Jaipur Me Paise Kaise Kamaye 42 लाख की आबादी वाला शहर जयपुर राजस्थान का राजधानी शहर है. इसे गुलाबी नगर अथवा पिंक सिटी के नाम से भी जानते है. यह एक अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है. लोग यहाँ घूमने, कमाने तथा शिक्षा के लिए आते हैं.
अगर आप जयपुर शहर में रहना चाहते हैं तो एक चीज की आपको सख्त जरूरत रहेगी वह है काम धंधा. यहाँ बने रहने के लिए आपको अच्छा रोजगार मिलना आवश्यक हो जाता हैं. मगर जयपुर जैसे शहर में पैसा कमाना और अच्छे तरीके से किसी बिजनैस की शुरुआत करना काफी कठिन हैं.
आज के आर्टिकल में हम बात करेगे जयपुर में पैसे कैसे कमाएं. देश के बड़े मेट्रो सिटी में गिने जाने वाले इस महानगर में रोजगार की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आप अपना अवसर कैसे निकालेगे. इसी विषय पर आपके साथ हम बात करने वाले हैं.
चलिए अविलम्ब यह जानते है कि जयपुर शहर में पैसे कैसे कमाए क्या है आसान तरीके और बिजनेस स्टार्टअप जिन्हें आप शुरु कर सकते हैं.

जयपुर में पैसे कैसे कमाए | Jaipur Me Paise Kaise Kamaye
इस लेख में हम दस से अधिक पैसे कमाने के तरीको के बारे में बात करेगे. जयपुर में रहते हुए आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन रूप से इन कामों को करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
अगर आप पार्ट टाइम जॉब के लिए देख रहे है अथवा फुल टाइम करियर आप्शन की तलाश में है तब भी इन तरीके से अपने बिजनेस को खड़ा कर सकते हैं.
Telegram Group Join Now
जयपुर में बिजनैस शुरू करके पैसे कमाए
एक बड़े आबादी का शहर हमेशा से रोजगार के नये नये अवसरों का सुनहरा अवसर होता हैं. अगर आप कोई स्टार्ट अप शुरू करना चाहते है तो जयपुर जैसा मेट्रो शहर आपके सपनों को साकार कर सकता हैं.
भले ही आपको बिजनैस के शुरूआती दौर में थोड़ी कठिनाइयों तथा व्यय की समस्या का सामना करना पड़े. एक दिन आपको जयपुर में अच्छा कारोबार चलाने में कामयाबी अवश्य मिल जाएगी तथा आपकी इनकम लाखों करोड़ो में हो सकती हैं.
अगर आजकल के लोकप्रिय स्टार्ट अप बिजनेस ट्रेड को देखे तो ये कुछ सब्जेक्ट आपको आकर्षित कर सकते हैं.
- टेक्सटाइल बिजनेस
- ज्वेलरी का बिजनेस
- फ़ास्ट – फ़ूड रेस्टोरेट
- दूध डेयरी
- कपड़ों की दुकान
- इन्टरनेट कैफ़े
Tourist Guide बनकर जयपुर में पैसे कमाए
जैसा कि हमने पूर्व में बात की, जयपुर एक उभरता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका हैं. प्रतिवर्ष लाखों देशी विदेशी पर्यटक घूमने के लिए गुलाबी नगर आते हैं. ऐसे में उन पर्यटकों के लिए वेल ट्रेंड टूरिस्ट गाइड का विकल्प खुला रहता हैं.
अगर आपको घूमने फिरने का शौक है तो आप इस फील्ड में उतर सकते हैं. टूरिस्ट गाइड अथवा टूरिस्ट गाइड अथवा व्हीकल कम्पनी को भी ओपन कर सकते हैं.
इस काम में आपको किसी ख़ास प्रशिक्षण की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस कुछ भाषाओं का अच्छा नॉलेज, जयपुर और आसपास की डेस्टिनेशन की व्यापक जानकारी आपको इस फील्ड में रोजगार कमाने का मौका दे सकता हैं.
Software Company में काम करके जयपुर में पैसे कमाए
जयपुर एक अत्याधुनिक शहर है जहाँ बड़ी टेक कम्पनियां स्टेबलिस है. अगर आप सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग फील्ड से है तो आपको आसानी से किसी बड़ी कम्पनी में अच्छे पोस्ट पर जॉब मिल सकती हैं.
अगर आपके पास स्किल है तथा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के फिल्ड में करियर बनाने की सोच रहे है तो छोटा मोटा कोर्स करके भी आप 25-30 हजार के सैलरी पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं.
Digital Marketing Agency बनाकर जयपुर में पैसे कमाए
जैसे जैसे दुनिया डिजिटल की तरफ शिफ्ट हो रही है डिजिटल मार्केटिंग फील्ड उतना ही फायदेमंद बन रहा हैं. बहुत सी कम्पनीज है जो कई सारे प्रोडक्ट की आउटरीच बढ़ाकर सेलिंग को प्रमोट करने का काम करती है. आप भी इस तरह की कोई एजेंसी खड़ी कर सकते हैं.
अगर आपको थोड़ा सा भी अनुभव है तो आप अपनी डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी की शुरुआत कर सकते है. छोटी छोटी सर्विसेज देने वाली कम्पनी के साथ अपने व्यवसाय की शुरुआत की जा सकती हैं.
डिजिटल मार्केटिंग आज के युग की आवश्यकता बन चूका है आने वाले 50 वर्षों तक इसी फील्ड का दबदबा रहेगा, अतः आप भले ही इसका क ख न जानते हो, किसी ऑनलाइन कोर्स की मदद से भी सीखकर एजेंसी खोल सकते है.
Content Writing करके जयपुर में पैसे कमाए
कई सारे लोग अच्छा लिखते है मगर उन्हें लिखने के लिए अच्छे प्लेटफोर्म नहीं मिल पाते है इस कारण उनकी प्रतिभा जाया होने लगती हैं. अपनी लेखन शैली का व्यवसायिक उपयोग कर आप मासिक रूप से 25 से 30 हजार रु आसानी से कमा सकते हैं.
ऑनलाइन अपने घर बैठे इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता हैं. कई सारे ब्लोगर्स और वेब ओनर्स ऐसे होते है जिन्हें नियमित क्वालिटी कंटेट की जरूरत पड़ती हैं. अतः वे प्रति शब्द / पैसा के हिसाब से भुगतान करके आर्टिकल लिखवाने का काम कर सकते हैं.
आप किसी कंटेट राइटिंग एजेंसी से सम्पर्क करके लिखने के लिए अनुबंध कर सकते हैं. अथवा किसी ब्लॉग के मालिक से बात करके अपनी कंटेट राइटिंग स्किल के बारे में बताकर काम ले सकते हैं. लेखन भाषा के रूप में हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में बड़ा स्कोप हैं.
Freelancer बनकर जयपुर में पैसे कमाए
जयपुर में पैसा कमाने का अगला तरीका Freelancing हैं. यदि आप में किसी एक क्षेत्र में विशेष कौशल है तो आप इस क्षेत्र फुल टाइम अथवा पार्ट टाइम काम की शुरुआत कर सकते है.
अगर आप कंटेट राइटिंग, ग्राफिक डिजायनिंग, ट्रांसलेटर, सोशल मिडिया मार्केटिंग, डाटा एंट्री, विडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एप्प या वेब डिजाइन में दक्ष है तो आपको एक फ्रीलांसर बनना चाहिए.
फ्रीलांसर वह होता है जो कांट्रेक्ट की बुनियाद पर काम करता हैं. Freelancing की कई वेबसाइट होती है जिन पर अलग अलग फील्ड में काम की रिक्वायरमेंट्स इसशु होती है. जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer आदि वेबसाइट को देख सकते हैं.
IT Sector में Job से जयपुर में पैसे कमाए
जयपुर में पैसे कमाने का यह अच्छा ऑफलाइन विकल्प हैं. यहाँ कई सारी आईटी कम्पनीज स्थापित हैं. जिनमें आप अपनी स्किल के अनुसार किसी पोस्ट पर काम करके 30 हजार रु तक की मासिक कमाई कर सकते हैं. आईटी सेक्टर में जॉब स्कॉप लगातार बढ़ रहे है वही भविष्य में इनके सुनहरे दौर की सम्भावनाएं भी प्रबल हैं.
Hotel Line में Job करके पैसे कमाए
आपने होटल मैनेजमेंट का कोई कोर्स कर रखा हो तो जयपुर के कई बड़े पांच सितारा होटल में नौकरी पा सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर के इस जॉब में अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल सकती हैं. बड़ी होटल कम्पनी के साथ जुड़कर आप पदोन्नति उच्च वेतन तथा विदेश जाने का मौका भी पा सकते हैं.
पांच सितारा होटल के स्टाफ और वर्कर का सलेक्शन उनकी स्किल, अनुभव और इंटरव्यू के द्वारा होता हैं. वहीं अगर आपके पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री नहीं है तथा होटल लाइन में नौकरी करना चाहते है तो किसी रेस्तरां में काम के लिए अप्लाई कर सकते है तथा यहाँ का काम का अनुभव आगे बढ़ने में आपकी मदद करेगा.
Industry में Job करके जयपुर में पैसे कमाए
हर शहर में इंडस्ट्रीयल लेबर वर्क की आवश्यकता बनी रहती हैं. जयपुर में हजारों की संख्या में छोटे बड़े उद्योग हैं. अगर आप काम की तलाश में है तथा किसी फिल्ड में काम नहीं मिल रहा हैं तो इंडस्ट्री सेक्टर आपको योग्यता के अनुसार जॉब दिला सकता हैं.
Tusion पढ़ाकर जयपुर में पैसे कमाए
आप उच्च शिक्षित एवं योग्यता धारी है तो जयपुर आपकी ट्यूशन का अच्छा डेस्टिनेशन हो सकता हैं. राज्य भर से स्टूडेंट्स यहाँ पढ़ने के लिए आते हैं.
आप अपने सामर्थ्य के अनुसार छोटा बड़ा ट्यूशन सेंटर खोलकर टीचिंग के काम की शुरुआत कर सकते हैं. कम्पीटीशन एग्जाम प्रिप्रेशन से लेकर अकादमिक ट्यूशन के फील्ड में उतर सकते हैं.
यह भी पढ़े
- पेटीएम से पैसे कैसे कमाए
- पेटीएम फर्स्ट गेम क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप की जानकारी
- इनकम गुरु एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए
- मुथूट फाइनेंस क्या होता है पूरी जानकारी
- गोल्ड लोन क्या है (ब्याज दर, कैसे ले)
- रानी 27 कांटेक्ट एप्प से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों जयपुर शहर में पैसे कैसे कमाए | Jaipur Me Paise Kaise Kamaye आर्टिकल में हमने जयपुर में रहकर पैसे कमाने के कई तरीको के बारे में आपको बताया हैं. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
इस तरह के कंटेट नियमित रूप से पढने के लिए आप अपने इस ब्लॉग को नियमित रूप से विजिट करते रहे. साथ ही आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो भी कमेन्ट कर जरुर पूछे.