My Birthday Party Essay In hindi And English | जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध

नमस्कार दोस्तों आज हम My Birthday Party Essay In hindi And English जन्मदिवस पार्टी पर निबंध लेकर आए हैं.

स्कूल स्टूडेंट्स अपने बर्थ डे की पार्टी पर आधारित शोर्ट एस्से निबंध स्पीच भाषण अनुच्छेद पैराग्राफ इस लेख की विषय वस्तु की मदद से तैयार कर सकते हैं.

हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निबंध को छोटे छोटे अनुच्छेद में लिखा गया हैं. उम्मीद करते है यह आपकों मदद करेगा.

Birthday Party Essay In Hindi English जन्मदिवस पार्टी पर निबंध

Birthday Party Essay In Hindi  English जन्मदिवस पार्टी पर निबंध

Essay On My Birthday Party: Birthday is the happiest occasion in a whole year. we all celebrate my birth date as my birthday and arrange a Birthday Party and ceremony.

My Birthday Party Essay In Hindi And English in this paragraph I am talking about my last birthday special event celebration.

this short essay information helps you write articles on My Birthday Party Essay or in the Hindi language janamdin party information. this post helpful for students who read in class 1,2,3, 4,5, 6,7, 8, 9 standards.

My Birthday Party Essay In Hindi And English | जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध

there is the importance of birthday parties in man’s life. how do parents love their child is expressed through the enthusiasm of parents on such functions.

5th July is my birthday. my parents agreed to arrange birthday party this year. friends and relatives candles were blown. the birthday cake was distributed.

sweets and tea were offered to visitor and guests of the day.

some brought presents to me. I liked wrist watch and carom board, my sister, and uncle. they were presented.

all blessed my saying ”happy birthday to you” happy birthday to you, I thanked all of them.

the music program was arranged also. all were entertained. they enjoyed the same. they cheered me again afterward they back home happily.

such a birthday is the happiest day of my life.

My Birthday Party Essay In Hindi | जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध

मनुष्य के जीवन में जन्मदिन की पार्टियों का महत्व है। ऐसे कार्यों पर माता-पिता के उत्साह के माध्यम से माता-पिता अपने बच्चे से प्यार बया करते हैं।

5 जुलाई को मेरा जन्मदिन है। मेरे माता-पिता इस साल जन्मदिन की पार्टी की व्यवस्था करने पर सहमत हुए। दोस्तों और रिश्तेदार द्वारा मेरे जन्मदिन पर मोमबत्ती जलाई गईं । मैंने जन्मदिन का केक काटा तथा सभी दोस्तों व् रिश्तेदारों के बीच इसे बाटा।

मेरे घर वालों की तरफ से बर्थडे पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों के जलपान व नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी. सभी ने मिलकर भोजन किया।

कुछ मित्र मेरे लिए गिफ्ट लेकर आए । मुझे कलाई घड़ी और कैरम बोर्ड, मेरी बहन और चाचा ने जन्मदिन पर भेट किया. यह मुझे मिली सभी भेट में सबसे पसंद आया।

सभी ने मेरे जन्मदिन को ‘जन्मदिन मुबारक हो’ ‘आपको जन्मदिन मुबारक हो, शब्दों के साथ मुबारक बाद दी मैंने उन सभी को धन्यवाद दिया।

घर पर संगीत कार्यक्रम का छोटा कार्यक्रम भी तैयार किया गया था। सभी झूमे नाचे और इस कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया। इसी तरह ख़ुशी ख़ुशी के साथ सभी को घर जाने के लिए विदाई दी.

ऐसा जन्मदिन मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है।

READ MORE:-

मित्रों उम्मीद करता हु, My Birthday Party Essay In hindi का यह छोटा सा निबन्ध आपको पसंद आया होगा. इस लेख में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *