Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye: आजकल ऑनलाइन पैसा कमाने वाली एप के विषय में लोग जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हम आपको नियमित रूप से ऐसी उपयोगी घर बैठे ऑनलाइन पैसे देने वाली मोबाइल एप के बारे में बताते रहते हैं. आज हम Income Guru एप्प की बात करेंगे. इस लेख में यह जानेगे कि इनकम गुरु क्या हैं? Income Guru एप्प से पैसे कैसे कमाए अकाउंट कैसे बनाए तथा इनकम चालु कैसे करें.
अगर आप Income Guru in hindi में जानने के लिए उत्सुक है तो अंत तक हमारे साथ बने रहे. हम आपको सम्पूर्ण सटीक और ज्ञानवर्धक उपयोगी जानकारी देगे.

इनकम गुरु एप्प क्या है (Income Guru App In Hindi)
Income Guru App के बारे में हम बात कर रहे हैं. यह एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन हैं. जो अपने यूजर्स को फ्री में पैसे कमाने का अवसर देती हैं. एप्प की मदद से कई तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं.
जैसे अपने फ्रेड्स को रेफरल भेजकर, वीडियोस देखकर अथवा कैप्चा सोल्व करके या स्पिन के जरिये भी Income Guru App से पैसे अर्न होते हैं. कमाए गये पैसों को अपने paytm वालिट में विड्रो किया जा सकता हैं.
Income Guru App पर पैसे कमाने की शुरुआत के लिए इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल नम्बर की मदद से अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती हैं.
स्टूडेंट्स अथवा पार्ट टाइम जॉब की तलाश करने वालों के लिए इनकम गुरु एक अच्छी एप्प हैं, इसकी मदद से महीने के 8 से 10 हजार रु कमाए जा सकते हैं.
Telegram Group Join Now
इनकम गुरु से पैसे कैसे कमाए (Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye)
अगर Income Guru App से इनकम करने के तरीको पर बात की जाए तो यहाँ आपको विस्तार से बता रहे हैं.
Income Guru App में कमाई करने के कुल पांच तरीके हैं जिनके बारे में हम जानेगे. जो आपको इस एप से कमाई करने का विकल्प देगे.
#1 – Income Guru App पर स्पिन करके पैसे कमाए
व्हील स्पिन एंड विन एक लोकप्रिय फीचर हैं. इसके बारे में आपने सुना भी होगा. कई सारी एप्स अपने यूजर्स को स्पीन एंड विन का मौका देती है ताकि वे अपनी किस्मत को आजमा सके.
अगर आप इस फीचर से अनजान है तो आपको बता दे एक गोल पहिया ही व्हील कहलाता हैं. जिसके अलग अलग कॉलम बने होते हैं. उसको घुमाने के पश्चात वह जिस ऑफर पर स्टॉप होता हैं. वह अमाउंट, वाउचर, गिफ्ट कार्ड आदि यूजर को मिल जाता हैं.
Income Guru App के इस फीचर में आप रोजाना किस्मत आजमाकर छोटी बड़ी कमाई कर सकते हैं. तथा रियल कैश या गिफ्ट भी विन कर सकते हैं.
#2 – Captcha Solve करके Income Guru से पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली लगभग हर एक एप अपने उपयोगकर्ता के इनकम आप्शन के रूप में कैप्चा सोल्व को अवश्य शामिल करती हैं. मुख्य रूप से यह वेबसाइटस पर सुरक्षा कारणों से उपयोग किया जाने वाला एक सुरक्षा पाठ होता हैं.
जिसे आपने भी कई बार लगाया होगा. मगर यदि आप Income Guru App पर दिए गये कैप्चा कोड को सॉल्व करते हैं. तो यह एप आपकी मेहनत के बदले आपको रियल कैश भी देती हैं. आप कमाई गई कैश अमाउंट को paytm के जरिये Withdrawal कर सकते हैं.
#3 – विडियो देखकर Income Guru App से पैसे कमाए
कितने ही लोगों का पूरा दिन और डेली का डेटा यूजेज केवल फेसबुक यूट्यूब और इन्सटाग्राम के विडियो देखने में निकल जाता हैं. बदले में हमे क्या मिलता है कुछ भी नहीं न. पर अगर शॉर्ट्स वीडियोस और मनोरंजक कंटेट को देखने के पैसे मिलने लग जाए तो कितना अच्छा हो जाएगा.
Income Guru App अपने यूजर्स को वीडियोस तथा विज्ञापन दिखाती है तथा उसके बदले में पैसे भी देती हैं. इन विडियोज को वाच करने से Income Guru App की भी कमाई होती है तथा एक बड़ा शेयर यूजर्स को दे दिया जाता हैं. इस तरह यह कम्पनी और यूजर दोनों के लिए फायदेमंद सौदा हैं.
#4 – App को इनस्टॉल करके पैसे कमाए
हम जरूरत की कई एप्प्स को अपने फोन में इंस्टाल करते है मगर हमें इसके बदले में कुछ नहीं मिलता हैं. जबकि अगर हम Income Guru App में दी गई apps को डाउनलोड करते है तो इससे कमाई होगी.
एप के कमाई के सेक्शन में ऐसी ढेरो एप होगी जिन्हें इंस्टाल करके कुछ समय तक अपने फोन में रखने से Income Guru App आपको पैसे देगा. इस तरह आप रोजाना कुछ एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
#5 – Income Guru App को Refer करके पैसे कमाए
लगभग सभी तरह की मोबाइल एप्लीकेशन अपने डाउनलोड्स नम्बर बढ़ाने के लिए रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम चलाती हैं. Income Guru App में भी आप इस फीचर की मदद से अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों अथवा सोशल मिडिया के फोलोवर्स के साथ अपनी रेफरल लिंक शेयर करके कमाई कर सकते हैं.
एक व्यक्ति जब आपकी रेफर लिंक से Income Guru App को डाउनलोड करता है तो आपको 25 रु तुरंत बोनस के रूप में प्राप्त हो जाते है अगर आप रोजाना दस लोगों को इनवाईट करते है तो डेली 250 रु आराम से अर्न कर सकते हैं.
इस तरह फ्रेड्स हमने Income Guru App कमाने के पांच मुख्य तरीको के बारे में आपके साथ चर्चा की हैं. इन पांच तरीको को अमल में लाकर आप रोजाना 200 से 300 रु की तथा मासिक 8000 से 10000 रु की कमाई कर अपना खर्च इस एप की मदद से निकाल सकते हो.
Income Guru App को डाउनलोड कैसे करें?
अब बात आती है Income Guru App को अपने फोन में डाउनलोड करने की. क्योंकि हमें इस एप्प से कमाई करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करना पड़ेगा. बता दे यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर विद्यमान नहीं हैं.
इसलिए इसे डाउनलोड करने का एक ही रास्ता है गूगल. आप सर्वप्रथम गूगल पर जाए और Income Guru App apk mod download लिखे आपको कई साइट्स पर एप की लिंक मिल जाएगी.
साथ ही अगर आप इस एप के अल्टरनेटिव भी खोज रहे है तो आप विंजो एप का उपयोग कर सकते हैं. इस एप में 70 अधिक तरह के गेम्स को खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं. ऑनलाइन गेम्स के अलावा कई अन्य तरह के टास्क कम्प्लीट करके भी इसमें कमाई की जा सकती हैं.
Income Guru App पर अकाउंट कैसे बनायें?
Income Guru App को डाउनलोड करने के पश्चात हमें एक नया अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी. जो कि मोबाइल नम्बर की मदद से बहुत आसानी से क्रिएट हो जाएगा, इसकी प्रक्रिया इस तरह हैं.
- सर्वप्रथम Income Guru App एप्लीकेशन के डाउनलोड होने के पश्चात इनस्टॉल कर लीजिए.
- अब एप को ओपन करे तथा sign up पर क्लिक करें.
- अपने paytm वालिट के नम्बर के साथ रजिस्टर करें, ताकि भुगतान के समय आपको आसानी रहे, सेम नम्बर्स में आसानी से विड्रो हो सके.
- अपने मोबाइल नम्बर को otp के जरिये प्रमाणित करें.
- इसी के साथ आपका Income Guru App में अकाउंट बन जाएगा. ऊपर बताए गये पांच तरीको की मदद से आप इनकम चालू कर सकते हैं.
Income Guru App से पैसे कैसे निकालें?
Income Guru App में कमाए गये पैसे को किस तरह निकाला जाता है Withdrawal process की जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस तरह हैं.
- सर्वप्रथम Income Guru App को ओपन करें.
- एप के बोटम बार में प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
- प्रोफाइल सेक्शन में आप द्वारा कमाई गई समस्त राशि यहाँ दिखाई देगी जिस पर क्लिक करें.
- अब Withdrawal Request के आप्शन का चयन करना हैं.
- अब अपने paytm नम्बर को डालकर Withdrawal के बटन को क्लिक करना हैं.
- इतना करने के साथ ही तीन से पांच कार्यदिवस में आपकी Withdrawal अमाउंट paytm वालिट में आ जाएगी.
FAQ : Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye
Q. इनकम गुरु एप्प क्या है?
Ans: यह एक ऑनलाइन अर्निंग की मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें दिए गये टास्क को पूरा करके रियल मनी अर्न कर सकते हैं.
Q. इनकम गुरु एप्प को डाउनलोड कैसे करे?
Ans: Income Guru App को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान है, जो आर्टिकल में विस्तार से बताई गई हैं.
Q. Income Guru App से कितनी कमाई की जा सकती है?
Ans: इस एप की मदद से महीने के 8 से 10 हजार रु तक की कमाई की जा सकती हैं.
यह भी पढ़े
- रानी 27 कांटेक्ट एप्प से पैसे कैसे कमाए
- मुंबई में पैसे कैसे कमाए
- पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए
- ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
- ग्रो एप क्या है रिव्यू, पैसे कैसे कमाए
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे करें, पैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- विंजो एप क्या है और पैसे कैसे कमाए
उम्मीद करते है फ्रेड्स इनकम गुरु एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए | Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इनकम गुरु के एप के बारे में दी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट कर जरुर बताएं.
साथ ही इस एप से जुड़ा आपका कोई प्रश्न अथवा सुझाव हो तो कमेन्ट कर अवश्य पूछे. रोजाना ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए आप अपने इस ब्लॉग को विजिट करते रहे.