Mobile Se Share Kaise Kharide: जब एक व्यक्ति शेयर बाजार की तरफ अपने कदम बढ़ाने लगता है तो उनके दिमाग में आने वाला पहला प्रश्न यही होता है कि ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदा जाता हैं. निवेशक बनने से पूर्व शेयर बाजार के ये बेसिक कांसेप्ट क्लियर होने बहुत जरुरी हैं.
निवेश तथा शेयर मार्किट से रिलेटेड आर्टिकल हम पोस्ट करते रहते हैं. इसी श्रंखला में आज हम एक शेयर को खरीदने की प्रक्रिया को यहाँ समझने वाले हैं. साथ ही आप किन किन माध्यमों से शेयर्स की खरीद फरोख्त कर सकते है इसकी पूरी जानकारी यहाँ देने वाले हैं.
अगर आप निश्चय कर चुके है कि आपको शेयर मार्केट में कदम रखना है तो निवेश से पूर्व आपको उपयोगी जानकारियाँ पता होनी चाहिए. इस लेख में आपका ज्ञान काफी बढ़ने वाला है कई सामान्य प्रश्नों के जवाब आपको यही मिल जाएगे, अंत तक आप हमारे साथ बने रहे.

इन्टरनेट के आने से पहले शेयर बाजार में निवेश करना एक बड़ी बात समझी जाती थी. यह उतना आसान भी नहीं था जितना कि आज है. एक जटिल प्रक्रिया के जरिये फिजिकल शेयर खरीदने की प्राचीन परम्परा इन्टरनेट के आते ही एक नया शिफ्ट ले चुकी हैं.
आज सभी स्टॉक्स ब्रोकर अपनी मोबाइल एप्लीकेशन लेकर बाजार में उतर चुके है. आम यूजर्स को समझ आने वाले सरल इंटरफेस की मदद से कुछ ही पलों में किसी कम्पनी के शेयर में इन्वेस्ट किया जाना आज आम बात बन चुकी हैं.
इन ब्रोकर एप्प को डाउनलोड करके आप अपना डीमैट व ट्रेडिग खाता खोल सकते है तथा अपनी रूचि के शेयर्स में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं.
Telegram Group Join Now
किसी भी ब्रोकर एप्प से शेयर को ऑनलाइन खरीदने के लिए इन चरणों का पालन करना पड़ता है.
- Groww, Upstox, Zerodha जैसे अनेको डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर मार्केट में अपनी सेवाएं दे रहे है. जो नये यूजर्स के लिए फ्री में डीमैट खाता भी खोल देते है. आप किसी भरोसेमंद एप्प के साथ अपना डीमैट खाता खुलवा ले.
- जिस ब्रोकर के साथ आपने डीमैट अकाउंट बनाने का निश्चय किया हो उनका एप्प डाउनलोड करके लॉग इन कर लीजिए.
- एप्प के होम स्क्रीन पर विद्यमान विभिन्न कम्पनियों के शेयर्स में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं.
- buy के आप्शन पर क्लिक करके शेयर खरीदे जा सकते हैं.
- आपको शेयर की संख्या दर्ज करनी होगी.
- शेयर की कीमत और क्वांटीटी डालने के बाद आपको आर्डर पर क्लिक करना है.
- आपका ऑर्डर पूरा होने पर राशि अकाउंट से कट जाएगी तथा आपके शेयर डीमैट अकाउंट में जमा हो जाएगे.
- इस तरह की सामान्य प्रक्रिया सभी तरह के ब्रोकर एप्प में होती है आप buy की मदद से नये शेयर खरीद सकते है तथा sell आप्शन से उनकी सेल बिक्री कर सकते हैं.
शेयर मार्केट में आर्थिक जोखिम की सम्भावनाएं सदैव बनी रहती हैं. किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने से पूर्व उसके बारे में अच्छी तरह रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए. ऐसा करके आप सुरक्षित और भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट का रिटर्न अर्जित कर सकते हैं.
शेयर खरीदने के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप कौन से है?
अगर आप नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दे निवेशक सीधे किसी भी कम्पनी के शेयर में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है. शेयर बाजार में निवेश के लिए हमें स्टॉक्स ब्रोकर यानी एक मीडिएटर की जरूरत पडती हैं. उन स्टॉक ब्रोकर की मदद से ही शेयर बाजार में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं.
स्टॉक ब्रोकर एक प्रोफेशनल व्यक्ति ग्रुप अथवा कम्पनी होती हैं. आजकल कई सारी कम्पनियां इस फ़ील्ड में काम कर रही हैं. जो ब्रोकर के रूप में सेवाए देती हैं. शेयर बाजार में निवेश के लिए आपको किसी एक ब्रोकर की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा.
यहाँ हम कुछ टॉप ट्रेडिग मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताएगे जो इस फील्ड में अच्छा कर रही हैं. लाखों लोग इन एप्प्स पर भरोसा करते है तथा नियमित ट्रेडिग करते रहते हैं.
Groww App पर शेयर कैसे खरीदें
Groww App शेयर मार्केट में ट्रेडिग के उपयोग लाया जाने वाला एक लोकप्रिय एप्प हैं.
इस एप्प को google प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टाल किया जा सकता हैं. एप्प इंस्टाल करने के पश्चात आपको demat account खुलवाने की आवश्यकता पड़ेगी. app में अपनी बैंक और व्यक्तिगत डिटेल्स डालकर 24 घंटों में अपना डीमैट अकाउंट फ्री में खुलवा सकते हैं.
आपका ग्रो एप्प में डीमैट खाता बनने के पश्चात लॉग इन कर सकते है तथा stocks में invest के लिए जा सकते हैं.
groww app के होम पेज पर सभी बड़ी और ट्रेंडीग कम्पनियों के शेयर उनके भाव उतार चढाव के स्टेटिस्टिक्स दिखेगे. आप जिस कम्पनी में पैसा लगाना चाहते है उन्हें चुनकर शेयर खरीद सकते हैं.
शेयर खरीदने से पूर्व आपको कुछ शब्दावली के अर्थ जान लेने चाहिए. Intraday या Delivery दो प्रकार के शेयर होते हैं. इंट्रा डे शेयर आपको एक सिमित समय में बेच देना होता है जबकि डिलीवरी शेयर को अनंत समय तक होल्ड रख सकते हैं.
Qty में शेयर की गिनती या लोउट संख्या दर्शाई गयी होती हैं. BSE मुंबई स्टॉक एक्चेन्ज है जबकि NSE का मतलब नेशनल स्टॉक एक्चेंज हैं. शेयर buy और sell के समय आप limit भी लगा सकते हैं. मार्केट के वर्तमान भाव से कम या अधिक में भी ट्रेड की जाती हैं.
इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद जब शेयर खरीदने के अंतिम पेज पर जाएगे तो कुल अदा किए जाने वाले मूल्य की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी. buy now पर क्लिक करके आप किसी भी शेयर की खरीद का आर्डर कर सकते हैं.
इस तरह बड़ी आसानी से आप groww app की मदद से किसी भी कम्पनी के share को खरीद सकते हैं. जब आप उस शेयर को बेचना चाहे होम पेज पर ही होल्डिंग के सेक्शन में शेयर पर क्लिक कर sell पर क्लिक करके उसकी बिक्री कर सकते हैं.
Upstox App पर शेयर कैसे खरीदें
स्टॉक ब्रोकर सेवाए देने वाले टॉप एप्प में Upstox भी हैं. अपस्टॉक्स एप से न केवल share की खरीद की जा सकती हैं, बल्कि म्यूच्यूअल फंड, आईपीओ आदि में भी निवेश किया जा सकता हैं. groww app की तरह Upstox का इंटरफेस और फीचर्स बहुत सरल हैं. Upstox की मदद से आप निम्न तरीके से share को buy कर सकते हैं.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Upstox एप्प को सर्च कर अपने फोन में डाउनलोड कर लेवे.
- अब Upstox को ओपन करके demat account ओपन कर लीजिए.
- जब demat खाता खुल जाए आप एप्प के लॉग इन मोड्यूल से लॉग इन हो जाए.
- किसी share की खरीद के लिए stock सेक्शन पर जाए.
- यहाँ आपको सभी कम्पनियों के शेयर तथा उनकी कीमत प्रदर्शित होगी, जिस कम्पनी के शेयर आपको खरीदने है उन पर क्लिक कर buy पर जाए.
- शेयर की संख्या दर्ज कर नीचे दर्शाई गई निवेश राशि को ठीक तरह से देख लेवे.
- अब fund add करके उन शेयर्स की कीमत का भुगतान कर दीजिए.
- आर्डर कम्प्लीट करने के साथ ही निर्धारित 48 कार्य घंटों में शेयर आपके demat account में जमा हो जाएगे.
अब तक हमने जाना है कि किसी कम्पनी के शेयर को खरीदने के लिए क्या करना पड़ता हैं. स्टॉक मार्केट से शेयर खरीद की प्रक्रिया क्या है तथा कौन कौनसे स्टॉक ब्रोकर है उनसे share कैसे buy किए जाते हैं.
अब हम जानेगे कि शेयर की खरीद से पूर्व किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. सुरक्षित निवेश के लिए सही तरीके से इन्वेस्टमेंट किया जाना बहुत जरुरी हैं. यहाँ हम कुछ बेसिक रूल्स की बात करेंगे.
#1- उचित निवेश स्कीम अपनाए
share market में पैसा लगाने से पूर्व ही आपका माइंड इस बात पर क्लियर होना चाहिए, कि आपके निवेश का उद्देश्य क्या हैं. आप कितने रिटर्न की उम्मीद करते हैं. साथ ही शेयर को long term के लिए रखना चाहते है या short term के लिए.
जितनी बेहतर आपकी निवेश योजना होगी उतना ही जोखिम कम रहेगा तथा नियत समय में आप अपना अपेक्षित लाभांश निकाल पाएगे. केवल पैसे को ठिकाने लगाने के लिए शेयर की खरीद मत कीजिए.
#2- एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर चुनें
शेयर मार्केट में उतरने पर स्टॉक ब्रोकर आपके एक मित्र, सलाहकर्ता यानी गाइड की तरह काम करता हैं. अतः एक अच्छे stock broker का चयन सही पैमाने पर किया जाना चाहिए.
बाजार में दो तरह (Full Service Broker और Discount Broker) अपनी सेवाएं देते हैं. अगर आप पूरी तरह नये है तथा बाजार के बारे में आप ज्ञान अल्प है आपको एक ब्रोकर के साथ साथ गाइड भी चाहिए तो आप फुल सर्विस ब्रोकर को चुन सकते हैं.
वही अगर आप शेयर बाजार के बारे में अच्छा ख़ासा नॉलेज रखते है. आप जानते है किन कम्पनियों के शेयर आईपीओ या म्यूच्यूअल फंड आदि में निवेश करना है तो आप डिस्काउंट ब्रोकर का चयन कर सकते हैं.
एक ब्रोकर को चुनने से पूर्व आपको उनकी सेवाओं, लोगों के रिव्यू अच्छी तरह पढ़ लेने चाहिए. ताकि अपनी अपेक्षाओं के अनुसार सही ब्रोकर चुन सके. स्टॉक ब्रोकर को चुनने से पूर्व आपको यह अवश्य पता कर लेना चाहिए कि वह SEBI द्वारा सर्टिफाईड है अथवा नहीं.
#3- अच्छे से रिसर्च करें
शेयर मार्केट में अधिक से अधिक लाभ कमाने के लिए लोगों की कही सुनी बातों को फॉलो करने की बजाय अपनी रिसर्च के बलबूते निवेश करना चाहिए. जब आप शेयर खरीदे किसी के कहे अनुसार खरीदने से कई दफा नुक्सान भी उठाना पड़ता है.
इसलिए जिस भी कम्पनी के शेयर खरीदने जा रहे है उस कम्पनी की हिस्ट्री, परफोर्मेंस आदि को अच्छे से सर्च करिये, करंट न्यूज भी फॉलो कीजिए.
#4 अपने बजट के अनुसार ही शेयर खरीदें
शेयर बाजार में हमेशा आर्थिक जोखिम की सम्भावनाएं बनी रहती है. ऐसे में अपनी बचत और रियायत के अनुसार धन ही share खरीदने में इन्वेस्ट करना चाहिए.
यह भी पढ़े
- शेयर क्या है कितने प्रकार का होता है
- फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें
- इंस्टाग्राम क्या है जानिये पूरी जानकारी
- गूगल में रैंक कैसे करें
- Dhani App क्या है पैसे कैसे कमाए
- कंटेंट राइटर कैसे बनें पैसे कैसे कमाए
उम्मीद करते है दोस्तों मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें | Online Share Kaise Kharide का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. शेयर बाजार में शेयर की खरीद कैसे की जाती है इस बारे में इस लेख में जानकारी दी हैं.
अगर आप टेक, फाईनेंस के ऐसे ही फ्रेश और जानकारीपूर्ण लेख पढना पसंद करते है तो अपने इस ब्लॉग को रेगुलर विजिट करते रहे.