काश मैं एक रोबोट होता तो निबंध & If I Were A Robot Essay In Hindi

काश मैं एक रोबोट होता तो निबंध If I Were A Robot Essay In Hindi एक काल्पनिक निबंध हैं, जिसमें बच्चों के लिए रोबोट के बारे में जानकारी  के साथ कल्पना का पुल बाँधने वाला निबंध आपके साथ प्रस्तुत कर रहे हैं.

इस रोबोट हिंदी एस्से के माध्यम से आप जान पाएगे कि रोबोट क्या है अथवा रोबोट कैसे काम करते हैं.  जानकारियां यहाँ शेयर कर रहे हैं.

If I Were A Robot Essay In Hindi

काश मैं एक रोबोट होता तो निबंध & If I Were A Robot Essay In Hindi

रोबोटिक्स रोबोट्स के विकास और उसके उपयोग करने पर आधारित क्षेत्र है. रोबोट्स कंप्यूटर नियंत्रित मशीन होते है. जो सजीवो की शारीरिक गतिविधियों की नकल करते है.

उदाहरण के लिए हौंडा का असीमो रोबोट मानव से मिलता जुलता होता है. और सीढ़िया चढ़ने नाचने हाथ मिलाने आदि कार्यो में सक्षम है. कुछ रोबोट्स आर्टिफिशियल इटेलिजेंस का प्रयोग करके करके कठिन से कठिन समस्या का हल कर सकते है.

रोबोट्स का प्रयोग फैक्ट्रियों, निर्माण, घर की सुरक्षा, सेना और मानव जीवन के अन्य क्षेत्रों में किया जाता है. वे दूसरे चरण के असेम्बली लाइन मशीन से भिन्न होते है. क्युकि उन्हें एक से अधिक कार्य करने के लिए पुनः प्रोग्राम किया जा सकता है. रोबोट्स तीन प्रकार के होते है.

रोबोट्स के प्रकार (Types of robots)

  • परसेप्शन सिस्टम्स-प्रसेप्श्न्स सिस्टम्स रोबोटिक्स कुछ मानव जानकारियों की नकल करते है. उदाहरण के लिए टेलीविजन कैमरा विजन सिस्टम वाले रोबोट्स विशेष तौर पर उपयोगी होते है. वे मशीन टूल्स का मार्गदर्शन करते है. उत्पादों की जांच करते है और घरों में सुरक्षित रहते है.
  • इंडस्ट्रियल रोबोट्स-इंडस्ट्रियल रोबोट्स का प्रयोग अनेक कार्यो के लिए किया जाता है. उदाहरण के लिए ऑटोमोबाइल प्लांट्स में वेल्डिंग करने, पोलिश करने और पेंटिंग करने में प्रयुक्त मशीन कुछ रोबोट्स में चीजो को पकड़ने और खतरनाक सामग्रियों को सँभालने के लिए पंजे होते है.
  • मोबाइल रोबोट्स-मोबाइल रोबोट्स विभिन्न कार्यो के लिए बड़े स्तर पर ट्रांसपोर्ट करने के लिए कार्य करते है. उदहारण के लिए पुलिस और सेना में उनका प्रयोग विस्फोटक उपकरणों को खोजने और उन्हें निरस्त करने के लिए करते है. एक कीट से आप अपना रोबोट खुद भी बना सकते है.

काश मैं एक रोबोट होता तो निबंध & If I Were A Robot Essay In Hindi

if i were a robot in hindi, creative writing if i were a robot paragraph: सपने वे होते हैं जिन्हें हम अपने भावी जीवन में पूरा करना चाहते हैं.

मनुष्य होने के कारण हमारे कार्य करने की एक सीमा पूर्व निर्धारित रहती हैं. मौसम खराब हो तो फिर कुछ भी करने की शरीर भी इजाजत नहीं  देता हैं.

मेरा एक ड्रीम रोबोट बनने का हैं. यदि में रोबोट होता तो जीवन में कुछ ऐसा कर जाता जो कि एक साधरणतः इन्सान नहीं कर पाते हैं. सभी प्रकार के मौसम तथा परिस्थतियों में कुछ भी करने में सक्षम रहते हैं. भले ही में दिखने में एक इन्सान ही होता उन्ही की तरह हाव भाव व्यक्त करता.

मगर मेरे शरीर में हड्डियों पसलियों की बजाय कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर होता हैं. शरीर में खून की बजाय वायर और चिप ही काम करते. जीवित रहने के लिए ह्रदय की धड्कन स्वास लेने पर निर्भर ना होकर किसी तरह की बिमारी के भय से मुक्त होकर बिना मृत्यु के भय के जीवन का आनन्द ले पाता.

यदि मैं रोबोट होता तो देश की सुरक्षा के लिहाज से भी अपना योगदान दे पाता. जहाँ कश्मीर में रोजाना मेरे सिपाही भाई जान की बाजी लगा रहे हैं. मैं एक रोबोट होने के नाते उनकी मदद कर पाता तथा देश की सुरक्षा में मानवीय जान बचाने मैं अपना योगदान देता.

एक वैज्ञानिक के तौर पर रोबोट होकर भी विभिन्न रासायनिक अभिक्रियाओं में अपने कंप्यूटर मस्तिष्क का योगदान देता तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भूमिका का निर्वहन करता. 

इस तरह मैं धातु का बना एक ऐसा कृत्रिम मानव हूँ. जो आपका आदेश पाकर मैं किसी भी क्षेत्र में आपका कार्य करने में सक्षम हूँ.

कई लोगों का मानना है कि रोबोट का आने से इंसानों के जॉब खतरे में पड़ जाएगे, जबकि ऐसा सोचना गलत हैं क्योंकि रोबोट का सही उपयोग करके कार्य क्षेत्रों में वृद्धि की जा सकती हैं. कार्य को तेजी के साथ सम्पन्न किया जा सकते हैं.

कई देशों ने अपनी नई पीढ़ी रोबोट की तैयार की हैं. जो अब उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं. घर की साफ सफाई तथा अन्य कार्य वह बड़ी कुशलता के साथ सम्पन्न कर रहे हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपकों काश मैं एक रोबोट होता तो निबंध If I Were A Robot Essay In Hindi का यह निबंध पसंद आया होगा.

यदि आपकों हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *