Matlabi Dost Status In Hindi: दुनिया बड़ी मतलबी है यारों. सारे रिश्ते बस एक मतलब के साथ बंधे है. चाहे पति पत्नी का ही क्यों न हो, पति कमा नही सकता या उसकी भूख पूरी नही कर सकता तो रिश्ता खत्म यह मतलब ही हुआ न. दोस्ती भी कुछ हद तक मतलब की बुनियाद पर होती है. Matlabi Dost की पहचान बहुत कठिन है. कुछ लोग बस अपना मतलब निकालने के लिए DOSTI करते है. ऐसे लोगों के लिए आज हम लाए है “Matlabi Dost Status SMS SHAYARI In Hindi”आप भी पढिए तथा उन लोगों को भी भेजिए जो आपकी नजर में Matlabi Dost Status के लायक है.
Matlabi Dost Status In Hindi (मतलबी दोस्त स्टेट्स इन हिंदी)
दिल धोखे में है.
और
धोखेबाज दिल में…
मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,,,
कि मुझे झूठे और धोखेबाज लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती…
matlabi shayari 2 lines
मैं धोखेबाज नही जो साथ रहने वालो को दे दूं
बस बात ये है की मुझे समझना हर किसी की बात नही ।।
शायरी करने के लिये कुछ खास नही चाहिये ।
बस एक यार चाहिये वो भी मतलबी चाहिये।।
बहुत मतलबी निकला ए दिल तू मेरा होकर भी
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।
वो ढूंढ रहे हैं आशिक हमें मतलबी कहकर,और एक हम हैं जो उन्हें खोने के डर से उनके फरेब को देखते हुए भी अनजान बने रहे
?
?
: इतने कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम, आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते…!
कभी आकर देखना मेरे दिल में, कि कितनी फ़ुर्सत से : यू पलटा मेरी किस्मत का सितारा मेरे दोस्तो उसने भी छोड़ दिया और अपनों ने भी
matlabi log shayari in hindi
जो तुमसे प्यार करेगा, वो तुम पर गुस्सा भी करेगा
–
मतलबी लोग
अक्सर चापलूसी किया करते है…!!
जीने के मुख़्तलिफ़ , अंदाज़ बहुत हैं
उनपे भी ज़माने को, एतराज़ बहुत हैं
तू ले चल ऐ हवा , मुझे दूर यहाँ से
इस शहर में मेरे , हमराज़ बहुत हैं
शायद मैं गुलों पे, ऐतबार भी कर लूं
मगर भंवरे यहां , धोखेबाज़ बहुत हैं
किसको सुनाएं ,नादानियों के किस्से
सब लोग यहाँ , उम्रदराज़ बहुत हैं
दिल तो दिल है , मचल ही जाता है
हम मर्ज़े-इश्क से , नासाज़ बहुत हैं
matlabi log quotes in hindi
जो हम दुसरो को देंगे,
वहीं लौट कर आयेगा…
चाहे वो इज्जत, सम्मान हो,
या फिर धोखा…!!
मतलबी दोस्त कविता इन हिंदी (badi matlabi duniya hai dost)
छोड़ ख़ामोशी
आज बोल ही पड़ा आखिर
सूना पड़ा वो तालाब
कहाँ रहते हो जनाब ? ? ?
आते नही हो छलाँग लगाने
कर के घरवालों से नये बहाने
शाँत पड़े मेरे इस पानी में
क्यूँ नही आते हो तुम नहाने ? ? ?
उछलता था मैं तो बस तेरे ही सहारे
सूने पड़े रहते है अब मेरे ये किनारे
खिल जाती थी बूँद बूँद मेरे पानी की
कूदता था जब तू यहाँ मस्ती के मारे
सच बता तू किस दुनियाँ में खो गया ?
जो बीज यहाँ सन्नाटे के तू बो गया
किन जिम्मेदारियों तले दब गया ? ? ?
कौनसे कोने में तू जाकर सो गया ? ? ?
याद करके दिन मेरे वो पुराने
मैं लगा उस तालाब को बताने
गोते तो लगाता हूँ आजकल भी मैं
पर लगाता हूँ जिम्मेदारियों के संसार में
पानी की जगह खेलता हूँ कीचड़ से अब
इस मक्कारी ओर धोखेबाज बाजार में
कूदता तो अब भी हूँ ,
खेलने नही
पर अपने पैरों को बचाने
जहाँ लगाते है ये लोग
पल पल काटने के निशाने
भूला नही हूँ तुझे
जी तो अब भी मेरा ,
तेरे पास आने को करता है
पर सच ये भी है मन मेरा
तेरे किनारे बैठे मगरो से डरता है
छोड़ दे मुझको याद करना अब तू ,
मैने तो खुद को समझा लिया है
तरसता है सुकून को पल पल मैं
इतना खुद को उलझा दिया है
तू भी
अब बच्चो का इँतज़ार करना छोड़ दे
वो आज भी खुश है
वो आज भी गोते लगा रहे है
वो आज भी मस्ती से नहा रहे है
पर तुझमे नही , , ,
क्योंकि उनको तू छोटा लगता है
उनको पाँच इंच के फोन में
आजकल पूरा सागर दिखता है
‘हताश ‘
shayari matlabi dost
वो ढूंढ
? रहे हैं आशिक हमें मतलबी
? कहकर,
और एक हम? हैं जो उन्हें खोने
? के डर से उनके फरेब को देखते हुए भी
? अनजान बने रहे.
साथ रह कर जो फरेब करें,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता…और….
जो हमारे मुंह पर हमारी बुराइयां बता दे,
उससे बड़ा कोई दोस्त हो नहीं सकता…याद रहें…
साफ-साफ बोलने वाला कड़वा जरुर होता है,
पर मतलबी हर्गिज़ नहीं हो सकता….
हर लड़की मतलबी नहीं होती छोड़ कर
जाने वाली
कुछ मजबूरिया होती है उनकी जिनसे अंदर
अंदर घुटती रहती है वो ।।।।
सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी कोने की पहचान बन गये
और मतलबी दिलों के मालिक हो गये
matlabi duniya shayari in hindi
ऐ दिल भी बड़ा मतलबी है,,
बातें चाहे हो कितनों से,,
पर याद बस तुम्हें ही करता है,,,
कुछ लोग सिर्फ मतलबी होते है
उन को हमारी शायरी सिर्फ शायरी लगती है
पर होती वो हक़्क़ीक़त में हमारे दिल की भावना है
सारी #छोरी ?बेवफा
? और
मतलबी? ना होया करती #लाडलो
?
#कुछ न? माँ बाबू
?
? कानी #देख के भी
?
अपने #अरमाना के गले➰घोटने #पड़ जा हैं
Read More:-
- धोखेबाज शायरी
- जय श्री राम स्टेट्स SMS शायरी हिंदी में
- किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस
- बचपन की शायरी | BACHPAN SHAYARI
- ATTITUDE STATUS IN HINDI
मित्रों उम्मीद करता हु, Matlabi Dost Status In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. Matlabi Dost न बनाए न ही बने, पोस्ट पसंद आई हो तो अपने मतलबी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. यदि कोई कमी नजर आए तो प्लीज कमेंट कर जरुर बताएं.
Search Terms Related To Matlabi Dost Status In Hindi
matlabi log quotes in hindi, matlabi status in hindi, matlabi duniya shayari in hindi, matlabi dost images, shayari on matlabi insan, matlabi log wallpaper, matlabi duniya status for whatsapp, matlabi status in marathi
Very nice matlabi dost status. Thanks for the helpful post.