हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स की पूरी जानकारी | Hybrid Mutual Fund in Hindi

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स की पूरी जानकारी | Hybrid Mutual Fund in Hindi बाजार में जो नए निवेशक आ रहे है, वह ना केवल रियल एस्टेट, गोल्ड और एफडी जैसे पुराने निवेश विकल्पों में निवेश कर रहे है बल्कि साथ में नए निवेश विकल्पों जैसे की Stock Market और Mutual Funds में भी निवेश कर रहे है जिससे की वह अच्छे रिटर्न्स प्राप्त कर सके।

Mutual Funds कई प्रकार के होते है और उन्ही में से एक है Hybrid Mutual Fund, जो लोगो को काफी अच्छे रिटर्न देता है। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते की आखिर Hybrid Mutual Fund क्या है और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हम ‘हाइब्रिड म्युचुअल फंड्स की पूरी जानकारी’ (Hybrid Mutual Fund in Hindi) आसान भाषा में देंगे।

Mutual Fund क्या है?

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स की पूरी जानकारी | Hybrid Mutual Fund in Hindi

पिछले कुछ सालो में हमारे देश में निवेश अर्थात इंवेस्टमेंट को लेकर लोगो की अवेयरनेस काफी ज्यादा बढ़ी है जिसके चलते वर्तमान समय में भारत में निवेशकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

आज से कुछ सालो पहले तक भारत में अधिकतर लोग केवल गोल्ड, प्रॉपर्टी और एफडी जैसे पुराने निवेश विकल्पों में ही निवेश किया करते थे लेकिन अब यह तरिके अधिक रिटर्न नहीं देते है, जिसके चलते लोग नए निवेश विकल्पों में भी निवेश करते है।

वर्तमान समय में लोग मुख्य रूप से जिन निवेश विकल्पों में मुख्य रूप से निवेश कर रहे है, उनमे से एक Mutual Funds भी है। इस लेख में हम आपको Hybrid Mutual Funds की जानकारी दे रहे है.

लेकिन हाइब्रिड म्युचुअल फंड्स (Hybrid Mutual Fund in Hindi) को सटीक रूप से समझने के लिए यह जरूरी है की आप पहले Mutual Funds को समझे क्युकी कई लोगो को अब तक म्युचुअल फंड्स के बारे में भी अधिक जानकारी नही है।

Telegram Group Join Now

अगर आप म्युचुअल फंड्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और नहीं जानते की म्युचुअल फंड्स क्या होते है तो जानकारी के लिए बता दे की Mutual Funds एक तरीका होता है.

जिसमे कई लोगो के द्वारा निवेश किये जाने वाले छोटे छोटे अमाउंट को बड़ा बनाकर विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश किया जाता है और उच्च स्तरीय रिटर्न प्राप्त की जाती है। इस तरह से म्युचुअल फंड्स में निवेश करके लोग अच्छा रिटर्न प्राप्त करते है।

Mutual Funds के बारे में तो आप जान चुके है और समझ चुके है की यह क्या होता है लेकिन अगर आप म्युचुअल फंड्स के बारे में अधिक जानना चाहते हो तो आपको इसके प्रकारो के बारे में भी पता होना चाहिए।

तो जानकारी के लिए बता दे की म्युचुअल फंड मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है जिनमे Equity Mutual Fund, Debt Mutual Fund और Hybrid Mutual Fund शामिल है, और इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे Hybrid Mutual Fund को।

Hybrid Mutual Fund क्या है – What is Hybrid Mutual Fund in Hindi?

म्युचुअल फंड्स वर्तमान समय में देश में मौजूद उन निवेश विकल्पों में से एक है जिसमे लोग काफी ज्यादा निवेश कर रहे है और उससे काफी अच्छा प्रॉफिट भी कमा रहे है।

लेकिन म्यूच्यूअल फंड से पैसे कमाने के लिए यह जरूरी है कि आपको म्युचुअल फंड के बारे में पर्याप्त जानकारी हो। कई लोग म्यूच्यूअल फंड के बारे में तो जानते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि म्युचुअल फंड्स के प्रकार भी होते है।

जी हाँ, जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि म्यूचुअल फंड के तीन प्रकार होते हैं जिनमें Equity Mutual Fund, Debt Mutual Fund और Hybrid Mutual Fund शामिल होता है।

लेकिन कई लोग इनके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते। इस लेख में हम बात कर रहे है Hybrid Funds की, लेकिन Hybrid Funds को समझने के लिए आपको पहले Equity Funds और Debt Funds के बारे में भी पता होना चाहिए।

सबसे पहले अगर Equity Funds के बारे में बात की जाए तो जैसा कि इसके नाम से ही पता लग जाता है कि यह वह म्यूच्यूअल फंड होते हैं जिसमें निवेशकों का पैसा इक्विटी अर्थात विभिन्न कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया जाता है।

यह फंड्स कई तरह के होते है जो अपनी प्रकार के अनुसार छोटी और बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं और इसी आधार पर इनकी रिस्क व रिटर्न भी निर्धारित होती है।

अब अगर बात की जाए Debt Fund की, तो जैसा कि इसके नाम से ही पता लग जाता है कि यह वह फल है जिसमें निवेशकों के पैसों को Debt में निवेश किया जाता है.

अर्थात निवेशकों के पैसों को व्यक्तियों और संस्थाओं आदि को ब्याज पर दिया जाता है और उससे रिटर्न कमाया जाता है जिससे कि निवेशकों को अधिक रिटर्न मिल सके। यह फंड्स भी कई तरह के होते हैं लेकिन इनमें से रिस्क कम होता है और रिटर्न ठीक-ठाक मिलता है।

वर्तमान समय में अधिकतर लोग इक्विटी फंड्स में निवेश करते हैं लेकिन काफी सारे लोग जो अपने पैसों के साथ अधिक रिस्क नहीं लेना चाहते हैं Debt Fund में भी निवेश करते हैं लेकिन उसमें उन्हें अच्छा रिटर्न नहीं मिल पाता।

ऐसे में इन समस्याओं के समाधान के लिए एक नई तरह का म्यूच्यूअल फंड सामने आया जिसका नाम रखा गया Hybrid Mutual Fund, जो वर्तमान समय में लोगो की पसंद बना हुआ है।

अगर आप नहीं जानते की Hybrid Mutual Fund क्या है (What is Hybrid Mutual Fund in Hindi) तो जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐसे म्यूच्यूअल फंड होते हैं जिसमें निवेशकों के पैसों को इक्विटी और डेट दोनों में निवेश किया जाता है जिससे उन्हें अच्छे रिटर्न भी दिया जा सके और उनका रिस्क भी कम किया जा सके।

इन फंड्स के साथ निवेशकों के निवेश को डायवर्सिफाई करके उन्हें कम रिस्क के साथ अधिक रिटर्न देने की कोशिश की जाती है।

Hybrid Mutual Funds कैसे काम करते है?

Equity और Debt Mutual Funds के बारे में तो अधिकतर लोग यह जानते हैं कि म्यूच्यूअल फंड्स में निवेशकों का पैसा इकट्ठा करके उसे बड़ा बनाया जाता है और Equity या फिर Debt में निवेश किया जाता है

लेकिन Hybrid Mutual Funds को लेकर लोगों में आज भी काफी कंफ्यूजन है जिसका मुख्य कारण यह है कि उन लोगों को यह नहीं पता कि आखिर Hybrid Mutual Funds कैसे काम करते हैं?

Hybrid Mutual Funds के काम करने के तरीके को समझना काफी आसान है। दरअसल यह उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो लोग अच्छे रिटर्न भी चाहते हैं और जिन्हें अधिक रिस्क भी नहीं लेना अर्थात जिन्हें डायवर्सिफिकेशन के साथ अपने पैसे को निवेश करना है।

इस तरह के फर्श में ध्यान रखा जाता है कि निवेशकों को अधिक रिटर्न पर दी जा सके और उनके पैसे पर अधिक रिस्क भी ना हो जिसके चलते डेब्ट और इक्विटी दोनों में निवेश किया जाता है।

Hybrid Mutual Funds की डायवर्सिफिकेशन के चलते वर्तमान समय में लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि हाइब्रिड म्युचुअल फंड लोगों को काफी हद तक उनके पैसों पर कम रिस्क और अच्छे रिटर्न प्रदान कर रहा है।

इसके अलावा हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में फ्लैक्सिबिलिटी के साथ भी निवेश किया जा सकता है तो ऐसे में यह लगातार लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं। इसमें रिस्क भी कम है और रिटर्न भी ज्यादा है।

अगर आप Hybrid Mutual Funds को सटीक रूप से नहीं समझते तो जानकारी के लिए बता दे की Hybrid Funds भी अलग-अलग तरह के होते हैं और आपके द्वारा चुने गए फंड्स के अनुसार आपका पैसा अलग-अलग जगहों पर निवेश किया जाता है

जिसमें इक्विटी और डेब्ट के साथ कई अन्य एसेट्स भी शामिल है। अर्थात आप जिस तरह के Hybrid Mutual Funds चुनोगे, उसी तरह से आपका पैसा निवेश किया जायेगा।

क्या Hybrid Mutual Funds में निवेश करना चाहिए?

Hybrid Mutual Funds के बारे में वर्तमान समय में लोग अधिक जानकारी नहीं रखते तो सामान्य से बातें की इस फंड को लेकर उनके दिमाग में अक्सर कन्फ्यूजन रहती है कि इसमें निवेश करें या नहीं

ऐसे में इन फंड्स के बारे में सामान्य तौर पर इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाले सवालों में से एक मुख्य सवाल यह भी रहता है की क्या Hybrid Mutual Funds में निवेश करना चाहिए?

तो जानकारी के लिए बता दे की हाइब्रिड म्युचुअल फंड में डायवर्सिफिकेशन के साथ आपके और अन्य निवेशकों के द्वारा निवेश किए जाने वाले अमाउंट को अलग-अलग जगहों पर निवेश किया जाता है.

तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भले ही डायवर्सिफिकेशन के साथ हाइब्रिड म्युचुअल फंड में रिस्क कम हो जाती हो परंतु फिर भी इसमें थोड़ी बहुत रिस्क तो रहती ही है, क्युकी पैसो को इक्विटी जैसे फ्लैक्सिबल ऐसैट्स में भी निवेश किया जाता है।

लेकिन कई लोग ऐसे है जो थोड़ी रिस्क लेना चाहते हैं परंतु वह अपने पूरे पैसे पर रिस्क नहीं लेना चाहते अर्थात वह डायवर्सिफिकेशन के साथ अपने अमाउंट को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए हाइब्रिड म्युचुअल फंड सबसे बेहतर होता है।

यानी कि हाइब्रिड म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करके वह एक साथ Debt और Equity दोनों में निवेश कर सकते हैं जिससे उनका पैसा काफी हद तक उन्हें बढ़कर मिलने की संभावना रहती है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष!

पिछले कुछ सालों में हमारे देश में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है परंतु आज भी लोगों को म्यूच्यूअल फंड के बारे में अधिक अवेयरनेस नहीं है।

कई लोग है जो म्यूच्यूअल फंड के बारे में तो जानते हैं परंतु इसके प्रकारों को नहीं समझते तो ऐसे में उन्हें Hybrid Mutual Funds के बारे में भी कोई खास जानकारी नहीं होती।

यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार की है जिसमें हमने ‘हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स की पूरी जानकारी | Hybrid Mutual Fund in Hindi आसान भाषा में दी है। उम्मीद है की यह लेख आपके लिए फायदेमंद और ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।

Leave a Comment