Kamyabi Status In Hindi सफलता कामयाबी पर स्टेटस कोट्स सुविचार शायरी शेर

आपका स्वागत हैं, यहाँ Kamyabi Status In Hindi में हम सफलता (Success) पर आधारित कुछ बेहतरीन kamyabi status shayari, sher, quotes लेकर आए हैं. लाइफ में सफलता या विफलता पाना उतनी बड़ी विजय नहीं है जितनी कि इनके रहस्य को समझकर चरणवार प्राप्त करना हैं.

आज के कामयाबी हिंदी स्टेटस में हम ऐसे ही सुविचार शायरी और कोट्स आपके साथ साझा कर रहे है जिनसे हम कामयाबी पाने के रहस्य को समझ सके तथा इन थोट्स का हमारे जीवन में भी कुछ सदुपयोग हो सके.

Kamyabi Status In Hindi

Kamyabi Status In Hindi

कामयाबी उन्ही को हासिल होती है जिनकें हौसलों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.


अपनी कामयाबी को हल्के में मत लो, ये केवल भाग्यवान लोगों को ही मिलती हैं.


संसार आपके उदहारण से बदलेगा, न कि आपकी राय से.


जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते है वे समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं.


किसी के सहारे कामयाब बनने की जगह स्वयं के पैरों पर खड़ा होना सीख लो तो भी बेहतर है.


जीवन में कामयाब बनना है तो काम करने के तरीके बदलों इरादें नहीं.


आप जो कुछ भी कर रहे है उससे खुश नहीं है तो आप उस काम में पूर्ण कामयाब नहीं हो स्कोगे.


Kamyabi Status Hindi

कठिन परिश्रम के बावजूद लोग कामयाबी से इसलिए दूर हो जाते है क्योंकि वे आदर्श, उद्देश्य व सिद्धांत भूल जाते है.


मेरी डिक्शनरी में पाने के लिए असम्भव जैसा कोई शब्द नहीं है.


कामयाबी के द्वार उन्ही लोगों के लिए खुलते हैं जो उन्हें खडखडाने की शक्ति रखते है.


टहनी पर बैठे पंछी को पता है कि वह जिस टहनी पर बैठा है वह कमजोर है मगर फिर भी वह उस पर क्यों बैठा जानते हो ? इसलिए कि उसे टहनी से ज्यादा विश्वास अपने पंखों पर है.


एक पल की कामयाबी सालों की नाकामी की कीमत चूका देती हैं.


कामयाबी की राह बनाई हुई नहीं मिलती है बल्कि इसे बनाना पड़ता है, जो जैसी राह बनाता है उसे मंजिल भी वैसी ही मिलती हैं.


जीवन में कामयाबी की अहमियत को वोही लोग समझते है जिन्होंने इसे संघर्ष से पाया है न कि नसीब से.

Kamyabi Shayari 2 Line

“यही जगत की रीत है, यही जगत की नीत,
मन के हारे हार है, और मन के जीते जीत।”


“कामयाबी मिले या न मिले ये तो तकदीर की बात है,
हम प्रयास भी ना करें ये तो गलत बात है।”


“मै अपनी लाइफ में बार बार नाकामयाब
हुआ हूँ और इसलिए मै कामयाब होता हूँ”


“सफर ए कामयाबी मे
धूप बड़ी काम आई
गर छाव मिल गई होती
तो सो गए होते।”


“हरेक छोटे बदलाव और कदम
बड़ी कामयाबी के हिस्से होते है.”


कामयाबी हमारा परिचय दुनिया से कराती है जबकि
नाकामयाबी हमें दुनियां का परिचय कराती है.

Kamyabi Hindi Status

कामयाबी हमेशा जब आप अकेले होते है तभी मिलेगी जबकि नाकामी सभी के सामने तमाचा लगाएगी.


कामयाबी का मजा तो तभी है जब सारी दुनिया आपकी नाकामी के लिए दुआ कर रही हो.


जो इन्सान अपनी गलतियों को सुधारने में लगा है वह कभी नाकाम नहीं होगा.


लक्ष्य नजरों से हट न जाए, कदम बढाएं चल कामयाबी तेरे पाँव छुएगी, आज नहीं तो कल.


अक्सर वे ही लोग शोरगुल करते है जो भीड़ का हिस्सा होते है,. जीवन में कामयाबी वही पाते है चुपचाप काम कर जाते है.


“कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।”

kamyabi status in hindi 2 line

जो लोग अपने कदमों की काबिलियत पर एतबार करते है
अमूमन वो ही मंजिल तक पहुंचतें हैं.


खुद की कामयाबी में इतना वक्त लगा दो
कि लोगों की बुराई के लिए समय ही न मिले.


दुनियां की हर वस्तु गिरने के बाद टूट जाती है
मगर वह कामयाबी ही है जो गिरकर उठने के बाद ही मिलती है.


प्रयास अंत तक करना चाहिए
कामयाबी मिले या तजुर्बा
दोनों ही अनमोल है.


मेहनत इतनी करो कि हद पार हो जाए,
कामयाबी इस तरह मिले कि वो भी एक मिसाल बन जाए।


देखते हैं ये बाधाए कब तक रोकेगी
एक रोज तो ये कोशिश रंग लाएगी
उस रोज हम कमरें में आराम से बैठेगे
और कामयाबी द्वार नोक करेगी.

Kamyabi Status In Hindi/कामयाबी पर सुविचार/सफलता स्टेटस/कामयाबी स्टेटस

कामयाबी पानें के लिये रात दिन मेहनत क़रनी पडती हैं।
लोगों के तानें सुनने पडते है, दिन रात एक़ करना पडता हैं,
तब ज़ाकर एक इन्सान कामयाब ब़नता है,


नशा दौंलत का नही कामयाबी का रख़ो
जिद्द मुहब्बत की नही मंन्जिल की रख़ो..!


नाकामयाबीं भी कामयाबी की जुबां हैं
जो आपकों अपनो और परायों मैं फर्कं बता देता हैं


यदि जिन्दंगी मे सफल होना चाहते हों तो ख़ुद पर यकीं
करना सीख़ो घमंन्ड नही,
क्योकि घमंन्ड कुछ दूर तक साथ देता हैं किन्तु यकीं हमेशा
साथ देता हैं और साहस भीं।


दिल मे अग़र जीतनें का जज्बा हों,
तो क़ोशिश करने का अफसोस नही होता।


सफ़लता की ख़ुशिया
मनाना ठीक हैं लेक़िन
असफ़लताओ से
सबक़ सीख़ना अधिक महत्वपूर्ण हैं।


कामयाबी की एक़ ख़ास बात हैं…
कि वह मेहनत करनें वालो पर फ़िदा हो ज़ाती हैं…


कामयाबी क़ी एक ख़ास बात हैं…
कि वह मेंहनत करनें वालो पर फ़िदा हो ज़ाती हैं…


कामयाबी हाथो के लकीरो मे नही..
माथें के पसीनें मे होती हैं!!


ज़ितना बडा सपना होगा
उतनी बडी तकलीफ़े होगी
और ज़ितनी बडी
तकलीफ़े होगी उतनी बडी
कामयाबी होगी.


कामयाब़ अपने लिये नहीं
तो उनकें लिए कामयाब बनों
जो आपक़ो नाकामयाब
देख़ना चाहते है.


ग़र मेहनत आदत बन जाये
तों कामयाबी मुक़द्दर बन ज़ाती हैं।


कामयाबी के रास्तें नही होतें,
कामयाबी के रास्तें बनाए ज़ाते हैं।


सूरज़ की तरह चमक़ देख़ी हर किसी ने मेरी
ज़ला कितना हू सूरज़ की तरह कोई देख़ नही पाया।


ग़र रेत पर अपनें कदमो के निशां छोडना चाहतें हो,
तो अपने पैरो को पीछें मत ख़ीचो,
जिन्दगी मे क़ामयाबी भी कुछ इसीं तरह मिलती हैं।


कामयाब होनें के लिये अकेंले ही आगें
बढना पडता हैं,
लोग तो पीछें तब आतें हैं जब हम
कामयाब होनें लगते हैं..!


फालतू लोगो को अक्सर,
फ़ुर्सत मे लोग़ याद क़रते है,
इसलिये फालतू नहीं कामयाब बनों,
ताकि लोग़ अक्सर याद करे।


चलें है ज़िस सफर पर उसक़ा कोईं अन्जाम तो होगा
जो हौसला दे सकें ऐसा कोई ज़ाम तो होगा,
जो दिल मे ठान ही ली हैं कामयाबीं को अपना बनानें की
तो कोईं न कोई इन्तजाम तो होगा।


है दुआं मेरी ख़ुदा से के क़ामयाब करें
तुझ़े हर तरीकें से दूर रख़े
हर मुश्कि़ल से और तू हर पल ख़ुश रहें दिल से।


टूट़ने लगें हौसलें तो ये याद रख़ना,
बिना मेहनत के तख्तों-ताज़ नही मिलतें,
ढूढ लेते है अन्धेरों मे मंन्जिल अपनी,
क्योकि ज़ुगनू कभीं रौंशनी के मोहताज नही होते…


अपनी कामयाबीं को हल्कें मे मत लो,
ये क़ेवल भाग्यवान् लोगो को ही मिलती है।


परिन्दो को मिलेगी मन्ज़िल एक़ दिन
ये फ़ैले हुए उनकें पर बोलतें हैं
और वहीं लोग रहते हैं ख़ामोश अक्सर
जमाने मे जिनकें हुनर बोलतें हैं।


मन्ज़िले नही रास्ते बदलतें हैं
ज़गा लो ज़ज्बा जीतनें का
किस्मत की लकीरे
चाहें बदले न बदलें वक़्त ज़रूर बदलता हैं।


बेहतर सें बेहतर की तलाश करों
मिल जाए नदी तो समन्दर कि तलाश करों
टूट़ ज़ाता हैं शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करों।


ग़र असफ़ल हो भी गये
तो भी सपनो मे ज़ान रख़
मत देख़ पंख़ो की मज़बूती
तू अपना हौसला तो बढा
और हौसलो की उडान देख़।


संघर्षं मे आदमी अक़ेला होता हैं,
सफ़लता मे दुनियां उसके साथ होती हैं,
ज़िस-ज़िस पर यें जग हंसा हैं,
उसीं ने इतिहास रचा हैं…


तारो मे अकेला चांद ज़गमगाता हैं
मुश्किलो मे अक़ेला इन्सान डग़मगाता हैं
काटो से घब़राना मत मेरें दोस्त
क्योकि काटो मे ही अकेला ग़ुलाब मुस्कराता हैं।


क़िसी के सहारें कामयाब बननें की ज़गह
स्वय के पैरो पर ख़डा होना सीख़ लो तो भी बेंहतर है।

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों “Kamyabi Status In Hindi” का यह लेख आपकों पसंद आया होगा, कामयाबी कोट्स, कामयाबी स्टेटस, कामयाबी सुविचार, कामयाबी शायरी आपकों पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *