इंडिया मार्ट क्या है पैसे कैसे कमाए (India Mart in Hindi)

India Mart Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप कोई बिजनैस चला रहे है अथवा नया बिजनैस करने की सोच रहे है? अगर हाँ तो आप सर्विस प्रोवाइडर, निर्माता, विक्रेता, सप्लायर, निर्यातक के रूप में अपने बिजनैस के लिए लाखों ऑनलाइन खरीददार एक प्लेटफॉर्म पर पा सकते हैं. India Mart एक ऐसा ही मंच है जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए लाखो खरीददार लेकर बैठा हैं.

आप India Mart की मदद से अपने व्यापार को ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं. अपनी सेवाओ के लिए खरीददार मिलेगे अगर आप सेलर है तो आपका खरीददारों के साथ सीधा सम्पर्क हो जाएगा. ऐसा ही एक आकर्षक ऑनलाइन प्लेटफार्म है India Mart जो विक्रेता और क्रेता को आपस में कनेक्ट करता हैं.

इस आर्टिकल में हम बात करेगे कि India Mart क्या हैं. India Mart पर अपने बिजनैस का रजिस्ट्रेशन कैसे करे. इंडिया मार्ट का सिस्टम कैसे काम करता है तथा India Mart से पैसे कैसे कमाए सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में देने वाले हैं.

B2B (बिजनैस टू बिजनैस) क्षेत्र में इंडिया की सबसे बड़ी मार्केट को होल्ड करने वाली कम्पनी का नाम India Mart हैं. जो एक प्रोडक्ट या सर्विस प्रोवाइडर को ऑनलाइन स्टोर खोलने की सुविधा देती है जहाँ अपने उत्पाद व सेवाओं को सूचीबद्ध किया जा सकता हैं. अगर आप नया कारोबार भी शुरू करने जा रहे है तो India Mart का अवश्य लीजिए.

India Mart से पैसे कमाने के तरीको के साथ ही इस ई कॉमर्स प्लेटफोर्म के बारे में आपको A टू Z जानकारी मिलेगी. India Mart Full Details In Hindi के इस लेख में आप हमारे साथ अंत तक बने रहे.

इंडिया मार्ट क्या है पैसे कैसे कमाए (India Mart in Hindi)

इंडिया मार्ट क्या है (India Mart Kya Hai In Hindi)

Contents show

Business To Business की अवधारणा को भारत में फलीभूत करने वाली कम्पनी का नाम India Mart हैं. जो B2B Marketplace के कांसेप्ट पर आधारित हैं. कम्पनी के साथ छोटे, मझले तथा बड़े व्यापारी लाखों की संख्या में जुड़े हैं.

बात करे India Mart के भारत में इतिहास की तो कम्पनी की स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी. इंडिया मार्ट के संस्थापक दिनेश अग्रवाल और ब्रिजेश अग्रवाल हैं. कम्पनी का मुख्यालय उत्तरप्रदेश के नोयडा शहर में हैं.

Telegram Group Join Now

इंडिया मार्ट में आज करीब चार हजार कर्मचारी काम करते हैं. देश भर में India Mart के 32 क्षेत्रीय मुख्यालय हैं. कम्पनी का अनुमानित रेवन्यू 750 करोड़ हैं. कम्पनी के दावे के मुताबिक़ यह 6 करोड़ सेवाओं तथा उत्पादों के साथ देश की लीडिंग B2B कम्पनी हैं.

India Mart से जुड़े रिटेलर, सप्लायर तथा सर्विस प्रोवाइडर की संख्या करीब 22 लाख हैं. Manufacturer, Wholesaler और Corporates आदि के बीच कड़ी के रूप में इंडिया मार्ट ने स्वयं को स्थापित किया हैं.

अगर आप कोई कम्पनी शुरू कर रहे है अथवा अपना प्रोडक्ट लेकर बिजनैस की शुरुआत कर रहे है तो आपको भी इंडिया मार्ट पर रजिस्ट्रेशन करना चाहिए. India Mart आपको अपने बिजनैस को बढ़ाने के लिए रिटेलर, सेलर और Buyer भी उपलब्ध कराता हैं.

India Mart के बारे में जानकारी

एप्लीकेशन का नामIndiaMART – B2B Marketplace
एप्लीकेशन की केटेगरीB2B Marketplace
स्थापना वर्षसाल 1996
संस्थापकदिनेश अग्रवाल और ब्रिजेश अग्रवाल
मुख्य कार्यालयनोयडा यूपी
यूजर्स समीक्षा4.6 / 5 Star
सक्रिय उपयोगकर्ता1 Cr +
कस्टमर केयर09696969696
सहायता ईमेल[email protected]

India Mart काम कैसे करता है?

India Mart के प्लेटफार्म पर क्रेता और विक्रेता आपस में जुड़े होते हैं. यहाँ विक्रेता का आशय किसी सर्विस या प्रोडक्ट को बेचने वाले से हैं. विक्रेता के अंतर्गत निर्माता, होलसेलर, कोर्पोरेटर और सर्विस प्रदाता आ जाते हैं. वही क्रेता में होलसेलर, कोर्पोरेट और रिटेलर आते हैं.

अगर आप India Mart पर विक्रेता अकाउंट बनाकर अपना ऑनलाइन शॉप खोलते है तथा कुछ उत्पाद व सेवाओं को सूचीबद्ध करते है. यहाँ के buyer (खरीददार) विक्रेता यानी आपसे सीधा सम्पर्क कर आर्डर देते हैं. जब आप क्रेता को ऑर्डर की डिलीवरी कर देते है तो उसका भुगतान आपको प्राप्त हो जाता हैं.

India Mart App को डाउनलोड कैसे करें?

इंडिया मार्ट से जुड़ने की शुरुआत के लिए आपको सबसे पहले India Mart App या इनकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं. हम यहाँ बात करेगे India Mart App को कैसे डाउनलोड करना हैं.

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए तथा सर्च बॉक्स में India Mart App लिखकर सर्च करें. आपके सामने इंडिया मार्ट की आधिकारिक एप्प आ जाएगी. इसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेवे.

India Mart App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ चीजो की जरूरत पड़ेगी. जिसमें आपका मोबाइल नम्बर, ईमेल खाता, अपने व्यवसाय का gst नम्बर अथवा पेन कार्ड, kyc के लिए दस्तावेज तथा अपने बैंक का चालू खाता.

इन चीजो के साथ आप इंडिया मार्ट पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में हम आगे जानेगे.

India Mart App पर सेलर अकाउंट कैसे बनायें?

India Mart पर अपने व्यवसाय को रजिस्टर करके पैसे कमाने की शुरुआत करने के लिए इस प्लेटफोर्म पर एक खाता बनाने की जरूरत पड़ेगी. सेलर बिजनैस का रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया इस तरह हैं.

  • चरण 1 : सबसे पहले इंडिया मार्ट के मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन इनस्टॉल होने के बाद ओपन कर लीजिए.
  • चरण 2: एप्प के ओपन होते ही फर्स्ट पेज पर आपसे मोबाइल नम्बर मांगेगा उसे डालकर नेक्स्ट बटन दबा दीजिए.
  • चरण 3: अपने मोबाइल नम्बर पर एक otp कोड भेजा जाएगा उसे डालकर वेरीफाई कर लीजिए.
  • चरण 4: अब आपसे इंडिया मार्ट एप्प कुछ अनुमतियाँ मांगेगा उन्हें स्वीकृति दे दीजिए.
  • चरण 5: अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल पता और आपका एड्रेस fill कर दीजिए.
  • चरण 6: इंडिया मार्ट एप्प अब आपसे पूछेगी आप seller या buyer अकाउंट बनाना चाहते हैं. हम यहाँ seller अकाउंट बनाकर इंडिया मार्ट से पैसे कमाना चाहते है अतः सेलर खाता ही बनाए.
  • चरण 7: अब आपको अपने व्यवसाय की बुनियादी जानकारियाँ यहाँ भरनी हैं.

व्यवसाय से जुडी जानकारी में आपके व्यवसायी GST या पेन नम्बर, अपने तीन प्रोडक्ट या सेवाएं, अपनी कम्पनी या व्यवसाय का पता, सभी डिटेल्स को भरने के बाद Terms And Conditions Accept पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं.

  • चरण 8: India Mart App पर रजिस्ट्रेशन के इस चरण में आपने जिन तीन प्रोडक्ट और सर्विस के नाम डाले है उनकी कीमत तथा एक एक फोटो अपलोड करके नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं. इतना करने के साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तथा आप एप के डेशबोर्ड में पहुँच जाएगे.
  • चरण 9: रजिस्ट्रेशन का यह अंतिम चरण है जिसमें हम India Mart app में अपनी प्रोफाइल को कम्प्लीट करेगे. इसके लिए app के होमपेज में लेफ्ट साइड 3 लाइन पर क्लिक कर प्रोफाइल पर क्लिक करें.

यहाँ आपको अपनी कम्पनी के सीईओ का नाम, कम्पनी की वेबसाइट, सालाना टर्न ओवर सभी जानकारी भरकर सेव कर लेनी हैं.

India Mart App पर इतनी प्रक्रिया करने के उपरान्त आपका sell अकाउंट बनकर तैयार है आप प्रोडक्ट या सर्विसेज बेचकर पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं.

India Mart App पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?

India Mart पर buyer की खोज के लिए आपको बैंक खाते का विवरण तथा kyc दस्तावेज भी अपलोड करके वेरीफाई करने पड़ते हैं. इंडिया मार्ट में अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े और वेरीफाई करे इसके निम्न चरण हैं.

  • India Mart App में बैंक खाता एड करने के लिए सबसे पहले एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करें/
  • 3 लाइन बार पर क्लिक कर प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  • यहाँ आपको एड योर बैंक डिटेल्स का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक कर दीजिए.
  • अब खुलने वाले फॉर्म में बैंक खाता संख्या, नाम, IFSC, अकाउंट टाइप तथा कैंसल चेक की एक प्रति अपलोड कर दीजिए.
  • ये डाटा भरकर सबमिट बटन दबा दीजिए, इतना करने के साथ ही आपके India Mart App पर बैंक खाता एड हो जाएगा.

India Mart App पर KYC कम्पलीट कैसे करें?

  • इंडिया मार्ट एप्प पर KYC की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 3 लाइन पर क्लिक कर प्रोफाइल सेक्शन में जाए.
  • अपने बैंक खाते के पास ही अपलोड KYC डोक्युमेंट के आप्शन पर क्लिक करें.
  • अब KYC के रूप में GST सर्टिफिकेट, पैन, आधार की फोटो तथा कैंसल चेक की प्रति अपलोड करके सबमिट कर देना हैं.
  • बस इतना सा करने के साथ ही इंडिया मार्ट एप्लीकेशन पर आपकी KYC की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

इंडिया मार्ट सब्सक्रिप्शन प्लान (India Mart Subscription Plan)

अगर आप India Mart में फ्री में कस्टमर चाहते है तो यह आप बिना शुल्क भी अदा किए कर सकते हैं. मगर यदि आपको कम समय में अधिक ग्राहक चाहिए तो इसके लिए आप इंडिया मार्ट के सब्सक्रिप्शन को चुन सकते हैं.

India Mart के सब्सक्रिप्शन प्लान की बता करे तो यह अधिक महंगा नहीं हैं. मासिक प्लान के रूप में आपको 2500 रु तथा वार्षिक प्लान चुनना चाहते है तो 25000 रु वार्षिक रूप से अदा करने पड़ते हैं.

IndiaMART Paid Services (MDC) के मासिक प्लान में आपको 42 पर Buylead मिलेगा. वही हर महीने 60 buyleads (कस्टमर) भी मिलेगा. इसके अलावा उच्च लिस्टिंग, मोबाइल तथा डेस्कटॉप के लिए लीड मैनेजर, पेमेंट गेटवे, एक वर्ष का व्यापार सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा.

इंडिया मार्ट से पैसे कैसे कमाए (India Mart Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों अब हम अपने आर्टिकल के मुख्य भाग पर लौटते है और शुरुआत करते है India Mart से पैसे कैसे कमाए.

India Mart से हम दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं. पहला स्वयं के बिजनेस को इंडिया मार्ट से प्रमोट करके तथा दूसरा दूसरे के प्रोडक्ट को इंडिया मार्ट पर बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं. इनके बारे में यहाँ विस्तार से जानते हैं.

India Mart पर अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

अगर आपका अपना बिजनेस है तथा कोई सर्विस या प्रोडक्ट को बाजार के लिए उपलब्ध करवा रहे है तो India Mart आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म हैं. India Mart पर अपना seller account बनाकर अपने व्यापार को ऑनलाइन ग्रो कर सकते है.

जब आप इस प्लेटफार्म पर अपना सेलर अकाउंट बना लेगे तो एक ऑनलाइन स्टोर खोलने की जरूरत पड़ेगी. इस स्टोर में आप अपने प्रोडक्ट उनकी कीमत, इमेज और डिस्क्रपशन को एड करके प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं.

अब इंडिया मार्ट पर अगर किसी buyer को आपका प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आएगी तो आपसे सीधा सम्पर्क करेगा. आप सम्बन्धित ग्राहक को डिलीवरी देकर पैसे कमा सकते हैं.

इस तरह आप अपने व्यवसाय को इंडिया मार्ट पर लाकर बढ़ा सकते है, अपने ग्राहक की संख्या को बढ़ा सकते हैं. आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस प्रोवाइडर है तो अवश्य ही आपको इसकी लिस्टिंग India Mart पर करनी चाहिए.

India Mart पर दूसरों के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

आपकी कोई सर्विस या प्रोडक्ट नहीं है तो आप India Mart से पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में आपको बताते है. दरअसल आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिये India Mart के निर्माताओं तथा होल सेलर के उत्पादों की बिक्री करके कमीशन के रूप में कमाई कर सकते हैं.

इसके लिए आप अपने आसपास के क्षेत्र के निर्माता अथवा होलसेलर से सम्पर्क करके उनके प्रोडक्ट की सूची बनाए तथा इंडिया मार्ट के अपने सेलर अकाउंट पर उन्हें लिस्टेड कर देवे.

माना आपके शहर के जूते बहुत लोकप्रिय है आपने निर्माताओं से सम्पर्क करके उन्हें प्रोडक्ट की लिस्ट अपने India Mart के सेलर अकाउंट पर डाल दी. अब इंडिया मार्ट के जितने भी यूजर्स उस प्रोडक्ट का आर्डर करेगे आपको उसका कमिशन मिलेगा. आपको केवल सम्बन्धित आर्डर निर्माता तक पहुंचाना हैं.

इस तरह आप होलसेलर अथवा रिटेलर बनकर भी कमाई कर सकते हैं. इसमें निर्माता को घर बैठे ग्राहक मिल जाएगा तथा आपको बिना कुछ किए रोजाना की कमीशन के रूप में कमाई.

India Mart का पेमेंट करने का तरीका क्या है

आप यह भी जानना चाहेगे कि India Mart पर आपने जो कमाई की है वह आपको किस तरह मिलेगी. इंडिया मार्ट से पेमेंट पाने के तीन मैथड है जो इस प्रकार हैं.

चेक– आप अपनी कमाई को बैंक चेक के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं.

डिमांड ड्राफ्ट – India Mart आपके द्वारा अर्न की गई कमाई को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में भी भुगतान करता हैं. इसे आप पोस्ट ऑफिस के मनी आर्डर के रूप में प्राप्त कर सकते हैं.

पेपल – चूँकि इंडिया मार्ट मल्टीनेशनल कम्पनी बन चुकी है अतः इसके युनिवर्सल पेमेंट मोड के रूप में पेपल भी काम करता हैं. आप अपनी कमाई पेपल खाते में भी प्राप्त कर सकते हैं.

इंडिया मार्ट के फायदे (Advantages of India Mart In Hindi)

India Mart प्लेटफोर्म क्रेता और विक्रेता दोनों के लिए फायदेमंद हैं. यहाँ हम buyer और seller दोनों के फायदों को एक एक कर समझते हैं.

Seller के लिए India Mart के फायदे

  • बिना खर्च के इंडिया मार्ट पर आप ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं.
  • India Mart निर्माताओं तथा विक्रेताओं के लिए ग्राहकों का एक मंच है.
  • घर बैठे अपने बिजनैस की रीच को बढ़ा सकते है.
  • कस्टमर का सप्लायर से डायरेक्ट कांटेक्ट रहता हैं.
  • अधिक लीड पाने के लिए India Mart का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं.

Buyer के लिए India Mart के फायदे

  • अपने क्षेत्र में बेस्ट सर्विसेज तथा प्रोडक्ट की खोज बड़ी आसानी से की जा सकती हैं.
  • आप अपनी जरूरतों को भी India Mart पर पोस्ट करके सेलर से जरूरत की चीज मंगवा सकते हैं.
  • सेलर से प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे में 24*7 सम्पर्क कर सकते हैं.
  • सप्लायर कम्पीटीशन के चलते कम कीमत में बेहतरीन प्रोडक्ट खरीदने की सम्भावना हैं.

FAQs: India Mart Se Paise Kaise Kamaye

इंडिया मार्ट क्या हैं?

यह एक बिजनेस टू बिजनेस पैटर्न पर आधारित सोशल कोमर्स प्लेटफोर्म हैं जहाँ होलसेलर, रिटेलर, प्रोड्यूसर और कंज्यूमर का लिंक रहता हैं.

इंडिया मार्ट एप्लीकेशन किस देश की हैं?

यह एक भारतीय कम्पनी है जिसका हेडक्वाटर नोयडा यूपी में हैं.

इंडिया मार्ट पर कितने प्रोडक्ट और सर्विसेज लिस्टेड हैं?

यह प्लेटफार्म विभिन्न श्रेणियों की 6 करोड़ सेवाओं और उत्पादों को सूचीबद्ध कर चूका हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों इंडिया मार्ट क्या है पैसे कैसे कमाए (India Mart in Hindi) का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इस लेख में हमने जाना कि इंडिया मार्ट क्या है तथा India Mart Se Paise Kaise Kamaye.

अगर आपको यहाँ दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेन्ट कर जरुर पूछे. साथ ही आप इस तरह का कंटेट पढ़ना पसंद करते है तो अपने इस ब्लॉग को रेगुलर विजिट जरुर करें.

4 thoughts on “इंडिया मार्ट क्या है पैसे कैसे कमाए (India Mart in Hindi)”

  1. India Mart fraud company h .inke pas me buyer ke liye koi bhi payment aur product ki delivery ki gauranty nhi h.
    Inke coustmer care se bat karne ke bad Maine ₹471000 ka solar panels IndiaMART ke gateway me payment krke inke app me registered seller se order kiya tha 22/11/2021 Ko na product Mila aur na hi paisa wapas Mila .
    Kripya Apne lekh m aise bhi bato Ko likhe .

    Reply
  2. Sir mai India Mart par as seller ragister hona chahta hu mare pas GST nahi hai agar GST leta hu tub ek hi GST no, se multiple categories vyapar kar sakta hu jaise ki catering ke sath mai food product bhi, kya yahe possible hai mera new startup hai individual proprietor ship business
    Please rai dejiye helpfull

    Reply

Leave a Comment