नए बिजनेस आइडिया 2024 New Business Ideas India In Hindi

नए बिजनेस आइडिया 2024 New Business Ideas India In Hindi पैसा कमाना आज के समय में हर किसी के लिए पहली आवश्यकता हैं. क्युकि पैसे के बिना कोई भी कार्य संभव नही हैं.

आज के इन्टरनेट और तकनिकी युग में पैसे कमाने के लिए कोई उम्र: का बंधन नही हैं. एक 16-17 वर्ष का लड़का अपने कंप्यूटर पर काम करके 50,000 रूपये तक महिना कमा लेता हैं, जबकि 40 साल तक नौकरी करने वाला कर्मचारी आज भी 15 से 20 हजार ही कमा पाता हैं.

समय के बदलाव के साथ-साथ अब पैसे कमाने के इतने तरीके विद्यमान हैं, कि कोई भी व्यक्ति जिनके पास किसी विशेष क्षेत्र में थोड़ा सा नॉलेज हैं, तो वह बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

आज हम नए बिजनेस आइडिया के बारे में चर्चा करेगे, जिनमे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करके अच्छा बिजनेस सेटअप कर सकते हैं.

नए बिजनेस आइडिया 2024 New Business Ideas India In Hindi

नए बिजनेस आइडिया 2024 New Business Ideas India In Hindi

आज के जमाने में जब व्यवसाय शुरू करने की बात की जाए तो अवसरों की कोई कमी नहीं हैं. ऑनलाइन या ऑफलाइन बिजनेस करने के लाखों अवसर हैं. इंटरनेट पर बहुत सारी साइट्स आपके साथ नये बिजनेस के आइडिया शेयर करती हैं.

इस आर्टिकल में हम कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकने वाले वाले 10 से 15 सेक्टर के बारे में संक्षिप्त में जानेगे जिसकी तरफ आप रुख कर सकते हैं.

बिजनेस करने के इन तरीको के बारे में आप गूगल या यूट्यूब पर विस्तार से सेटअप कुल खर्च लाभ और प्लानिंग के बारे में अच्छी रिसर्च कर सकते हैं. इस लेख में हम केवल नये बिजनेस फिल्ड के आइडिया पर बात करने वाले हैं.

कम वेतन, बॉस के दबाव और समय की कमी से बचने के लिए वर्तमान समय में बिजनेस के प्रति रुचि दिखा रहे हैं इसलिए अक्सर वे New Business Idea in Hindi 2024 search करते हैं

एक बिजनेस शुरू करने में आपका समय पैसा और रिश्क लगता है पर लोग ऐसे होते हैं,जिनके पास बड़ा बिजनेस चालू करने के लिए फंड नहीं होता है या फिर उनके पास बाहर काम करने के लिए समय नहीं होता है|

ऐसे में वह घर बैठे ही ऑनलाइन बिजनेस करने के बारे में जानने का प्रयास करते हैं और इसके लिए वह इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन कौन सा बिजनेस करें|

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठे ही बड़े ही कम इन्वेस्टमेंट में चालू कर सकते हैं और अगर आप सही प्लानिंग से फोकस के साथ इनमें से किसी idea पर करते हैं तो आप इन businesses से काफी फायदा कमा सकते हैं|

कम बजट वाले ऑनलाइन बिजनेस New Business Startup Ideas In India Without & Low Investment In Hindi

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी

1: ड्रॉपशिपर के साथ पार्टनर बने

ड्रॉपशिपिंग एक प्रकार का ऑनलाइन बिजनेस होता है| इस बिजनेस के अंदर आपको ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करके प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट कर बेचना होता है|

आपको इस बिजनेस में किसी भी प्रोडक्ट को अपने पास स्टोर करने की आवश्यकता नहीं होती है,क्योंकि जब कोई प्रोडक्ट आप सेल करते हैं तो सप्लायर आपके प्रोडक्ट को उस ग्राहक के पास भेजता है, जिसने ऑर्डर किया होता है|

इस प्रकार इस बिजनेस में आपको पैकिंग या फिर डिलीवरी करने की चिंता नहीं होती है|आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को amazon या फिर Ebay ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के साथ कर सकते हैं|

अतः संक्षेप में कहा जाए तो इस बिजनेस में आपका मुख्य काफी ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट को वेबसाइट पर लिस्ट करना और उसका एडवर्टाइजमेंट करके उसे बेचकर अधिक से अधिक लाभ कमाना होता है।

2: प्रिंट ऑन डिमांड टीशर्ट बिजनेस

वर्तमान समय में घर बैठे ही बढ़िया बिजनेस करने की लिस्ट में प्रिंट ओंन डिमांड टीशर्ट बिजनेस काफी ट्रेनिंग में चल रहा है| इस बिजनेस में आपको लोगों की मांग के अनुसार उन्हें टी शर्ट प्रिंट करके देना होता है|

जैसा कि आप जानते हैं कि अलग-अलग लोगों को अलग-अलग प्रकार की टीशर्ट पसंद होती है|कोई विशेष समुदाय अपने समुदाय के नाम वाली टीशर्ट पहनना पसंद करता है, तो कोई विभिन्न प्रकार के फनी नारो वाले टीशर्ट पहनना पसंद करता है|

इस प्रकार आप लोगों की मांग को देखते हुए उनके अनुसार और उनकी डिमांड के अनुसार टी शर्ट प्रिंट कर सकते हैं और इसके बदले में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|

अगर आप एक डिज़ाइनर नही हैं, तो आप फीवर, अपवर्क जैसी फ्रीलांसिंग साइट्स का इस्तेमाल करके अपने लिए एक डिजाइनर खोज सकते हैं|

3: खुद की बुक लॉन्च करें!

अगर आपको लिखने का शौक है या फिर आप एक अच्छे लेखक हैं, तो आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपनी खुद की बुक भी लॉन्च कर सकते हैं| खुद की बुक लॉन्च करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

हालांकि इसके लिए आपकी किताब में कुछ ऐसी बातें होनी चाहिए,जो लोगों को पसंद आए, ताकि उसकी ज्यादा से ज्यादा प्रतियां (Copies) बिक सके|

आप एक पेपर बुक या फिर e-book 

बनाकर विभिन्न प्लेटफार्म पर sell कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो Amazon किंडल पर भी अपनी बुक को लिस्ट कर सकते हैं|

इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है, जहां पर आप अपनी बुक को अपलोड कर सकते हैं और हर सेलिंग पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं| खुद की बुक लॉन्च करने के लिए आपके अंदर Creativity, लिखने की कला, शब्दों की पकड़ और भाषा की जानकारी का कौशल होना चाहिए|

4: ऑनलाइन कोर्स या डिजिटल प्रोडक्ट बनाएं

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स या फिर डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं| अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है,तो आप उस विषय से संबंधित कोर्स बना सकते हैं|

वह कोर्स किसी भी सब्जेक्ट पर हो सकता है जैसे कि मैथ्स, साइंस, ब्लॉगिंग टिप्स, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, किसी एग्जाम की तैयारी इत्यादि|इन कोर्स को बनाकर आप वेबसाइट के माध्यम से या फिर यूट्यूब वीडियो के माध्यम से बेच सकते हैं|

इसमें आप कितना फायदा कमा सकते हैं यह आपके कोर्स या फिर आपके डिजिटल प्रोडक्ट के दाम पर आधारित होता है|आप अपने कोर्स या फिर डिजिटल प्रोडक्ट की कीमत इतनी रखें ताकि आपको उसके अंदर अच्छा मार्जिन प्राप्त हो|

5: प्रिंट ओन डिमांड पोस्टर/ग्रीटिंग कार्ड सेल करें

कम इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस में यह बिजनेस भी शामिल है| इस बिजनेस के अंदर आपको लोगों की डिमांड के अनुसार और उनकी आवश्यकता के अनुसार पोस्टर या फिर ग्रीटिंग कार्ड प्रिंट करना होता है और प्रिंट करके उन्हें देना होता है|

इसके बदले में आपकी अच्छी खासी कमाई होती है| जैसा कि, हम सभी जानते हैं कि, साल भर में ऐसे कई त्यौहार आते हैं, जब लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड देते हैं या फिर जब हमारे देश में इलेक्शन होते हैं, तो पोस्टर की काफी ज्यादा डिमांड हो जाती है, क्योंकि सभी पार्टी अपना अपना प्रचार करने के लिए चौराहे पर पोस्टर या फिर होर्डिंग लगाती है|

ऐसे समय में ग्रीटिंग कार्ड और पोस्टर बनाने वाले लोगों की चांदी हो जाती है| इसके अलावा भी यह बिजनेस पूरे साल भर चलता ही रहता है,क्योंकि किसी ना किसी को ग्रीटिंग कार्ड या फिर पोस्टर की डिमांड होती ही है|

6: सर्विस सेल करें

इस बिज़नेस को करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे अलग-अलग लोगों से संपर्क करना है,जो अलग-अलग प्रकार का काम करते हैं|जैसे कि प्लंबिंग, कार पेंटिंग, पेंटर,सफाई कर्मचारी, मैकेनिक इत्यादि| इसके बाद आपको इन सभी का फोन नंबर ले लेना है|

इसके बाद आप ऑनलाइन सोशल मीडिया पर अपने नाम से एक पोस्ट बनाकर डालनी है, जिसमें आपको यह बताना है कि आपके पास इन सभी कामों को करने के लिए सर्विस उपलब्ध है|

इसके अलावा आप चाहे तो पेंपलेट बटवा कर भी लोगों को बता सकते हैं| इसके बाद जब कभी भी किसी भी व्यक्ति को ऊपर बताए गए किसी भी काम की आवश्यकता पड़ेगी, तो वह आपको फोन करेगा|

इसके बाद आपको उस व्यक्ति को फोन करना है, जो ग्राहक द्वारा मांगी गई सर्विस को पूरा कर सकता है| इस प्रकार उस व्यक्ति की भी कमाई होगी और आपकी भी कमाई होगी| इसमें आपको सिर्फ फोन घुमाना है,बाकी का काम आपके लेबर करेंगे|

7: डाइट चार्ट सेलिंग

जैसा कि आप जानते हैं कि, आज के समय में युवा जिम जाना काफी पसंद करते हैं, परंतु कई बार ऐसा होता है कि, जो लोग जिम जाते हैं उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं होती है और इसीलिए वह महंगे प्रोटीन पाउडर नहीं खरीद पाते हैं,

जिसके कारण वह कुछ ऐसी चीजों की खोज करते हैं या फिर ऐसे डाइट चार्ट के बारे में जानना चाहते हैं, जो कम पैसे में उनके लिए फायदेमंद हो|

ऐसे में अगर आपको बॉडीबिल्डिंग की फील्ड से संबंधित नॉलेज है, तो आप मिडिल क्लास लोगों के लिए बॉडीबिल्डिंग डाइट चार्ट बनाकर पैसा कमा सकते हैं| घर बैठे बिजनेस करने का यह बहुत ही आसान तरीका है|

8: ऑनलाइन फैशन बुटीक स्टोर बनाएं

अगर आपको फैशन पसंद है और आप अपनी सेंस ऑफ स्टाइल को ऑनलाइन शेयर करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन फैशन बुटीक स्टोर खोल सकते हैं|

इसके लिए आपको प्रोफेशनल फैशन डिज़ाइनर होने की आवश्यकता नहीं है|आपको सिर्फ दूसरे वेंडर से बुटीक आइटम को अपने ऑनलाइन स्टोर में स्टोर करना है,जैसा कि हमने आपको ऊपर ड्रॉपशिपिंग मॉडल में बताया है|

कपड़े, जूते, स्विमवीयर, एक्सेसरीज़, और बहुत कुछ से, आप Shopify के लिए कई उत्पाद सोर्सिंग ऐप्स में से एक का उपयोग करके अपना खुद का फैशन ब्रांड बना सकते हैं, उन्हें अपने प्रोडक्ट फ़ोटो और सोशल मीडिया पोस्ट में मॉडल कर सकते हैं|

9: एंटीक स्टोर मालिक

क्या आप कभी किसी लोकल स्टोर में गए हैं,जहां पर आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट मिले हैं, जो देखने में बहुत ही शानदार लगते हैं|

Antique Store में एंटीक यानी ऐसे सामान पाए जाते हैं जिनके सांस्कृतिक या ऐतिहासिक मायने खास होते हैं अतः ऐसी विशेष वस्तुओं को खरीदकर रखना बेहद पसंद करते है।

अगर आपके पास एंटीक चीजों को पहचानने की क्षमता है,तो आप उन्हें इकट्ठा कर सकते हैं और अपना एंटीक स्टोर खोलकर एंटीक स्टोर के मालिक बन सकते हैं|

ऐसे कई लोग होते हैं, जो पुरानी चीजें खरीदना पसंद करते है और वह उसका स्टोरेज करते हैं| ऐसे में आपको अपनी एंटीक वस्तुओं के काफी अच्छे दाम प्राप्त हो सकते हैं|

10: क्लाउड किचन या बेकरी

अगर आपको खाना पकाने का शौक है,तो यह आपके लिए कम इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस में से एक है| आप अपने क्लाउड किचन बेकरी के लिए एक मेनू सिलेक्ट कर सकते हैं और इसके लिए एक ऑनलाइन स्टोर स्थापित कर सकते हैं और अपने करीबी लोगों को अपना भोजन डिलीवर कर सकते हैं|

इस प्रकार के बिजनेस में आपको ऐसे लोगों को अपने साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ना होता है, जो या तो अकेले रहते हैं या फिर हॉस्टल में रहते हैं|ऐसे में वह आपको व्हाट्सएप ग्रुप की सहायता से आर्डर देंगे और आपको अपनी बेकरी का सामान ऑर्डर मिलने के बाद उन तक पहुंचाना है|

11: ऑनलाइन कॉफी/टी स्टोर

आप यह सोच रहे होंगे कि, आखिर कॉफी या फिर चाय का बिजनेस तो ऑफलाइन होता है,परंतु हम आपको बता दें कि, अब यह बिजनेस ऑनलाइन भी होता है|

जिस प्रकार आप ऑनलाइन आर्डर प्राप्त करने के बाद लोगों तक उनका सामान पहुंचाते हैं, उसी प्रकार अब कई लोग ऐसे हैं, जो टेस्टी और स्वादिष्ट चाय पीने के लिए ऑनलाइन आर्डर करते हैं|

ऐसे में आप कम इन्वेस्टमेंट के तहत ऑनलाइन कॉफी और टी स्टोर चालू कर सकते हैं और आर्डर प्राप्त होने के बाद लोगों तक पहुंचा कर फायदा कमा सकते हैं|

इस बिजनेस में आपको चाय की पत्तियों और कॉफी के प्रोडक्ट की अच्छी समझ होनी चाहिए,ताकि आपकी चाय टेस्टी बने और वह लोगों को पसंद आए|

#12 ऑनलाइन बुक स्टोर

क्या आप किताबें जमा करने वाले व्यक्ति हैं| अगर हां तो अब अपनी पढ़ाई को दूसरे लोगों तक पहुंचाने का समय आ गया है| आप अपने पास जमा की हुई किताबों को बेचने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर स्टार्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन पुरानी किताबों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं|

#13: क्राफ्ट क्लास ऑनलाइन

आज की जनरेशन ऑनलाइन सीखना काफी पसंद करती है|ऐसे में आप ऑनलाइन क्राफ्ट क्लास चालू करके फायदा कमा सकते हैं|

अगर आपको आर्ट या फिर शिल्प के बारे में जानकारी है या फिर आपको ऑनलाइन क्लास कोर्स के बारे में इंफॉर्मेशन है, तो आप जूम, स्काइप जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके लोगों को सिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|

#14: Unacademy एजुकेटर

इस बिजनेस में आपका पैसा ना के बराबर लगेगा|अनअकैडमी एक ऑनलाइन टीचिंग एप्लीकेशन है, जहां पर अलग-अलग फील्ड से संबंध रखने वाले एक्सपर्ट लोग लोगों को ऑनलाइन पढ़ाई कराते हैं और इसके बदले में अच्छे खासे पैसे कमाते हैं|

अगर आपको टीचिंग करने का शौक है या फिर आपको किसी विषय के बारे में काफी अच्छी नॉलेज है, तो आप अनअकैडमी पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और लोगों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं|

15: एप डेवलपर

ऑनलाइन कम इन्वेस्टमेंट में बिजनेस करने के लिए आप ऐप डेवलपिंग का बिजनेस कर सकते हैं|अगर आपको एप्लीकेशन डेवलपिंग की जानकारी है या फिर आपने एप डेवलपर का कोई कोर्स किया हुआ है, तो आप एप्प डेवलप करके उसे गूगल प्ले स्टोर पर सेलिंग के लिए लिस्टेड कर सकते हैं या फिर आप उसे ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं|

हालांकि इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि, आपको ऐसी एप्लीकेशन क्रिएट करनी है,जो लोगों के काम आए तभी वह आपकी एप्लीकेशन को खरीदेंगे|

16. यूट्यूब से कमाई

यदि आप घर बैठे कोई काम करके ढेरों पैसे कमाना चाहते हैं, तो यू ट्यूब आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं. यू ट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपकों किसी तरह की ट्रेनिग या कोई कोर्स करने की आवश्यकता नही हैं.

बस जिसका चाहे जैसा चाहे अपना विडियो अपलोड कर अपने चैनल को थोड़ा फेमस करे और पैसे कमाए. यदि यू ट्यूब की adsense पॉलिसी का पालन करते हैं, तो लम्बे समय तक अच्छी कमाई का स्त्रोत बना सकते हैं.

17. yoga teacher jobs

हाल ही के वर्षो में भयंकर बीमारियों का भय कहा जाए, या लोगों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही मान ले. आने वाले समय में सबसे बेहतरीन जॉब विकल्प yoga instructor jobs अच्छा आईडिया हो सकता हैं.

इसमे आपकों ज्यादा वर्षो के लिए कोई मेहनत की जरुरत नही हैं. बस छोटी सी अवधि के कुछ कौर्स करके आप अपने सर्टिफिकेट पर छोटी योगशाला या जिम खोलकर एक अच्छे बिजनेस का श्रीगणेश कर सकते हैं.

18. Quilting business

यदि हम सदाबहार चलने वाले बिजनेस का रुख करे तो रजाई गद्दे बनाने का अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता हैं. इनके साथ कम्बल का भी व्यापार शुरू किया जा सकता हैं. हर मौसम में रजाई गद्दे बिकते हैं, प्राय इनकी कीमते भी ऊँची होती हैं,

जिनसे आप अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. इसे आप घरेलू व्यापार या कार्यशाला बनाकर भी कर सकते हैं. शुरुआत में कुछ कुशल कारीगरों के साथ रहकर कुछ ही महीनों में आप रजाई गद्दे और कम्बल बनाने में कुशल कारीगर बन सकते हैं.

19. kirana store business

यदि आप low इन्वेस्टमेंट या अधिक इन्वेस्टमेंट के साथ कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. तो किराना स्टोर ( जनरल स्टोर) आपके लिए अच्छा विकल्प होता हैं.

हर एक व्यक्ति को रोजमर्रा की वस्तुए खरीदने के लिए किराना स्टोर अवश्य जाना पड़ता हैं. अच्छे स्थान और अच्छे प्लान के साथ स्टार्ट किया गया यह व्यापार आपकों सफल बिजनेसमैन बना सकता हैं.

20. social advertising

यदि आप अपना अधिकतर समय फेसबुक अथवा whatsapp पर व्यतीत करते हैं. तो social advertising आपके लिए उतना मुश्किल नही होता हैं.

चाहे कोई कम्पनी हो या उत्पाद उसे लोकप्रिय बनाने या अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने का कोई विकल्प हैं तो वह सोशल मिडिया ही हैं. आप किसी कंपनी के उत्पाद को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाकर या उनके ग्राहक बनाकर घर बैठे अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.

21. Electronic Repair Shop

आधुनिक तकनिकी उपकरणों जैसे मोबाइल, टीवी, फ्रिज या ऐसे तमाम इलेक्ट्रानिक उपकरण हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति के जिन्दगी का अहम हिस्सा हैं. मगर इनमे कोई खामी आ जाने पर अधिकतर लोग इसे ठीक नही कर पाते हैं.

बस मामूली से कार्य से रिपेयरिंग करने वाला अच्छी कमाई कर सकता हैं. आप Electronic Repair Shop या मोबाइल रिपेयर शॉप भी खोल सकते हैं. या लोगों के घर जाकर भी विद्युत उपकरणों को ठीक करने का बिजनेस कर अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

22. Common Service Center

इसे सक्षिप्त में CSC भी कहा जाता हैं, सरल शब्दों में कहे तो ईमित्र स्टोर खोलना. आने वाले और वर्तमान समय में यह बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता हैं. हालाँकि इसमे आपकों राज्य सरकार के सम्बन्धित विभाग से मान्यता प्रपत्र की आवश्यकता पड़ेगी.

मगर एक बार तमाम मुश्किलों को झेलने के बाद आप Common Service Center को अपने गाँव कस्बे या शहर में खोलकर लोगों के आधार कार्ड, परिचय पत्र बनवाने, जैसी 250 से अधिक सेवाए आप इस सेटअप के मदद से दे सकते हैं. इसमे आपका कंप्यूटर नॉलेज भी अच्छा होना चाहिए, संभव हो तो आप इसमे कर्मचारी भी रख सकते हैं.

24. vegetable garden planner 

इसे हिंदी में कहा जाए तो बागवानी सहायक. यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यह बिजनेस आईडिया आपके लिए बेहतरीन हो सकता हैं. आप अपना व्यवसाय और इंटरेस्ट दोनों एक साथ कर सकते हैं.

लोगों को गार्डिंग डिजाइन, दिशा निर्देश या उनके पौधे लगाने अथवा उनके गार्डन में पौधे के चयनकर्ता के रूप में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं.

25. jan aushadhi center 

यदि आप 5 लाख तक के इन्वेस्टमेंट से बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और कोई आइडिया तराश कर रहे हैं तो jan aushadhi store एक अच्छा विकल्प हैं. आप किसी ऐसे कस्बे या गाँव का चयन करे जहाँ इस प्रकार का कोई सेंटर ना हो.

विभिन्न सरकारी योजनाओं में आप जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमे आपकों एक ऐसी रूम के साथ कुछ कीमती दवाइयों की खरीद के लिए शुरुआत में पैसे खर्च करने पड़ेगे. मगर इससे भविष्य में अच्छे बिजनेस की उम्मीद की जा सकती हैं.

26. creative writing jobs

यदि आपकों ऊपर दिए गये 9 बिजनेस आईडिया पसंन्द नही आए और आप अभी भी how to make money online के तरीके खोज रहे हैं और आपमें कुछ लिखने का हुनर और जज्बा हैं, तो आपके लिए article writing jobs अच्छा विकल्प हैं,

आप किसी भी वेबसाइट, समाचार पत्र/पत्रिका के लेखक बन सकते हैं. जहाँ आप अपने लेख के बदले अच्छा पारिश्रमिक प्राप्त कर सकते हैं. यह सबसे वैल्युबल जॉब हैं, क्युकि आज के समय में हर कोई चीज इन्टरनेट पर ही सर्च करता हैं.

27. Website To Sell Products Online

यदि आप थोड़ा सा पैसा खर्च कर (low budget business) भविष्य के लिए एक बड़ा बिजनेस करने का प्लान कर रहे है. तो आज आपके साथ में एक ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का आईडिया पेश कर रहा है.

जो आपके प्रयास को बल देगा साथ ही आपकों उन चीजों के बारे में नई जानकारी प्रदान करेगा जो एक न्यू Website To Sell Products का कार्य कैसे शुरू किया जा सकता है.

आखिर ये बिजनेस है क्या भविष्य में इसकी क्या क्या संभावनाएं हो सकती है तथा इसके शुरुआत के लिए आपकों किन किन चरणों से होकर गुजरना पड़ सकता है (apna business kaise start kare in hindi ). इस ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपकों कितने पैसे और कहाँ पर खर्च करने की आवश्यकता पड़ सकती है.

आज से 5 या 6 साल पहले की बात करे यानि 2011-12 यह दौर था जो ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट्स कॉमर्स बाजार में आई थी. जिनमे अमेजन, फ्लिप्कार्ट, स्नेपडील वगेरह वगेरह यह उस समय भी वही कार्य करती थी, जो आज कर रही है. मगर उस समय बहुत सिमित संख्या नगण्य लोग ही ऑनलाइन शॉपिंग करते थे.

सच्चाई यह थी कि लोगों को विशवास नही होता था कि ऐसा भी हो सकता है कि सब कुछ ऑनलाइन ही खरीदा व बेचा जा सकता है. मगर धीरे धीरे ये कम्पनियां लोगों के विश्वास को जीतने में सफल रही.

जिसका नतीजा आज हमारी आँखों के सामने है. आपकों ऐसे हजारों लोग मिल जाएगे जो हर वस्तु ऑनलाइन ही खरीदते है. उन्हें विश्वास है कि सही वस्तु सही कीमत पर मिल रही है और सही वक्त पर घर पर डिलेवरी भी हो रही है.

उत्पाद पसंद न आने की स्थति में प्रोडक्ट रिटर्न की सुविधा भी इन ऑनलाइन ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाने तथा सुरक्षा का काम करती है.

इससे आप समझ चुके होंगे कि हर चीज आज के बाद ऑनलाइन मिलनी शुरू हो जाएगी जो आज नही मिल रही है. कम्पनियां भी बढ़ेगी तो उत्पाद और ग्राहकों की संख्या भी बढ़ती जाएगी. Website To Sell Products बनाकर किसी एक श्रेणी जैसे ज्वैलरी, मोबाइल, टीवी, कपड़े, खिलौने, टीवी फ्रिज, मोबाइल रिचार्ज, ब्यूटी केयर, वीमेन क्लोथ में से किसी एक को चुनकर शुरू कर सकते है.

यहाँ आपको बता दे Website To Sell Products स्टार्ट करने के लिए आपकों उतना कुछ नही चाहिए जितना आप सोच रहे और न ही इसका इतना बजट होता है.

कुछ साधारण कार्य जैसे – माल का प्रबंध करना, अपनी वेबसाइट बनाना, डिलेवरी के लिए भारतीय डाक के साथ संबंधता स्थापित करना, कुछ 40-50 हजार रूपये इन्वेस्ट करना.

Website To Sell Products में क्या क्या चाहिए, यह सब समझने के लिए आपकों चरणवार समझाते है कि आपकों ये कदम उठाने पड़ेगे, यकीनन आप ऐसा करने में सफल हो जाते है तो फ्यूचर में आप कॉमर्स वर्ल्ड में एक अच्छी हस्ती बन सकते है.

साथ ही आप यह सब व्यवस्थित तरीके से नही कर पाए तो 30-40 हजार से ज्यादा का नुकसान नही होगा. चलिए शुरू करते है. इस ऑनलाइन बिजनेस को स्टार्ट कैसे करे.

  • ब्रांड का चयन और वेबसाइट-यदि आप Website To Sell Products करने का पूरा मन बना चुके है तो सबसे पहली चीज आपकों चाहिए वो है आपका ब्रांड. मान के चलिए आप इंडिया शॉप नाम से कंपनी खोलना चाहते है तो सबसे पहले आप इस नाम के डोमेन नेम की उपलब्धता जांच लेवे. इसके बाद इस ऑनलाइन कम्पनी के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होती है.
  • उत्पादों की सूची और थोक विक्रेता से संबंध-यह काम आपकों कंपनी बनाने से पूर्व कर लेना चाहिए. 30-50 जितने उत्पाद आप ऑनलाइन अपनी वेबसाइट के जरिये बेचना चाहते है, उनकी सूची बनाए तथा एक थोक विक्रेता को खोजे जो आपकों ये प्रोडक्ट उपलब्ध करवा सकता है. यदि आपके पास अच्छा बजट है तो आप उन सभी सामान की खरीद कर अपने घर या ऑफिस में उनका भंडारण कर सकते है. जहाँ से ग्राहक के आर्डर के मुताबिक उन तक पंहुचा सकते है.
  • डाक विभाग के साथ एग्रीमेंट-जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आकर किसी उत्पाद को खरीदने के लिए आर्डर करता है तो यह सामान उनके घर डिलेवरी करने के लिए आपकों थर्ड पार्टी की जरुरत पड़ेगी, जिनमे आप भारतीय डाक के साथ भी एग्रीमेंट साइन कर सकते है.
  • वेबसाइट बनाना,ग्राहकों की खोज-Website To Sell Products आरम्भ करना संभव हो तो इस ऑनलाइन बिजनेस के लिए आप किसी व्यक्ति को एडवाईजर भी रख सकते है. जो इस क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखता है. Product Selling करने के लिए एक अच्छा डोमेन नेम खरीदकर किसी वेब डिजाइनर से एक अच्छी वेबसाइट पोर्टल तैयार करवा ले. इसमे आपकों 10 से 20 हजार तक का खर्चा आ सकता है. वेबसाइट बनाने के बाद आपकों ग्राहकों की तलाश के लिए अपनी वेबसाइट की मार्केटिंग करवानी चाहिए. जितना अच्छा प्रमोशन होगा उतने अधिक लोग आपकी वेबसाइट पर आएगे. जिससे अधिक से अधिक मात्रा में आपके उत्पादों को खरीदने की सम्भावना होती है.

Website To Sell Products क्या है इसको कैसे शुरू करे आपकों बताया जा चूका है. यदि आप अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प देते है तो ग्राहक सीधे आपकों पेमेंट कर सकते है. इसके अलावा कैश ऑन डिलेवरी की सुविधा भी आपका पार्टनर डाक विभाग आपकों उपलब्ध करवाता है.

28. ऑफलाइन मोबाइल रिचार्ज & रिपेयर

आप इस बिजनेस को ऑफलाइन अथवा एक शॉप के जरिये करना चाहते हैं तो इसमे आप 5000-10000 रूपये में आसानी से आरम्भ कर सकते हैं| इसके लिए आपकों छोटे से रूम की जरुरत पड़ेगी|

इसके अतिरिक्त आपको सभी कंपनी की डेमो सिम की जरुरत पड़ेगी| डेमो सिम लेने के लिए नजदीकी रिटेलर अथवा कंपनी के जिला कार्यालय में जाकर तुरंत ले सकते हैं|

इसमे आपकों 3000 से 4000 का टॉकटाइम बैलेस लेने की आवश्यकता रहेगी| सम्बन्धित कंपनी की शर्तो के अनुसार इसे आप किश्तों में भी पैसे चूका सकतें हैं|

अपनीं शॉप लगाने के बाद आपकों ज्यादा प्रमोशन की जरुरत नही पड़ेगी| यदि आपकी लोकेशन अच्छी हैं तो लोग तो आएगे ही अपनें मित्रो को भी इस बारे में बताये|

ऐसा करके आप आसानी से कुछ महीनों में अपनी अच्छी छवि बना सकते हैं| मोबाइल रिचार्ज के अतिरिक्त आप कुछ मोबाइल से जुड़ें उपकरण जैसे चार्जर बैटरी कवर आदि रखकर भी अच्छी मासिक इनकम कर सकतें हैं|

इसके अतिरिक्त यदि आपकी शॉप किसी विद्यालय के आस-पास है तो आप स्टेनरी के सामान किताब,कॉपी,पेन, लेमिनेशन,फोटोकॉपी,  फोटो स्टूडियो और एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड , परीक्षा रिजल्ट, नयी वैकेंसी के लिए आवेदन करना भी शुरू कर सकतें हैं इस बिजनेस का फ्यूचर सबसे अच्छा हैं चाहे शुरूआती दिनों में आपकों इतनी इनकम ना हो जितनी आपकों चाहिए|

29. ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज

ये रिचार्ज शॉप का दूसरा तरीका हैं इसमे आपकों किसी कंपनी की डेमो सिम या उसमें बैलेंस करवाने की आवश्यकता नही रहेंगीं. ऑनलाइन पेमेंट मेथड में आप एटीएम, डेबिट कार्ड अथवा किसी बैंक का कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग के जरिए मोबाइल रिचार्ज कर अच्छी इनकम बना सकते हैं|

यदि आप किसी रिचार्ज एप्प के जरिए ग्राहकों के कॉल,इन्टरनेट,डीटीएस रिचार्ज करते हैं तो बड़ी मात्रा में कैशबैक और रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं| यदि आप दिन भर में 10-15 लोगों के भी 50/100 का रिचार्ज करते हैं तो भी तीन सो चार सो रूपये रोजाना कमा सकते हैं|

इस बिजनेस में किसी तरह की न तो रिस्क हैं न ही कोई इन्वेस्टमेंट बस आपकों उतना ही खर्च करना हैं, जितना ग्राहक आपकों पैसा दे रहा हैं कैशबैक और स्टोर में रखी अन्य वस्तुओं की बिक्री से आप 20 हजार तक महिना कमा सकतें हैं|

बहुत से लोग आसान जॉब  के बारे में आए दिन लोग सोचते हैं| कमाई के तरीके इन्टरनेट पर एक चर्चित विषय हैं| बहुत सारी वेबसाइट इन विषयों पर लिखते हैं| आज के लेख में hihindi पर आपकों मोबाइल रिचार्ज से रूपयें कमाने का तरीका विस्तार से समझाएगे|

किसी भी चीज के बारे में पूरी जानकारी होने से पूर्व निश्चय करना कि इसमें क्या हैं ? से बचें| हो सकता हैं आज की पोस्ट को पढनें के बाद आपकों बेस्ट बिजनेस आईडिया मिल जाए|  मोबाइल रिचार्ज की डिमांड और इस पर आप बेहद कम इन्वेस्टमेंट या अच्छी इन्वेस्ट से कैसे 10,000-15,000 रूपयें महिना आसानी से बना सकेगे|

ऑनलाइन कमाई करने के तरीके तो आपकों हजारों मिल जाएगे,फिर यहीं क्यों? हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या 120 करोड़ पार हो चुकीं हैं|

यानि लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास फ़ोन होंगें, 10 करोड़ लोग ऐसें हैं जिनके पास दो या इससे अधिक फ़ोन हैं| सम्पूर्ण मोबाइल में से 40 फीसदी स्मार्टफ़ोन हैं जिनमें इन्टरनेट का उपयोग किया जाता हैं|

यदि मै स्वय की बात करूं तो मेरे पास दो मोबाइल हैं, मुझे एक महीने में 600-700 का इन्टरनेट रिचार्ज और 200 रूपयें का कॉल के लिए रिचार्ज करवाना पड़ता हैं|

आप समझ सकतें हैं आज के समय में कहा जाने वाला जेब खर्चा आज का मोबाइल रिचार्ज ही हैं| जो अब दूसरें खर्चो से भी अधिक बढ़ चूका हैं|

आप महीनें में एक भी बार राशन की दूकान पर जाए अथवा नही मगर मोबाइल रिचार्ज & रिपेयर शॉप पर रिचार्ज करवाने,चार्जर खरीदनें,मोबाइल कवर लाने,हैडसेट या किसी अन्य खराबी के कारण अवश्य जाते होंगें|

एक काम करिये दस मिनट के लिए घर से बाहर निकलिए और एक गली या चौराहे की तरफ नजर घुमाइए आपकों कितनी मोबाइल शॉप नजर आएगी|

कुछ लोग रिचार्ज शॉप के बारे में गलत धारणा का पालन करतें हैं, अक्सर आपकों ऐसें सुझाव किसी से सुनने को मिले होंगें| यार कहा रिचार्ज की दुकाने तो बहुत हो गईं,कौन आएगा रिचार्ज करवाने|

ये भ्रम से ज्यादा कुछ नही हैं क्या नए मोबाइल आने बंद हो गये, क्या आबादी बढ़नी बंद हो गईं,क्या जो शॉप लगाकर बैठें हैं उनकें नाती और रिश्तेदार ही उनकी दूकान पर आतें हैं| जी नहीं जिनको जो नजदीक शॉप लगी,अच्छा और जल्दी काम करने की इमेज हो तो इस बिजनेस में आप बेहद सेफ हैं|

30. वेबसाइट से कमाई करे

यह मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने का थोडा महंगा तरीका हैं| जिसमें आपकों एक प्रोफेशनल वेबसाइट की जरुरत पड़ेगी जहां पर लोग आकर मोबाइल या किसी अन्य तरह का ऑनलाइन रिचार्ज कर सके|

यदि आपके पास 50,000 हजार तक रूपये इन्वेस्ट करने के लिए हैं तो आप किसी अच्छे वेब डेवलोपर से अपनीं वेबसाइट की डिजाइन करवा सकतें हैं|

आज हमारे देश में बच्चा-बच्चा paytm,फ्री चार्ज को जानते हैं , ये अपनें ग्राहकों को रिचार्ज के सस्ते ऑफर उपलब्ध करवाते हैं| इस कारण इन वेबसाइट पर आकर रिचार्ज करने वालों की संख्या लाखो में हैं|

आपकों बता दे इस तरह की रिचार्ज वेबसाइट में सारे कार्य ऑटोमेटिक रूप से होते हैं जिनमे आपका एक अकाउंट ऐड होना चाहिए जिसमें पर्याप्त बैलेंस उपलब्ध हो|

इस व्यवसाय में आपकों बडे स्तर पर प्रमोशन की भी जरुरत पड़ेगी आरम्भ में लोगों को सस्ते ऑफर उपलब्ध करवाने पड़ेगे| यदि ऐसा करने में आप सफल हो जाते हैं तो पुरे भारतवर्ष में आपकी वेबसाइट फेमस हो सकती हैं|

यदि आप इमानदारी से इस बिजनेस को बिना स्वार्थ किये कुछ साल तक चलाने में सफल हो जातें हैं| तो एक दिन आपकों लाखोँ-करोड़ो रूपये प्रतिदिन कमा सकतें हैं|

दोस्तों उम्मीद करते हैं आज की पोस्ट पैसे कमाने का आसान तरीका (aasan job) आपकों पसंद आई होगी. यदि आप इस तरह का बिजनेस आरम्भ करना चाहते हैं और आपकों कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में पुछ सकते हैं|

31. कन्सलटेंसी (Consultancy)

अगर आप किसी फील्ड के जानकार हैं तो कंसल्टेंसी के जॉब में अपना किस्मत आजमा सकते हैं. बिजनेस के प्रत्येक क्षेत्र में हमेशा से सलाहकार लोगों की जरूरत होती है जो प्रशिक्षित होने के साथ ही अच्छे जानकार भी होने चाहिए.

आईटी, फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर, अकाउंट्स, लॉ, हेल्थकेयर, सोशल मीडिया आदि फिल्ड के जानकार लोगों के साथ अपनी कंसल्टेंसी कंपनी की शुरुआत भी कर सकते हैं बड़े बड़े कोर्पोरेट कम्पनीज को इनकी आवश्यकता हमेशा रहती हैं.

32. कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)

ऑनलाइन टीचिंग और एड्यूकेटर के अलावा शिक्षा क्षेत्र में कोचिंग संस्थान एक बेहतरीन बिजनेस विचार हैं. कम लागत में कम्पीटीशन एग्जाम की तैयारी करवाने वाले एक संस्थान की स्थापना एक स्माल बिजनेस के अंतर्गत आती हैं. सिमित प्रशिक्षित अध्यापकों की फेकल्टी और सिमित संसाधनों के साथ भी इसकी शुरुआत की जा सकती हैं.

33. ट्रेवल एजेंसी व्यवसाय

कोरोना के चलते पिछले कई सालों में लोगों की जिन्दगी अपने घरों तक ही रह गई हैं. 2022 में आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की ओर देख रहे हैं तो ट्रेवल एजेंसी खोलना एक फायदे का सौदा हो सकता हैं.

ट्रेवलर के लिए आकर्षक ट्रेवल ट्रिप्स उनके रहने खाने या गाड़ी और टूर गाइड का प्रबंध करने वाली एजेंसी खोल सकते हैं. किसी टूरिस्ट प्लेस से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

ट्रेवल एजेंसी के बिजनेस के लिए आपको कुछ सर्टिफिकेट लेने की जरूरत भी पड़ती हैं, जिन्हें बनाने के बाद आप एक अच्छे बिजनेस का श्रीगणेश कर सकते हैं. आम तौर पर बाहर से आने वाले टूरिस्ट बिना किसी समस्या के ट्रेवल का लुफ्त उठाने के लिए किसी ट्रेवल एजेंसी के साथ सेवाएं लेना पसंद करते हैं.

34. Seo एजेंसी का बिजनेस

Seo एजेंसी अर्थात सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का बिजनेस एक नया बिजनेस आइडिया है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। आज के समय में अधिकतर लोगों की अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग इंटरनेट पर मौजूद है परंतु कंपटीशन अधिक होने की वजह से काफी लोग ऐसे हैं जिनका ब्लॉग या फिर वेबसाइट गूगल सर्च इंजन की रैंकिंग में पहले पेज पर नहीं आ पा रहा है।

ऐसे ही लोगों की सहायता आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एजेंसी चालू करके करनी होती है। इस एजेंसी को चालू करने के बाद आपको क्लाइंट मिलते हैं जिनके द्वारा यह कहा जाता है कि आप उनके ब्लॉग या फिर उनकी वेबसाइट को रैंक कराने में सहायता करें और इसके बदले में कमीशन के तौर पर पैसे ले।

इस प्रकार से आपको अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करते हुए उनकी ब्लॉग या फिर वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए हर संभव प्रयास करना होता है। इस काम के लिए आपके पास सोशल मीडिया के साथ ही साथ सर्च इंजन रैंकिंग फैक्टर के अच्छे जानकार कर्मचारी होने चाहिए।

35. डेकोरेशन का बिजनेस

अगर आप थोड़ा क्रिएटिव टाइप के आदमी है तो आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके डेकोरेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि आपको इसकी शुरुआत करने में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं है।

बस आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए डेकोरेशन का काम करना है और अपने काम से कस्टमर को खुश करना है।

डेकोरेशन का काम अर्थात घर सजावट का काम। ऐसे कई लोग हैं जो अपने सपनों के घर को सजाने के लिए किसी व्यक्ति की सहायता लेते हैं।

ऐसे में आप चाहे तो उनके घर का डेकोरेशन कर सकते हैं और अपनी कमाई भी कर सकते हैं। आप डेकोरेशन करने का काम चाहे तो यूट्यूब से सीख सकते हैं।

36. एनिमल फीडिंग का बिजनेस

अगर आप नहीं जानते हैं कि एनिमल फीडिंग का बिजनेस क्या होता है तो बता दे कि एनिमल फील्डिंग के बिजनेस के तहत आपको जानवरों के खाने की बिक्री करनी होती है।

इस बिजनेस में आपके कस्टमर अधिकतर जानवर पालन करने वाले व्यक्ति होते हैं। जैसे कि जो लोग डेयरी चलाते हैं या फिर मुर्गी पालन का काम करते हैं उन्हें डेयरी के जानवरों के लिए अथवा मुर्गियों के लिए चारा की आवश्यकता होती है।

ऐसे में आप यह देख सकते हैं कि आप के आस पास ऐसी कौन सी जगह है जहां पर एनिमल फील्डिंग की दुकान नहीं है। आप वहां पर एनिमल फीडिंग की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ग्रामीण इलाके में यह बिजनेस काफी तेजी के साथ तरक्की कर रहा है।

37. मशरूम फार्मिंग का बिजनेस

मशरूम को हिंदी भाषा में कुकुरमुत्ता कहा जाता है। इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है। इसलिए देश के अलग-अलग इलाके में लोगों के द्वारा मशरूम की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है। आप इस बिजनेस की शुरुआत एक रूम से भी कर सकते हैं और तगड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

बड़े पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको ₹100000 से लेकर के ₹200000 इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होगी। मार्केट में मशरूम की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इसलिए आपका आइटम हाथों हाथ बिक जाएगा।

यह भी पढ़े

उम्मीद करते हैं, आपकों दिए गये Top ways to online earning in Hindi पसंद आए होंगे, आज के समय में इच्छुक व्यक्ति के लिए पैसे कमाने के कितने तरीके हो सकते हैं.

इसका अनुमान लगाना भी कठिन हैं. किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पूर्व उसकी वर्तमान स्थति और आने वाली संभावनाओं को परखना एक सफल बिजनेसमैन की निशानी होती हैं.

कोई भी बिजनेस बिना प्लान के ना करे प्लान में कुल एम्प्लोयी, कुल बजट आदि विषय हो सकते हैं. स्वय का बिजनेस शुरू करने से उस विषय में जानकार लोगों से सलाह और उनकी बातों का अमल करना चाहिए.

छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर बिजनेस की शुरुआत करने वाला व्यक्ति एक दिन अपने कारोबार को बहुत ऊपर लेकर जा सकता हैं.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों नए बिजनेस आइडिया 2024 New Business Ideas India In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा.

यदि आपको नये बिजनेस थोट्स विचार आइडिया सेटअप के बारे में दी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

1 thought on “नए बिजनेस आइडिया 2024 New Business Ideas India In Hindi”

  1. Pingback: Swiggy क्या है? Swiggy Me Job Kaise Kare? — All Top Today

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *