पैन कार्ड से लोन कैसे लेते हैं? | Pan Card Se Loan Kaise Le

Pan Card Se Loan Kaise Le: व्यस्त जीवन में हम सबके पास बैंक जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में किसी से कर्ज़ लेने पर भी परेशानी हो सकती है तब‌ ऐसे ज़रिए की ज़रूरत होती है जिससे सुरक्षित रूप से घर बैठे पैसों की ज़रूरत को पूरा किया जा सके। पैन कार्ड से लोन लेने का ऑप्शन पैसों की ज़रूरत को पूरा करने में सहायक होता है।

पैन कार्ड से लोन ऑनलाइन के ज़रिए आसानी से घर बैठे लिया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड लोन पूरी जानकारी प्राप्त करके ही लें। ब्याज दर व अन्य चार्जेस के बारे में ज़रूर पता कर लें। पैन कार्ड से लोन लेने के लिए कई नियम व शर्तें होती हैं जिन्हें ध्यान से पढ़े व समझे तभी पैन कार्ड से लोन का सोचें। पैन कार्ड से लोन लेने का ऑप्शन आसानी से लिया जाने वाला लोन ऑप्शन है।

इस लेख में ” पैन कार्ड से लोन कैसे लें ” के बारे में आवश्यक जानकारी लिखी गई है इसके साथ ही पैन कार्ड से लोन से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं को भी लिखा गया है जो सही मार्गदर्शन देते हैं।

पैन कार्ड से लोन कैसे लेते हैं? | Pan Card Se Loan Kaise Le

पैन कार्ड से लोन क्या होता है Pan Card Se Loan kya hai in Hindi

Contents show

पैन कार्ड एक ज़रूरी डॉक्युमेंट है जिसका इस्तेमाल टैक्स  पेमेंट के लिए किया जाता था लेकिन अब पैन कार्ड की ज़रूरत कई सारे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बैंकों में इसकी ज़रूरत होती है। पैन कार्ड के ज़रिए ऑनलाइन लोन भी लिया जा सकता है।

पैन कार्ड ज़रूरी डॉक्युमेंट्स के रूप में प्रयोग करके साथ ही अन्य डॉक्युमेंट्स के ज़रिए ऐप द्वारा लोन उपलब्ध होता है जिसे पैन कार्ड से लोन कहा जाता है।

ऐप के माध्यम से कर्ज़ के रूप में ज़रूरत के हिसाब से धनराशि प्राप्त की जा सकती है जिसके लिए पैन कार्ड की ज़रूरत अनिवार्य होती है। पैन कार्ड से कई प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं।

Telegram Group Join Now

पैन कार्ड लोन से जुड़ी जानकारी (pan card loan information)

पैन कार्ड लोनजानकारी
लोन राशि1 हज़ार से 5 लाख तक
लोन समय अवधि5 वर्ष
लोन लेने का माध्यमविभिन्न ऐप
लोन लेने की न्यूनतम आयु21 वर्ष
लोन ब्याज दर18% से 36% (सालाना)
(ऐप्स व लोन राशि के हिसाब से बदलाव भी हो सकता है)
लोन प्रोसेसऑनलाइन

पैन कार्ड से लोन लेने की योग्यता (Eligibility to take loan with pan card)

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता का होना ज़रूरी होता है जिसके द्वारा ही लोन अप्रूव किया जाता है। लोन के अप्रूवल में योग्यता देखी जाती है। पैन कार्ड से लोन लेने की योग्यता इस प्रकार है :

  1. पैन कार्ड से लोन लेने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए।
  1. लोन लेने के लिए 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए।
  1. लोन लेने वाले की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
  1. लोन लेने वाले का सेविंग या करेंट अकाउंट हो।
  1. लोन लेने के लिए ऐप डाउनलोड करना होता है जिसके लिए स्मार्टफोन व इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होती है जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  1. लोन लेने वाले की महीने की इनकम प्राप्त होनी चाहिए जो 20 हज़ार या उससे ज्यादा हो।
  1. लोन लेने वाले की इनकम बैंक अकाउंट में हर महीने जमा हो।
  1. लोन लेने वाला 6 महीने से या उससे अधिक समय से सेल्फ इंप्लॉयड या हर महीने सैलरी प्राप्त करने वाला होना चाहिए।
  1. लोन लेने वाले का सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा हो।

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स (Documents required to take loan from PAN card)

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य डॉक्युमेंट तो होता ही है साथ ही कुछ और ज़रूरी डॉक्युमेंट्स की भी ज़रूरत होती है तभी लोन अप्रूवल मिलता है। पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स इस प्रकार हैं :

  1. पैन कार्ड 
  2. आधार कार्ड 
  3. वोटर आईडी कार्ड 
  4. पासपोर्ट 
  5. ड्राइविंग लाइसेंस 
  6. बैंक अकाउंट पासबुक फोटोकॉपी (पिछले 6 महीने की)
  7. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने की)
  8. बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई सैलरी स्लिप ( पिछले 6 महीने की)
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  10. जिस प्रकार का लोन लेना हो उससे संबंधित ज़रूरी डॉक्युमेंट्स

पैन कार्ड से लोन कैसे लें? (Pan Card Se Loan Kaise Le Tarika)

पैन कार्ड से लोन ऑनलाइन ऐप की सहायता से लिया जा सकता है। पैन कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ बातें फॉलो करें :

  1. सबसे पहले जिस ऐप से लोन लेना है उसकी जानकारी प्राप्त कर लें और सही होने पर अपने फोन में प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
  1. ऐप इंस्टॉल करने के बाद उस ऐप में रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के लिए नाम, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, फोटो और करेंट एड्रेस भरें। पासवर्ड भी बनाए ताकि आपका ऐप में अकाउंट बन जाए।
  1. रजिस्टर करने के बाद लोन ऑप्शन चुनें।
  1. लोन ऑप्शन चुनने के बाद फॉर्म सामने आएगा वहाँ पर दी गई सभी ज़रूरी जानकारी भरें जो आपसे व आपके पेशे से जुड़ी हाेगीं।
  1. जानकारी भरने के बाद माँगे गए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  1. डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट करें।
  1. सबमिट करने के बाद आपने जो जानकारी भरी है व डॉक्युमेंट्स अपलोड करें हैं उनकी जाँच होती है साथ ही वेरिफिकेशन के लिए कॉल भी किया जा सकता है।
  1. लोन अप्रूव होने पर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट मैं 24 घंटे से 48 घंटों की समय सीमा के अंदर क्रेडिट कर दी जाएगी।

पैन कार्ड से लोन लेने के फायदे

पैन कार्ड से लोन लेने के कई फायदे हैं जो इस प्रकार हैं :

  1. पैन कार्ड से लोन जल्दी मिल जाता है बस योग्यता पूर्ण होनी चाहिए।
  1. लोन लेने के लिए किसी सिक्योरिटी की ज़रूरत  नहीं होती है।
  1. लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
  1. लोन अप्रूव होने पर शीघ्र लोन राशि बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है।
  1. पैन कार्ड से प्राप्त लोन को आप अपने हिसाब से अपनी विभिन्न ज़रूरतों में प्रयोग कर सकते हैं जैसे- एजुकेशन, शादी ब्याह, यात्रा,  इलाज के लिए  आदि।
  1. पैन कार्ड लोन घर बैठे आसानी से ऑनलाइन लिया जा सकता है।
  1. पैन कार्ड लोन आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड होते हैं। 
  1. समय से पेमेंट करने पर सिबिल स्कोर बढ़ता है। सिबिल स्कोर अच्छा हो तो लोन कहीं से भी आसानी से मिल जाता है।
  1. भारत में कहीं से भी पैन कार्ड लोन लिया जा सकता है।

पैन कार्ड लोन लेने के प्रकार (Types of taking PAN card loan)

पैन कार्ड से वैसे मुख्यत: पर्सनल लोन लिया जाता है लेकिन इसके आलावा भी कई अन्य लोन लिए जा सकते हैं यह निर्भर करता है कि ऐप कौन से प्रकार के लोन उपलब्ध कराती है।

पैन कार्ड से लोन प्रकार निम्न हैं :

  1. इंस्टेंट लोन 
  2. पर्सनल लोन 
  3. होम लोन 
  4. प्राइवेट लोन 
  5. बिज़नेस लोन 
  6. लो इंटरेस्ट लोन 
  7. ईएमआई विदाउट क्रेडिट कार्ड लोन
  8. स्माल लोन

पैन कार्ड से कितना लोन मिलता है

पैन कार्ड लोन कितना मिलेगा यह निर्भर करता है की आप को पैन कार्ड से कौन से प्रकार का लोन लेना है और आप किस ऐप के माध्यम से लोन लेगें।

सामान्य तौर पर पैन कार्ड से 1 हज़ार से 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। अपनी क्षमता अनुसार जितना लोन भुगतान कर सकें उतना ही लोन अपनी ज़रूरत के हिसाब से लेना सही होता है।

पैन कार्ड से मूल रूप से 10 हज़ार – 20 हज़ार – 50 हज़ार तक का लोन मिलता है। पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपकी जो भी इनकम स्रोत है जो आपके विभिन्न जॉब या फ्रीलांस या सेल्फ इंप्लॉयड से प्राप्त होती है पैन कार्ड से लोन ले सकते है।

आपके महीने की इनकम 20 हज़ार या उससे अधिक होनी चाहिए तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके साथ ही लोन भुगतान के लिए ईएमआई का प्रयोग किया जा सकता है।

पैन कार्ड से लोन देने वाले मुख्य ऐप्स (Top pan card loan apps)

कई ऐप्स की मदद से पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं। कुछ मुख्य ऐप्स इस प्रकार हैं जिनके माध्यम से पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं। कुछ मुख्य ऐप्स इस प्रकार हैं जो पैन कार्ड से लोन उपलब्ध कराते हैं :

  1. धनी ऐप
  2. कैश फिश ऐप
  3. ट्रू बैलेंस लोन ऐप
  4. फ्लिप कैश ऐप
  5. नीरा ऐप
  6. होम क्रेडिट ऐप
  7. कैश ऐप
  8. इंडिया लेन्ड्स ऐप
  9. पे मी इंडिया ऐप
  10. बड्डी लोन ऐप आदि।

लिखे गए ऐप की मदद से घर बैठे ऑनलाइन ऐप्स के द्वारा पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं।

पैन कार्ड लोन ऐप्स सबंधित जानकारी

पैन कार्ड से लोन लेने पर हर ऐप में लोन राशि व कस्टमर डिटेल्स के हिसाब से ब्याज दर अलग अलग होती है एवं समय अवधि में भी भिन्नता देखने को मिलती है। 

पैन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए ऐप में संपर्क डिटेल्स दिए गए होते हैं वहाँ से संपर्क कर सकते हैं।

लोन ऐपलोन राशिलोन अवधिक्रेडिट राशि समय
क्रेडिट बी2 लाख12 महीने12 घंटे
होम क्रेडिट2 लाख36 महीने48घंटे
पे सेंस5 लाख36 महीने24घंटे
नवी 5 लाख60 महीने24घंटे

ऑनलाइन ऐप से पैन कार्ड द्वारा लोन लेने से पूर्व ध्यान रखने वाली ज़रूरी बातें

पैन कार्ड के द्वारा ऐप की मदद से लोन लेने से पहले कई महत्वपूर्ण बातें होती हैं जिनका ध्यान रखना ज़रूरी होता है। यह मुख्य बातें इस प्रकार हैं :

  1. जिस भी ऐप से लोन लें पहले उसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर लें।
  1. कई ऐप्स में ब्याज दर अधिक होती है इसलिए लोन राशि पर कितना ब्याज दर लगेगा इसकी जानकारी भी अच्छे से प्राप्त कर लें।
  1. लोन राशि पर अन्य चार्जेस के बारे में भी जानकारी लें।
  1. लोन लेने से पूर्व लोन भुगतान की क्षमता अनुसार लें व समय सीमा के हिसाब से लोन राशि तय करें।
  1. लोन लेने से पूर्व यह भी ध्यान रखें कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो। कोई लोन बचा न हो व समय से पेमेंट कर दी गई हो।

Pan Card Se Loan Kaise Le FAQ (संबंधित प्रश्न)

Q. क्या पैन कार्ड से ऑनलाइन लोन शीघ्र मिल जाता है?

Ans: हाँ, पैन कार्ड से ऑनलाइन लोन शीघ्र मिल जाता है।

Q. क्या पैन कार्ड से ऑनलाइन लोन लेना सेफ है?

Ans: हाँ, पैन कार्ड से ऑनलाइन लोन लेना सेफ है फिर भी लोन लेने से पूर्व ऐप की जाँच पड़ताल कर लेनी चाहिए।

Q. पैन कार्ड से लोन लेने की न्यूनतम आयु कितनी है?

Ans: पैन कार्ड से लोन लेने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।

Q. क्या पैन कार्ड से पर्सनल लोन लिया जा सकता है?

Ans: हाँ, पैन कार्ड से पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े

अंतिम शब्द

इस लेख में ” Pan Card Se Loan Kaise Le ” के बारे में अनेक ज़रूरी बातों को लिखा गया है। इस लेख के माध्यम से पैन कार्ड से लोन लेने से जुड़े कई तथ्यों के बारे में भी सही जानकारी मिलेगी।

पैन कार्ड से लोन कई ऐप्स के द्वारा लिया जा सकता है। ऐप्स में रजिस्टर कर अपनी ज़रूरत के हिसाब से कम डॉक्युमेंट्स के ज़रिए ऑनलाइन शीघ्र लोन प्राप्ति की जा सकती है। पैन कार्ड से लोन आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड होता है।

Leave a Comment