माँ पर सुविचार अनमोल वचन हिंदी में | Mother Quotes In Hindi

माँ पर सुविचार अनमोल वचन हिंदी में | Mother Quotes In Hindi: माँ, आई, अम्मा, माता, मम्मी, मदर, मोम ये शब्द कानों में पड़ते ही एक अपनेपन का एहसास ही माँ की करुणा का प्रतीक हैं.

इस संसार में  माँ ममता का स्वरूप हैं, शायद भगवान अपनी सभी सन्तति की देखभाल नही सकता इसीलिए वह माँ स्वरूप पृथ्वी पर ममता की देवी के रूप में अवतरित हैं,

आज के लेख में हम mothers day quotes in hindi माँ पर सुविचार, मदर्स डे कोट्स आपके लिए लाए है इनमें माँ का अर्थ परिभाषा माँ का महत्व हम भली तरह से समझ सकेगे.

माँ पर सुविचार अनमोल वचन हिंदी में | Mother Quotes In Hindi

मैं जो कुछ हूँ अथवा जो कुछ बनने की आशा करता हूँ, उस सबका श्रेय मेरी देवी स्वरूपीणी माताजी को हैं.


परमात्मा प्रत्येक स्थान पर उपस्थित नही रह सकता था, और इसलिए उन्होंने माताएं बना दी.


समस्त प्राणीमात्र में माँ के समान पवित्रतम माँ ही हैं.


पत्नी से अधिक उत्तम इस पृथ्वी पर एक वस्तु है और वह है माँ.


यौवन फीका पड़ जाता हैं, प्रेम में उदासी आ जाती है, मित्रता की पत्तियां झड़ जाती हैं, परन्तु माता की गुप्त आशा इसके बाद भी जीवित रहती हैं.


बच्चों के होठों में तथा ह्रदय में माँ परमात्मा का नाम होता हैं.


माँ का घुटना सर्वोत्तम विद्यापीठ होती हैं.


बालक का भावी भाग्य सदैव माता का कृत्य होता हैं.


बालक आरम्भ में माता की छाती पर भोजन प्राप्त करता है, परन्तु उसके ह्रदय में यह सदैव रहता हैं.


Best Mother Quotes In Hindi

हंसते हंसते जिसने मेरे हर दर्द को सम्भाला है
उसी माँ को मैंने कमरे में अकेले रोते पाया हैं.


चिराग इ फिकर यकीनन बुझा के सोते है
मगर नसीब की शमां जला के सोते है
वो रोज ख़्वाब में जन्नत को देखते होंगे
जो अपनी माँ के पैर दबा के सोते हैं.


बाकी तारीफे जहान भर की उसे अब बेमोल लगती है
जब से किसी ने कहाँ तू अपनी माँ जैसा हैं.


तुम जन्नत की बात करते हो
मैंने उससे खूबसूरत जहाँ देखा है
माँ ने जब भी है मेरे सिर पर हाथ फेरा
फिर उससे बढ़कर ना खुदा देखा हैं.


जिसके पास देवी जैसी माँ हो,
वह कभी गरीब नही हो सकता हैं.


मृत्यु के लिए तो बहुत रास्ते है
लेकिन जन्म के लिए सिर्फ माँ


किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई


लोग कहते है पैसा रखों बुरे वक्त में काम आएगा
मैं कहता हूँ माँ बाप का ख्याल रखों
बुरा वक्त नही आएगा.


ये मत पूछों कि प्यार किसे कहते है,
बस इतना बता दो कि दर्द होने पर माँ क्यों याद आती हैं.


एक समय था जब एक रूपये की चोरी चोरी लगती थी
माँ के आंचल की टूक ही हमकों तिजोरी लगती थी
कभी कभी गुस्सा होकर रूठ भी जाता था मैं माँ से
फिर भी मुझे सबसे प्यारी माँ की लोरी लगती थी.


Inspirational Mother Quotes in Hindi for Facebook | Mothers Day Quotes In Hindi | Maa Quotes In Hindi

जिनकों ना देखा कभी उसे देखने की ख्वाइश भी क्या होगी, माँ की सूरत से बढ़कर भी ईश्वर की मूर्त क्या होगी.


व्यक्ति वैसा ही होता है, जैसा उसकी माँ ने बनाया हैं.


जिस घर में माँ के कदम पड़ते है वहां सब अच्छा ही होता हैं.


माँ के दूध का कर्ज कैसे अदा होगा, यदि माँ नाराज हुई कभी मुझसे तो भला भगवान खुश कैसे होगा मुझसे.


पूरी रात स्वर्ग के सपने देख रहा था, जब आँख खुली तो माँ का हाथ सिर पर था.


दुनियां में बिना प्रलोभ कोई प्रेम करता है तो वो मम्मी पापा ही हो सकते हैं.


एक व्यक्ति की सच्ची महिला दोस्त उसकी माँ ही हो सकती हैं.


भले ही उम्रः बुढ़ापे तक ले आए, सच्चा सुकून तो माँ की गोद में ही मिलता हैं.


एक माँ बाप की सच्ची ख़ुशी उनके सन्तान की ख़ुशी में होती हैं.


माँ घर परिवार की समस्त वस्तुओं एवं भावनाओं को सम्भाले रखती हैं,


एक घर को सम्पूर्णता माँ बाप से मिलती है वरना ईटों से तो मकान बनते हैं.


दुनियां किसी की गलती को माफ़ नही करती है बस एक माँ ही होती है, जो जीवनभर अपने सन्तान की गलतियों को माफ करती जाती हैं.

माँ पर सुविचार

माँ को ईश्वर का दर्जा दिया गया है। माँ ईश्वर स्वरूप सम्मनीय है।


माँ का साथ ज़िन्दगी जीने में उमंग ला देता है।
माँ बच्चे के लिए सुख की मिसाल है।


माँ का होना ही बच्चे को संपूर्णता का अहसास करा देता है।
माँ की देखभाल एक बच्चे को सुकून भरी जिंदगी देती है।


माँ बच्चे के लिए एक आदर्श है जिसकी जगह कोई भी रिश्ता नहीं ले सकता है।
जीवन के कठिन रास्तों में अगर माँ का साथ हो तो रास्ते भी आसान लगते हैं।


माँ का आँचल बच्चे के लिए ऐसी सुरक्षा है जिसकी देखरेख में बच्चा सुरक्षित रहता है।


माँ एक विश्वास है जो जीवन जीने की शिक्षा देती है।
माँ बच्चे के लिए गौरव समान है वह बच्चे की ताकत होती है।


हर परिस्थिति में माँ अपने बच्चे की उचित देखभाल करती है। खुद भूखी रह सकती है लेकिन अपने बच्चे के लिए खाने का इंतजाम कर लेतीे है।


माँ शब्द स्वयं में प्रभावशाली है जिसका कोई सानी नहीं है। माँ शब्द में असीमित व्याख्या है जो भाव की बहुमूल्यता दर्शाते हैं।


माँ एक बच्चे के लिए जन्नत से कम नहीं होती है। मांँ की छाँव में बच्चा खुशी महसूस करता है।


जीवन में भले धन, दौलत, शोहरत जिंदगी आलीशान बनाते हैं लेकिन माँ का साथ बच्चे की जिंदगी को पूर्ण रूप से शानदार बना देता है।


कैसी भी मुसीबत हो या कैसी भी परिस्थितियाँ माँ कभी अपने बच्चे का साथ नहीं छोड़ती है उसके साथ हर कठिन पथ पर साथ निभाती है।


बच्चे और माँ का रिश्ता अनमोल है जिसकी पूर्ण व्याख्या करना संभव नहीं हो पाता है।


माँ की छवि अपने आप में असीमित अर्थ रखती है जिसे पूरी तरह परिभाषित नहीं किया जा सकता है।


माँ वो मरहम है जब बच्चे को चोट लगती है तो माँ
दवा बन जाती है जो बच्चे की पीड़ा को कम कर देती है।


माँ का नाम किसी वरदान से कम नहीं कि नाम लेते ही मुसीबत समीप नहीं आती है।


माँ के साथ से सच्ची खुशी मिलती है और जीवन सुकून से भर जाता है।


माँ का प्यार सबसे सर्वश्रेष्ठ है जिसके बिना जीवन अधूरा लगता है।


माँ को बस अपने बच्चे की फिक्र होती है जो बच्चे के बिना कहे ही उसकी पीड़ा जान लेती है।


बच्चे को माँ से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है।


माँ अपने बच्चे के पालन पोषण में अपना दर्द भूल जाती है। माँ कितनी भी तकलीफ में हो अपने बच्चे को सदा सुकून देती है।


माँ किसी अमृत से कम नहीं होती है जो मृत्यु से भी बच्चे के लिए जीवन माँग लेती है।


माँ के शब्द में इतनी शक्ति होती है कि दुख दर्द में भी सुख और खुशी मिलती है।


माँ का प्यार इतना मूल्यवान है कि उसके बिना जीवन नीरस लगता है, सब खाली खाली सा लगता है। माँ अपने बच्चे के लिए ढाल समान है जो हमेशा उसकी हिफाज़त में अडिग रहती है।


धर्म में भी माँ को ईश्वर का रूप माना गया है। माँ की पूजा में ईश्वरीय आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।


माँ अपने बच्चे को गुरु समान शिक्षा देती है। मार्गदर्शक बन कर मार्गदर्शन देती है। पथ प्रदर्शक बन कर जीवन के लिए सही दिशा दिखाती है। सर्वश्रेष्ठ रूप में देखभाल करती है। ज्योति स्वरूप बनकर माँ बच्चे को अंधकार से रोशनी की ओर ले जाती है।


बच्चे में अच्छे संस्कार माँ के द्वारा दिए जाते हैं जो बच्चे के जीवन को सँवार देते हैं।


माँ बच्चे को गहराई से समझती है भले बच्चा माँ को समझ पाए या न पाए।
माँ वो आलोक है जो बच्चे का जीवन प्रकाश से भर देती है।


माँ अपने बच्चे के लिए अनेक कष्ट सहती है उसके लिए एक मज़बूत बुनियाद बना देती है।


माँ अपनी चिंता किए बगैर पहले बच्चे की देखभाल करती है। खुद को भले ठंड लगे पहले चादर बच्चे को ओढ़ती है। खुद को कितनी भी तेज़ भूख लगे पहले निवाला अपने बच्चे को परोसती है।


माँ सर्वश्रेष्ठ गुरु है जिसकी शिक्षा प्राप्त कर बच्चा जीवन में सफल हो सकता है।


माँ अपने बच्चे में अपना भविष्य देखती है और उसके भविष्य के लिए कितने सपने संजोती है और उसको पूरा करने के लिए कई कोशिश करती है।


माँ का रिश्ता ऐसा रिश्ता होता है जिसमें स्वार्थ नहीं होता है बस प्यार ही प्यार होता है। वह किसी मतलब से बच्चे को प्यार नहीं करती है, वह अपने बच्चे को सच्चे दिल से प्यार करती है।


माँ कई सारी भूमिकाएँ एक साथ निभाती है। कभी मार्गदर्शक तो कभी पथप्रदर्शक तो कभी डॉक्टर तो कभी गुरु तो कभी दोस्त तो कभी शुभचिंतक बन जाती है।


घर में माँ की उपस्थिति से घर घर होता है भले घर में सभी चीजें हो या ना हो लेकिन अगर माँ है तो घर है वरना घर घर नहीं लगता है।


माँ अपने लिए नहीं जीती बल्कि अपने बच्चों में अपना जीवन जीती है एक माँ के लिए उसके बच्चे उसके जीवन का सहारा होते हैं, जिनके बिना माँ खुश नहीं रह पाती है। अपने बच्चे की खुशी में खुश रहती है और दुख में दुख महसूस करती है।


माँ को जीवन में कितने बलिदान करने पड़ते हैं फिर भी माँ कभी अपने बच्चे को अपने दिल से दूर नहीं करती है।


मनुष्य खुशनसीब है अगर माँ का साथ है। अगर ज़िन्दगी की हर राह में माँ का साथ है तो यह सौभाग्य ही है।


माँ के शब्दों में वो मिठास होती है कि माँ की लोरी से बच्चे को अच्छी नींद आ जाती है।


इस दुनिया में माँ शब्द का मोल अनमोल है जो इसके महत्व को समझता है ईश्वर का आशीर्वाद पाता है।


बच्चे की तकलीफ को माँ ही अच्छे से महसूस करती है।


माँ का साया बच्चे को एक सुखद अहसास देता है। दुनिया कैसी भी हो माँ के साए में बच्चा सुखद महसूस करता है।


माँ के चरणों में तीर्थधाम के दर्शन होते हैं। माँ की सेवा से मानो तीर्थ स्थल के पुण्य मिल जाते हैं।


एक बच्चे की सबसे अच्छी व विश्वास प्रिय मित्र माँ होती है।


जीवन के कठिन रास्तों में माँ का आशीर्वाद सहायक होता है।


बच्चा भले कितनी बड़ी से बड़ी गलती करता है लेकिन माँ नाराज़ तो हो सकती है लेकिन क्षमा कर देती है। शब्दों में भले कठोर रूप दिखाती है लेकिन दिल से पूरी तरह नरम होती है। बच्चे की भलाई के सिवा कुछ नहीं चाहती है।


रात दिन खुद जाकर कर अपने बच्चे को सुलाती है ताकि बच्चे को अच्छी नींद आ जाए। खुद आँसू से भले अपनी आँखें नम करती है लेकिन अपने बच्चे पर एक आँच तक नहीं आने देती है। खुद हँसे न हँसे अपने बच्चे की हँसी में जन्नत के दर्शन करती है।


माँ के हृदय में बस ईश्वर से दुआ के रूप में अपने बच्चों की खुशहाली की ही दुआ निकलती है। माँ का हृदय बच्चे के लिए ईश्वर से हमेशा दुआ ही करता है।


माँ से बढ़कर कोई नहीं जिसका कर्ज़ कभी नहीं अदा किया जा सकता है जिसकी कोई कीमत नहीं है। माँ का साथ घर को स्वर्ग बना देता है।

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ फ्रेड्स आपकों Mother Quotes In Hindi का यह लेख अच्छा लगा होगा, यदि आपकों माँ पर सुविचार का यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. आपके पास इस तरह के मदर हिंदी कोट्स, स्लोगन, शायरी, नारे हो तो हमारे साथ जरुर साझा करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *