन्फर्म कर लें. कन्फर्म करने के बाद आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाता है. अकाउंट के डीएक्टिवेट से क्या होता है. अब हम आपको बताएँगे.
यदि आपका अकाउंट निष्क्रिय हो गया है, तो अब आपकी प्रोफाइल कोई भी नहीं देख पाएगा. पर आपके दोस्तों के साथ हो रही चेट को दोस्त देख सकते है. तथा ग्रुप में किये गए कंमेंट एडमिन देख सकते है. पर आपके बारे में कोई नही जान सकता है.
आप जिनके दोस्त है, उनकी प्रोफाइल पर आपका नाम दिखेगा, पर ID ओपन नहीं होगी. आपके विडियो, इमेज और पोस्ट सभी गायब हो जायेंगे. आप अपनी इच्छा अनुसार लॉग इन करके वापस सक्रीय हो सकते है.
ID को निष्क्रिय करने के बाद भी आप चेट कर सकते है. आप Messenger के द्वारा बातचीत कर सकते है. जिसमे आपकी प्रोफाइल फोटो सभी को दिखेगी आप सर्च में भी रहेंगे.
अब यदि आप अकाउंट को वापस पानाचाह रहे है, तो भी आप अपने डिवाइस में लॉग इन करके वापस सक्रीय कर सकते है. इसके लिए आपको वेरीफाई करना होगा अपने नंबर या जीमेल से जिसके बाद खाता वापस पा सकते है.
अपना Facebook अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना
यदि आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए ही डिलीट करना चाहते है. तथा फेसबुक की इस लत से छुटकारा पाना चाहते हो तो आओ हमारे इन स्टेप को फॉलो करो जिसके माध्यम से हम आपको खाता डिलीट करना सिखा देंगे.
कई बार हमें अपनी प्राइवेसी को बचाने के लिए तथा अपने खाते को बंद करने के लिए अकाउंट को डिलीट करने की नोबत आ जाती है. तो आप खाता डिलीट कर सकते है. पर स्मरण रहे परमानेंट डिलीट खाता कभी वापस प्राप्त नही किया जा सकता है.
हमेशा के लिए खाता डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ बातो को ध्यान रखना चाहिए. जिसमे खाता डिलीट करने के लिए भेजी गई रिक्वेस्ट के समय में खाते को दुबारा लॉग इन न करें. यदि आप ऐसा करते है, तो खाता डिलीट नही होगा.
फेसबुक का देता हमारे लिए बहुत ही जरुरी होता है, डेटा को हमें दोव्न्लोद कर लेना चाहिए, उसके बाद ही खाता डिलीट करना चाहिए. अपने फेसबुक खाते के डेटा को downlod करने के लिए हमारे इन स्टेप को फॉलो करे.
- अपने खाते के डेटा को सुरक्षित करने के लिए डाउनलोड करें. सबसे पहले आप फेसबुक के अकाउंट main menu में जाए.
- इसके बाद खाते की सामान्य सेटिंग में जाकर सबसे नीचे डाउनलोड ए कॉपी ऑफ योर फेसबुक डेटा पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्टार्ट माय आकईव पर क्लिक करे जिसके बाद एक फाइल डाउनलोड होगी, जिसमे आपका सारा डेटा स्टोर होगा.
अपना Facebook अकाउंट परमानेंट के लिए डिलीट करना
- सबसे पहले फेसबुक में अपनी वो id लॉग इन करे जिसे आप डिलीट करना चाह रहे है. इसके बाद आप फेसबुक के होम पेज में जाकर ऊपर की तरफ दिख रहे अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगला आप्शन आपको सेटिंग और प्राइवेसी का चयन करना है, जिसमे आपको सेटिंग पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपने अकाउंट के बारे में जानकारी पर क्लिक करना है. उसके बाद खाते के बारे में जानकारी आपके सामने दिखेगी. आपको एक बार देख लेना है.
- इसके बाद आपके सामने दो आप्शन मिलेंगे, जिसमे से डीएक्टिवेट करना और डिलीट करना होंगे.
- आपको हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट करने के लिए अकाउंट डिलीट पर क्लिक करें. फिर जारी रखे पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको कन्फर्म करने के लिए अपने खाते के पासवर्ड इनपुट करने होंगे, जिसके बाद आपको क्या आप वाकई में खाता डिलीट करना चाह रहे है, पूछने पर जारी रखे पर क्लिक करना है. इस ;प्रकार आप अपना अकाउंट मिटा सकते है.
क्या मैं अकाउंट डिलीट करने के प्रोसेस को कैंसल कर सकता/सकती हूँ?
हमेशा के लिए अकाउंट को हटाने की गलती के बाद कई बार लोग खाता वापस पाना चाहते है, वे सोचते है, क्या फेसबुक का डिलीट खाता वापस रिकवर किया जा सकता है? तो इसका answer है. हां क्योकि आप डिलीट करने की रिक्वेस्ट भेजने के बाद अगले 30 दिन तक अपना खाता रिकवर कर सकते है.
90 दिन के समयांतराल के बाद सारा डेटा डिलीट हो जाता है. तथा हम वापस प्राप्त नहीं कर पाते है. पर फेसबुक इसे कानूनी विषयों, शर्तों के उल्लंघन या नुकसान पहुँचाने के प्रयासों की रोकथाम के लिए कभी भी संग्रहित कर सकता है.
ये भी पढ़ें
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक क्या है इसके बारे में जानकारी
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
- इंस्टाग्राम क्या है जानिये पूरी जानकारी
- ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
प्रिय दर्शको आशा है, आज के आर्टिकल फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें 2023 | How To Delete Facebook Account In Hindi के द्वारा आपको अपने अकाउंट को डिलीट करने में या डीएक्टिवेट करने में सहायता मिली होगी, यदि लेख आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.