Music Status In Hindi Best म्यूजिक Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts

Music Status In Hindi Best म्यूजिक Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts: प्रिय पाठकों आपका स्वागत हैं. आज हम Music Status For Whatsapp का आर्टिकल साझा कर रहे हैं.

यदि आप इंटरनेट पर संगीत म्यूजिक के बारे में Musically Status खोज रहे हैं तो आप बेहतरीन स्टेटस को Whatsapp, Facebook आदि पर अपने फ्रेड्स के साथ भी साझा कर सकते हैं.

जीवन में आप Music Whatsapp Status पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छा ख़ासा कलेक्शन हम लेकर आए हैं, जिन्हें पढकर आप भी लुप्त उठाएं और अपने फ्रेड्स के साथ शेयर करें.

Best Music Status In Hindi

संगीत वह भाषा हैं जिन्हें केवल मनुष्य ही समझ सकते हैं.


हमारे जीवन में संगीत फ्यूल की तरह काम करता हैं.


संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता हैं.


तुम्हारे और संगीत के सहारे में जीवन व्यतीत कर सकता हूँ.


गीत संगीत मुझे ज्ञान के अन्धकार से उजाले के रूप में ले जाता हैं.


हमारी संस्कृति में संगीत प्रार्थना भी हैं और फल भी हैं.


संगीत की सबसे अच्छी बात यह हैं कि जब आप इसे बजाते हैं तब आप कष्ट मुक्त महसूस करता हैं.


संगीत भावनाओं की अभिव्यक्ति है।


हमारे जीवन का सार संगीत रूप में हमें मिलता हैं.

Music Whatsapp Status Video Download

संगीत
बनती एक कृति
कवि की,
शब्द
जब गीत
गाने लगे,
मात्राए बन
जाए वाद्य ,
छदो की हो
नृत्य श्रृखला,
और
परिपूर्ण प्रेम
से हो जाए
पंक्तिया


आत्मा का संगीत ब्रह्माण्ड में कही भी सुन सकते हैं.


संगीत कहीं न होते हुए भी वहां उपस्थित होता हैं.


जिन्दगी ही संगीत हैं
संगीत ही तो हैं जो
यह शब्दों को मधुर व सुरीला बना जाता हैं
कभी कभी
दिल को इतना सुकून दे जाता हैं तो
संगीत सुनकर दुनियां भूल जाते हैं.


मानव का स्वभाव और भाव को संगीत बदलने की क्षमता रखता हैं.


Music Lover Status In Hindi

मै कभी सास लेने मे नही थकता,
ऐसे ही कभी नही थकता संगीत से
मेरे लिए संगीत सास लेने जैसा है


संगीत एक ऐसी कला हैं, जो मानव को अपना दीवाना बना देती हैं.


मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशिया ही खुशिया मिले


चाहे संसार में लाखों भाषाएँ हो जाए, संगीत से बढ़कर कोई भाषा नहीं होती जिसे हर मानव समझता हैं.


जीवन संगीत के बिना बंजर मरुस्थल के समान हो जाता हैं.


संगीत की कला मानव का असली गहना हैं.


Music Status Download

हम संगीतमय रहता हैं तब ही संगीत जीवित रहता हैं.


मैं शब्द बनू आप गीत हो जाना
होठ चुप रहे तो संगीत बन जाना


संगीत और एहसास
सिर्फ बेपनाह प्यार
कुछ गानों के लिए अपार
प्यार सिर्फ कुछ
गानों के लिए
whatsapp status music video


जब जब संगीत बोलता हैं दर्द कट जाता हैं.


फ्रीडम चाहिए तो संगीत सुनिए.


कई बार शोर भी संगीत ले
कभी संगीत भी शोर
दिल के भावों से बंधी
यह प्राणों की बंधी डोर


संगीत ही जीवन है
न जाने कौन सा राग अलाप रहा हैं
हम सूर वफाई का दे रहे हैं
वे गीत मजबूरी के गा रहा हैं.
music status whatsapp


जो संगीत से प्रेम करता है, सपनों का भरपूर आनन्द ले सकता हूँ.


खुबसूरत रंगों को देखने के लिए हमारे पास आँखे है।
मधुर संगीत को सुनने के लिए हमारे पास कान है।
उसी तरह से चीज़ों को समझने के लिए दिमाग है।

गायकी पर शायरी – Shayari on Music in Hindi

मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशिया ही खुशिया मिले।।

Shayari on Music in Hindi

मै कभी सास लेने मे नही थकता,
ऐसे ही कभी नही थकता संगीत से
मेरे लिए संगीत सास लेने जैसा है।।

Sangeet Status in Hindi

आप अकेले सभी स्वरों का मिलान नहीं कर सकते,
इसके लिए आर्केस्ट्रा चाहिए होती है।

Suvichar in Hindi on Music

हेडफोन ऑन, म्यूजिक ऑन जीवन बंद हो जाता है,
समस्याएं बंद हो जाती हैं हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे!!

आत्मा का संगीत ब्रह्माण्ड के द्वारा सुना जा सकता है।
बच्चा रोए तो उसे डराओ नहीं, उसे संगीत सूनाओ।

Music Status In Whatsapp

1. Music Is My Life!

2. Play the moments. Pause the memories. Stop the pain. Rewind the happiness.

3. Where Words Fail, Music Speaks!

4. Sometimes my neighbors love my music so much that they invite the police to listen.

5. Sometimes I feel like the only one that likes music that I played with actual instruments…

Music Quotes In Hindi | संगीत पर सुविचार अनमोल वचन हिंदी में

मानव मन हमेशा संगीत प्रिय रहा हैं. सदियों से राजा महाराजाओं द्वारा भी इसे प्रश्रय दिया जाता रहा हैं.  गायन, वाद्य वादन एवम् नृत्य ये तीनों ही कला एक सम्पूर्ण संगीत का रूप बनती हैं,

मन के तारों को झंकृत करने में संगीत का ही योगदान हैं. आज हम संगीत पर सुविचार Music Quotes में दार्शनिकों के कुछ थोट्स आपके साथ शेयर जरुर करें.

मधुर संगीत में वह कला होती है जो ह्रदय को चिंता एवं उसके दुखों को समाप्त कर देती हैं.


जो संगीत प्रेमी नहीं है, जिसकी ह्रदयतंत्री मधुर ध्वनियों की संगीत में झंकृत नहीं होती हैं, वह केवल छल, षडयंत्र तथा लूटमार के योग्य हैं, ऐसा कोई भी व्यक्ति विश्वास के योग्य नहीं हो सकता हैं.


संगीत हमारी चौथी भौतिक, मौलिक आवश्यकता है, सर्वप्रथम भोजन तब वस्त्र तब आश्रय तथा संगीत,


समस्त उदार कलाओं में मनोवेगों पर सर्वाधिक प्रभाव संगीत का पड़ता हैं, और यह बला है जिसे विधायक को सर्वाधिक प्रोत्साहन प्रदान करना चाहिए.


संगीत आत्मा पर प्रतिदिन पड़ने वाली धूल को धोकर स्वच्छ बना देता हैं.


सिवाय अतिशय भय एवं शोक की भावनाओं के ऐसी कोई भावना नहीं हैं जिसकों संगीत द्वारा चैन प्राप्त न होता तो.


संगीत ही एक ऐसा इन्द्रिय जनित सुख देता है जिससे कोई दोष नहीं होता हैं.


संगीत वह एक ऐसा इन्द्रिय जनित सुख देता है जिसमे कोई दोष नहीं होता हैं.


संगीत ही एक ऐसा इन्द्रिय जनित सुख देता है जिससे कोई दोष नहीं होता हैं.


संगीत वह सर्वश्रेष्ठ वस्तु है जिसकों नश्वर प्राणी जानते है और इसी के रूप के रूप में हम पृथ्वी पर स्वर्ग को जानते है.


संगीत देवदूतों की वाणी हैं.


संगीत में विवशतापूर्ण मधुरता का निवास रहता है संगीत हमकों मधुर बनने के लिए विवश कर देती हैं.


यदि संगीत प्रेम का भोजन हैं तो उसको गाते बजाते रहो,


संगीत के प्रहार से दर्द किसी को नहीं होता हैं.


ईश्वर द्वारा मनुष्य का निर्माण उत्कृष्ट कृति है जिन्हें देखने के लिए आँखे संगीत सुनने के लिए कान और समझने के लिए दिमाग दिया हैं.


संगीत और कला के बिना मनुष्य जीवन व्यर्थ है.


मधुर संगीत के बिना जीवन उस सुनसान मरुस्थल की तरह हैं.


संगीत की भाषा हर एक प्रेमी जानता हैं.


संगीत आपके ह्रदय की आवाज हैं.


जों इन्सान संगीत प्रेमी होता है वह अपने ड्रीम्स और लाइफ का पूरा आनन्द लेता हैं

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों आपको Music Status In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों म्यूजिक स्टेटस आपकों पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *