MX TakaTak Se Paise Kaise Kamaye भारत शोर्ट विडियो की बहुत बड़ी मार्केट है. खासकर सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर रील्स और शोर्टस की धूम हर ओर हैं. एक समय आया जब Tik tok सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एप्प बन गई.
जैसे ही भारत सरकार ने चाइनीज एप्प पर प्रतिबन्ध लगाया, Tik tok भी इसकी चपेट में आ गया और एक बड़ी मार्केट में स्पेस छा गया. इस स्पेस को भरने के लिए कई सारी स्वदेशी apps बाजार में आ गई.
चिंगारी, moj, MX TakaTak जैसी एप्प ने भारतीय यूजर्स के मनोरंजन की पूर्ति के लिए अपना प्लेटफार्म लौंच कर दिया.
आज हम इस लेख में जानेगे कि MX TakaTak App Par Paise Kaise Kamaye. MX TakaTak App क्या है तथा कैसे काम करता है इसके बारे में हम सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेगे.
(एमएक्स टकाटक क्या है) MX TakaTak App Kya Hai के साथ इस एप्प की मदद से एक यूजर पैसे कैसे कमा सकते है इस बारे में विस्तार से जानेगे.

टकाटक एप्प क्या है (What is MX TakaTak in Hindi)
Short Video Sharing Platform के रूप में सर्वोच्च लोकप्रिय एप्प में से MX TakaTak भी एक हैं. यहाँ लोग मनोरंजक विडियो अपलोड कर सकते है देख सकते है तथा अन्य सोशल प्लेटफार्म पर यूज कर सकते हैं.
MX TakaTak पर यूजर दूसरो के अपलोड विडियो से मनोरंजन कर सकते है. वही विडियो क्रिएटर बनकर पोपुलरटी तथा ऑनलाइन कमाई भी कर सकते हैं.
Telegram Group Join Now
MX TakaTak पूरी तरह भारत में निर्मित एक स्वदेशी विडियो एप्प भी हैं. इसने tik tok एयर moj की तरह के विडियो कंटेट देखने को मिलता हैं.
अन्य प्रकार के short video app की तरह भी MX TakaTak से भी पैसे कमाए जा सकते हैं. MX TakaTak App से पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार से यहाँ जानेगे.
MX TakaTak App किस देश का है?
MX TakaTak एक स्वदेशी भारतीय एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन हैं. इसकी मदर कम्पनी MX PLAYER है तथा इसे Media And Entertainment नामक एक कम्पनी द्वारा बनाया गया हैं.
एम एक्स टकाटक की पेरेंट कम्पनी एम एक्स प्लेयर एक जानी मानी विडियो प्लेयर भारतीय कम्पनी है लिहाजा उनका एक अन्य प्रोडक्ट MX TakaTak भारतीय एप्प हैं. यह काफी सुरक्षित एवं भरोसेमंद एप्प है आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
MX TakaTak को डाउनलोड कैसे करें
MX TakaTak App को यूज करने से पहले इसे डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी. App को डाउनलोड करने का बहुत आसान तरीका है गूगल प्ले स्टोर में जाए तथा MX TakaTak App सर्च करें एप्प का लोगो अच्छी तरह से देखकर डाउनलोड कर लेवे.
इस तरह बड़ी आसानी से MX TakaTak App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल कर यूज कर सकते हैं.
MX TakaTak पर अकाउंट कैसे बनायें
जब हम MX TakaTak को अपने फोन में इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद पहला काम इस पर अकाउंट बनाने का होता हैं. इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है इन चरणों का अनुसरण करके MX TakaTak पर अकाउंट क्रिएट किया जा सकता हैं.
Step 1 – जब हम MX TakaTak को पहली बार ओपन करेगे तो होम पेज पर एक गाइड विडियो चलेगी. उस विडियो के नीचे क्रिएट न्यू अकाउंट का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 2 –MX TakaTak में तीन तरीके से हम Sign Up कर सकते हैं. अपने फेसबुक अकाउंट, जीमेल अथवा मोबाइल नम्बर डालकर नया खाता बनाया जा सकता हैं.
Step 3 –sign up के अगले प्रोसेस में MX TakaTak app आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगेगा जिसे आप Allow कर सकते हैं.
Step 4 – अकाउंट बनाने के अंतिम चरण में आपसे कुछ व्यक्तिगत इनफार्मेशन पूछी जाएगी जैसे जेंडर, बर्थ डे आदि को भरकर Sign Up के बटन को दबाएँ. इसके साथ ही MX TakaTak App पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा.
यह था एक सरल सा प्रोसेस जिसकी मदद से MX TakaTak App पर नया अकाउंट बनाया जा सकता हैं. अब हम कुछ और फीचर्स और स्किल्स के बारे में जानेगे.
MX TakaTak App पर अपनी Video कैसे बनायें
अगर आप विडियो क्रिएटर है तो MX TakaTak App पर इन Step की मदद से अपने Video को अपलोड कर सकते हैं.
Step 1 – मुख्य पेज पर दिए गये + के आइकन को दबाएँ.
Step 2 – विडियो शूट करने के लिए रिकॉर्डिंग को दबाएँ.
Step 3 – विडियो में विजुअल इफेक्ट डालने के लिए फिल्टर आदि को जोड़कर विडियो क्लिप बना सकते हैं.
Step 4 – जब विडियो रिकॉर्ड हो जाए उसे अंतिम रूप देकर पब्लिश कर सकते हैं.
video upload करने के इस छोटे से प्रोसेस को फॉलो करके आप MX TakaTak App पर अपने विडियोज के जरिये पोपुलरटी प्राप्त कर सकते हैं.
MX TakaTak पर Creator कैसे बनें
MX TakaTak पर अगर आप विडियो क्रिएटर बनकर कमाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ेगा. विडियो अपलोड करने की अनुमति और क्रिएटर आईडी पाने के लिए आपको Creators.Mxtakatak.Com इस ईमेल एड्रेस पर मेल करनी होगी.
मेल में यह बताना होगा कि आप किस तरह की विडियो बनाना चाहते है साथ ही अपनी अच्छी क्वालिटी की विडियो बनाकर उसमें अपनी बात कहे तो यह अधिक बेहतर होगा.
MX Takatak टीम आपकी ईमेल को चेक करेगी तथा अगर आपकी विडियो उन्हें पसंद आती है तो वह आपको अपने प्लेटफॉर्म पर विडियोज बनाने की अनुमति दे देगी.
कम्पनी के replay mail में आपको एक क्रिएटर आईडी मिल जाएगी. जिससे लॉग इन करके आप MX TakaTak पर Video Upload कर सकेगे.
MX TakaTak पर पैसे कैसे कमाए
MX TakaTak से पैसे तभी कमाए जा सकते है जब आप इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बना लेगे तथा विडियो अपलोड करेगे. विडियो अपलोड के लिए कम्पनी से अप्रूवल तथा क्रिएटर अकाउंट की जरूरत पड़ेगी. हमने ऊपर क्रिएटर अकाउंट बनवाने का तरीका भी बताया हैं.
एक बार क्रिएटर बनने के बाद अपनी प्रोफाइल को थोडा स्ट्रोंग बनाए. कहने का आशय यह है कि कुछ वीडियोज डालते रहे तथा फोलोवर बढाएं. जितने अधिक फोलोवर होंगे MX TakaTak से उतनी अधिक कमाई हो सकेगी. MX TakaTak से किन किन तरीको से कमाई की जा सकती हैं सभी तरीको के बारे में यहाँ बता रहे हैं.
#1 – Affiliate Marketing के द्वारा टकाटक से पैसे कमाए
आप MX TakaTak App पर एफिलियेट मार्केटिंग के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं. एफिलियेट मार्केटिंग में आपको किसी कम्पनी का प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है तथा उस कम्पनी के प्रोडक्ट की एफिलियेट लिंक को विडियो के कैप्शन अथवा अपनी प्रोफाइल के बायो में डालकर अधिक से अधिक सेल करवा सकते हैं.
अगर कोई यूजर उस एफिलियेट लिंक के द्वारा कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो इससे आपको कमीशन के रूप में कमाई होती हैं.
#2 – Collaboration Video से TakaTak App पर पैसे कमाए
youtube हो या insta सभी बड़े प्लेटफार्म में आजकल Collaboration Video एक कमाई का स्रोत बनता जा रहा हैं. Collaboration का अर्थ होता है आपसी सहयोग.
Collaboration में बड़े क्रिएटर की मदद से छोटे क्रिएटर को अपना अकाउंट ग्रो करने में मदद मिलती हैं. साथ ही Follower की संख्या बढ़ाने का यह एक वेलिड तरीका भी हैं.
TakaTak App पर अगर आपकी वीडियोज हिट जा रही है तथा अच्छे खासे आपके follower हो जाते है तो आपको Collaboration Video के प्रस्ताव मिलने लग जाएगे. इस तरीके से आप मुंहमांगी कमाई कर सकते हैं.
#3 – दुसरे Account को Promote करके MX TakaTak App से पैसे कमाए
MX TakaTak App में जब आपके काफी फोलोवर हो जाएगे तो आपको email आने लग जाएगी. दूसरों के Account को Promote करने के लिए प्राप्त रिक्वेस्ट के जरिये आप फायदेमंद सौदा चुन सकते हैं. इस तरह यह भी आपकी कमाई का एक जरिया बन सकता हैं.
#4 – TakaTak App से पैसे कमाए Sponsorship के द्वारा
Product Promotion के लिए आजकल शोर्ट विडियो को अधिक वरीयता दी जा रही हैं. अगर MX TakaTak App में आपके काफी फोलोवर्स हो जाते है तो कई बड़ी कम्पनीज अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपसे सम्पर्क कर सकती हैं.
Popular Creator के साथ Sponsorship Video के जरिये कम्पनीज अपने उत्पादों का प्रसार करवाती है तथा बदले में बड़ी धनराशि भी ऑफर करती हैं.
#5 – खुद का कोई Product बेच कर पैसे कमाए
MX TakaTak App से पैसे कमाने का एक अन्य तरीका यह भी है कि अगर आप कोई कम्पनी चला रहे है अथवा आपका कोई प्रोडक्ट है तथा उसका प्रसार प्रसार करना चाहते है तो इस प्लेटफोर्म का उपयोग करके भी अच्छी कर सकते हैं.
#6 – Friends को Invite करके टकाटक से पैसे कमाए
प्रत्येक एप्प की तरह आप MX TakaTak App पर भी रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के जरिये मोटी कमाई कर सकते हैं. आप एप्प के नेविगेशन में दिए गये प्ले एंड अर्न के विकल्प में जाकर invite & earn प्रोग्राम तथा उसकी शर्तों को देख सकते हैं.
यहाँ आपको अपनी रेफरल लिंक मिलेगी जिसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप कमाई कर सकते हैं. अगर आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक के जरिए MX TakaTak App को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो आपको 50 से 70 रु तक की कमाई होती हैं.
इस तरह फ्रेड्स हमने MX TakaTak App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में काफी विस्तार से यहाँ जाना हैं. अगर आप इस प्लेटफोर्म पर आगे बढना चाहते है तो आपकी रेगुलर अच्छी विडियो बनाकर अपलोड करनी चाहिए.
यह भी पढ़े
- विकिपीडिया क्या है पैसे कैसे कमाए
- Dailyhunt क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- जोमाटो क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- गूगल पे से पैसे कैसे कमाने के तरीके
- टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसा कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- Instagram रील से पैसा कैसे कमाए
उम्मीद करते है फ्रेड्स आपको टकाटक एप्प क्या है और MX TakaTak से पैसे कैसे कमाए का यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको टकाटक एप्प के बारे में दी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
साथ ही अगर आप इस तरह के कंटेट को पढना पसंद करते है तो अपने इस ब्लॉग को रेगूलर विजिट भी करते रहे.