How To Delete Instagram Account Permanently In Hindi- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आज के के हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको अपने instagram अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे हटाए? के बारे में चरणबद्ध रूप से बताएँगे. अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़े और बताए गए स्टेप को फॉलो करें.
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे | How To Delete Instagram Account In Hindi

दोस्तों यदि आप अपने instagram account को delete करना चाह रहे है. तो आप सही साईट पर आए है. हम आपको आज इस अकाउंट डिलीट करने का आसन तरीका बताएँगे. जिससे आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए या कुछ समय के लिए इच्छा अनुसार डिलीट कर सकते है.
सबसे पहले आप सुनिश्चित कर लें कि आप अकाउंट हमेशा के लिए हटाना चाहते है. या फिर कुछ समय के लिए सभी से छुपाना चाहते है. हम आपको दोनों तरीको के बारे में बताएँगे. आप कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को छुपाना चाहते है. तो आप छुपा सकते है. तथा जरुरत पड़ने पर वापस पा भी सकते है.
कई बार हम गलती से नई instagram Id बना देते है. तथा डिलीट करना चाहते है. या किसी कारण से ID डिलीट करना चाहते है. पर इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए कोई आप्शन ही नहीं मिलता है. LOG OUTकरके तो केवल हम अपनी डिवाइस से ही हटा सकते है.
कोई भी एप हो इंस्टाग्राम हो या फेसबुक ये एप अपने यूजर को बढ़ाने के लिए नए अकाउंट का आप्शन सबसे आगे रखते है. पर अपने पुराने अकाउंट को हटाने का आप्शन छुपाकर रखते है. जिससे यूजर ढूढ नहीं पाते है. तथा इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट नहीं कर पाते है.
हम आज उन्ही यूजर के लिए यह आर्टिकल लेकर आए है. जिसमे हम आपको अकाउंट आसानी से डिलीट करना सिखा देंगे. ध्यान रहे हमारे बताए गए इन सभी चरणों को फॉलो करें. जिससे आप अकाउंट को आसानी से डिलीट कर पायेंगे.
Instagram Account (deactived) Temporary Delete कैसे करें
यदि आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर है, और आप अपने अकाउंट को डिलीट करना चाह रहे है. कुछ समय के लिए तो आप इन स्टेप को फॉलो करो इससे आप अकाउंट कुछ समय के लिए छुपाकर भी रख सकते हो तथा आवश्यकता अनुसार लॉग इन भी कर सकते हो.
Telegram Group Join Now
इसमे भी स्थाई अकाउंट डिलीट करने की तरह ही सभी Account के सभी Content (Photo, Video), Profile, Follower, Like And Comment कुछ समय के लिए डिलीट हो जाते है, जिन्हें कोई नहीं देख पाता है. इसमे हमारे लिए प्लस पॉइंट यह है, कि हम इसे वापस रिस्टोर भी कर सकते है.
ध्यान रहे अस्थायी अकाउंट डिलीट तब तक रहेगा जब तक आप लॉग इन नहीं करोगे लॉग इन करते ही यह वापस रिस्टोर हो जाएगा. सभी Content Photo, Video, Profile, Follower, Like And Comment SHOW होने शुरू हो जायेंगे.
Chrome pe Instagram account delete kaise kare
सबसे पहले आप को बता दें अकाउंट डिलीट आप INSTAGRAM APP पर नहीं कर पाएंगे. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के गूगल या क्रोम ब्राउजर का उपयोग करना पड़ेगा. सबसे पहले आप क्रोम या गूगल को अपने मोबाइल में ओपन करें. यह काम आप कंप्यूटर से भी आसानी से कर सकते है.
Step 1
सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउजर में जाकर INSTAGRAM की OFFICAL साईट पर जाना है. कई बार डिलीट के लिए लोग अलग अलग तरीके बताते है. जिससे आपका अकाउंट चोरी हो सकता है. आप इसकी OFFICAL साईट Instagram.com पर जाए.
Step 2
वेबसाइट में instagram अकाउंट लॉग इन करें. यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो आप अकाउंट पासवर्ड रिसेट करने के लिए पासवर्ड भूल गए पर क्लिक पर रिसेट कर सकते है. तथा नए पासवर्ड लगा सकते है.
Step 3
आपका अकाउंट लॉग इन होने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा अब आपको नीचे कॉर्नर में प्रोफाइल का आप्शन मिलता है. जहा आप क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में जाकर वहा एडिट प्रोफाइल का आप्शन आता है. उस पर क्लिक करें.
Step 4
जैसे ही आप एडिटप्रोफाइल पर क्लिक करते है. नया पेज सामने आता है. जिसमे आपको सबसे नीचे जाना है, जहा आपको Temporary Disable My Account नाम लिखा मिलेगा जिसे आपको दबा देना है.
Step 5
Temporary Disable My Account पर क्लिक के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अकाउंट डिलीट करने के कारण पूछेगा जिसमे आप कोई भी कारण सबमिट कर सकते है. या समथिंग एल्स भी सबमिट कर सकते है.
Step 6
यह स्टेप आपके अकाउंट का अंतिम स्टेप होता है. इसमे आप ही ID के स्वामी है, इसकी पुष्टि के लिए पासवर्ड मांगे जाते है. आप वहा सही पासवर्ड लगाकर कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते है. इसके बाद आप कभी भी इसे लॉग इन करके एक्टिव कर सकते है.
इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें How To Delete Instagram Account Permanently In Hindi
अब हम आपको बताएँगे कि यदि आप अकाउंट को हमेशा के लिए ही डिलीट करना चाहते हो कभी भी दुबारा लॉग इन नहीं करना चाहते हो तो आप हमारे इन स्टेप को सही से फॉलो करके अकाउंट को हमेशा के लिए भी हटा सकते है.
ध्यान रहे परमानेंट अकाउंट डिलीट में आप कुछ भी रिकवर नही कर पाएंगे. इसमे Instagram Account के सभी Content (Photo, Video), Profile, Follower, Like And Comment हमेशा के लिए डिलीट हो जाएँगे.
Step 1
यहाँ भी आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में जाना है. तथा instagram.com पर जाकर instagram id लॉग इन करनी है.
Step 2
यहाँ आपको अकाउंट में जाना है. तथा वहा आपको एक आप्शन मिलेगा जिसमे Delete Your Account Link नाम से लिंक दी गई होगी आपको उस पर क्लिक करना है. उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा.
Step 3
इसके बाद आपसे अपने अकाउंट को डिलीट करने के कारण पूछे जायेंगे. यहाँ आप कोई कारण भर सकते है. या कारण की जगह आओ Something Else भी भरकर सबमिट कर सकते है.
Step 4
अब instagram आपको कन्फोर्म करेगा. जिसके लिए आपको id के मौजूदा पासवर्ड डालने होंगे. यहाँ आपको सही पासवर्ड डालने होंगे. यदि याद नहीं है, तो रिसेट कर सकते है.
Step 5
अब आपके सामने अपने अकाउंट को परमानेंट रूप से हटाने के लिए लास्ट स्टेप होगा, जिसमे आपको अंतिम आप्शन Permanent Delete दिया होगा, उसे दबाकर आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए instagram से डिलीट करने में सक्षम होंगे.
तो दोस्तों आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीको के माध्यम से अकाउंट को डिलीट कर सकते है. जिसमे आप कुछ समय के लिए पहले तरीके से तथा हमेशा के लिए डिलीट करने के ,लिए दुसरे तरीके को फॉलो कर सकते है.
दोस्त परमानेंट डिलीट अकाउंट को वापस पाने का कोई तरीका नहीं है. इसलिए इसके बाद अपना समय बर्बाद ना करें. परमानेंट डिलीट अकाउंट रिकवर नहीं हो पाता है. यदि आप और किसी टॉपिक के बारे में जानना चाहते है, तो कमेंट करके जरुर बताए.
डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवरी
दोस्तों कई बार लोगो के instagram अकाउंट किसी गलती से या अनजाने में ही हो जाते है. लोगो को डिलीट कैसे हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. उनकी इच्छा के बिना ही उनका अकाउंट डिलीट हो जाता है.
आज instagram app से भी कई क्रिएटर पैसे कमाते है. इसलिए ऐसे लोगो का या अधिक फॉलोवर वाले लोगो को अपने अकाउंट और अपने वीडियोस फोटो और पोस्ट वापस पाने के लिए अकाउंट को रिकवर करना बहुत जरुरी है.
यदि आपका अकाउंट डिलीट हुआ है, तो इसके कई कारण हो सकते है. जिससे हम आपको अवगत करवा दें ताकि एक बार रिकवर करने के बाद दुबारा अकाउंट खोना ना पड़े अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकें.
यदि आप अपने अकाउंट को बार बार अलग अलग समय में लॉग इन करते है. तो आपका अकाउंट instagram डिलीट कर देता है. क्योकि वो नहीं चाहता है, कि आपका अकाउंट कोई चुरा लें. बार बार लॉग इन से भी instagram अकाउंट अपनी प्राइवेसी के लिए डिलीट कर देता है.
आजकल लोग फॉलो कराने के लिए ना जाने किस हद तक जाते है जिसमे कई लोग पैसे देकर भी फॉलो करवाते है. और कई लोग दुसरे वेबसाइट या app के द्वारा फॉलो बढाते है. जिससे instagram आपका अकाउंट डिलीट कर सकता है.
instagram पर Nude Photos ,Videos किसी को भेजना, हथियारों के साथ विडियो या फोटो अपलोड करना या शराब और तम्बाकू जैसी नशीली वस्तुओ को बेचना. किसी को गाली देना या आपतिजनक पोस्ट करना तथा community guideline का अनुपालना ना करना आदि कारणों से भी instagram आपके अकाउंट को डिलीट कर सकते है.
इन् सभी के अलावा जब आप लम्बे समय तक instagram पर एक्टिव नहीं होते है. तब भी आपका अकाउंट डिलीट किया जा सकता है. आप सभी इन कारणों में से किसी कारण से अपना अकाउंट डिलीट करवा चुके हो इसलिए आगे से ध्यान रखे.
अब हम जानते है, कि अकाउंट को रिकवर कैसे किया जाता है. जो हमारे लिए सबसे मुख्य मुद्दा है. इसलिए आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करो तथा अपना अकाउंट रिकवर करो.
यदि आपका अकाउंट कम्युनिटी गाइडलाइन उलंघन करने से डिलीट हुआ है, तो आपको अपील करनी पड़ती है.
- instagram open करे मदद पर जाए.
- इंस्टाग्राम Community Guideline का Form भरे
- उसके बाद Send पर क्लिक करे
- Verify Email पर क्लीक करे
- नए पासवर्ड बनाए.
permanently delete instagram account ko wapas kaise laye
यदि आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर चुके है. तथा वापस पाना चाह रहे है, तो आपको हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, पर यह काम अकाउंट डिलीट के 30 दिन की अवधि के अंदर ही होना चाहिए.
यदि आपने अकाउंट को डीएक्टिवेट किया है, तो आप अपने अकाउंट को कभी भी आसानी से लॉग इन कर सकते है. कोई अवधि निर्धारित नही है. पर हमेशा के लिए डिलीट अकाउंट करने के बाद 30 दिन के भीतर ही ये काम कर लें.
Step 1 : अपने मोबाइल में Instagram Application को शुरू करें.
Step 2 : OPEN करने के बाद Log In पर क्लिक करें.
Step 3 : जो अकाउंट आप वापस पाना चाह रहे हो वो Username और Password सबमिट करें.
Step 4 : फिर लॉग इन पर क्लिक कर अपना अकाउंट वापस पा लें.
ये भी पढ़ें
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम क्या है जानिये पूरी जानकारी
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
- ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
प्रिय दर्शको में आप सभी से उम्मीद करता हूँ, कि आज का हमारा लेख इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे | How To Delete Instagram Account Permanently In Hindi आपके लिए मददगार रहा होगा, आप अपने अकाउंट को आसानी से डिलीट कर पाए होंगे, यदि लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें.