मिथुन चक्रवर्ती का जीवन परिचय | Mithun Chakraborty Biography in Hindi

मिथुन चक्रवर्ती का जीवन परिचय | Mithun Chakraborty Biography in Hindi फिल्मी जगत दुनिया में आकर्षण का केंद्र है। फिल्मों का चमत्कार और फिल्मी अभिनेता लोगों के दिल में बस जाते हैं।

फिल्मी हीरो की जिंदगी पर्दे पर किसी जन्नत से कम नहीं लगती लेकिन इसके पीछे की संघर्ष यात्रा, कष्ट, मेहनत, प्रतिभा, प्रयास, दर्द दिखाई नहीं देते इसके बावजूद हीरो अपनी पहचान बना लेते हैं.

जो फिल्मी दुनिया एवं आम लोगों में अधिक लोकप्रिय हो जाते हैं ऐसे ही अभिनेता है मिथुन चक्रवती जिन्होंने कड़े संघर्ष, नकारात्मक शुरुवात से होकर अपनी विशिष्ट जगह बनाई है।

मिथुन चक्रवर्ती का जीवन परिचय Mithun Chakraborty Biography Hindi

लोग मिथुन चक्रवर्ती को आदर्श मानते हैं। उनके व्यक्तित्व में गरिमा की छाप स्वतः दिखाई पड़ती है। आइए जानते हैं मिथुन चक्रवर्ती के विभिन्न रूपों को जिनकी प्रसिद्धि संपूर्ण देश में फैली हुई है।

वास्तविक नामगौरांग चक्रवती
जन्मतिथि16 जून 1952
नागरिकताभारतीय
होमटाउनमुंबई
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन
धर्महिंदुत्व
शौकनृत्य करना, फुटबॉल करना
पत्नी का नामयोगिता बाली
डेब्यू वर्ष1976
पसंदीदा खिलाड़ीसौरभ गांगुली, कपिल देव, सुनील गावस्कर

कौन है मिथुन चक्रवर्ती

फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय एवं डांस से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले अभिनेता हैं मिथुन चक्रवर्ती। मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम ‘गौरांग चक्रवर्ती’ है।

मिथुन चक्रवती एक अभिनेता के रूप में जाने-माने अदाकार हैं जिन्हें लोग ‘मिथुन दा’ और ‘डिस्को डांसर’ के नाम से ज्यादा जानते हैं।

चक्रवर्ती  हीरो होने के साथ-साथ डांसर, गायक, निर्देशक, सामाजिक कार्यकर्ता, राज्यसभा के पूर्व सदस्य, उद्यमी, एंकर भी हैं।

मिथुन चक्रवर्ती बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। फिल्मी दुनिया में अभिनय की जीवंत रूपरेखा उनकी विभिन्न फिल्मों में देखने को मिल जाती है।

जन्म

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म बांग्लादेश, बरिसाल में 16 जून, वर्ष 1950 को हुआ था। मिथुन चक्रवर्ती बंगाली ब्राह्मण हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मिथुन चक्रवर्ती के माता पिता का नाम ‘बसंत कुमार चक्रवर्ती’ एवं सांतीरानी चक्रवर्ती है।

चक्रवर्ती का एक भाई था लेकिन उसकी मृत्यु करंट लगने से हो गई थी। मिथुन चक्रवर्ती को बचपन से ही डांस और विभिन्न खेलों का शौक रहा है।

शिक्षा

मिथुन चक्रवर्ती ने स्नातक की शिक्षा साइंस स्ट्रीम से केमिस्ट्री विशेष (बी.एस.सी) ‘स्कॉटिश चर्च कॉलेज’ कोलकाता से की थी। तत्पश्चात अपने अभिनय रुचि में करियर बनाने हेतु आगे की पढ़ाई पुणे ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से पूरी की।

चक्रवर्ती का निजी जीवन

मिथुन चक्रवर्ती की शादी शुदा जिंदगी खुशहाल रही है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर के दौरान ‘योगिता बाली’ नामक प्रसिद्ध अभिनेत्री से शादी की थी। मिथुन चक्रवर्ती के चार बच्चे हैं।

तीन बेटे महाक्षय (मिमो) चक्रवर्ती, उसमेय (रिमो) चक्रवर्ती, ममाशी चक्रवर्ती और एक बेटी दिशानी चक्रवर्ती है। जिसे मिथुन चक्रवर्ती ने गोद लिया था।

दोनों बेटे फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। मिमो ने वर्ष 2008 में बॉलीवुड की फ़िल्म जिमी से शुरुवात की और रिमो ने एक फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का रोल किया था।

मिथुन चक्रवर्ती का करियर

मिथुन चक्रवर्ती का करियर अनेक संघर्षों के दौर से गुजर कर, अनेक असफलताओं से होकर एक सफल बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेता के रूप में उभरा है।

चक्रवर्ती अपने अभिनय एवं डांस से दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं। मिथुन चक्रवर्ती का करियर दौर अनेक स्वरूपों को उजागर करता है। विभिन्न संदर्भों के रूप में उनके करियर की रूपरेखा इस प्रकार है:

फिल्मी करियर

मिथुन का फिल्मी करियर काफी सफल रहा है उन्होंने अनेक सफल फिल्में की है एवं पुरस्कार भी जीते हैं। लोग उनके अभिनय एवं डांस के कायल हैं तभी तो उन्हें ‘डिस्को डांसर’ के रूप में ख्याति मिली है।

उन्होंने अनेक सफल फिल्मों में जानदार अभिनय किया तभी उनके प्रसंशकों की संख्या अनगिनत है। अपने फिल्मी करियर की शुरुवात वर्ष 1999 में ‘मृणाल सेन’ की ‘मृगया’ नामक फ़िल्म से की और अपने अभिनय कौशल से पुरस्कार भी प्राप्त किये।

उनके द्वारा की गई कुछ फिल्में इस प्रकार हैं:

  • वर्ष 1976 में मृगया, दो अंजाने ।
  • वर्ष 1977 में मुक्ति।
  • वर्ष 1978 में मेरा रक्षक, हमारा संसार,फूल खिले हैं गुलशन गुलशन ।
  • वर्ष 1979 में सुरक्षा, प्रेम विवाह, अमरदीप, तराना ।
  • वर्ष 1980 में टेक्सी चोर, द नक्सेलाइट्स, ख्वाब, कस्तूरी, आखिरी इंसाफ, सितारा, उन्नीस बीस,किस्मत, हम पाँच ।
  • वर्ष 1987 में परिवार, मेरा यार मेरा दुश्मन, दीवाना तेरे नाम का, हिरासत, परम धरम, वतन के रखवाले, डांस डांस, हवालात ।
  • वर्ष 1988 में वक्त की आवाज, सागर संगम, साजिश, प्यार का मंदिर, मर मिटेंगे, जीते हैं शान से, चरणों की सौगंध, कमांडो, रुखसत, अग्नि, गंगा जमुना सरस्वती, बीस साल बाद ।
  • वर्ष 2000 में सुल्तान, जोड़ीदार, आज का रावण, बिल्ला नंबर 786 ।
  • वर्ष 2001 में भैरव, बंगाल टाइगर, अर्जुन देवा, मेरी अदालत ।
  • वर्ष 2002 में तितली, मार्शल ।
  • वर्ष 2005 में क्लासिक डांस ऑफ लव, ऐलान, काल पुरुष ,लकी ।
  • वर्ष 2006 में अनुरानन, चिंगारी, सुन ज़रा, कच्ची सड़क, दिल दिया है ।
  • वर्ष 2007 में ओम शांति ओम, गुरु, राख ।
  • वर्ष 2008 में माई नेम इज एंथोनी गोंजाल्विस, भोले शंकर, हीरोज़, चांदनी चौक टु चाइना, सी कंपनी ।
  • वर्ष 2009 में लक, बाबर, वीर ।
  • वर्ष 2010 में गोलापी एखन बिलेतै ।

मिथुन चक्रवर्ती ने 350 से भी ज्यादा फिल्में की हैं इसके अलावा बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी आदि भाषाओं में भी मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्में की है और अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।

राजनीति करियर

मिथुन का राजनीति कार्यकाल समय अल्प रहा है। वे तृणमूल कांग्रेस में 7 फरवरी 2014 को शामिल हुए थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सभा में संसद सदस्य भी बने थे.

लेकिन बाद में उन्होंने 26 दिसंबर 2016 को इस्तीफा दे दिया था तत्पश्चात नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री काल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। इन्होंने राजनीति में रहते हुए कुछ कार्य भी किये थे।

उनके द्वारा किए गए कुछ टीवी शोस इस प्रकार हैं

  • वर्ष 2009 में डांस बांग्ला डांस, डांस इंडिया डांस। इसमें मिथुन जज भी बने हैं।
  • वर्ष 2010 में दादागिरी अनलिमिटेड ।
  • वर्ष 2013 में बिग बॉस बांग्ला ।
  • वर्ष 2017 में द ड्रामा कंपनी ।
  • वर्ष 2021 में डांस डांस जूनियर ।
  • म्यूजिक वीडियो मिले सुर मेरा तुम्हारा आदि से जुड़े ।

सम्मान

राष्ट्रीय अवार्ड 

  • वर्ष 1976  मैं मृगया के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। वर्ष 1999 में तहदिर कथा के लिए बेस्ट एक्टर और वर्ष 1995 में स्वामी विवेकानंद के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला था।

फिल्मफेअर अवार्ड

  • वर्ष 1989 में अग्निपथ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और वर्ष 1996 में जल्लाद के लिए नेगेटिव रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब मिला था।

नॉमिनेटेड अवार्ड 

  • गुरे के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला था।

स्क्रीन अवार्ड

  • वर्ष 1996 में जल्लाद के लिए बेस्ट विलेन का खिताब मिला था।

स्टारडस्ट अवार्ड

  • वर्ष 2007 में मिथुन को लाइफटाइम अचीवमेंट और  रोल मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था।

बंगाल फ़िल्म पत्रकार संघ पुरस्कार

  • वर्ष 1977 में मृगया के लिए बेस्ट एक्टर और तहदिर कथा के लिए वर्ष 1995 में भी बेस्ट एक्टर का खिताब मिला था।

आनंदलोक अवार्ड

  • वर्ष 1999 में स्पेशल एडिटर अवार्ड मिला था और वर्ष 2007 में मिनिस्टर फते केश्टो के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था।

अन्य उपलब्धियाँ

  • वर्ष 2010 में गिनी बिस्सौ ने मिथुन के सम्मान में पोस्टल स्टैम्प जारी किए।

मिथुन चक्रवर्ती से संबंधित कुछ रोचक तथ्य

  • मिथुन चक्रवर्ती के जीवन से बंगाली लेखक इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनसे संबंधित विभिन्न किताबें जैसे अमर नायकारा, अनन्या मिथुन, मिथुन कथा, सिनेमा नामते होले और मारबो एखने लश पोरबे शोषण लिखी।
  • उन्होंने वर्ष 2007 में इंडियन क्रिकेट लीग के लिए रॉयल बंगाल टाइगर्स की स्थापना की थी। वे इसके ‘को ऑनर’ भी हैं।
  • चक्रवर्ती पैनासोनिक के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
  • मिथुन खेल में रुचि रखते हैं एवं अपने राज्य बंगाल में फुटबाल को बढ़ावा देते हैं। बंगाल फुटबॉल अकादमी की स्थापना में मिथुन चक्रवती का नाम उल्लेखनीय है, इसके स्थापना के लिए मिथुन ने भारी रकम भी लगाई थी।
  • चक्रवर्ती हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कार्यरत हैं व मेनार्क ग्रुप के मालिक भी हैं।
  • चक्रवर्ती मार्शल आर्ट में दक्ष हैं।
  • मिथुन फिल्मों में आने से पहले कट्टर नक्सलवादी थे लेकिन उनके भाई की मृत्यु के पश्चात उनके जीवन में एक नया मोड़ आया और उनका रुझान फिल्मी करियर की और हो गया।
  • मिथुन की पसंदीदा अभिनेत्री नरगिस और सुचित्रा सेन है और एक्टर अमिताभ बच्चन।
  • चक्रवर्ती को फ्रांसीसी भोजन पसंद है और खेल में क्रिकेट और फुटबॉल पंसद हैं। उनके पसंदीदा क्रिकेटर खिलाड़ी सुनील गावस्कर,सौरव गांगुली,कपिल देव हैं।
  • मिथुन प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं जिसकी कमाई 100 करोड़ बताई गई थी ऐसा फोर्ब्स के अनुसार कहा गया था।
  • मिथुन चक्रवर्ती को क्रिटिक्स ने ‘बॉलीवुड मिरेकल’ भी कहा है क्योंकि 30 असफल फिल्में देने के बाद भी उन्होंने 12 फिल्में साइन की थी।
  • चक्रवती हेलेन के असिस्टेंट रह चुके हैं।
  • मिथुन चक्रवर्ती की फ़िल्म डिस्को डांसर अपने दौर की 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म है।

मिथुन चक्रवर्ती से संबंधित विवाद

फिल्मी दुनिया में विवाद होना स्वाभाविक लगता है लेकिन मिथुन चक्रवर्ती आलोचकों के भी प्रशंसक रहे हैं। उनसे संबंधित विवाद कम ही देखने को मिलते हैं।

फिर भी उनके और श्रीदेवी के संबंध से संबंधित विवाह का प्रमाण पत्र ‘ फैन मैगज़ीन’ में छपा था जिसकी गिरफ्त में मिथुन चक्रवती आ गए थे और अनेक अफवाहें फैली लेकिन उनकी छवि एक रोल मॉडल के रूप में ही उभरी।

यह भी पढ़े

मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी करियर असफलता से सफलता की ओर, अनेक कड़े संघर्षों से गुज़र कर एक सफल अभिनेता के रूप में दुनिया के समक्ष आया है।

उनकी प्रतिभा कौशल, मेहनत, संघर्ष, लगन, आदि के दर्शन उनके करियर के अनेक पहलुओं में देखने को मिल जाते हैं।

मिथुन चक्रवर्ती का जीवन परिचय Mithun Chakraborty Biography in Hindi उपरोक्त जानकारियों के स्वरूप मिथुन चक्रवर्ती के जीवन के विभिन्न रूपों एवं जीवन का स्वरूप देखने को जाएगा।

एक आदर्श रूप की छवि प्रस्तुत करने वाले मिथुन चक्रवर्ती का जीवन स्वरूप इस लेख के माध्यम से सुचारू रूप से जाना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *