इंतज़ार शायरी | Intezaar Shayari in Hindi

Wait Quotes Status For Girlfriend Boyfriend इंतज़ार शायरी Intezaar Shayari in Hindi ज़िन्दगी मे हमें बहुत इंतज़ार करना पड़ता है.

यह इंतज़ार कभी अच्छे वक़्त के आने का होता है या कभी बुरे वक़्त के जाने का होता है, लेकिन यही इंतज़ार उम्मीद भी बन जाता है.

जब हम अपनी ज़िन्दगी मे किसी अच्छे इंसान की तलाश करते हैँ, थोड़ा इंतज़ार ही हमें उस शख्स तक पहुंचाता है। आज अपने इस लेख मे हम इंतजार  शायरी के ज़रिए समझेंगे,

और हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा, अगर आपको हमारी शायरी पसंद आती है तो इंतज़ार शायरी अपने करीबी दोस्तों के साथ साझा ज़रूर करे।

इंतज़ार शायरी Intezaar Shayari in Hindi

इंतज़ार शायरी | Intezaar Shayari in Hindi

इंतज़ार शायरी

ज़ब कभी तेरी यादें मुझको सताती हैँ
ज़ब कभी तेरी बाते तेरी याद दिलाती हैँ
मैं बस यही हर बार करता हूं
मैं कल भी तेरा इंतज़ार करता था
मैं आज भी तेरा इंतज़ार करता हूं।

Intezar Shayari

मैं भूल जाता हूं लोगों से कही बात
बस याद रहता है तेरा और मेरा साथ
तू अब साथ नहीं तो हर वक़्त मिलने की
दुआ करता हूं
मैं कल भी तेरा इंतज़ार करता था
मैं आज भी तेरा इंतजार करता हूं

Intezar Poetry

तुम्हारे दिए सभी तोहफ़े को मैं आज भी संभाल कर रखता हूं,
जानता हूं तुम अब साथ नहीं हो
लेकिन मैं आज भी तुम्हारा इंतजार करता हू
हो सके तो फिर लौट आओ क्योंकि
मैं कल भी तेरा इंतजार करता था
मैं आज भी तेरा इंतजार करता हूं। 

इंतजार शायरी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए

तेरा ख्याल जब आता है
तो आंखें तुझे तलाश करती है
तेरा मुझसे मिलना तय है
इसलिए यह आंखें हमेशा इंतजार करती हैं।

Intezaar Quotes

मुझ में क्या है मेरा सब तेरा प्यार है
मेरी ख्वाहिश सिर्फ तू है
और बस तेरा इंतज़ार है।

Intezaar Shayari In Hindi

जब मैं मिलूं तुमसे तुम मुझसे बेहद प्यार करना
तुमसे मिलने में मुझे वक्त लग जाए
तो मेरा इंतजार करना।

 इंतजार शब्द का अर्थ

इंतजार शब्द का अगर हिंदी अनुवाद किया जाए तो इसका अर्थ होता है प्रतीक्षा करना, जब भी हम किसी से मिलने के लिए जाते हैं और हम समय पर नहीं पहुंच पाते तो जिस व्यक्ति से हम मिलने जा रहे हैं उस व्यक्ति को हमारा इंतजार अर्थात प्रतीक्षा करनी पड़ती है।

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको प्रतीक्षा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और वह किसी भी चीज की प्रतिक्षा नहीं करते हैं, मान लीजिए आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं जो इंतज़ार करना या प्रतीक्षा करना पसंद नहीं करता है तो वह आपके समय पर ना पहुंचने से नाराज हो सकता है और वह आपसे बिना मिले ही वहां से जा सकता है।

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बेवजह किसी का इंतजार करना काफी परेशान करता है, यदि कोई व्यक्ति आपको किसी निश्चित समय पर मिलने के लिए बोलता है

और आप समय पर पहुंच जाते हैं लेकिन वह व्यक्ति समय पर नहीं पहुंचता है और आपके पूछे जाने पर भी वह यही बोलता है कि मैं थोड़ी देर में आपसे मिलने वाला हूं और आप लगातार उसका इंतजार करते जाते हैं एक समय के बाद आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाएंगे और आप उससे मिले बिना ही वहां से चले जाएंगे।

इंतज़ार शायरी

इंतजार तेरा आज भी दिल में है
तेरे बिना यह दिल मुश्किल में है
उनके इंतजार ने जान ले ली है
देखते हैं और कितना हुनर उस कातिल मे है।

Intezar Poetry In Urdu 

तू जो ना हुआ साथ तो यह दिल क्या करेग
इंतज़ार करेगा तेरा इंतज़ार करेगा
तू जो ना रहा मेरे पास तो दिल क्या करेगा
इंतज़ार करेगा तेरा इंतज़ार करेगा

किसी का इंतज़ार कर रहे हो तो उसे यह sms भेजो –

मोबाइल पर आयी नोटिफिकेशन
यह उम्मीद भी लाती है की यह तुम्हारा sms है,
इसलिए हर नोटिफिकेशन को ध्यान से देखता हूं
और तुम्हारे sms का इंतज़ार करता हूं।

Waiting Shayari

अब और तुम्हारा इंतज़ार नहीं होता
तुम्हारे अलावा किसी और से प्यार नहीं होता
हर रोज़ तुम्हारे sms का इंतज़ार करता हूं
अब यह इंतज़ार और नहीं होता।

Intezar Good Night Shayari

तुम्हारे इंतज़ार की आदत सी हो गई है
तुम्हारी यादों से अदावत सी हो गई है
तुम मिल भी गई तो सुकून नहीं मिलेगा
तुम्हारे ना होने की आदत सी हो गई है।

Tera Intezaar Shayari 

बिछड़ने का फैसला तुम्हारा था
मे आज भी वादा निभा रहा हूं
मुझे पता है तुम याद नहीं करोगे
फिर भी तुम्हारे फ़ोन का इंतज़ार कर रहा हूं।

 इंतज़ार करना कब ठीक होता है-

इंतजार करना अच्छा भी होता है और बुरा भी होता है यह निर्भर करता है कि आप किस तरह से इंतजार कर रहे हैं यदि आप बेवजह किसी व्यक्ति का या फिर किसी भी चीज का इंतजार कर रहे हैं तो वह आपको और ज्यादा परेशानी में डाल सकता है

लेकिन यदि आपको ऐसा लग रहा है कि आपके इंतजार करने से किसी समस्या का हल हो सकता है या आप जो पाना चाहते हैं वह आपको मिल सकता है तो ऐसी स्थिति में आपको इंतजार जरूर करना चाहिए।

वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं और अपने कुछ सपनों को पूरा करना चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह जल्दबाजी में लगे रहते हैं और इसी वजह से उन्हें परेशानी के अलावा और कुछ भी प्राप्त नहीं होता है।

तो अगर आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा और उसके लिए मेहनत करनी होगी जब आप मेहनत करेंगे और इंतजार भी करेंगे तो आपके सपने अवश्य पूरे होंगे।

इंतज़ार करना कब ठीक नहीं है –

इंतज़ार करना कभी कभी हमें बहुत परेशान भी कर देता है, अगर आप बिना किसी कारण के किसी चीज का इंतज़ार कर रहे है तो आप काफ़ी परेशान हो जाएंगे, ऐसे बहुत सारे लोग है जो अपनी पूरी ज़िन्दगी सिर्फ किसी ना किसी के इंतज़ार मे निकल देते हैँ

और अंत मे उन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होता और उनका जीवन कठनाईयो से भर जाता है। इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की आप किसका इंतज़ार कर रहे है और क्या सच मे आपको ऐसा लग रहा है की आप के इंतज़ार से आप को परिणाम मिलेगा,

यदि आपको ऐसा नहीं लग रहा है तो आपको इंतज़ार करना बंद करना होगा क्यूंकि यह आपको बहुत परेशान कर सकता है।

कई बार ऐसा होता है हम अपने जीवन मे बहुत बड़ा लक्ष्य बना लेते हैँ और कहीं ना कहीं हमें यह पता भी होता है की उस लक्ष्य तक पहुँच पाना संभव नही है लेकिन फिर भी हम इंतज़ार करते रहते हैँ और उस लक्ष्य के बारे मे सोचते रहते है

जो हमें कभी नहीं मिलने वाला, इससे आप बहुत बड़ी समस्या मे पड़ जाते है, आप जो कार्य कर रहे होते है उसमे आपका मन नहीं लगता और आप उसमे सफल भी नहीं हो पाते क्युकी आप बार बार उसी लक्ष्य के बारे मे सोच रहे है और इंतज़ार कर रहे है

इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की आप जिस लक्ष्य का इंतज़ार कर रहे है क्या आप वहा तक पहुंच सकते है अगर नहीं, तो आपको इंतज़ार करना बंद करना होगा।

मशहूर इंतज़ार शायरी

यह ना थी हमारी किस्मत की विसाल ए यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता

यह मिर्ज़ा ग़ालिब द्वारा लिखी गयी ग़ज़ल का एक हिस्सा है इसमें मिर्ज़ा ग़ालिब कह रहे है की यह ना थी हमारी किस्मत हमारी किस्मत मे यह नहीं था की विसाल ए यार होता मतलब मिलन होता, अगर और जीते भी रहते तब भी यही इंतज़ार होता।

मशहूर इंतज़ार गीत

बॉलीवुड के गानों को सुनना भला कौन पसंद नहीं करता होगा, बॉलीवुड के गानों मे lyrics का इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है की सब लोग उससे रिलेट कर लेते है बात की जाए इंतज़ार शब्द की तो इसका इस्तेमाल बहुत से गानों मे किया गया है, हम वो गाना कैसे भूल सकते है.

इन्तहाँ हो गई इंतज़ार की, इस गाने को भला कौन भूल सकता है ये है गाना आज भी बहुत सुना जाता है अगर आप यूट्यूब पर इस गाने को सर्च करेतो आपको आसानी से यह गाना मिल जायेगा और eइस गाने पर मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज हैँ और हर दिन बढ़ते रहते है

बॉलीवुड मे 100 से भी ज़्यादा गानों मे इंतज़ार शब्द का इस्तेमाल किया गया है आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते है, और आज भी बहुत सारे गाने इंतज़ार को लेकर बनाए जाते है।

ऐटिटूड इंतज़ार शायरी

प्यार करना अब छोड दिया है
तेरा इंतेज़ार करना छोड दिया है
मेरे हाल पर हसने वाले
मेने तुझे तेरे हाल पर छोड दिया है।

Maut Ka Intezar Shayari

मे जानता हूं बिछड़ना क्या है
मुझे पता है दूर रहना क्या है
मे नहीं जनता अब इंतेज़ार क्या है
मे नहीं जनता प्यार क्या है

Shayari 2 Lines

मोहब्बत एक बाजार है
तकलीफो से दिल जार जार है
लोगों ने ठुकराया है
फिर भी सिर्फ तेरा इंतेज़ार है।

Intezaar Shayari in Hindi For Girlfriend

सोचा था मोहब्बत मे उम्र गुज़रेगी
और यही इंतेज़ार उम्र भर रहा।

Quotes In Hindi

इनता वक़्त इंतेज़ार मे बिताया है की
अब तुम मिल भी गए तो इंतज़ार रहेगा।

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है फ्रेड्स इंतज़ार शायरी Intezaar Shayari in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको यहाँ दी गई शायरी कोट्स स्टेटस पसंद आए हो तो अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *