माँ की ममता और पिता के धैर्य की तुलना आप अटल हिमालय एवं वसुधा से कर सकते हैं. ये माँ बाप ही होते है जो अपनी तमाम तकलीफों के बावजूद अपनी औलाद को सभी सुख देने की चाह रखते हैं. हर बेटे बेटी को अपने माँ बाप से प्यार होता हैं. माँ बेटे तथा बाप बेटी का मार्मिक संबंध दुनिया के किसी अन्य प्राणी में नही देखा जा सकता. Maa Baap Ki Mamta Ki Shayari ऐसे ही हमारे दोस्तों के लिए शायरी, स्टेट्स, इमेज, कोट्स का संग्रह हैं. जिन्हें माँ की ममता, माँ का प्यार, माँ पर शायरी आदि रूप में आप पढ़ सकते हैं. यदि आप Maa Ki Mamta Shayari- माँ की ममता शायरी Maa Ki Yaad Shayari तलाश रहे हैं तो यहाँ आपकों 30 से अधिक हिंदी उर्दू की शानदार शायरी पढ़ने को मिलेगी.
Maa Ki Mamta Shayari- माँ की ममता शायरी- Maa Baap Ki Mamta Ki Shayari
दम तोड़ देती हे माँ की ममता
जब उनकी औलाद कहती है
आपने हमारे लिए किया ही
क्या हैं. !!सुमुन कबही दों बार ना खिलते
जीवन कभी दो बार ना मिलते
वैसे तो हजारों लोग मिल जाते हे
पर मिस्टेक माफ़ करने वाले
माँ बाप दुबारा नहीं मिलते !!अगर माँ ना होगी तो प्यार कौन करेगा
माँ की ममता का फर्ज अदा कौन करेगा
ईश्वर हर माँ को सलामत रखना
वर्णा हमारे लिए माँ की दुआ कौन करेगा
maa baap ki shayari
वों दास्ता मेरें लाड पियार की
एक मूरत के आस पास घुमती हे
स्वर्ग से प्यार इसलिए है मुझे
क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदम चूमती हे
maa shayari 2 linesमाँ की ममता कोन भुलावें
कोन भुला सकता वों प्यार
कैसे बताऊ
किस तरह जी रहे हम
तू तो बेठी स्वर्ग में
गले कैसे लगाऊ में
मगर भेज रहा ये प्यार का पैगाम
तेरा लाल मेरी प्यारी माँ
shayari on maa ki dua
maa ki shayari with image
माँ की ममता घने बादलों की तरह
सर पे साया किए साथ चलती रही
एक बच्चा किताबे लिए हाथ में
खामोशी से सड़के पार करते हुए
maa shayari in hindi fontदुनिया के हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सिजावट देखि
कई सालों से देख रहा माँ को
उनकें चेहरे पे कभी थकावट ना देखि
न माँ की ममता में मिलावट देखि
best lines for mother in hindiभुला के नीद खुद की, सूलाया हमकों
गिरा के अश्रु अपनें हसाया हमें
दर्द न देना उस ममता की मूर्त को
ईश्वर ने माँ बाप बनाया जिनकों
maa shayri 2 lines
Maa Ki Mamta Shayari- माँ की ममता शायरी
Maa Ki Mamta Shayari For Son, Maa Ki Mamta Shayari In Hindi Font For Doughter giving blow, maa baap shayari in hindi, best maa baap staus for facebook and whatsapp.
मुझे प्यार हे
अपने हाथ की पाँचों उँगलियों से
क्योंकि न जाने इन
उँगलियों को कितनी बार पकड़कर
मेरी माँ ने मुझे चलना
सिखाया होगा.
बच्चा खो जाने पे वो कितना रोती हैं
…
बच्चें के वापिस घर आने पे
कितना तबियत से उन्हें धोती है
..
माँ की ममता समझ से परे है
माँ तुझे सलाम
[best lines for mother]
माँ तो जन्नत का फुल है
प्यार करना उसका ऊसुल हे
दुनिया की मोहब्बत फिजूल हे
माँ की हर दुआ कबूल हे
मा को दुखी करना मानव तेरी भूल हे
माँ के चरणों में स्वर्ग की धूल हे
”Maa Ki Mamta Shayari”
कुछ लोग सिर्फ मतलबी होते है
उन को हमारी शायरी सिर्फ शायरी लगती है
पर होती वो हक़्क़ीक़त में हमारे दिल की भावना है
Tumri shahiri ahut achi he
Good shahiri in maa or baap ki he tum bahut ache kam kar rahe oh me dhosht tumako mera shalam