भाषण देने का तरीका हिंदी में How to start a speech in Hindi: कम बोलना और अधिक सुनना अच्छा माना जाता है मगर हर इन्सान में वक्ता के गुण होने चाहिए ताकि वह अपनी बात औरों को कह सके.
बहुत से लोग आपने जीवन में देखे होंगे जिसके पास बोलने की अद्भुत क्षमता होती है तथा वे किसी विषय पर एक बार बोलने की शुरुआत करते है तो फिर रूकने का नाम ही नहीं लेते हैं.
भाषण देने का तरीका हिंदी में | How to start a speech in Hindi
how to start a speech in hindi in school: एक व्यक्ति के साथ संवाद करना ही एक भाषण का रूप है मगर एक बड़ी भीड़ को सबोधित करना थोड़ा कठिन भी हैं.
जिसने कभी स्कूल या कॉलेज में कोई भाषण नहीं दिया है तो पहली बार यह उनके लिए काफी कठिन हो जाता हैं. भाषण देने का सही तरीका क्या है आपकों संक्षिप्त में यहाँ बता रहे हैं.
अच्छे भाषण की शुरुआत और सम्बोधन (how to give speech in hindi)
भाषण की शुरुआत सम्बोधन के साथ की जाती हैं. नमस्कार Namaskaar के पश्चात हिन्दी में माननीय अतिथि महोदय सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन के साथ की जाती हैं.
अंग्रेजी में Welcome the chief guest other guests and the audience इस वाक्य को speech introduction के रूप में प्रयोग किया जा सकता हैं.
स्कूल के किसी कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान इन पक्तियों को भी कह सकते हैं.
जैसे – परम् आदरणीय अध्यक्ष, हम सभी के चहेते व समाज के लोकप्रिय माननीय मुख्य अतिथि जी, कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान कर रहे विशिष्ट अथिति जी व इस कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंग हमारे दर्शक गण
भाषण के संबोधन के साथ ही वक्ता को भाषण के विषय पर आना चाहिए, सर्वप्रथम आयोजकों द्वारा उक्त विषय पर बोलने के लिए अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करना अथवा आज मैं इस विषय पर भाषण देने जा रहा हूँ. स्कूल कॉलेज के भाषण के मुख्य भाग की शुरुआत से इस उदहारण से की जा सकती हैं.
आज आपके समक्ष अमुक विषय पर ( topic …..) अपने विचार व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं
अंग्रेजी में इसे “Before starting the Speech say some couplets two or three lines on the topic of speech ,in Hindi. Have full confidence and smile on your face when you go to the stage.”
इसके बाद भाषण की शुरुआत कर देनी चाहिए. भाषण की समाप्ति पर आप सब का धन्यवाद करता हूं के साथ ही वक्ता अपने स्थान को ग्रहण करने के लिए चला जाता हैं.
भाषण देते वक्त सावधानियाँ व टिप्स (start a speech in School In hindi)
- भाषण देते हुए मुख्य विचार और लक्ष्य बेहद स्पष्ट होने चाहिए-भाषण देने से पहले दिमाग में तीन बातें स्पष्ट होनी चाहिए. मुख्य विचार, ऑडियश और लक्ष्य. शुरुआत अपने विचार पर फोकस करके की जा सकती है. तय करे कि आपको सुनने वाले कौन होंगे और इसी के अनुसार अपनी स्पीच लिखे. अगर कोई छोटे मंच पर बोलने जा रहे है, तो वाक्य व्यक्तिगत रखे जा सकते हैं.किसी कांफ्रेंस में प्रोफेशनल के बीच है तो तकनीकी भाषा का उपयोग किया जा सकता है. ये ध्यान रखना जरुरी है कि आपका लक्ष्य सभी को पता चल जाए. हो सकता है आप यह भी चाहे कि श्रोता आपकी कही बात को अन्य लोगों तक पहुचाएं.
- साथ काम करते हुए एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं.- कर्मचारियों से एक दूसरे से सीखना भी विकास का एक जरिया है. शोध बताते है कि जब लोगों को कोई कौशल सीखना होता है तो वे अक्सर अपने सहकर्मियों की मदद लेते हैं. संस्थान में इस तरह से सीखना प्रोत्साहित किया जा सकता हैं. इसके लिए एक औपचारिक कार्यक्रम रखा जा सकता हैं. व फेसिलिलेटर को अपोइन्ट कर शुरुआत की जा सकती हैं. यहाँ लोगों को अपने विचार तजुर्बे और सवाल रखते हुए सुरक्षित करवाना जरुरी हैं. सेशन के दौरान सुनिश्चित करे कि जो भी सीखे, वह असल परिस्थतियों पर आधारित हो. जिससे प्रतिभागी अपने सीखे गये कौशल को तुरंत परख सके.
- एक अच्छा वक्ता बनने के लिए आपका उठना, आपकी चाल और हावभाव भी काफी मायने रखता है. सहज होकर अपने स्थान से मंच तक पहुचे. क्योंकि जब वक्ता का नाम पुकारा जाता है तभी से ही श्रोतागण आपकी ओर अपना ध्यान आकर्षित कर लेते है तथा देखने लगते, इसलिए बनावटी चाल बनाने की बजाय अपने व्यवहारिक ढंग से संबोधन देने की तरफ बढ़े.
- भाषण का संबोधन मुख्य रूप से मंच पर विराजमान अतिथिगण तथा श्रोताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता हैं. इसके लिए अतिथिगण, सभा मंडल में विराजमान बन्धुओं, भाइयो बहिनों, विद्यार्थियों, सहपाठियों, सहकर्मियों आदि शब्दों का चयन किया जा सकता हैं.
- भाषण में वक्ता का मैं बना रहना चाहिए. भाषण की शुरुआत में संबोधन के बाद अपने श्रोताओं को विषय से परिचय कराएं जैसे आज मैं नारी सशक्तिकरण के बारे में मेरे विचार आपके समक्ष रख रहा हूँ. इसके पश्चात मूल विषय तथा बिन्दुओं को विस्तार से रखे तथा अंत में आयोजक तथा कार्यक्रम निर्माताओं द्वारा अपनी बात रखने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देकर आप अपने भाषण को और अधिक आकर्षक रूप दे सकते हैं.
अच्छा भाषण देने के आसान चरण
1: अपना भाषण तैयार करें
किसी भी चीज को बोलने के लिए या करने के लिए हमें पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है। अगर आप भाषण देना चाहते हैं तो आप कैसा भाषण देना चाहते हैं, आपको उसकी तैयारी पहले ही करनी चाहिए अर्थात आप जिस सब्जेक्ट पर अपनी बात रखना चाहते हैं, आपको उसकी पहले अच्छे से स्टडी करनी चाहिए।
ऐसा करने पर आप उस विषय पर अच्छी तरह से भाषण दे सकेंगे, जो ज्ञान के साथ परिपूर्ण होगा। अपने भाषण को तैयार करने के लिए आपको नोट्स बनाने चाहिए ताकि जब कभी आप मंच पर भाषण दे और आप का ध्यान भटके तो आप नोट्स देख कर के फिर से अपने टॉपिक पर आ जाएं।
2: देखकर भाषण ना दें
अगर आप अपने भाषण को प्रभावशाली बनाना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि लोगों की नजरों में आपकी इमेज एक कुशल वक्ता के तौर पर बने, तो आपको कभी भी देखकर भाषण नहीं देना चाहिए, क्योंकि अगर आप देखकर भाषण देते हैं तो लोग आपको नकलची कहते हैं, साथ ही आपका उपहास उड़ाते हैं।
जो लोग देखकर भाषण देते हैं वह सामने बैठे दर्शकों में उत्साह पैदा नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आप सिर्फ एक नोट ले करके ही जाते हैं जिस पर आपने भाषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है, तो आपको यह पता रहेगा कि आपको किन टॉपिक पर विशेष तौर पर बोलना है।
3: आईने के सामने प्रैक्टिस करें
जब आप भाषण दे तो पूरे हाव-भाव के साथ आपको भाषण देना चाहिए। इसके लिए आपको आईने के सामने जाना चाहिए और आईने में देखते हुए अपने हाव-भाव के अनुरूप भाषण देने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
ऐसा करने पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है और आपकी घबराहट भी थोड़ी हद तक कम हो जाती है।
4: रिकॉर्डिंग करें और कमी निकालें
जब आप भाषण देने की प्रैक्टिस करें तब अपने भाषण को अपने स्मार्टफोन के जरिए अवश्य रिकॉर्ड कर ले और खाली समय में उसे बार-बार सुने। ऐसा करने पर भाषण देने के दरमियान जो भी गलतियां आपसे हुई होंगी,
आप उन गलतियों को दूर करने के बारे में प्रयास कर सकते हैं और ऐसा करके आप अपने भाषण को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं। इस तरीके को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप का भाषण तो अट्रैक्टिव बनता ही है, साथ ही आपकी कमियां भी दूर होती है।
5: अपने आप पर विश्वास रखें
किसी भी काम को करने के पहले अगर आप अपने अंदर यह आत्मविश्वास पैदा कर लेते हैं कि आप उस काम को करके ही दम लेंगे, तो निश्चित ही आपको उस काम में सफलता मिलती है।
इस प्रकार भाषण देने के लिए जब आप मंच पर जाएं, तब पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ मंच पर जाएं और भाषण देना चालू करें।
भाषण देने के दरमियान कभी भी अपने मन के अंदर कोई भी डर ना लाएं बल्कि अपनी बात पर अडिग रहें और अपने आप पर पूरा विश्वास रखें क्योंकि कुशल वक्ता वही होता है जो बिना डरे हुए अपनी बात कहता है।
6: दर्शको को हँसने का और सोचने का मौका दो
जब आप भाषण देना चालू करें, तब आपको अपने भाषण में ऐसी बातों को भी शामिल करना चाहिए ताकि दर्शकों को हंसने का मौका भी मिले। अगर कोई व्यक्ति लगातार एक ही लाइन में भाषण देता है तो ऐसा करने से उसका भाषण निराश हो जाता है और लोग उसके भाषण में इंटरेस्ट नहीं लेते हैं।
इसीलिए अपने भाषण को प्रभावशाली बनाने के लिए आपको अपने भाषण की लय को बीच-बीच में चेंज करते रहना चाहिए। आप अपने भाषण में कुछ दिलचस्प बातें भी जोड़ सकते हैं,
ताकि सामने बैठे हुए दर्शकों को नई बातें जानने का मौका मिले अथवा उन्हें हंसने का मौका मिले। ऐसा करने पर उनका इंटरेस्ट आपके भाषण में बना रहेगा।
7: दर्शको को भाषण के साथ जोड़े
जब आप भाषण दे तो भाषण के बीच में आपको सामने बैठी हुई ऑडियंस से सवाल जवाब भी अवश्य करना है। ऐसा करने पर सामने जो ऑडियंस बैठी हुई है,
उसका आपके भाषण में इंटरेस्ट बढ़ेगा और ऐसा होने पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा। इससे धीरे-धीरे आपके अंदर जो डर है वह भी निकल जाएगा।
भाषण देने के दरमियान आपको अपनी बातों को महसूस करना है और आपको भावनात्मक तरीके से ऑडियंस के सामने अपनी बातों को प्रस्तुत करना है। अगर ऐसा आप करते हैं तो काफी कम समय में आप एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर या फिर वक्ता बन जाएंगे।
8: आंखों से संपर्क रखें
अगर आप यह चाहते हैं कि आप जो भाषण दे उसकी छाप दर्शकों पर पड़े तो भाषण देने के दरमियान आपको दर्शकों से आई कांटेक्ट बनाने का प्रयास करना है।
आपको भाषण देने के बीच बीच में दर्शकों से उनकी आंखों में आंखें डाल कर के सवाल पूछना है और आपको इफेक्टिव तौर पर अपनी बातों को उन्हें समझाने का प्रयास करना है।
ऐसा अगर आप करते हैं तो आप के भाषण का सामने बैठी हुई ऑडियंस के दिलों दिमाग पर काफी गहरा असर होता है।
Best tipes ??