- किसी भी व्यावसायिक संस्था के लिए किसान विकास पत्र इन्वेस्टमेंट की सुविधा नही देती है.
- nri (प्रवासी) जो भारतीय नागरिक नही है, वो इस योजना के पात्र नही है.
- हिंदू अविभाजित परिवार एक्ट के तहत इसके सदस्य भी किसान विकास पत्र के योग्य नही है.
किसान विकास पत्र के लाभ – Benefits of KPV Scheme
भारत सरकार द्वारा एक हजार, पांच हजार, दस हजार एवं पचास हजार रूपये के किसान विकास पत्र जारी किये जाते है. व्यक्ति अपनी समर्थता के अनुसार इसमें से एक पत्र का चुनाव कर सकता है. अन्य म्यूच्यूअल फंड से यह कई गुना सुरक्षित है. क्योंकि सरकार इसमें निवेशकर्ता को प्रावधान के तहत रिटर्न की गारंटी प्रदान करती है.
KVP Scheme में Interest Rate समान रहती है. 8 वर्ष व 4 माह के इस प्लान के अंत तक आपकों वही ब्याज दर प्रदान की जाती है. जो हर वर्ष के लिए निर्धारित की गई है. वर्तमान में KVP Scheme की Interest Rate 8.7 % है, पूर्व में 8.2% हुआ करती थी. इस स्कीम में आपकों वार्षिकी रिटर्न, नो रिस्क तथा नोमिनेशन की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
किसान विकास पत्र की विशेषताएं – Features of kisan vikas Patra
- किसान विकास पत्र में न्यूनतम निवेश की सीमा एक हजार रूपये है, जबकि अधिकतम के बारे में कोई बंधन नही है. भारतीय आयकर विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों से अधिक राशि होने पर कमाई के स्रोत व पैन कार्ड देना होगा.
- post office के द्वारा किसान विकास पत्र की 2 साल व 6 महीने की अवधि के बाद अपनी रकम को Premature Cash में तब्दील करवाया जा सकता है.
- यदि आप केवीपी को अपने शहर के Post Office में खुलवाते है, और आपका स्थानान्तरण किसी ओर शहर में हो जाता है, तो आप अपना किसान विकास पत्र नजदीकी पोस्ट ऑफिस में स्थान्तरित करवा सकते है.
- 8 साल 4 माह की अवधि में किसान विकास पत्र आपके जमा धन को दुगुना कर देता है. जैसे आपने पन्द्रह हजार का केवीपी निवेश किया है तो 100 महीने के बाद आप तीस हजार रूपये के पात्र होंगे.
- किसान विकास पत्र (KVP), Investor को किसी भी Income Tax पर लाभ प्रदान नहीं करता हैं, यहाँ पर आपकी राशि से कोई इनकम टैक्स छुट नही मिलती है, न ही Tax Deduction at Source (TDS) Charge किया जाता है.
- 1998 का किसान विकास पत्र 100, 500, 1000, 5000 10,000 रुपये का था, जबकि वर्तमान में 1000, 5000, 10,000 50,000 रुपये का है.
- 2018 तक किसान विकास पत्र पर 8.7 % चक्रवर्ती ब्याज (Interest Rate) दिया जाता है, जो सामान्य बचत खातों से कई गुना अधिक है.
- यदि आप किसान विकास पत्र में 50 हजार रूपये से अधिक का निवेश कर रहे है तो आपकों पेनकार्ड देना होगा, आपकी राशि 10 लाख से अधिक है, तो आपकों अपनी इनकम का जरिया व समस्त ब्यौरा उपलब्ध करवाना होगा.
किसान विकास पत्र फॉर्म (Kisan Vikas Patra Application Form)
केवीपी में आवेदन के दो तरीके है, जिनके माध्यम से आप अपना किसान विकास पत्र आवेदन फॉर्म (Kisan Vikas Patra application form) प्राप्त कर सकते है. इसे आप सीधे online download कर सकते है. अन्यथा अपने नजदीकी डाकघर (Post Office) के मैनेजर से भी प्राप्त कर सकते है. Kisan Vikas Patra application form से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपकों ध्यान रखनी चाहिए.
- अपने उसी रीजन के पोस्ट ऑफिस मास्टर से आवेदन पत्र की मांग करे, जहाँ आप किसान विकास पत्र को जमा करेगे.
- 1000, 5000, 10,000 50,000 की राशि में से एक ही विकल्प का चयन करे.
- केवीपी फॉर्म में भुगतान माध्यम (कैश, चेक) की समस्त जानकारी भरे, चेक जमा कर रहे है तो चेक नम्बर जरुर डाले.
- यदि आप अकेले केवीपी के धारक है, तो अपना ही दस्तखत करे, यदि जॉइंट पत्र है तो अपने सहभागी के हस्ताक्षर अनिवार्य है.
- यदि किसान विकास पत्र धारक अपरिपक्व है, तो उनके अभिभावक द्वारा इस फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरा जावे, बाद में किसी तरह का संशोधन नही किया जा सकता है.
- यदि आप post office में किसान विकास पत्र जमा कर रहे है, तो आपकों एक केवीपी प्राप्त होगा, जिनमें धारक का नाम, आयु, प्लान, पूर्णावधि की जानकारी दर्ज होगी.
केवीपी की लाभ गणना – kisan vikas Patra Calculator In Hindi
यहाँ हम 10,000 (दस हजार) को उदहारण मानकर चलते है. यदि आप आज यह रकम जमा करवाते है तो 8 साल व 4 माह बाद आपकी समय अवधि 2026 में पूर्ण होती है. हर वर्ष के अनुसार आपकी राशि इस लिहाज से बढ़ेगी. तथा अंतिम समय में आपकों दस के बीस हजार रूपये प्राप्त होंगे.
kisan vikas patra interest chart Calculator-
समय अवधि | प्राप्त राशि |
2.5 साल – 3 साल | 12001 |
3 साल – 3.5 साल | 12046 |
3.5 वर्ष – 4 वर्ष | 12093 |
4 साल- 4.5 साल | 13041 |
4.5 साल- 5 साल | 13091 |
5 साल- 5.5 साल | 14043 |
5.5 साल – 6 साल | 14097 |
6 साल- 6.5 साल | 15053 |
6.5 साल- 7 साल | 16011 |
7 साल- 7.5 साल | 16071 |
7.5 साल- 8 साल | 17033 |
8 साल पुरे होने के आसपास | 17098 |
8 साल एवं 4 माह के बाद | 20000 |
इस टेबल की मदद से आप किसान विकास पत्र में अपनी राशि किस आधार पर बढ़ेगी. आसानी से अनुमान लगा सकेगे.
READ MORE:-
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- प्रधानमंत्री जन धन योजना
- मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
- भामाशाह योजना की जानकारी
- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
- बीमा क्या है परिभाषा इसके प्रकार विशेषताएं और उपयोगिता
- क्या आप जानते है गैस सिलेंडर के साथ मिलता है 50 लाख का बीमा
- जीवन बीमा के प्रकार, लाभ, पालिसी आदि के बारे में
उम्मीद करता हु, दोस्तों Kisan Vikas Patra Yojana Details Interest Rate & Calculator In Hindi में दी गई जानकारी आपकों पसंद आई होगी. यदि आपकों हमारे लेख पसंद आते हो तो शेयर करे, कोई कमी रहती है तो कमेंट कर अवगत करावे. Kisan Yojana से जुड़ी अन्य जानकारी के हमारी अन्य पोस्ट पढ़ सकते है.
Search Terms For Kisan Vikas Patra-
kisan vikas patra in hindi detail, kisan vikas patra in hindi 2018, kisan vikas patra yojana, kisan vikas patra interest rate in hindi, kisan vikas yojna in hindi, kisan vikas patra in hindi, kisan vikas patra in hindi pdf, form of application for purchase of kisan vikas patra in hindi,nsc vs kvp, kvp calculator, kvp maturity period, kvp interest rate chart, kvp interest rate 2018, kvp rules, kvp interest calculator for ay, kvp premature withdrawal table, डाकघर किसान विकास पत्र, किसान विकास पत्र 2018, किसान विकास पत्र टैक्स बेनिफिट, बेनिफिट्स ऑफ किसान विकास पत्र, किसान विकास पत्र योजना 2018, किसान विकास पत्र बचत योजना 2018, किसान विकास पत्र 2018,किसान विकास पत्र इंटरेस्ट रेट २०१८