दिवाली पर अनुच्छेद Paragraph On Diwali In Hindi

दिवाली पर अनुच्छेद Paragraph On Diwali In Hindi नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. आज के लेख में हम दिवाली पर छोटा बड़ा अनुच्छेद लेख पैराग्राफ आपके लिए सरल भाषा में लेकर आए हैं.

उम्मीद करते है आपको यह पसंद आएगा. हम उम्मीद करते है, आपको यह पसंद आएगा.

दिवाली पर अनुच्छेद Paragraph On Diwali In Hindi

Lines On Paragraph On Diwali In Hindi And English Language: Man has always been festive, in our country different types of festivals are celebrated. Diwali is my favorite festival it is also called Deepawali or festival of lights. 

Here is paragraph  diwali in hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10. In this short essay, article, we will learn why we celebrate Diwali, etc. 

So let’s start reading Paragraph On Diwali In English in 100, 150, 200, 250, 300, 400, 500 different word range Paragraph Diwali can also be translated into other Punjabi Marathi Gujarati etc.

दिवाली पर अनुच्छेद अंग्रेजी में 10 line Paragraph On Diwali In English

many festivals are celebrated in India. Deepawali or Diwali is a very important festival of the Hindus.

it is a festival of lights. it falls in the month of Kartik. on this day, Shree Ramchandra returned Ayodhya after killing Ravana.

so, we celebrate it. it is a victory of lights over darkness. people clean and whitewash their houses and shops.

they decorate them. men and women, boys and girls, old and young, everyone is happy. people purchase sweets, toys, crackers, and many other things.

ladies prepare special foods. all the members of the family eat together. at night people worship Lakshmi the goddess of wealth.

दिवाली पर अनुच्छेद- Paragraph On Diwali In Hindi

भारत में बहुत से त्यौहार मनाये जाते हैं. दिवाली हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार हैं. यह प्रकाश का त्यौहार हैं. यह कार्तिक महीने में आता हैं.

श्री रामचन्द्र रावण को मारने के बाद इस दिन अयोध्या लौटे थे. इसलिए हम इसे मनाते है. यह प्रकाश की अँधेरे पर विजय है अर्थात अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक पर्व हैं.

लोग अपने मकानों व दुकानों को साफ़ करते है. वे उन्हें सजाते है. पुरुष व स्त्रियाँ, लड़के व लड़कियाँ, वृद्ध व युवा सभी प्रसन्न होते हैं. लोग मिठाइयाँ, खिलौने पटाखे व अन्य चीजे खरीदते हैं.

स्त्रियाँ विशेष भोजन पकाती हैं. परिवार के सभी सदस्य साथ साथ भोजन करते हैं. रात्रि को लोग लक्ष्मी जो धन की देवी है उसकी पूजा करते हैं.

पैराग्राफ ऑन दिवाली इन हिंदी Short Paragraph On Diwali In Hindi For Students & Kids

दीपावली जिन्हें दिवाली और दीपों का त्यौहार भी कहा जाता है. यह हिंदुओ का मुख्य पर्व है. इसके आने का इन्तजार हम सभी को रहता है दिवाली से कुछ दिन पूर्व ही घरों की साफ़-सफाई के कार्यक्रम शुरू कर दिए जाते है. 

इस अवसर पर घर को लाइट्स के साथ सजाया जाता है. 5 दिन तक चलने वाले इस दिवाली त्यौहार की शुरुआत धनतेरस से मानी जाती है. जो भाई दूज और गौवर्धन पूजा के साथ समाप्त होता है. 

हर वर्ष दिवाली दशहरे के 20 दिन बाद अक्टूबर महीने के मध्यांतर में मनाई जाती है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इसे कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन मनाया जाता है.

Paragraph On Diwali For Students In Hindi

इतिहास (history)

विजय पर्व के रूप में दीवाली का पर्व हजारों सालों से मनाया जाता रहा है. इसे मनाने के पीछे कई सामाजिक और धार्मिक कारण जुड़े हुए है.

असत्य पर सत्य की बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में इसे मनाने की मुख्य कथा भगवान् श्री राम से जुड़ी हुई है.

कहते है राम जी इसी दिन रावण को मारकर अयोध्या लौटे थे. माता सीता, लक्ष्मण और श्रीराम जी के 14 वर्ष बाद दर्शन करने के बाद अयोध्यावासियों ने घी के दिए जलाकर इनका स्वागत किया. इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हम हर साल दीपोत्सव मनाते है.

दिवाली की तैयारियों कार्तिक महीने की शुरुआत से ही हो जाती है. कई दिनों तक पटाखों की गूंज और बाजार में नये कपड़ो, मिठाइयों व पटाखों की रौनक बया कर देती है कि दीपोत्सव आ गया है. भारत के अतिरिक्त इसे कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है.

इस दिन का सिख धर्मं में भी महत्वपूर्ण स्थान है कार्तिक अमावस्या के दिन ही सिख सम्प्रदाय के छठवें गुरु हरगोविन्द जी को इसी दिन जहांगीर ने ग्वालियर जेल से लम्बी यातना के बाद रिहा किया था.

दिवाली मनाने के कारण (Reasons to Celebrate Diwali)

  1. पहला और मुख्य कारण जैसा कि ऊपर बताया जा चूका है, भगवान् श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास पूर्ण होने व रावण को मारकर वापिस अयोध्या लौटने पर लोगों ने उनके स्वागत के रूप में घी के दीपक जलाकर इस पर्व की शुरुआत की. अधिकतर हिन्दू लोग इसी मान्यता का पालन करते हुए दीवाली का पर्व मनाते है.
  2. बलि नामक राजा ने एक वर के दम पर इंद्र, लक्ष्मी सहित सम्पूर्ण देवो को अपने अधिकार में कर देवलोक पर अधिकार कर लिया था. तथा सभी देवी देवताओं को अपनी कैद में बंद कर दिया. इस बड़ी समस्या को सुलझाने के लिए विष्णु जी ने ब्राह्मण का रूप धारण कर बलि से तीन कदम जमीन दक्षिणा में मागी थी. विष्णु जी अपने आकार को बढ़ाते हुए सम्पूर्ण देवलोक पर अपने पैर रखते हुए दीपावली के ही दिन बलि की कैद से सभी देवों को मुक्त करवाया था. जिनमे माँ लक्ष्मी भी थी. मान्यता है कि कैद से मुक्त होने के बाद सभी देव विश्राम के लिए सोने चले जाते है इसी परम्परा को मानते हुए लोग अपने घरों की साफ़ सफाई करते है ताकि लक्ष्मी जी सहित सभी देव उनके घर विराजे.
  3. कार्तिक माह की अमावस्या के समय गर्मी तथा वर्षा ऋतू समाप्ति पर शरद ऋतू का आगमन होता है. किसानों की खरीफ की फसल दिवाली तक पककर तैयार हो जाती है इस अवसर पर किसान अपने अधिष्टात्री देवी/देवता को नए अन्न का भोग लगाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते है.
  4. कार्तिक अमावस्या के दिन ही धन और एश्वर्य की देवी महालक्ष्मी का जन्मदिन भी है. महर्षि भृगु की पत्नी ख्याति के गर्भ से लक्ष्मी का जन्म इसी दिन हुआ था.
  5. इसी दिन सरस्वती और स्वामी रामतीर्थ और महावीर स्वामी ने अपने जीवन का त्याग किया था.
  6. दिवाली का अपना वैज्ञानिक महत्व भी है कई शोधों में यह प्रमाणित हो चूका है कि घी के दीपक की रौशनी से वातावरण में स्वच्छता तथा वर्षा ऋतू में पनपे हानिकारक जीवों और कीटाणुओं को समाप्त करने के लिहाज से भी इसका महत्व है.

दिवाली का अर्थ (Meaning of diwali)

दीपोत्सव यानि दीपों के त्यौहार को दीपावली कहते है.जो दो शब्दों से मिलकर बना है दीप और अवली दीप का अर्थ दिये से और अवली का अर्थ पक्ति, श्रंखला या दीप माला होता है.

स्कन्दपुराण में इसे सूर्य के हिस्से के रूप में भी दीपक को दर्शाया गया है.दीपावली का अर्थ है दीपों कि पंक्ति, अर्थात अँधेरे से उजाला, लेकिन कौन सा उजाला और कौन सा अंधकार?

दीपावली अर्थात युरेशियनों की भारत के मूल निवासियों अर्थात नागवंशियों पर विजय प्राप्त करने का दिन।

दिवाली पर लक्ष्मीपूजा (Lakshmi Puja on Diwali)

दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है, माँ लक्ष्मी के आगमन के लिए लोग घरों की साफ़-सफाई कर दीयों से उजाले से सारे जहाँ को रोशन करते है.

शुभ मुहूर्त के अवसर पर लक्ष्मी की पूजा अराधना की जाती है. इस दिन कई जगहों पर नए वर्ष की शुरुआत भी मानी जाती है. एक दुसरे को दीवाली के पर्व की बधाईया, उपहार दिए जाते है.

मुख्यत सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग इस दिन से नए साल की शुरुआत (नव वर्ष) करते है. इसी दिन से पुराने बही खातों को नए बही में श्रीगणेश किया जाता है.

भारत में अमृतसर और बम्बई की दिवाली विशेष तौर पर प्रसिद्ध है. सारा शहर इस दिन रौशनी के उजाले में जगमगा में नहा जाता है दिवापली का द्रश्य बेहद मनमोहक होता है.

दिवाली पर वाक्य

हिंदू समुदाय का प्रमुख त्योहार दिवाली है।

हर साल कार्तिक महीने की अमावस के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है।

इसे पांच त्योहारों का संगम कहा जाता है क्योंकि इसके साथ धनतेरस, काली चौदस, भैया दूज, लाभ पंचमी जैसे त्यौहार भी जुड़े हुए होते हैं।

दिवाली के मौके पर विशेष तौर पर माता लक्ष्मी जी और भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है

इसके अलावा लोग इस दिन अपने घर के कुल देवी देवता की पूजा करते हैं।

दिवाली से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि भगवान राम के वापस अयोध्या आने की खुशी में लोगों ने दीप जलाए थे और तभी से दीवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है।

इसके अलावा इसी दिन श्री कृष्ण के द्वारा नरकासुर राक्षस का वध किया गया था। इसी दिन माता लक्ष्मी जी का भी जन्म समुद्र मंथन से हुआ था और भगवान धनवंतरी का भी जन्म समुद्र मंथन से हुआ था।

FAQ: 

Q: साल 2023 में दिवाली का त्यौहार कब है?

ANS: 12 NOV

Q: दिवाली के त्यौहार पर क्या करते हैं?

ANS: माता लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा अर्चना 

Q: दिवाली का त्यौहार कितने त्योहारों का संगम है?

ANS: 5 

Q: दिवाली के अन्य नाम क्या है?

ANS: दीपावली, दीपोत्सव

यह भी पढ़े

हम उम्मीद करते है दोस्तों आपकों Paragraph On Diwali In Hindi का यह लेख पसंद आया होगा. दिवाली 2023 पर अनुच्छेद की शुभकामनाओं के साथ यदि आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आए तो अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *