Passive Income Ideas in Hindi : पैसा हर व्यक्ति की चाहत और जरूरत दोनों होता हैं. उसे पाने के बेशुमार तरीके है. कोई मेहनत करके रोज कमाता है तो कोई एक बार मेहनत करके हर रोज कमाता है. यह सम्भव है और आज के जमाने में ऐसे सैकड़ो जरिये है जिनके द्वारा पैसिव इनकम यानी आप सोते रहो आपकी कमाई चालू ऐसे ही तरीके हम active income and passive income in hindi में बताएगे.
आप दस घंटे की गहरी नींद से जगे हाथ में चाय की प्याली लेकर अपनी मोबाइल एप्लीकेशन खोलकर आज की इनकम देखने लगे तो यह हजारों में हो चुकी थी. यह ख्याल नहीं आज की सच्चाई है अनगिनत ऐसे आइडियाज है जो आपको Passive Income दे सकते है हर रोज.
एक स्मार्ट इंसान सदैव जीवन में कामयाब होता हैं. उसकी स्मार्टनेस में मेहनत और दिमाग दोनों बराबर लगता हैं. Best Passive Income Ideass In Hindi में हम कुछ ऐसे ही तरीको से आपको रूबरू करवाएगे जो आपको मेहनत मगर स्मार्ट तरीके से करने पर जीवनभर की पूंजी कमाकर देगे.
पैसिव इनकम के बारे में आपके मस्तिष्क में कई सारे प्रश्न और डाउट होंगे. इस आर्टिकल में हम जानेगे कि Passive Income क्या है तथा बेस्ट तरीके कौनसे है जिनके द्वारा दिन रात कमाई की जा सकती हैं. आप हमारे साथ अंत तक बने रहे.

Passive Income क्या है (What is Passive Income in Hindi)
पैसिव इनकम (Passive Income) कमाई का वह तरीका है जिसमें हमें रोजाना निरंतर काम करने की बजाय केवल एक बार ही काम करना पड़ता हैं. महज एक बार की मेहनत और सही तरीका अप्लाई करने के बाद भले ही आप नियमित काम न करे मगर आपकी कमाई रेगुलर रूप से होती रहे.
फिर यह मायने नहीं रखता कि आप ऑफिस में है या घर पर आराम कर रहे है. या फिर कही घूमने के लिए गये हैं. पैसिव कमाई में आपका काम पर होना या न होना कोई ख़ास मायने नहीं रखता.
पैसिव इनकम के बेस्ट आईडिया (Passive Income Ideas in Hindi)
रेगुलर कमाई के लिए आपको Passive Income के आइडिया के साथ अपने फ्यूचर को बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. जीवन भर मेहनत करके कमाने की बजाय एक टाइम ज़ोन में की गई मेहनत आपके जीवन में रंग भर देगी.
Telegram Group Join Now
यहाँ पैसिव इनकम को जनरेट करने वाले 15 से अधिक सोर्स आइडियाज आपके साथ साझा कर रहे हैं. आप अंत तक हमारे साथ बने रहे, निश्चय ही यह लेख आपको जीवन में कुछ नया और बेहतरीन करने की दिशा दिखा सकता हैं.
शेयर मार्किट से Passive Income करें
शेयर या स्टॉक मार्केट पिछले कई दशकों से अच्छी Passive Income देने वाला जरिया हैं. अगर थोडा लक साथ दे और अच्छा ज्ञान आपको रातोरात अमीर बना सकता हैं. अगर आप नहीं जानते कि स्टॉक मार्केट क्या है तो बता दे यह वह बाजार है जहाँ कम्पनियों के शेयर बेचे व खरीदे जाते हैं.
अगर आपने किसी कम्पनी में थोडा बहुत पैसा इन्वेस्ट करके शेयर खरीदे है तथा वह कम्पनी अच्छा प्रॉफिट कमाने लगी है तो आपके न्यून मूल्य के शेयर की कीमत हजारो और लाखों में जा सकती हैं.
शेयर मार्केट में बड़ा मार्जन लाने के लिए थोडा समय बिताना पड़ता हैं. अच्छे स्टॉक में इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई की जा सकती हैं. वही अगर आपका शेयर मार्केट तथा इसके जोखिमों के बारे में नोलेज नहीं है तो आपको इस बाजार में पैसा नहीं लगाना चाहिए.
साथ ही आप बाजार के बारे में अच्छी जानकारी रखते है तो अपनी बचत का कुछ धन आपको अच्छे स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए. यहाँ अच्छी जगह किया गया इन्वेस्टमेंट आपको जीवन भर बहुत सारी पैसिव इनकम (Passive Income) दे सकता हैं.
भारत में लाखों लोग ऐसे है जो नियमित रूप से बाजार की हलचल पर नजर रखते है. तथा मुनाफा देने वाली कम्पनी में इन्वेस्ट करते है. जैसे ही कम्पनी मार्केट में अच्छा परफॉर्म करने लगती है वे अपना शेयर बेचकर मुनाफा कमा लेते हैं.
म्यूच्यूअल फण्ड से Passive Income कैसे कमाए
हां आप स्टॉक मार्केट के साथ म्यूच्यूअल फण्ड को को रिलेट कर सकते है मगर दोनों में आधारभूत अंतर हैं. मगर दोनों से अच्छे पैसिव इनकम के आइडियाज हैं.
शेयर मार्केट में जहाँ निवेशक को कम्पनी के डायरेक्ट शेयर खरीदने पड़ते है वही म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशक कम्पनी के फंड में निवेश करता हैं. प्रत्येक म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी के पास वित्त में एक्सपर्ट लोगों की टीम होती है जो पैसे को सही जगह निवेश करती हैं.
म्यूच्यूअल फण्ड में लगाया गया पैसा आपको बड़ी पैसिव कमाई करके दे सकता हैं. इस सेक्टर में भी आर्थिक जोखिम की सम्भावनाएं हमेशा बनी रहती हैं.
रियल इस्टेट Investment से पैसिव इनकम करें
Best Passive Income Ideas की हमारी इस सूची में तीसरे स्थान पर रियल स्टेट हैं. आज के दौर में रियल इस्टेट कमाई का बेहतरीन जरिया हैं. अगर आप कुछ इन्वेस्टमेंट करके घर, होटल या ऑफिस बनाकर इसे किराए पर दे देते है तो यह कमाई का अच्छा विकल्प हैं.
एक बार के पूंजी निवेश के पश्चात रेंट के रूप में आपकी निरंतर इनकम होती रहेगी, प्रोपर्टी की फील्ड में अच्छा नॉलेज रखने वाले लोग इस सेक्टर में उतरते है तथा अच्छा मुनाफा कमाते हैं.
Money Lending से पैसिव इनकम करें
आज भी गाँव देहात में उधार पैसे देने वाले होते है यह शहरों में भी उतना ही लोकप्रिय हैं. जब व्यक्ति को लोन की जरूरत पडती है बैंक या अन्य संस्था लोन नहीं देती है तो इस स्थिति में उन्हें उधार पैसे लेने पड़ते हैं.
आप इस तरह की किसी कम्पनी के साथ जुड़ सकते है. जो p2p बेसिस पर काम करती है तथा आवश्यक लोगों को ऋण उपलब्ध करवाती हैं. अगर आपने पैसे की कुछ बचत कर रखी है तो पैसिव इनकम के इस स्रोत में इन्वेस्ट करके हर माह अच्छे ब्याज की प्राप्ति कर सकते है.
Google AdSense से पैसिव इनकम करें
अगर आप online Passive Income Ideas देख रहे है तो आप गूगल का एड नेटवर्क गूगल एडसेन्स ज्वाइन कर सकते हैं. बेसिकली यह एक एड नेटवर्क है जो विज्ञापन दिखाता हैं. एडसेंस रोजाना पैसिव इनकम जनरेट करता है और आप इसका लाभ दो तरह से उठा सकते हैं.
पहला आप अपना ब्लॉग बना सकते है उस पर ट्रेफिक लाकर कमाई कर सकते है. दूसरा यूट्यूब. यूट्यूब पर विडियो बनाकर गूगल के इस एड नेटवर्क के साथ मोनीटाईज कर सकते हैं.
बता दे ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर जब कोई ब्लॉग पोस्ट या विडियो बनाकर डाल देते हो तो वह आपको आजीवन पैसे कमाकर देता रहेगा. आज का अपलोड किया गया कंटेट आपको अगले सैकड़ों साल तक रेवन्यू दे सकता हैं.
Affiliate Marketing से पैसिव इनकम
एफिलियेट मार्केटिंग जिसे डिजिटल मार्केटिंग भी कहते हैं. यह पैसिव इनकम का एक अच्छा आइडिया हैं. इस मैथड में किसी कम्पनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके उसकी सेवा, खरीद के बदले कमिशन के रूप में कमाई की जाती हैं.
सोशल मिडिया, ब्लॉग, इन्टरनेट या यूट्यूब पर इन सेवाओं के उत्पादों का प्रचार प्रसार करके प्रमोट किया जा सकता हैं. एफिलियेट मार्केटिंग में कोई सर्विसेज, प्रोडक्ट, एप्प्स आदि हो सकते हैं. मार्केटिंग का अब शुरूआती दौर चल रहा है ऐसे में अगर जड़े जमा ली जाए तो आने वाले कई दशकों तक यह आपके लिए कमाई का बेहतरीन सोर्स हो सकता है.
एंड्राइड एप्लीकेशन के जरिये पैसिव इनकम
आज हर इंसान का अधिकतर समय अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर गुजरता हैं. इतने व्यापक सम्भावनाओं से भरे बाजार में अपने लिए स्कॉप आप कई रूपों में ढूढ़ सकते हैं. हमने आपको इससे जुड़े कई तरीके ऊपर बताएं हैं.
एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी एक बेहतरीन पैसिव इनकम का जरिया हैं. किसी डेली यूज से जुड़े फंक्शनल से जुड़ी एप अथवा अपने क्रिएटिव दिमाग से लोगों की जरूरत के हिसाब से मोबाइल एप या गेम बनाकर भी अपने करियर को सेट कर सकते हैं.
आजकल विडियो स्टेटस, अर्न मनी, शेयर मार्केट और ऑनलाइन गेमिंग के अप्प्स बहुत ज्यादा लोगों की पसंद बने हुए हैं. बस एक बार की मेहनत के बाद आप दिन रात बिना कुछ किए महज बैठे बैठे ढेर सारी कमाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन कोर्सेज से करे पैसिव इनकम
हमारी एजुकेशन तेजी से ई लर्निंग मोड्यूल पर शिफ्ट हो रही हैं. मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा स्कूली शिक्षा के कोर्सेज बहुत लोकप्रिय हो रहे है. अगर आप पढ़ाने के शौकीन है तो इस तरह का कोर्स बना सकते हैं.
कम्पीटीशन एग्जाम प्रिप्रेशन, ग्राफिक डिजायनिंग, वेब डेवलपमेंट, सर्च इंजन ओप्टीमाईजेशन, डिजिटल मार्केटिंग किसी भी फिल्ड में आपको महारथ है तो आप अपने कौशल से एक कोर्स तैयार करके अच्छी कमाई कर सकते है.
E-book से पैसे कमाए
Passive Income का एक अन्य बेहतरीन तरीका ई बुक है. अमेजन किनडल जैसी साइट्स पर हर भाषा में लाखों बुक्स उपलब्ध है. लोग अपनी रूचि की किताब की सॉफ्ट कॉपी खरीदकर पढना पसंद करते हैं.
आप किसी ख़ास विषय पर अच्छा नॉलेज रखते है अथवा रिसर्च करके बेहतरीन कंटेट तैयार कर सकते है तो आपको एक ई बुक लिखने का प्रयास करना चाहिए.
आप चाहे तो अपनी ई बुक को हार्ड कॉपी में भी पब्लिश करवा सकते है. मगर सॉफ्ट कॉपी में ई बुक आप निशुल्क बना सकते है. एक बार मेहनत करने के उपरान्त इस आइडिया से लाइफ टाइम Passive Income की जा सकती है.
पैसे कमाने वाली एप से Passive Income
गूगल प्ले स्टोर पर सैकड़ो जेनुअन मोबाइल एप्लीकेशन है जिनके द्वारा आप रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन मोबाइल एप्प पर तरह तरह के डेली टास्क के जरिये कमाई होती हैं.
सबसे पहले उस एप्प को इंस्टाल करके अपना अकाउंट क्रिएट कर लेवे. तत्पश्चात विडियो देखकर, ऑनलाइन गेम्स खेलकर, क्विज खेलकर या सर्वे व रेफरल प्रोग्राम के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
यहाँ कमाई गई धनराशि को रियल कैश के रूप में बैंक खाते में ट्रान्सफर भी कर सकते हैं.
क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करके पैसिव इनकम करे
Passive Income Generate का एक बेहतरीन तरीका क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट हैं. ऑनलाइन सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इस डिजिटल करेंसी पर किसी देश विशेष का एकाधिकार नहीं होता हैं.
कम दाम में क्रोप्टो खरीदकर रेट्स बढने में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता हैं. बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी आजकल इन्वेस्टर्स की रूचि में बनी हुई है. इस मार्केट में वित्तीय जोखिम की सम्भावना रहती है अतः बिना सोचे समझे इनमें निवेश नहीं करना चाहिए.
Drop shipping से कर सकते है Passive Income
Dropshiping का ऑनलाइन बिजनस स्टार्ट करना एक लाभदायक और अच्छा कदम हो सकता हैं. इस बिजनैस में प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल होते है. आपको प्रोडक्ट को न तो स्टोर करने की जरूरत है और न ही डिलीवरी का झंझट.
आपको इस पैसिव इनकम जनरेशन आइडिया को साकार करने के लिए एक ई कोमर्स वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी. आप ड्रॉपशिपिंग कम्पनी के रूप में काम करके ग्राहक के आर्डर को रिटेलर के पास पहुचाने के इस काम को करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए
अगर आपको फोटो उतारने का शौक है तो आप इसे बिजनस में बदल सकते हैं. आजकल बेहतरीन फोटो की ऑनलाइन बाजार में बहुत अधिक डिमांड हैं. इस बिजनस को आप दो तरीके से कर सकते हैं.
आप अपनी एक वेबसाइट बनाकर सेल्फ क्लिक इमेजेज का एक स्टोर बना सकते हैं. अथवा कई सारी फोटो सेलिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर भी यह काम कर सकते हैं.
Shutterstock एक ऐसी ही वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन फोटो बेचने का मौका देती हैं. बड़ी आसानी से इस वेबसाइट पर अपना खाता बनाकर अपनी फोटोज अपलोड कर सकते हैं. जब कोई यूजर इन्हें डाउनलोड करेगा तो बदले में आपको पैसे मिलेगे.
URL Shortener के द्वारा पैसिव इनकम करें
अगर आप सोशल मिडिया मार्केटिंग का कोई काम शुरू करना चाहते है तो यूआरएल शोर्टनर आपकी कमाई का एक स्रोत बन सकता हैं. कई सारे शोर्टनर वेबसाइट पर आप अपनी या किसी अन्य की लिंक को शोर्ट करके उन्हें सोशल मिडिया पर डालकर कमाई कर सकते हैं.
जब कोई यूजर शोर्ट की गई लिंक को ओपन करेगा तो यूजर को एड दिखेगे तथा कुछ क्षण बाद यह मूल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएगी. मान लीजिए आप कोई न्यूज ग्रुप चला रहे है. रोजाना वहां न्यूज अपडेट शेयर करते हैं. अब अगर आप उसी न्यूज के url को शोर्ट करके डालेगे तो आपके काम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा साथ ही आपकी एक्स्ट्रा कमाई भी होने लगेगी.
SponsorPost करके पैसिव इनकम करें
Passive Income Ideas in Hindi का यह हमारा अंतिम विचार है इसमें आप किसी नीच पर ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉग से जुडी स्पोंसर पोस्ट डालकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
माना आपने ऑनलाइन कमाई के जरियों से जुड़ा कोई ब्लॉग बनाया हैं उस पर ट्रेफिक लाने के लिए आप अन्य वेबसाइट या सोशल मिडिया पर प्रमोशन के लिए कंटेट लिख सकते है. आप स्वयं के लिए न करके अन्य क्रिएटर के लिए Sponsorship Post का काम शुरू कर सकते है.
मैरिज ड्रेस किराए पर देकर आय
आजकल शहरों में किराए पर मैरिज ड्रेस लेकर पहनने का ट्रेंड बढ़ रहा हैं. घर परिवार या रिश्तेदार में किसी की शादी होने पर नई ड्रेस पर कई हजार रु फूकने की बजाय कुछ ही कीमत पर लाजवाब ड्रेस किराए पर मिल जाती हैं.
अपने व्यवसाय के रूप में मैरिज ड्रेस के कारोबार की शुरुआत करते अच्छी पैसिव इनकम की जा सकती हैं. दूल्हे दूल्हन, संगे सम्बन्धी, मित्र सहेली आदि के लिए कुछ आकर्षक गणवेश तैयार करवाकर इस फील्ड में शुरुआत की जा सकती हैं.
यह भी पढ़े
- सिटी मॉल एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए
- Domain Flipping क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
- विंजो एप क्या है और पैसे कैसे कमाए
- स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करे?
- शेयर क्या है कितने प्रकार का होता है
- उदेमी से पैसे कैसे कमाए
- जयपुर शहर में पैसे कैसे कमाए
- पेटीएम से पैसे कैसे कमाए
- पेटीएम फर्स्ट गेम क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
उम्मीद करते है दोस्तों Passive Income Ideas in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यहाँ हमने कई लोकप्रिय पैसिव आइडियाज के बारे में बात की हैं.
आशा करते है आपको यह प्रयास पसंद आया होगा. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं. लेख पसंद आया हो तो सोशल मिडिया पर दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
हम भविष्य में इसे अपडेट करते रहेगे ताकि आप उपयोगी और नवीनतम पैसिव इनकम आइडियाज से परिचित रहे. आप इस तरह के आर्टिकल पढ़ना पसंद करते है तो अपने इस ब्लॉग को नियमित विजिट करते रहे.