रिलायंस जिओ के न्यू ईयर फ्री कालिंग ऑफर की पूरी जानकारी Jio Happy New Year Offer 2021 In Hindi: देश के करोड़ों रिलायंस जिओ यूजर के लिए टेलिकॉम कम्पनी ने एक बेहतरीन ऑफर पेश किया हैं. यदि आप भी जिओ सिम में न्यू रिचार्ज प्लान या फ्री कॉल सभी नेटवर्क पर करना चाहते हैं तो आपकों इस न्यू प्लान की पूरी जानकारी लेकर इसका फायदा उठाना चाहिए. इस आर्टिकल में हम जिओ की इस पेशकश के सभी तथ्यों व पहलुओं को आपके समक्ष रखेगे.
रिलायंस जिओ के न्यू ईयर फ्री कालिंग ऑफर की पूरी जानकारी | Jio Happy New Year Offer 2021 In Hindi
Reliance Jio 2021 Happy New Year Offer; Unlimited Calling: देश में एक तरफ हरियाणा व पंजाब में जिओ के मोबाइल टावर को नुक्सान पहुचाया जा रहा हैं, वही दूसरी और कम्पनी ने अपने करोड़ो यूजर्स के लिए न्यू ईयर का गिफ्ट ऑफर पेश किया हैं. दो वर्षों से टेलिकॉम कम्पनी के रूप में मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जिओ ने एक तरफ करोड़ों यूजर्स को अपने साथ लेकर देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर बनी, वहीँ संसार के सबसे सस्ता 4G डेटा भी जिओ ने अपने यूजर्स को दिया.
क्या हैं Jio Happy New Year Offer 2021
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने सितंबर 2019 में IUC(इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) की अवधि को एक जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था, अंततः जिओ ने TRAI के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सभी मोबाइल नेटवर्क (एयरटेल, वोडा फोन आदि) पर फ्री वौइस् कॉल की घोषणा कर दी थी. इससे पूर्व जिओ यूजर्स को जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड वोइस कॉल तो मिलती थी, जबकि अन्य टेलिकॉम ओपरेटर पर प्रति मिनट 6 पैसे का शुल्क वसूला जाता था.
जिओ की न्यू स्कीम में अब एक ही रिचार्ज प्लान से सभी ओपरेटर के सिम कार्ड पर कॉल की जा सकती हैं. ग्राहक इस स्कीम का लाभ 1 जनवरी से ही उठा सकेगे. जिओ की ओर से ग्राहकों के लिए रखे गये लेटेस्ट ऑफर की शुरुआत 129 रूपये से होती हैं इस प्रीपेड रिचार्ज पर यूजर्स प्रतिदिन दो जीबी मोबाइल डेटा के साथ ही 28 दिन की वैधता मिलेगी, इस दौरान वे किसी भी नेटवर्क की सिम पर अनलिमिटेड वोइस कॉल का लुफ्त उठा सकेगे. इससे पहले के रिचार्ज प्लान में नॉन जिओ नेटवर्क के लिए सिमित मिनिट्स दी जाती थी.
Latest Jio New Year Recharge Offer 2021 Details In Hindi
मौजूदा बदलाव के बाद जिओ के रिचार्ज प्लान क्या हैं तथा यूजर्स को कितने रूपये खर्च करने होंगे हम आपकों इसे आसानी से समझाने के लिए जिओ फोन और स्मार्ट फोन के लिए करंट जिओ प्लान को टेबल के जरिये यहाँ दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.
जिओ मोबाइल के लिए नवीनतम रिचार्ज प्लान वैलिडिटी (Latest Recharge Plan Validity for Jio Mobile)
Rs 75 | 0.1GB/Day unlimited calls 28 day validity |
Rs 125 | 0.5GB/Day unlimited calls 28 day validity |
Rs 155 | 1GB/Day unlimited calls 28 day validity |
Rs 185 | 2GB/Day unlimited calls 28 day validity |
चार धांसू रिचार्ज प्लान Jio Smart Phone New Year Recharge Plan
मुकेश अम्बानी ने IUC को जिओ से पूरी तरह खत्म करने के साथ ही चार बेहतरीन प्री पेड मोबाइल रिचार्ज प्लान के बारे में भी बताया हैं, यूजर्स को पहले के मुकाबले इन प्लान से अधिक लाभ मिलने वाला हैं. जिओ की ओर से बताए गये ये चार प्लान इस प्रकार हैं.
129 रुपये | वैधता 28 दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग +2 जीबी डाटा |
149 रुपये | वैधता 24 दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग +1 जीबी डाटा |
199 रुपये | वैधता 28 दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग +1.5 जीबी डाटा |
555 रुपये | वैधता 84 दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग +1.5 जीबी डाटा |
पहले के मोबाइल रिचार्ज के मुताबिक़ जिओ ने अब अपने प्लान में यूजर्स को अधिक मोबाइल डेटा और फ्री मोबाइल कॉल का तोफहा दिया हैं. आपकों बता दे इससे पूर्व सिर्फ जिओ ही अपने यूजर्स से IUC के चार्ज वसूल कर रहा था, जिसमें IUC मिनट्स जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग वाले मिनट थे. इससे उपभोक्ताओं को कई बार 28 दिन में कई बार छोटे रिचार्ज भी करके IUC के मिनिट्स लेकर अन्य ओपरेटर पर कॉल करनी पड़ती थी. न्यू ईयर की इस घोषणा के साथ ही निश्चित रूप से यूजर्स को अब इन मिनिट्स के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.
अन्य ओपरेटर बनाम जिओ न्यू रिचार्ज प्लान और बेनिफिट्स
डाटा | वैलिडिटी | जियो | कॉम्पिटीटर |
2GB | 28 दिन | 129 रुपए | 149 रुपए |
1GB/दिन | 24 दिन | 149 रुपए | 199 रुपए |
1.5GB/दिन | 28 दिन | 199 रुपए | 249 रुपए |
1.5GB/दिन | 84 दिन | 555 रुपए | 598 रुपए |
यदि आप जिओ यूजर हैं और मौजूदा रिचार्ज पैक की वैधता 15 जनवरी तक हैं तब भी आपकों आज से ही IUC के चार्ज फ्री हो जाएगे. आप अपने पुराने प्लान के साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकते हैं. जिओ का दावा हैं कि वह अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में सबसे सस्ते डेटा प्लान दे रहा हैं.
यह भी पढ़े
- Jio Ka Full Form जिओ फुल फॉर्म क्या होता हैं
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का इतिहास
- इंटरनेट की उपयोगिता पर निबंध
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपकों रिलायंस जिओ के न्यू ईयर फ्री कालिंग ऑफर की पूरी जानकारी | Jio Happy New Year Offer 2021 In Hindi का यह लेख पसंद आया होगा. यदि आपकों जिओ न्यू ईयर प्लान से सम्बन्धित कोई शंका या सवाल हैं तो कमेन्ट कर जरुर पूछे.